आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकिहाउ आर्टिकल में आपको सिखाया गया है कि कैसे आप किसी यूट्यूब वीडियो को कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप यूट्यूब प्रीमियम के पेड (paid) सब्सक्राइबर हैं, तब आप यूट्यूब ऐप में देखने के लिए वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर नहीं हैं, तब आपको स्ट्रीम को डाउनलोड कर सकने योग्य फ़ाइल्स में बदलने के लिए, OnlineVideoConverter जैसे किसी कन्वर्टर की ज़रूरत पड़ेगी। (YouTube Videos Offline Kaise Dekhe)

विधि 1
विधि 1 का 4:

एण्ड्रोइड, आइफ़ोन, या आइपैड के लिए यूट्यूब प्रीमियम का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप यूट्यूब प्रीमियम (जिसे पहले यूट्यूब रेड (YouTube Red) कहते थे) के लिए सब्स्क्रिप्शन लेते हैं, तब आप ऑफलाइन देखने के लिए वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। [१] सबसे पहले यूट्यूब ओपन करिये, जो कि (आइफ़ोन/आइपैड में) होम स्क्रीन पर लाल वर्गाकार (red square) के अंदर सफ़ेद त्रिकोण (white triangle) जैसा दिखने वाला आइकन होता है या (एण्ड्रोइड में) ऐप ड्रावर में वैसा ही होता है।
    • अगर आप यूट्यूब प्रीमियम को सबस्क्राइब करना चाहते हैं, तब यूट्यूब ऐप में टॉप दायें कोने में अपने प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करिए, और Get YouTube Premium को सिलेक्ट करिये, और उसके बाद ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करिए। [२]
  2. आप जिस वीडियो को ऑफलाइन देखना चाहते हैं उसको टैप करिए: आमतौर पर वह वीडियो अपने आप चलने लगेगा।
  3. वीडियो के ठीक नीचे, एक ग्रे (grey) सर्कल होता है जिसमें एक सफ़ेद लाइन के ऊपर होवर (hover) करता हुआ नीचे की ओर इशारा करता हुआ एक तीर का निशान बना होता है।
  4. वीडियो के आधार पर ऑप्शंस बदल सकते हैं।
    • अगर आप चाहते हैं कि आपका सिलेक्शन फ्यूचर डाउनलोड्स के लिए भी याद रखा जाये, तब “Remember my settings” के पास वाले बॉक्स पर चेक करिए।
  5. पर टैप करिए: इससे, चुने गए साइज़ और क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। जब वीडियो का डाउनलोड पूरा हो जाएगा तब उसके नीचे एक सफ़ेद चेक का निशान दिखाई पड़ने लगेगा। [३]
    • अगर आप आइफ़ोन या आइपैड इस्तेमाल कर रहे होंगे तब डाउनलोड तब शुरू होगा जब आप उस समय स्ट्रीम होने वाले वर्ज़न को देखना बंद करेंगे। [४]
  6. जब आप ऑफलाइन वीडियो देखना चाहें तब नेवीगेट करके अपनी लाइब्रेरी पर जाइए: जब आप इन्टरनेट से डिसकनेक्ट हो जाएँगे तब वीडियो देखना आसान होगा। यूट्यूब के बॉटम दायें कोने पर Library टैब पर टैप करिए, और उसके बाद वीडियो पर टैप करिए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कंप्यूटर पर OnlineVideoConverter का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस वीडियो को ऑफलाइन देखना चाहते हैं, नेवीगेट करके उस पर जाइए: जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, YouTube.com पर उस वीडियो के नाम पर क्लिक करिए।
  2. उस यूट्यूब वीडियो के यूआरएल (URL) को कॉपी कर लीजिये: पूरे URL को हाईलाइट कर लीजिये, और उसके बाद क्लिपबोर्ड में कॉपी करने के लिए Ctrl + C (PC में) या Command + C दबाइए।
  3. कनवर्टर the Online Video Converter YouTube converter पर जाइए: यह एक फ़्री वेबसाइट है जो यूट्यूब वीडियोज़ को डाउनलोड करने योग्य फाइल्स में बदल देती है।
  4. यह पेज के टॉप बीच वाले भाग में होता है। एक मेन्यू एक्सपैन्ड (expand) हो जाएगा।
  5. पर क्लिक करिए: अब कॉपी किया हुआ URL बॉक्स में दिखाई पड़ने लगेगा।
  6. “Format” मेन्यू में से कोई वीडियो फ़ारमैट चुन लीजिये: आपने जिस खाली जगह में यूआरएल पेस्ट किया होगा, यह ठीक उसके नीचे होता है। सूची के दायीं ओर से “Video” मेन्यू में से अपनी पसंद का वीडियो फ़ारमैट चुन लीजिये। अधिकांश मॉडर्न वीडियो प्लेयर्स इन सभी फ़ारमैट्स को सपोर्ट (support) करते हैं।
  7. पर क्लिक करिए: यह मेन्यू के नीचे एक नारंगी बटन होता है। यहाँ पर “Preparing your conversion” एनीमेशन (animation) सामने आ जाएगा। जब कनवर्ज़न (conversion) पूरा हो जाएगा, तब एक “Download” लिंक सामने आयेगा।
    • अगर आपको कोई एरर (error) मिलती है, तब वह संभवतः इस कारण होती है कि आपके पास कोई ऐसा वेब ब्राउज़र प्लगइन (जैसे कि ऐड-ब्लॉकर या कोई अन्य प्राइवेसी ब्लॉक करने वाला टूल) होगा जो वेबसाइट को काम करने से रोक रहा होगा। जो भी प्लगइन वेबसाइट के हिस्सों को रोक रहा हो उसे डिसेबल कर दीजिये, पेज को फिर से लोड करिए और फिर से कोशिश करके देखिये।
  8. पर क्लिक करिए: यह पेज के टॉप पर बीच में एक नीला बटन होता है। इससे आपके कंप्यूटर पर “Save” डायलॉग बॉक्स खुल जाता है।
  9. कन्वर्ट किया हुआ यूट्यूब वीडियो आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगा। जब डाउनलोड पूरा हो जाएगा तब फ़ाइल के नाम पर डबल क्लिक करके आप वीडियो को देख सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आइफ़ोन या आइपैड पर OnlineVideoConverter का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक फ़्री ऐप है जिससे आप आसानी से फ़ाइल्स को डाउनलोड करके (जैसे अभी आपने जो वीडियो कन्वर्ट किया है) अपने आइफ़ोन या आइपैड पर देख सकते हैं। हालांकि आप सामान्य सफ़ारी ऐप से कन्वर्टर साइट तक पहुँच सकते हैं, पर आप चाहेंगे कि डॉक्यूमेंट पूरी तरह से डाउनलोड हो जाएँ ताकि आप वीडियो फ़ाइल्स को आसानी से खोज और देख सकें। डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड करने के लिए:
  2. यह एक सफ़ेद आइकन होता है जिसमें रेड कलर के स्क्वायर के बीच में एक वाइट ट्राइंगल होता है। आपको आमतौर पर यह होमस्क्रीन पर ही मिलेगा।
  3. आप जिस वीडियो को बाद में देखने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं उसे ओपन कर लीजिये: वीडियो को अभी खोलने के लिए उसके नाम पर टैप करिए। वह आम तौर पर अपने आप चलने लगेगा।
  4. ये वीडियो के नीचे एक कर्व्ड ग्रे एरो होता है।
  5. पर टैप करिए: यह एक गोल ग्रे आइकन होता है जिसके अंदर दो ओवरलैप (overlap) करते हुये स्कुएर्स (squares) होते हैं। यह URL को आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर देता है।
  6. यह एक सफ़ेद आइकन होता है जिसके अंदर ग्रे D बना होता है। इसे आपके होम स्क्रीन पर होना चाहिए।
    • अगर आप डॉक्यूमेंट्स को पहली बार इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब उसके पूरा हो जाने तक इंट्रोडक्शन पर स्वाइप (swipe) करते रहिए।
  7. यह डॉक्यूमेंट्स के बॉटम दायें कोने पर होता है। इससे डॉक्यूमेंट का बिल्ट-इन वेब ब्राउज़र खुल जाता है।
  8. https://www.onlinevideoconverter.com/youtube-converter तक नेवीगेट करिए: स्क्रीन के टॉप पर खाली जगह में यूआरएल को टाइप करिए या पेस्ट कर दीजिये, उसके बाद साइट को खोलने के लिए Go की पर टैप करिए।
  9. दो विकल्प सामने आएंगे।
  10. पर टैप करिए: इससे कॉपी किया हुआ यूआरएल फ़ील्ड में इन्सर्ट हो जाएगा।
    • वीडियो फ़ाइल, डिफ़ौल्ट रूप में .mp4 फ़ाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी, जिससे आपके आइफ़ोन या आइपैड में समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। अगर आप इसको किसी और फ़ारमैट में बदलना चाहते हैं, तब “Format” मेन्यू से अपनी पसंद के फ़ारमैट को चुन लीजिये।
  11. पर टैप करिए: यह एक नारंगी बटन होता है। ऑनलाइन वीडियो कन्वर्टर अब आपके यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर सकने योग्य फ़ाइल में कन्वर्ट कर देगा। जब यह पूरा हो जाएगा, तब आपको डाउनलोड किए हुये पेज पर रिडायरेक्ट (redirect) कर दिया जाएगा।
  12. पर टैप करिए: यह प्रीव्यू के नीचे पहला नीला बटन होता है। इससे “Save File” डायलॉग खुलेगा।
    • डिफ़ौल्ट रूप में, यह फ़ाइल डॉक्यूमेंट ऐप के डाउनलोड फ़ोल्डर में सेव हो जाएगी। इस लोकेशन को मत बदलिएगा – इस तरह से आप वीडियो को बिना किसी प्रतिबंध का सामना किए वीडियो देख सकेंगे।
  13. पर टैप करिए: यह स्क्रीन के टॉप दायें कोने पर होता है। अब फ़ाइल आपके आइफ़ोन या आइपैड पर डाउनलोड हो जाएगी।
    • जब डाउनलोड पूरा हो जाएगा, डाउनलोड आइकन (स्क्रीन के बॉटम में नीचे की ओर संकेत करता हुआ एक लाइन के साथ ऐरो) पर एक लाल नंबर सामने आयेगा।
    • इस पॉइंट पर हो सकता है कि आपको नोटिफ़िकेशन्स एनेबल करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाये। डाउनलोड (तथा डॉक्यूमेंट्स के अन्य ईवेंट्स) पूरा हो जाने के बाद अगर आप नोटिफ़िकेशन्स प्राप्त करना चाहते हैं तब Allow पर टैप कर दीजिये या अगर आप नोटिफ़िकेशन्स बिलकुल भी नहीं चाहते हैं तब Don’t Allow पर टैप कर दीजिये।
  14. यह स्क्रीन के बॉटम में, लाल नंबर वाला, नीचे को दिखाता हुआ तीर का निशान होता है। आपने डॉक्यूमेंट्स से जो फ़ाइल्स डाउनलोड की हैं, उनकी सूची सामने आ जाएगी, जिसमें वो वीडियो भी शामिल होगा जो आपने अभी डाउनलोड किया है।
  15. इससे वह आपके आइफ़ोन या आइपैड पर डिफ़ौल्ट वीडियो प्लेयर में खुल जाएगा।
    • वीडियो को बाद में देखने के लिए, Documents खोलिए, Downloads फ़ोल्डर पर टैप करिए, और फिर वीडियो फ़ाइल पर टैप करिए।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एण्ड्रोइड पर OnlineVideoConverter का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक सफ़ेद आइकन होता है जिसमें रेड कलर के स्क्वायर के बीच में एक वाइट ट्राइंगल होता है। आपको यह आम तौर पर होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रावर में मिलेगा।
  2. बाद में देखने के लिए आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे खोलिए: उसे अभी खोलने के लिए वीडियो के नाम पर टैप करिए। वह आम तौर पर अपने आप चलने लगेगा।
  3. पर टैप करिए: यह वीडियो के नीचे एक मुड़ा हुआ ग्रे तीर का निशान होता है।
  4. पर टैप करिए: यह एक गोल ग्रे आइकन होता है जिसके अंदर दो ओवरलैप करते हुये स्क्वायर होते हैं। यह URL को आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी करता है।
  5. आप क्रोम, सैमसंग इन्टरनेट, या कोई भी अन्य ब्राउज़र अपने मन से चुन सकते हैं।
  6. https://www.onlinevideoconverter.com/youtube-converter तक नेवीगेट करिए: स्क्रीन के टॉप पर ब्लैंक में यूआरएल को टाइप या पेस्ट करिए, और उसके बाद साइट को खोलने के लिए Enter की पर टैप करिए।
  7. यहाँ पर कुछ विकल्प सामने आएंगे।
  8. पर टैप करिए: इससे कॉपी किया हुआ यूआरएल फ़ील्ड में इन्सर्ट हो जाएगा।
    • वीडियो फ़ाइल, डिफ़ौल्ट रूप में .mp4 फ़ाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगी, जिससे आपके एण्ड्रोइड में समस्या हो सकती है। अगर आप इसे किसी और फ़ारमैट में बदलना चाहते हैं, तब अपनी पसंद के फ़ारमैट को “Format” मेन्यू से चुन लीजिये।
  9. पर टैप करिए: यह एक नारंगी बटन होता है। ऑनलाइन वीडियो कन्वर्टर अब यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने योग्य फ़ाइल में बदल देगा। जब एक बार यह पूरा हो जायेगा, तब आपको एक डाउनलोड पेज की ओर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
    • अगर कोई एड या पॉपअप सामने आने की अनुमति मांगे, तब आगे बढ़ते रहने के लिए, उसे मना कर दीजिये।
  10. पर टैप करिए: यह प्रीव्यू के नीचे पहला नीला बटन होता है।
  11. फ़ाइल को सेव करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करिए: बाकी के स्टेप्स आपके एण्ड्रोइड पर निर्भर करेंगे, मगर अक्सर आपको “Download file” विंडो दिखाई पड़ेगी, जिससे आपको डाउनलोड लोकेशन चुनने का विकल्प मिल सकता है। अगर आपने पहले से नहीं किया हुआ हो, तब अपने डाउनलोड फ़ोल्डर को चुन लीजिये, और इसके बाद फ़ाइल को सेव करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों को फॉलो करिए।
    • हो सकता है कि “Download file” विंडो के सामने आने से पहले आपको ऐप को डिवाइस पर फाइलें सेव करने की अनुमति देनी पड़े।
  12. जब वीडियो देखना हो, तब अपने एण्ड्रोइड पर Downloads ऐप खोलिए – आपको सामान्यतः यह ऐप, ऐप ड्रावर में मिलेगा – और उसके बाद उसे, खोलने केलिए वीडियो पर टैप करिए।
    • अगर आपके पास Downloads नाम का ऐप न हो, तब अपने फ़ाइल मैनेजर ऐप (जिसे आम तौर पर My Files , Files , या File Manager कहा जाता है) को खोलिए, और Downloads फ़ोल्डर को ब्राउज़ करिए।

चेतावनी

  • किसी भी यूट्यूब वीडियो को अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर डाउनलोड करने से पहले, यूट्यूब की टर्म्स ऑफ एग्रीमेंट रिव्यू कर लीजिये। हो सकता है कि यूट्यूब पर अपलोड किए हुये किसी वीडियो को डाउनलोड करना किसी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन हो और आप स्थानीय लॉं एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ किसी उलझन में पड़ जाएँ।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?