आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप बस एक पेपर के पीस और कुछ फोल्डिंग स्किल्स का इस्तेमाल करके एक क्यूट, स्प्रिंगी फ्रॉग बना सकते हैं। जब आप फ्रॉग के पीछे दबाएँगे, ये सच में जम्प करता है! ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाने के लिए, एक पेपर के स्क्वेर के साथ में शुरूआत करें, फिर बस कुछ सिम्पल फोल्ड्स करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने पेपर को तैयार करना (Getting Your Paper Ready)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप किसी भी ओर्डिनरी कंप्यूटर पेपर, कलर्ड पेपर या ओरिगामी पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रेडीशनली, ओरिगामी पेपर स्क्वेर होता है। हालांकि, आप रेक्टेंगुलर पेपर का इस्तेमाल करके भी फ्रॉग बनाना शुरू कर सकते हैं। पेपर के पीस को अपने सामने एक टेबल पर फ्लेट फैलाएँ।
    • ओरिगामी पेपर को क्राफ्ट, आर्ट और स्टेशनरी स्टोर पर पाया जा सकता है।
  2. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    टॉप राइट कॉर्नर को डाइगोनाली ऊपर फ़ोल्ड करें, ताकि इसके कोने का सिरा पेपर के अपोजिट साइड को टच करे। पेपर के टॉप साइड को एक ट्राएंगल बनाते हुए, लेफ्ट साइड के साथ में लाइन अप रहना चाहिए। क्रीज़ बनाने के लिए फ़ोल्ड को अपनी उँगलियों से प्रैस करें, फिर उसे अनफ़ोल्ड करें। अब ठीक ऐसा ही टॉप लेफ्ट कॉर्नर के साथ में करें। पेपर को अनफ़ोल्ड करें। अब आपने एक क्रीज़ किया "X" बना लिया है।
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    अगर आपने एक रेक्टेंगुलर पेपर के पीस के साथ में शुरू किया है, तो एक्सट्रा पेपर को काटकर हटा दें: पेपर के बॉटम एज या किनार को ऊपर फ़ोल्ड करके एक ऐसी क्रीज़ बनाएँ, जो “X” क्रीज़ के बॉटम एंड से दूसरे तक हॉरिजॉन्टली जाती है। एक कैंची की मदद से या फिर फाड़ के इस क्रीज़ के नीचे के एक्सट्रा भाग को ट्रिम कर दें। अब आपके पास में पेपर की एक स्क्वेर शीट होगी, जिसके बीच में एक “X” क्रीज़ होगी।
    • अगर आपने पेपर के एक स्क्वेर पीस के साथ में शुरुआत की है, तो इस स्टेप को स्किप कर दें।
    • अगर आपको हॉरिजॉन्टल क्रीज़ को बनाने की सही जगह का पता लगाने के लिए मदद की जरूरत है, तो आगे बढ़ें और एक ट्राएंगल शेप बनाने के लिए ठीक पहले स्टेप की तरह अपने पेपर के टॉप राइट कॉर्नर को या टॉप लेफ्ट कॉर्नर को फ़ोल्ड कर दें। ट्राएंगल फ़ोल्ड के नीचे से एक्सट्रा भाग को काटकर हटा दें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

फ्रॉग के फ्रंट लेग्ज को फ़ोल्ड करना (Folding the Frog’s Front Legs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    पेपर को अपने सामने एक पेपर पर इस तरह से पकड़ें, ताकि बॉटम एज आपकी ओर फेस किए रहे। पेपर के हाफ पार्ट को हॉरिजॉन्टली फ़ोल्ड करें, ताकि दो टॉप कोने दो बॉटम कोनों से मिल जाएँ। फ़ोल्ड को अपनी उंगली से सील करें, फिर उसे अनफ़ोल्ड करें। आपके द्वारा अभी बनाई नई क्रीज़ को X के ऊपर से एक ऐसा पैटर्न बनाते हुए क्रॉस होना चाहिए, जो एक एस्टेरिस्क या स्टार की तरह दिखे।
  2. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    पेपर को टेबल पर इस तरह से सेंटर करें, ताकि बॉटम एज आपकी तरफ फेसिंग हो। पेपर के टॉप पर मौजूद हॉरिजॉन्टल क्रीज़ के फोल्ड्स को सेंटर की तरफ दबाएँ। इन फोल्ड्स को पेपर के अंदर दबाकर, स्क्वेर दो साइड्स के साथ में एक ट्राएंगल में कोलेप्स हो जाएगा।
    • दो साइड्स फ़ोल्ड को अंदर की तरफ उसी पर ज्यादा आसानी से बनाने के लिए, आपके द्वारा पिछले स्टेप में बनाई हॉरिजॉन्टल क्रीज़ को फिर से फ़ोल्ड करें, लेकिन इस बार अपोजिट डाइरैक्शन में।
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    ट्राएंगल को एक टेबल पर ऐसे रखें, ताकि लंबी साइड आपकी ओर फेस किए रहे। ट्राएंगल की लंबी किनार चार पॉइंट में, दोनों साइड्स पर दो के साथ डिवाइड हो जाता है। टॉप लेयर के कोने को राइट साइड पर लें और इसे ऊपर फ़ोल्ड कर दें। कॉर्नर के टिप को ट्राएंगल के टिप को टच करना चाहिए। अपनी उँगलियों के जरिए फ़ोल्ड को क्रीज़ करें।
  4. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    ट्राएंगल के लेफ्ट साइड पर टॉप लेयर कॉर्नर को लें। उसे ऊपर फ़ोल्ड करें, ताकि कोने के सिरे ट्राएंगल के टिप को टच करें। फ़ोल्ड को अपनी उंगली से क्रीज़ करें। पेपर को अब मिडिल में एक डायमंड के साथ एक ट्राएंगल की तरह दिखना चाहिए।
  5. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    डायमंड के राइट कॉर्नर को अंदर की तरफ फ़ोल्ड करें: ट्राएंगल के बेस को आपकी ओर फेस करके, डायमंड के राइट कॉर्नर को पकड़ें। इसे इस तरह से फ़ोल्ड करें, ताकि डायमंड सेंटर लाइन के साथ में लाइन अप हो जाए। फ़ोल्ड को अपनी उँगलियों से क्रीज़ करें।
  6. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    डायमंड के लेफ्ट कॉर्नर को अंदर की तरफ फ़ोल्ड करें: ट्राएंगल के बेस को आपकी ओर फेस करके, डायमंड के लेफ्ट कॉर्नर को पकड़ें और उसे इस तरह से फ़ोल्ड करें, ताकि डायमंड लेफ्ट किनार के साथ में लाइन अप हो जाए। फ़ोल्ड को अपनी उँगलियों से क्रीज़ करें।
  7. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    ट्राएंगल का पॉइंट, डायमंड लेयर के नीचे, दो साइड्स में डिवाइड होता है। राइट साइड को बाहर, ट्राएंगल के राइट साइड की तरफ फ़ोल्ड करें, ताकि इसकी किनार डायमंड की राइट किनार के साथ में लाइन अप हो जाए। इसे क्रीज़ करें। लेफ्ट साइड को बाहर, ट्राएंगल की लेफ्ट साइड की ओर फ़ोल्ड करें, ताकि इसकी किनार डायमंड की लेफ्ट किनार के साथ में लाइन अप हो जाए। इसे क्रीज़ करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

फ्रॉग के पीछे के लेग को फ़ोल्ड करना (Folding the Frog’s Back Legs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    इसे टेबल पर इस तरह से रखें, ताकि ट्राएंगल का बॉटम आपकी ओर फेस किए रहे। फ्रॉग अब अपना शेप लेना शुरू कर देता है! फ्रंट लेग को अब ट्राएंगल के टिप के नीचे से बाहर निकले रहना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    राइट बॉटम कॉर्नर लें और सेंटर में एक वर्टिकल लाइन बनाते हुए, उसे ट्राएंगल के टिप से लेकर सेंटर की तरफ तक फ़ोल्ड करें। इसे क्रीज़ करें। अब लेफ्ट बॉटम कॉर्नर को भी इसी तरीके से फ़ोल्ड करें, ताकि किनार दूसरे साइड की सेंटर पर किनारों से मिलें। आपने अब एक ओब्लोंग डायमंड शेप बना लिया है।
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    दाएँ आधे डायमंड को बाहर की ओर फ़ोल्ड करें, ताकि इसकी अंदर की किनार इसकी बाहरी किनार के साथ में लाइन अप हो जाए। डायमंड के लेफ्ट हाफ को भी ठीक इसी तरह से बाहर की ओर फ़ोल्ड करें, ताकि अंदर की किनार बाहरी किनार के साथ में लाइन अप हो जाए और इसे क्रीज़ करें। ये नए फ़ोल्ड किए ट्राएंगल फ्रॉग के पीछे के लेग बनेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

फ्रॉग को फाइनलाइज करना (Finalizing the Frog)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    फ्रॉग को इस तरीके से पोजीशन करें, ताकि इसके लंबे पीछे के लेग आपकी ओर फेसिंग रहें और इसे हाफ में, जहां पर बॉडी सबसे संकरी हो, के करीब फ़ोल्ड करें। सुनिश्चित करें कि लेग्ज को फ्रॉग की बॉडी के नीचे फ़ोल्ड करें। फ़ोल्ड को क्रीज़ करें।
  2. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    फ्रॉग को हाफ में, उसके पीछे के लेग को आपकी ओर फेस करके फ़ोल्ड किए रखें और उसे पलटें। लेग्ज को ऊपर की ओर फ़ोल्ड करें, ताकि पेपर का हॉरिजॉन्टल पीस, लेग्ज लाइन और फ्रॉग के बॉटम (वो फ़ोल्ड, जिसे आपने पिछले स्टेप में बनाया था) के बीच में स्ट्रेच होता है। फ़ोल्ड को क्रीज़ करें।
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी जम्पिंग फ्रॉग बनाएँ (Make an Origami Jumping Frog)
    फ्रॉग को उसके पिछले लेग्ज पर नीचे सेट करें। उसे जम्प करने के लिए सेंटर फोल्ड्स को प्रैस और रिलीज करें। इसके साथ खेलें! इन फ्रॉग को काफी अच्छी तरह से जम्प और फ्लिप होना चाहिए।
    • अगर आपका फ्रॉग ठीक से जम्प नहीं कर रहे है, तो सभी चीजों के ठीक जगह पर रहने की पुष्टि करने के लिए अपने फोल्ड्स को डबल चेक करें। आप चाहें तो मोटे पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जिसमें आमतौर पर ज्यादा "स्प्रिंग" होती है।

सलाह

  • अपने कॉर्नर को ठीक तरह से क्रीज़ करें। आपके फ्रॉग को बेहतर तरीके से जम्प होना चाहिए।
  • आप जब पहली बार इसे बना रहे हों, तब लाइन पेपर के साथ में इसे ट्राई करें (फोल्ड्स को और रेगुलर बनाने के लिए), फिर आपने जो भी किया, उसे कॉपी करनी के लिए एक दूसरे पेपर का इस्तेमाल करें!
  • ये प्रोजेक्ट बच्चों की पार्टी के लिए अच्छा होता है!
  • इसे छुट्टी के दिन की एक्टिविटी के रूप में किया जा सकता है।
  • अगर आप और भी दूसरी ओरिगामी स्किल्स को डेवलप करना चाहते हैं, तो जम्पिंग फ्रॉग बनाने के लिए और भी दूसरे तरीके मौजूद हैं। [१] [२]
  • इसे जम्प कराने के लिए बहुत ज्यादा ज़ोर से न प्रैस करें।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?