आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप हमेशा आपके क्रश को ऑनलाइन देख सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि आप उसके साथ में चैट करना शुरू करने को लेकर घबरा रहे हैं। हो सकता है कि आपको इस बात की चिंता हो कि आप सही बातें नहीं कहेंगे या फिर आपके पास में कहने के लायक बातों की कमी हो जाएगी। बहुत ज्यादा चिंता न करें--आपके लिए अपने क्रश के साथ ऑनलाइन फ़्लर्ट करने को मजेदार और स्ट्रेस-फ्री रहना चाहिए! अगर आप आपकी फ़्लर्ट करने की टेक्निक्स को बेहतर बना लेते हैं, तो आप आपके क्रश को स्माइल दे सकते हैं, उसे हँसा सकते हैं और बस उनके मन में आप से मिलने की चाह जगा लेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 6:

शुरुआत से अपने क्रश की दिलचस्पी को बनाए रखना (Hooking Your Crush From the Start)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके क्रश के ऑनलाइन नजर आते ही उसके साथ में चैट करना शुरू न कर दें: हो सकता है कि आपके क्रश के साइन इन करते ही आपके दिल की धड़कन तेज हो जाएँ, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपको आपके कन्वर्जेशन स्टार्ट करने की जल्दी करना शुरू कर देना है।थोड़ी समय लेना और और ऐसा दिखाना कि आप उसके साइन इन करने का और उसके साथ में बात करने का इंतज़ार नहीं कर रहे हैं, बेहतर होता है।
    • बशर्ते आपका क्रश उस तरह का इंसान नहीं है, जो एक बार में केवल एक मिनट के लिए ही साइन इन करता है, तो फिर कुछ टाइम--कम से कम 10 या 15 मिनट पास हो जाने दें। ऐसा करने से आपके क्रश को नजर आएगा कि भले ही आप उसके साथ में बात करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास में ऑनलाइन करने का लायक और भी दूसरी चीजें मौजूद हैं। ऐसा करने से आप थोड़े कम चिपकू टाइप के या पीछे पड़ने वाले इंसान की तरह नजर आएंगे।
    • बहुत ज्यादा भी देर तक इंतज़ार न करें, नहीं तो आपके क्रश को नहीं लगेगा कि आप उसमें इंट्रेस्टेड हैं।
  2. आप जब आपके क्रश को ग्रीट करें या हाय बोलें, तब जरूरी है कि आप कन्वर्जेशन को सही तरीके से स्टार्ट करें, ताकि आपका क्रश आपके साथ बात करने में ज्यादा समय बिताना चाहे। यहाँ पर आपके लिए जरूरी है कि आप अपनी तरफ से ज्यादा कुछ न दिखाएँ---लेकिन एकदम ही शांत भी न पड़ जाएँ।
    • "तुम कैसे हो?" या "और क्या चल रहा है?" कहना ठीक है। अपनी शुरुआत के साथ अपने क्रश के दिल को खुश करने की बहुत ज्यादा भी कोशिश न करें।
    • आप चाहें तो आपके साथ में हुई किसी मजेदार कहानी के साथ, आप-दोनों के बीच में पहले हुई किसी बात के साथ या फिर ऐसा कुछ कूल, जिसे आपने न्यूज़ में सुना हो, के साथ शुरुआत कर सकते हैं। फिर से, इसे छोटा रखें और बहुत ज्यादा भी कोशिश न करें।
  3. हमेशा सबसे पहले "हाय/हेलो" बोलने वाला इंसान बनने से बचें: आपके रिश्ते में एक बैलेंस बनाना भी जरूरी होता है। आपको वो एक इंसान नहीं बनना है, जो हमेशा सबसे पहले मेसेज करता है, क्योंकि ऐसा करने से हो सकता है कि आपका क्रश शायद आप से फिर कभी बात करने की इच्छा भी रखे।
    • ऐसा भी हो सकता है कि आपका क्रश बस एक शर्मीला इंसान हो और आप ही जब अपनी तरफ से कदम बढ़ाते हों, तब उसे अच्छा लगता हो। लेकिन अगर ऐसा ही है, तो ये इस बात का एक संकेत हो सकता है कि जब आप आपके रिश्ते को अगले लेवल पर लेकर जाते हैं, तब भी आपका क्रश चाहेगा कि आप ही सारे काम करें। ये बहुत तेजी से बहुत मुश्किल बनना शुरू कर देगा।
विधि 2
विधि 2 का 6:

प्लेफुल या थोड़ा मज़ाकिया बनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैसे ही आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानना शुरू कर लें, फिर उसे छेड़ना या टीज़ करना अपने क्रश के साथ में फ़्लर्ट करने का एक अच्छा तरीका होगा। इससे ऐसा नजर आएगा कि आप आपके क्रश के मजाक को पसंद करते हैं और आप आपकी लाइफ को बहुत ज्यादा सीरियसली भी नहीं लेते हैं। यहाँ पर आपके क्रश को टीज़ (tease) करने के कुछ तरीके दिए गए हैं:
    • अगर वो सच में किसी खास तरह की हॉबी, बैंड या एक्टिविटी को काफी ज्यादा फॉलो करता है, तो आप उसके लिए कोई मजाक बना सकते हैं। अगर, उदाहरण के लिए, वो उसके गिटार को लेकर बहुत ज्यादा जुनूनी है, तो आप ऐसा कुछ कह सकती हैं, "तो आज तुमने तुम्हारी गर्लफ्रेंड के साथ कितना टाइम स्पेंड किया?"
    • अगर आप दोनों ऐसी किसी स्पोर्ट्स टीम को पसंद करते हैं, जो कि एक-दूसरे की राइवल्स या प्रतिद्वंदी हैं, तो आप आप उसे ज्यादा परेशान किए बिना, उस दिन उसकी टीम के हारने के बारे में छेड़ सकते हैं।
    • इस तरह से छेड़ने को बहुत ज्यादा भी मत खींच लें। किसी के साथ में मज़ाक करने और उसकी इन्सल्ट करने में बहुत बड़ा अंतर होता है और इन्टरनेट के ऊपर इस फर्क को समझ पाना काफी मुश्किल हो सकता है।
    • उसे दिखाएँ कि वो भी आपको टीज़ कर सकता है। वो ये देखकर खुश होगा कि आप भी उसके द्वारा आपके ऊपर कोई मजाक उड़ाए जाने को लेकर कॉन्फिडेंट हैं।
  2. आपका क्रश आपके क्विक जोक्स और आपके सेंस ऑफ ह्यूमर को लेकर इम्प्रेस होगा। आपके लिए, आपके सेंस ऑफ ह्यूमर को ऑनलाइन दिखाने में मुश्किल जरूर हो सकती है, लेकिन अगर आप ऐसा कर पाएंगे, तो आपका क्रश आप से इम्प्रेस हो जाएगा। यहाँ पर आपके क्रश को आपके मज़ाक से खुश करने के कुछ तरीके दिए गए हैं:
    • तेज रहें। अगर अगर आपकी वजह से आपका क्रश कोई समझदार या चालाक बात कह देता है, तो फिर अपनी भी चालाकी को दिखाने के लिए, जितना हो सके, उतनी जल्दी कोई बात कह दें।
    • थोड़ा चालाक बनें। आपको दुनिया में चल रही चीजों के बारे में अच्छी जानकारी है और उन्हें समझते भी हैं, ये दर्शाने के लिए ऐसे किसी विषय के बारे में कोई जोक बनाएँ, जिसके बारे में उसे बहुत ज्यादा जानकारी है।
    • थोड़ा सार्कस्टिक या व्यंग्य करने वाले इंसान भी बन जाएँ। थोड़ी सी आलोचना भी काफी आगे तक आपकी मदद कर सकती है। अगर आपको बायोलॉजी क्लास में मुश्किल हो रही है, तो आप इस बात पर ध्यान देने का दिखावा कर सकते हैं कि आप मेंढक को काटना कितना पसंद करते हैं। अगर आप सही तरीके से ऐसा करेंगे, तो आपका क्रश शायद आप से प्रभावित हो जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 6:

थोड़ा आकर्षक बनना (Being Fascinating)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके क्रश को इंगेज रखने के लिए, आपको ऐसे टॉपिक्स की तलाश करना होगी, जिनके बारे में बात की जा सके। बस ऐसा कोई टॉपिक चुनने की पुष्टि कर लें, जो केवल आप ही के लिए इंट्रेस्टिंग न हो। यहाँ पर कुछ आइडिया दिए हैं:
    • अगर न्यूज़ में कुछ बहुत एक्साइटिंग हो रहा है, तो आप उसी के बारे में बात कर सकते हैं, खासतौर पर अगर वो बस अभी ही हुआ हो। आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "क्या तुमने... के बारे में सुना है?" बस इतना ध्यान रखें कि आप पॉलिटिक्स जैसी किसी विवाद से जुड़ी बात को नहीं छेड़ रहे हैं, क्योंकि आपको आपके क्रश को जानने से पहले उसके साथ किसी तरह की बहस में नहीं पड़ना है।
    • अगर आपके साथ में किसी दिन कोई बहुत हटके चीज हुई है, तो आप उस बात को आपके क्रश को बता सकते हैं। अगर आपके सामने कोई सेलिब्रिटी आ जाता है, आपने स्ट्रीट में कुछ होते हुए देखा है या फिर आपको कोई बड़ी खबर मिली है, तो उसके बारे में बात की जा सकती है।
    • आपके क्रश को आपके साथ में किसी दिन हुई हर एक बात के बारे में बताने से ज्यादा और कुछ नहीं जो उसे बोर कर सके। बशर्ते आप एक सीक्रेट एजेंट या एक सुपरहीरो नहीं हैं, उम्मीद है कि आपका ज़्यादातर दिन नॉर्मल काम करके ही गुजरा होगा और आपको भी आपके नाश्ते के बारे में बात करने को दुनिया की सबसे आकर्षक और सबसे बड़ी बात बनाकर अपने क्रश के सामने लाकर, अपनी एक अलग पहचान नहीं बनाना है।
  2. अगर आप आपके रिश्ते को फ़्लर्टिंग से भी आगे लेकर जाने का सोच रहे हैं, तो समझ जाएँ कि एक-दूसरे के बीच में कॉमन इंट्रेस्ट का होना भी आपके बीच की केमिस्ट्री के जितना ही जरूरी होता है। अगर आप दोनों एक-दूसरे के ही जैसे जुनून को शेयर करेंगे, तो आपके बीच का प्यार ज्यादा लंबे समय तक चलने की एक गारंटी बन जाएगी। यहाँ पर आप दोनों के बीच में कॉमन हो सकने लायक कुछ चीजें दी हुई हैं:
    • म्यूजिक दो लोगों के बीच में एक अच्छा बॉन्ड बन सकती है, इसलिए म्यूजिक के बारे में बात करने की कोशिश करें। अगर आपके क्रश ने 'मैं कौन सा म्यूजिक सुन रहा हूँ' का मेसेज रखा है, तो फिर उसके द्वारा सुने जाने वाले म्यूजिक के बारे में सर्च करें और ऐसा कुछ कहें, "हाँ! मुझे भी ये बैंड पसंद है!" अगर उस बैंड का कॉन्सर्ट होने वाला है, तो फिर शायद आप और आपका क्रश एक-साथ उस कॉन्सर्ट पर जा सकते हैं।
    • आपको आउटडोर जाना अच्छा लगता है। अगर आप दोनों ही को हाइकिंग, बाइकिंग या कैम्पिंग करना अच्छा लगता है, तो ये भी एक अच्छा बॉन्ड हो सकता है। आउटडोर्स हर किसी के लिए नहीं होते हैं और अगर आप भी उसके लिए अपना प्यार दिखाएंगे, तो आपका क्रश इसे पसंद करेगा--और शायद आप से हाइकिंग एडवेंचर के लिए भी पूछ सकता है।
    • आपका लिटरेचर के प्रति लगाव। अगर आप दोनों को ही अच्छी बुक्स पसंद हैं, तो इससे आप दोनों को बात करने के लायक काफी कुछ मिल जाएगा। आप चाहें तो उसे पढ़ने के लायक भी अच्छी बुक रिकमेंड कर सकते हैं या फिर उसकी बताई हुई बुक को पढ़ सकते हैं। अगर आपके बीच में बातें अच्छी तरह से बढ़ रही हैं, तो आप ऐसा कुछ भी बोल सकते हैं, "हे, मुझे वो बुक पसंद आई, जो तुमने रिकमेंड की थी। क्या तुम कभी कॉफी पर मिलकर, उसके बारे में बात करना चाहोगे?"
    • आपका अच्छी मूवी के लिए प्यार। अगर आप दोनों ही मूवी देखना पसंद करते हैं, तो फिर आपके पास में बात करने के लायक काफी कुछ रहेगा। आप बस यूं ही उन कुछ मूवीज के बारे में बात छेड़ सकते हैं, जिन्हें आप आगे जाकर देखना चाहते हैं और फिर आप आपके क्रश के आपको साथ में लेकर चलने का पूछने का इंतज़ार कर सकते हैं।
  3. आपके क्रश को दिखाएँ कि आपके कंप्यूटर के बार भी आपकी एक दुनिया है। उसे दिखाने के लिए कि आपकी चैट लाइफ आपकी आकर्षक पर्सनेलिटी का बस एक छोटा सा हिस्सा है, आपके फ्रेंड्स, आपकी फैमिली और बेशक आपके इंट्रेस्ट्स के बारे में बात छेड़ें। यहाँ पर आपकी दुनिया के आपकी चैट स्क्रीन से बड़े होने को दिखाने के कुछ तरीके दिए गए हैं:
    • बहुत ज्यादा बोरिंग बने बिना, आपकी फेवरिट हॉबी के बारे में बात बताएं। अगर आपको बाइकिंग पर जाना अच्छा लगता है, तो आपके क्रश को उसके बारे में बताएँ। बताएँ कि आपको जाना होगा, क्योंकि आपको आपकी हॉबी को पूरा करने जाना है।
    • आपके फेवरिट फ्रेंड्स के बारे में बात करें और जब आपको जाना हो, तब यही बताएँ कि आप और आपके फ्रेंड्स डिनर के लिए, कॉन्सर्ट के लिए या फिर और कहीं जाने वाले हैं। इससे उसे ऐसा लगेगा कि आप एक मजेदार इंसान हैं और शायद वो भी आपको जॉइन करना चाहे।
    • अगर आप आपकी स्टडीज़ के बारे में या फिर कॉलेज में किसी खास सब्जेक्ट के लिए जुनूनी हैं, तो इसे भी बताने से मत घबराएँ। बुद्दू टाइप के दिखे बना आप उसे दिखा सकते हैं कि आप सच में--कविता या फिजिक्स जैसी चीजों की भी फिक्र करते हैं। याद रखें कि इंट्रेस्टिंग लोग हर कुछ में इंट्रेस्ट लेते हैं, जबकि बोरिंग लोग हर कुछ में बोर हो जाते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 6:

उसे आपकी दिलचस्पी को दिखाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके क्रश को ये बताने के कुछ तरीके ढूंढ लें कि आप सच में उसे पसंद करते हैं। इससे ऐसा दिखेगा कि आप हर उन चीजों के ऊपर ध्यान दे रहे हैं, जिनसे आपके क्रश को स्पेशल फील हो और आप एक ध्यान रखने वाले इंसान हैं। यहाँ पर ऐसा करने के कुछ तरीके दिए गए हैं:
    • केजुअल रहें। कहें, "तुम तो बहुत स्मार्ट हो--मुझे ये पता नहीं था," या "कितना इंट्रेस्टिंग है, मैंने इसके बारे में कभी भी इस तरीके से नहीं सोचा!" इससे पता चलता है कि आप अपने क्रश के इंस्पिरेशन की सराहना करते हैं, वो भी बिना उसके या उसके बारे में सब कुछ बताए।
    • पता लगाएँ कि ऐसा क्या है, जो आपके क्रश को स्पेशल फील कराता है। अगर आपके क्रश को मैराथन में दौड़ना पसंद है, तो कहें कि "तुम ऐसा कर सकते हो, ये सच में बहुत इम्प्रेसिव है।"
    • आपके क्रश के अचीवमेंट्स की तारीफ करें। इस तरह की कोई सिम्पल बात बोलें, "मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि तुमने एक पोयम पब्लिश कर दी। इसे करने के लिए तुमने काफी मेहनत की होगी!"
  2. आपके क्रश को दिखाएँ कि आप उसके द्वारा बोली जाने वाली सभी बातों को सुन रहे हैं। ये दर्शाएगा कि आप आपके क्रश के विचारों को अहमियत देते हैं और ये कि आप कंप्यूटर से दूर जाकर भी उसके बारे में सोचते हैं। यहाँ पर इसे करने का तरीका दिया है:
    • अगर आपका क्रश कोई एल्बम रिकमेंड करता है, तो उसे सुनें। इससे आपको बात करने के लायक कुछ मिल जाएगा।
    • अगर आपका क्रश आपको किसी तरह के फोन, शूज या और किसी दूसरी चीज को खरीदने के लिए रिकमेंड करता है, अगर आपको उसकी सलाह ठीक लगती है, तो उसे ले लें। फिर आप आपके क्रश को उसकी सलाह के लिए थैंक्स कह सकते हैं।
    • हालांकि, आपका क्रश जो भी कहता है, उसे पूरा करने की जल्दी मत करें। अगर वो एक मूवी रिकमेंड करता है, तो उसे तुरंत मत देख आएँ और आकर सीधे अगले दिन उसके बारे में मत बता दें। एक या दो हफ्ते का समय लें और कहें, "हे, मैंने वो मूवी देख ली है और वो सच में बहुत शानदार है।"
  3. आपको केवल आपके एक इंट्रेस्टिंग इंसान की तरह नहीं दिखाना है, बल्कि आपको ये भी दिखाना है कि आप आपके क्रश की केयर भी करते हैं। आपके बारे में, आपके कॉमन इंट्रेस्ट्स के बारे में और आपके क्रश के बारे में बात करने के बीच में एक बैलेंस बनाएँ। यहाँ पर इसे करने के तरीके दिए हैं:
    • आपके क्रश से पूछें कि उसका हफ्ता कैसा जा रहा है। ऐसा करने से आपका क्रश आपके साथ में उसकी लाइफ में होने वाली कुछ चीजों के बारे में इन्फोर्मेशन शेयर कर सकेगा।
    • आपके क्रश ने आपको बताया है कि वो किसी कॉन्सर्ट में, टैनिस मैच या रैस्टौरेंट गया था, तो उससे पूछें कि वो कैसा हुआ।
    • आपके क्रश से किसी खास टॉपिक के ऊपर उसकी राय के बारे में पूछें। इससे उसे पता चलेगा कि आपको उसकी कही जाने वाली बातों की अहमियत है।
    • ज्यादा पूछताछ न करें। आप असल में उससे उसके फ्रेंड्स, इंट्रेस्ट्स या फिर फैमिली के भी बारे में केजुअली पूछ सकते हैं, लेकिन ऐसे बहुत सारे सवाल न करें, जिनसे ऐसा लगे कि आप बहुत ज्यादा पर्सनल हो रहे हैं या फिर आप एक इंटरव्यू ले रहे हैं।
  4. अगर सब-कुछ ठीक जा रहा है और आपको लगता है कि टाइमिंग सही है, तो आपके क्रश को आपके रिश्ते को इन्टरनेट से आगे लेकर जाने से भी न घबराएँ। अगर आपको आपके क्रश के बारे में बहुत कुछ मालूम हो चुका है, आप इसे केजुअली कर सकते हैं और उसे बहुत बड़ी बात मत बनाएँ। यहाँ इसे करने के तरीके दिए हैं:
    • आपके क्रश से पूछें कि वो वीकेंड पर क्या करने वाला है। अगर आपका क्रश कहता है कि वो फ्री है, और वो साथ में एक केजुअल मीटिंग की सलाह देता है। कहें, "अच्छा है--मैं भी लंच करना चाहता हूँ?"
    • अगर आपके क्रश का फेवरिट बैंड या कॉमेडियन टाउन में आ रहा है, तो उससे पूछें कि क्या वो आपके साथ शो देखने चलना चाहेगा।
    • अगर आप एक पार्टी दे रहे हैं या फिर फ्रेंड्स के बड़े ग्रुप के साथ में जा रहे हैं, तो आपके क्रश को इनवाइट कर लें। ये एक बहुत लो-प्रैशर हैंग आउट होगा और आप दोनों को एक रियल डेट करने के पहले, आपको एक-दूसरे के बारे में थोड़ी जानकारी दे देगा।
विधि 5
विधि 5 का 6:

आराम से आगे बढ़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके क्रश से बात करने के लिए बहुत ज्यादा भी उत्सुक न हों: आराम से आगे बढ़ने के लिए, उन्हें दिखाएँ कि भले ही आपको अपने क्रश के साथ में बात करना अच्छा लगता है, लेकिन आपकी लाइफ बस उसी के इर्द-गिर्द नहीं घूमती है। यहाँ पर इसे स्पष्ट करने के कुछ तरीके दिए गए हैं;
    • आपके क्रश के हर बार साइन करते ही उससे बात न करने लगें। आपके हर दूसरी या तीसरी बार साइन इन करने के बात उससे बात करें। इससे ऐसा दिखेगा कि आप केवल उसके साथ में आपकी बातों को जारी रखने के लिए ऑनलाइन नहीं आते हैं।
    • उसके द्वारा बोली जाने वाली हर एक चीज के लिए तुरंत प्रतिक्रिया मत दें। अगर आप उसके सवाल करने के तुरंत बाद उसे जवाब दे देते हैं, तो इससे उसे ऐसा लगेगा कि आपके मन में उससे बात करने का बहुत गहरा प्रभाव है। अगर आप तुरंत जवाब नहीं देते हैं, तो आपका क्रश देखेगा कि आप दूसरे लोगों से भी बात कर रहे हैं या फिर दूसरी चीजें भी कर रहे हैं।
  2. एक ऐसा सीक्रेट स्क्रीन नेम पा लें, जिसके बारे में किसी को भी न पता हो, ताकि आप देख सकें कि जब आप ऑनलाइन नहीं होते हैं, तब आपका क्रश कैसा सोचता है। ये आपको आपके क्रश के अंदर आपके लिए मौजूद भावनाओं के बारे में ज्यादा बेहतर समझ देने में मदद कर सकता है और आपके इंटरेक्शन के दौरान आपको कूल रखने में मदद कर सकता है।
    • अगर आप देखते हैं कि आपका क्रश जब सोचता है कि आप ऑनलाइन नहीं हैं, तब वो भी ऑनलाइन नहीं होता है, तो इससे ऐसा लग सकता है कि आपका क्रश भी ठीक आप ही के मकसद के चलते ऑनलाइन आता है--फ़्लर्ट करने के लिए!
    • अगर आप देखते हैं कि आपका क्रश हमेशा ऑनलाइन रहता है, तो इसका मतलब ये हो सकता है कि वो कभी भी--लगभग हर किसी के साथ में बात करेगा। इससे ऐसा भी लग सकता है कि उसके पास में और कोई काम नहीं है।
    • आपके क्रश को बाय कहने के बाद आपके सीक्रेट स्क्रीन नेम से लॉगिन करें। क्या आपका क्रश तुरंत बाद में साइन ऑफ कर देता है? इसका मतलब ये कि वो शायद केवल आप से ही बात करने के लिए ऑनलाइन आता है।
  3. आपके कन्वर्जेशन के दौरान बहुत ज्यादा एक्साइटेड न हो जाएँ: ये देखना काफी अच्छा होता है कि आपका क्रश आपके साथ में घुल-मिल रहा है, एक्साइटिंग है और एक मजेदार इंसान है, लेकिन अगर आप इसकी अति कर लेते हैं, तो आप शायद आखिर में बहुत ज्यादा जुनूनी नजर आ सकते हैं। यहाँ पर अवॉइड किए जाने लायक कुछ बातें दी हुई हैं:
    • आपके "LOL" या "hahaha" के इस्तेमाल को कम करें--इससे ऐसा नजर आ सकता है कि आप फनी बनने की बहुत ज्यादा कोशिश कर रहे हैं।
    • बहुत ज्यादा इमोटिकोन्स (emoticons) इस्तेमाल करने से बचें। ये बहुत अजीब लग सकता है और आप एक इमेच्योर इंसान की तरह दिखेंगे।
    • अगर आपका क्रश तुरंत रिस्पोंड नहीं करता है, तो तुरंत बाद में कई सारे सवालों के साथ में फॉलो न करें या ऐसा न कहें "तुम्हें कहाँ जाना है???" इससे उसे ऐसा लगेगा कि आपकी दुनिया सिर्फ आपके क्रश के जवाब के इर्द-गिर्द घूमती है।
विधि 6
विधि 6 का 6:

कन्वर्जेशन को खत्म करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिस समय बातें सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग हों, तभी साइन ऑफ कर दें: सही समय पर साइन ऑफ करना जरूरी होता है, ताकि आपके लिए एक ऐसा स्पेशल रहे, जो आप से और ज्यादा बातें करना चाहता है। आपको बहुत जल्दी जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन बात जब इंट्रेस्टिंग चल रही हों, आपको उसी दौरान गुडबाय बोलना चाहिए। यहाँ पर इसे करने के तरीके दिए हैं:
    • किसी इंट्रेस्टिंग कन्वर्जेशन के पूरे होने का इंतज़ार करें और कहें कि आपको जाना होगा। इस तरह से आप टॉपिक के बारे में एक या दो और बातें कह सकते हैं और फिर गुडबाय बोल सकते हैं। इससे आपके क्रश के मन में आप से और भी बात करने की इच्छा रह जाएगी और ये आपको उस लंबे पॉज या ठहराव से बचा लेगा, जो आपके उसके साथ में कई घंटों की बातचीत करने के बाद में हो सकता है।
  2. अगर आप सब-कुछ आराम से आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको आपके जाने के बारे में स्पष्ट वजह देने की जरूरत नहीं होगी और आपके क्रश को सोचने पर मजबूर कर देना है कि आप कितने इंट्रेस्टिंग और कितने रहस्यमय हैं। यहाँ पर ऐसा करने के तरीके दिए हैं:
    • केजुअली बोलें, "मैं अभी बाहर जा रही/रहा हूँ," जिससे आपका क्रश इस सोच में रहे/गा कि आप कहाँ जा रहे हैं और आप किसे साथ में हैं। इसे अनसुलझा ही रहने दें। इससे भी ऐसा लगेगा कि आपके कई सारे फ्रेंड्स हैं और साथ ही आपकी एक एक्टिव सोशल लाइफ भी है।
    • फिर चाहे आपके पास में जाने का कोई रीज़न न भी हो, तो भी ऐसा न कहें। ऐसा मत बोलें कि "अच्छा, मुझे लगता है कि अब हमें इतनी ज्यादा चैटिंग करना रोक लेना चाहिए", या "मुझे मेरे पौधों को पानी देने जाना है।" इससे ऐसा लगेगा कि आपकी लाइफ में करने के लायक कुछ भी एक्साइटिंग नहीं है।
  3. ऐसा दिखाएँ कि आपको आपके क्रश के साथ बात करके बहुत अच्छा लगा: आपको इसके बारे में बहुत ज्यादा स्पष्ट रहने की जरूरत नहीं है, लेकिन आप आपके क्रश को बता सकते हैं कि आपको चैटिंग करने में बहुत मजा आया और ये कि आप आगे भी बात करने की उम्मीद रखते हैं। यहाँ पर आपके कहने के लायक बातें दे हुई हैं:
    • "आपके साथ में बात करके बहुत अच्छा लगा" या "या उस बारे में आपकी सलाह के लिए थैंक्स।" बहुत ज्यादा भी बताए बिना, उसे पता चलने दें कि आपके लिए उसके साथ में की हुई बातचीत बहुत मायने रखती है।
    • "मैं बहुत जल्दी तुमसे बात करूंगा/करूंगी।" इससे ऐसा नजर आएगा कि आप उससे दोबारा बात करने के लिए एक्साइटेड हैं, लेकिन ये भी कि आप उसके साइन इन करने के लिए इंतज़ार नहीं करना चाहते हैं।
    • बहुत ज्यादा भी अजीब मत बनें। ऐसा कुछ कहकर देखें, "ये मेरी पूरी लाइफ का बेस्ट कन्वर्जेशन था" या फिर "तुम अगली बार कब ऑनलाइन आने वाले हो, ताकि हम लोग फिर से और बातें कर सकें???"

सलाह

  • उनके साथ में रिलैक्स होकर बात करें। उन्हें तुरंत जवाब न दें; इसकी वजह से आप बहुत ज्यादा उत्सुक टाइप के लगेंगे।
  • अगर आपका क्रश सीधे जवाब नहीं देता है, तो उसके पीछे न पड़ें। हो सकता है कि वो उसके कंप्यूटर से दूर हो।
  • आपके क्रश से हर एक दिन बात न करें। आपके पास में शायद बात करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं रह जाएगा और इससे ऐसा भी लगेगा कि आपके पास में और कोई काम नहीं है।
  • सबसे जरूरी, बस आप जैसे हैं, वैसे ही बने रहें। बहुत ज्यादा हार्ड कोशिश न करें; साथ ही बहुत ज्यादा कोशिश करने का दिखावा भी न करें। सबसे आगे, उन्हें किसी भी ऐसे इंसान के साथ प्यार में पड़ने के लिए मजबूर न करें, जो आपकी सच्चाई नहीं है?
  • हो सके तो कोशिश करें कि हर एक सेकंड उनसे सवाल न करें। इससे ऐसा लगेगा, जैसे कि आप उसके लिए बहुत जुनूनी हो रहे हैं।
  • सबसे जरूरी, बहुत ज्यादा मतलबी न बनें, क्योंकि इसकी वजह से आपके लिए गलत तरह की धारणा बनेंगी।
  • आपके क्रश की उन चीजों के लिए तारीफ करें, जो आपको उसके बारे में सबसे ज्यादा अच्छी लगती हैं, लेकिन बहुत ज्यादा भी एक्साइटेड मत दिखें।

चेतावनी

  • अगर आप किसी ऐसे इंसान से मिलने जा रहे हैं, जिससे आप केवल ऑनलाइन मिले हैं, तो ऐसा हमेशा पार्क या कॉफी शॉप जैसी पब्लिक प्लेस में ही करें। इस तरह से, आप इस बात की पुष्टि कर लेंगे कि वो कोई धोखेबाज नहीं है। उसके घर में या फिर ऐसी किसी भी जगह पर मत मिलने जाएँ, जहां पर आप कुछ भी गलत होने पर आप तुरंत मदद न पा सकें।
  • अगर आपको मालूम है कि आपका क्रश इन्टरनेट से बाहर का है, तो ये सलाह आपके लिए अच्छी काम आएंगी। अगर वो इंसान, जिसे आप ऑनलाइन जानते हैं, वो ऑनलाइन दिखता है, लेकिन अब आपको उस पर क्रश आ गया है, तो उसे आपके फोन नंबर या एड्रेस के जैसी आपकी किसी भी पर्सनल इन्फोर्मेशन को उसके साथ में शेयर करने से पहले, उसकी असलियत को जानने की पुष्टि कर लें।
  • हो सकता है कि आप आपके ऑनलाइन क्रश के साथ खुद को प्यार में होना महसूस करें और असल में मिलने पर निराश हो जाएँ। तो हो सकता है कि वो ऑनलाइन बहुत चार्मिंग हो, लेकिन असलियत में वो उतना भी अच्छा न हो--ऐसा हमेशा ही होता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक इन्स्टाग्राम अकाउंट
  • एक कंप्यूटर या फोन
  • आपके क्रश का इन्स्टाग्राम
  • इन्टरनेट

संबंधित लेखों

पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २२,९८७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?