आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो आप प्यार की तलाश में ऑनलाइन डेटिंग सर्विस Bumble (Online dating Service Bumble) इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन अभी आप इसके एडवांस फीचर यूज करने के लिए जरूरी सब्स्क्रिप्शन पर खर्च नहीं करना चाहते। और अब Bumble पर मुफ्त में अपने Bumble Matches देखने के तरीके की तलाश में हैं? आपका लक अच्छा है, कि आप इस पॉपुलर डेटिंग एप्लिकेशन (popular dating app) पर म्यूचुअल मैच (mutual matches) फ्री में देख सकते हैं, लेकिन यदि आप उन लोगों को देखना चाहते हैं, जिन्होंने आपकी प्रोफ़ाइल को "लाइक" किया है, तो वो धुंधले होंगे, यानि आपको क्लियर नहीं दिखेंगे और इन्हें स्पष्ट देख पाने के लिए आपको भुगतान करने की जरूरत होगी। ये विकिहाउ गाइड आपको फ्री में अपने Bumble मैच देखने का तरीका सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने मैच देखना (Seeing Your Matches)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस एप का आइकॉन एक पीले बैकग्राउंड पर एक मधुमुखी के छत्ते की तरह दिखता है।
    • अगर आप मोबाइल एप की बजाय कंप्यूटर पर डेटिंग साइट पर जाना चाहते हैं, तो एक ब्राउज़र में https://bumble.com/ पर भी जा सकते हैं।
  2. ये आपकी स्क्रीन के निचले दाएँ कोने में होता है।
  3. जिन प्रोफाइल्स को आपने "लाइक" किया है और जिन्होंने वापिस आपको "लाइक" किया है, वो यहाँ दिखाई देंगी।
    • यदि आप अपने लिए संभावित मैच की संख्या बढ़ाना चाहते हैं, तो विकिहाउ पर आपको ऑनलाइन डेटिंग पर फीचर्स इस्तेमाल करने की टिप्स के साथ और भी गाइड मिल जाएंगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपने वेब ब्राउज़र कोड को ट्रिक करना (Tricking Your Web Browser Code)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर पर क्रोम में अपने Bumble मैचेस को ओपन करें: ये ट्रिक केवल तभी काम करेगी, जब आप Bumble एक्सेस करने के लिए एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करें। [१]
    • अगर Bumble इस ट्रिक का पता लगा लेता है, तो शायद वो ऐसे कुछ बदलाव कर देगा, जिसके बाद शायद ये ट्रिक काम न कर सके। इसलिए जब तक काम कर रही है, तब तक जरूर इसे आजमाकर देखा सकता है!
  2. (PC) या Command + Option + J (Mac) दबाएँ: ये आपके क्रोम डेवलपर कंसोल को ओपन कर देता है।
  3. टैब क्लिक करें: ये राइट पैनल में सबसे ऊपर होता है। अगर आपको ये नहीं दिख रहा है, तो और अधिक ऑप्शन को सामने लाने के लिए दो साइडवे एरो >> को क्लिक करें।
  4. आप क्रोम पर सबसे ऊपर मौजूद मुड़े हुए तीर को क्लिक करके या फिर पेज के एक खाली एरिया पर राइट-क्लिक करके और Reload सिलेक्ट करके पेज को रिफ्रेश कर सकते हैं। अब आप राइट पैनल में कई सारे URL देखेंगे।
    • यदि आपको "Name" सेक्शन में कुछ नहीं नजर आ रहा है, तो एक बार डबल-चेक करके सुनिश्चित करें कि इसके ऊपर के "Filter" फील्ड में कुछ भी नहीं लिखा गया है।
  5. "Name" के अंतर्गत तब तक सारे ऑप्शन को स्क्रॉल करें, जब तक कि आपको /mwebapi.phtml?SERVER_GET_ENCOUNTERS नहीं मिल जाता। इसे पाने के लिए शायद आपको विंडो को बड़ा करने की जरूरत पड़ेगी। [२]
  6. टैब क्लिक करें: ये राइट पैनल में "Name" फील्ड के पेरेलल होता है।
  7. बॉक्स में सब कुछ रखने की पुष्टि करने के लिए, बॉक्स के अंदर क्लिक करें और सब कुछ हाइलाइट करने के लिए Control + A (PC) या Command + A (Mac) दबाएँ और फिर कॉपी करने के लिए Control + C (PC) या Command + C (Mac) दबाएँ।
  8. एक दूसरे ब्राउज़र टैब में, एक ऑनलाइन JSON रीडर ओपन करें: http://jsonviewer.stack.hu इसका एक सिम्पल फास्ट ऑप्शन है।
  9. JSON रीडर में खाली एरिया पर राइट-क्लिक करें और Paste सिलेक्ट करें: ये चुने हुए URL के साथ काफी सारे टेक्स्ट को रीडर में पेस्ट कर देता है।
    • यदि ये काम नहीं करता है, तो आप टाइपिंग एरिया में क्लिक करके और फिर Control + V (PC) या Command + V (Mac) दबाकर भी इसे पेस्ट कर सकते हैं।
  10. ये इतने सारे डेटा को एक ऐसी इन्फो में बदल देता है, जिसे आप ब्राउज़ कर सकते हैं।
  11. एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तब आपके सामने संभावित मैच की एक लिस्ट आ जाएगी। यहाँ इसे करने का तरीका दिया है:
    • body मेनू एक्सपाण्ड करें।
    • 0 मेनू एक्सपाण्ड करें।
    • ClientEncounters मेनू एक्सपाण्ड करें।
    • Results मेनू एक्सपाण्ड करें, जहां आपको 0 से 9 तक नंबर किए फोल्डर का एक सेट दिखाई देगा।
  12. ऐसा करने के लिए, हर एक नंबर के सामने केवल + को क्लिक करें। हर एक नंबर के अंतर्गत, आपको user नाम का एक और दूसरा फोल्डर दिखेगा।
    • आप जिस इन्फोर्मेशन की तलाश कर रहे हैं, वो user फोल्डर में होगी। इनमें से हर एक नंबर आपकी लिस्ट में मौजूद पहले 10 लोगों को दर्शाता है।
  13. उम्र और नाम उस व्यक्ति के साथ में मैच करेगी, जो आपकी मैच लिस्ट में एक्टिव है।
  14. ये वैल्यू या तो true होगी या फिर false होगी।
    • अगर ये वैल्यू true है, तो इसका मतलब कि उस यूजर ने शायद आपको लाइक किया है—इसे कन्फ़र्म करने के लिए, उनके user मेनू में match_message के लिए तलाश करें। अगर आपको "They like you too! Now X has 24 hours to message you" दिखता है, तो इसका मतलब कि उस व्यक्ति ने निश्चित रूप से आपको लाइक किया है।
    • अगर वैल्यू false है, तो शायद राइट स्वाइप नहीं किया है। इसका मतलब ये भी हो सकता है कि उन्होने शायद आपको अभी तक देखा नहीं है, लेकिन मतलब ये भी हो सकता है कि उन्होने लेफ्ट स्वाइप कर दिया है।
    • अब आप अपनी लिस्ट में मौजूद अगले 10 लोगों के लिए इसी प्रोसेस को दोहरा सकते हैं।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?