आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ओरिगामी कई सदियों से चली आने वाली एक जापानी परंपरा है और एक मॉडर्न आर्ट है। ड्रैगन को फ़ोल्ड करने के कई अलग-अलग तरीके मौजूद हैं और उनमें से हर एक का अपना खुद का एक स्टाइल और आर्ट होता है। ज़्यादातर ड्रैगन मीडियम से एडवांस लेवल ओरिगामी क्रिएशन होते हैं, लेकिन आप अगर अभी शुरुआत ही कर रहे हैं, तो आप शुरुआती लेवल ड्रैगन भी बना सकते हैं। बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप एक ब्यूटीफुल ओरिगामी ड्रैगन बना सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

एक ओरिगामी ड्रैगन बनाना (Creating an Origami Dragon)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको ओरिगामी फ़ोल्ड करने का थोड़ा-बहुत आइडिया है, तो इस ड्रैगन को ट्राई करें: इस तरीके को ट्राई करने से पहले आपको एक ओरिगामी बर्ड बेस और ओरिगामी फ्लैपिंग बर्ड बनाते आना चाहिए। अगर नहीं, तो फिर शुरुआती लेवल के ड्रैगन को बनाने के लिए दूसरी मेथड पर जाएँ।
  2. एक स्क्वेर पीस ओरिगामी पेपर के साथ में शुरुआत करें: 7 सेंटीमीटर (2.8 in) x 7 सेंटीमीटर (2.8 in) पेपर साइज एक अच्छा साइज है, लेकिन दूसरे साइज भी काम आएंगे। अगर आप एक बिगिनर हैं, तो अच्छा होगा कि आप एक बड़े पेपर (20cm बाय 20cm) के साथ में शुरुआत करें, क्योंकि इसके साथ में काम करना ज्यादा आसान होता है। [१]
    • अगर आपके पास में केवल एक रेगुलर लैटर साइज पेपर का पीस है, तो उसे उसके लेफ्ट कॉर्नर को डाइगोनली नीचे दाएँ साइड पर मोड़कर स्क्वेर बना लें। फिर अपर राइट कॉर्नर लें और उसे नीचे लेफ्ट में मोड़ें, जिससे जहां पर पहला फ़ोल्ड बना था, वहाँ पर लेफ्ट कॉर्नर कनेक्ट हो जाएँ। आपके पास में एक बॉटम रेक्टेंगल बचा रह जाएगा; इसे पीछे की तरफ फ़ोल्ड करें और क्रीज़ भी करें। पूरे पेपर को अनफ़ोल्ड करें और रेक्टेंगल को काट लें (या फिर अगर ठीक से क्रीज़ बनाई है, तो पेपर को फाड़ लें)। अब आपके पास में पेपर का एक स्क्वेर पीस होगा।
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    एक एस्टेरिस्क के जैसी क्रीज़ बनाने के लिए पेपर को डाइगोनली, हॉरिजॉन्टली और वर्टिकली फ़ोल्ड करें: आपको इनमें से अभी को अलग से करना चाहिए, और अगले फ़ोल्ड से पहले, पिछले वाले को अनफ़ोल्ड करते जाना चाहिए। सावधान रहें और क्रीज़ के डीप होने और कोनों के शार्प होने की पुष्टि के साथ में अपने फोल्ड्स के साथ में सटीक रहें।
  4. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    पेपर को एक स्क्वेर बेस में स्क्वेश फ़ोल्ड (Squash fold) करें: पेपर के टॉप कॉर्नर को नीचे बॉटम तक फ़ोल्ड करके, उसी समय पर राइट और लेफ्ट कॉर्नर को बॉटम में लेकर आ जाएँ। पेपर को बॉटम और टॉप लेयर्स में बीच में फ़ोल्ड करके राइट और लेफ्ट कॉर्नर को बॉटम में ले आएँ, या उसे स्क्वेश फ़ोल्ड करें। इसे अब एक स्क्वेर डायमंड की तरह नजर आना चाहिए।
    • अगर आप कलर्ड पेपर यूज कर रहे हैं, कलर्ड साइड को इस पॉइंट पर बाहर की तरफ होना चाहिए। ऐसा करने के लिए स्क्वेर बेस बनाते समय कलर्ड साइड को नीचे रखकर शुरू करें।
  5. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    दोनों साइड्स के टॉप लेयर्स को सेंटर में फ़ोल्ड करें और फिर टॉप ट्राएंगल को नीचे फ़ोल्ड करें। इन तीनों फोल्ड्स को अनफ़ोल्ड करें। टॉप लेयर्स को बॉटम कॉर्नर पर पूरा ऊपर तक फ़ोल्ड करके, एक डायमंड क्रिएट करने के लिए एक ही टाइम पर एक ही जैसी साइड्स को क्रीज़ के साथ में फ़ोल्ड फ़ोल्ड करके पेटल फ़ोल्ड (petal fold) करें। पेपर को ऊपर टर्न करें और ऐसा ही अपोजिट साइड्स पर भी करें: सेंटर पर साइड्स के साथ में और टॉप ट्राएंगल को नीचे फ़ोल्ड करें, इन फोल्ड्स को अनफ़ोल्ड करें, डायमंड क्रिएट करने के लिए टॉप लेयर्स को पूरा ऊपर तक और साइड्स के साथ में ऊपर उठाएँ। ये बर्ड बेस है।
    • बर्ड बेस को कंप्लीट करते समय और बॉटम कॉर्नर को टॉप कॉर्नर पर लाने पर पेपर एक खुले हुए फूल के जैसा दिखाई देगा।
  6. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    दोनों साइड्स पर पेपर की फ्लैप को खींचें और फिर लेयर को स्क्विश करें, ताकि ये ओवरलेप हो जाए: ऐया करने से हैड और टेल बन जाएगी। अब ये बहुत ज्यादा पॉइंटी नजर आएगा, जिसका एक पॉइंट लेफ्ट में होगा, जो उसका हैड होगा, एक पॉइंट मिडिल में होगा, जो विंग्ज बन जाएंगे और एक पॉइंट राइट में होगा, जो टेल बन जाएगा।
    • हैड बनाने के लिए, लेफ्ट साइड फ्लैप को हल्का सा लिफ्ट करें और पेपर के टॉप कॉर्नर को बैक और टॉप लेयर्स के पीछे बीच में खींच लें। इसे इस तरह से लाएँ, ताकि ये हल्की सी नीचे की ओर एंगल रहे (इसलिए हैड आखिर में डाइगोनली ऊपर की तरफ पॉइंट किए रहे) और फ़ोल्ड को क्रीज़ करें।
    • टेल बनाने के लिए, राइट साइड फ्लैप को हल्का सा उठाएँ और टॉप राइट कॉर्नर को बैक और टॉप लेयर्स के पीछे बीच में खींच लें। इसे वहाँ पर क्रीज़ करें, जहां आप इसे देख पाएँ, ताकि ये स्ट्रेट बाहर एक्सटैंड हो जाए।
  7. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    डायमंड को टर्न करें, ताकि इसका हैड ऊपर की ओर फेसिंग रहे: पेपर को 180 डिग्री पर रोटेट करें। आपको डायमंड के अनफ़ोल्ड किए पॉइंट को टॉप पर इस तरह से पॉइंट करके रखना है, ताकि आप डिटेल एड कर सकें और फ़ोल्ड करने के साथ में आगे बढ़ सकें। अब हैड लेफ्ट साइड पर ऊपर की तरफ पॉइंट किए रहेगा।
  8. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    आप जबड़ा और सींग एड कर सकते हैं और/या हैड पर डिटेल एड करने के लिए गर्दन को पतला कर सकते हैं और उसे थोड़ा ज्यादा ड्रैगन के जैसा बना सकते हैं।
    • जबड़ा एड करने के लिए, हैड की टिप को उस साइड पर लोअर कॉर्नर में फ़ोल्ड करें और अनफ़ोल्ड करें। गर्दन को एक हाथ से पकड़ें और हैड को अपने दूसरे हाथ से गर्दन के सामने दबाएँ। गर्दन को अंदर की तरफ फ़ोल्ड रहना चाहिए, ताकि हैड एक जबड़ा बनाते हुए जरा सा गर्दन के ऊपर फ़ोल्ड हो जाए।
    • सींग एड करने के लिए, हैड की टिप को जबड़े के बॉटम पॉइंट पर नीचे फ़ोल्ड करें और अनफ़ोल्ड करें। टॉप लेयर को बॉटम लेयर से सेपरेट करके हैड को ओपन करें, ताकि आप इस छोटे से पीस को पीछे की तरफ फ़ोल्ड कर सकें। ऐसा करने से ड्रैगनहैड के टॉप पर एक सींग तैयार हो जाएगा।
    • गर्दन को पतला करने के लिए, दोनों साइड्स पर फ़ोल्ड करें। गर्दन की निचली किनार के छोटे पार्ट्स को लें और इन्हें लेयर्स के बीच में फ़ोल्ड करें। गर्दन की फैट को कम करने के लिए ऐसा करीब 3 अलग-अलग पीस के लिए करें और उसे और स्लिम बना लें।
  9. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    इसे पतला और/या स्पाइकी बनाने के लिए फ़ोल्ड करें। ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है। क्रिएटिव बनें!
    • टेल में स्पाइक्स एड करने के लिए, टेल की लेयर्स को ओपन करें और टिप को वापस ऊपर की ओर वहाँ पर एड करें, जहां आप स्पाइक्स को रखना चाहते हैं। फिर पूंछ में केवल जरा सा क्रिम्प छोटे हुए, बाकी की ज़्यादातर पूंछ को वापस बाहर की तरफ फ़ोल्ड कर दें। आप ऐसा टिप के नजदीक या दोनों के मिडिल में कर सकते हैं। आप ऐसा कुछ क्रिम्प के लिए भी कर सकते हैं। पूंछ को वापस बंद कर दें।
    • टेल को पतला करने के लिए, लेयर्स को ओपन करें और निचली किनार को अंदर की ओर फ़ोल्ड करें। ऐसा फिर से एक पतली, व्हिपी लुकिंग टेल बनाने के लिए कई लोकेशन पर किया जा सकता है।
  10. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    लेफ्ट विंग से शुरू करके (हैड लेफ्ट की ओर फेसिंग रख के), टॉप कॉर्नर की टॉप लेयर को नीचे बॉटम कॉर्नर पर हैड और टेल के बीच में फ़ोल्ड करें और अनफ़ोल्ड करें। विंग की लेफ्ट फ्लैप को ओपन करें और फिर पूरी विंग को नीचे फ़ोल्ड करें और फिर विंग के ऊपर नीचे क्लोज करके उसे लूज फ्लैप के अंदर की तरफ दबा दें। फिर लूज फ्लैप को लेफ्ट की तरफ फ़ोल्ड करें और बॉटम कॉर्नर को वापस टॉप पर लेकर आते हुए विंग को ओपन करें। राइट और लेफ्ट कॉर्नर को अंदर की ओर फ़ोल्ड करें और अनफ़ोल्ड करें। विंग के राइट साइड पर दबाएँ (इसे कलर्ड रहना चाहिए), ताकि ये बाहर पॉप हो जाए। लेफ्ट कॉर्नर को कलर्ड साइड पर लाकर लेफ्ट साइड को फिर से क्रीज़ करें। आप जब ऐसा करें, तब अपने अंगूठे को राइट साइड पर ऊपर रखें, ताकि ये फिर से बाहर न आ पाए। ऐसा ही राइट विंग के साथ में भी रिपीट करें।
  11. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    अगर विंग उड़ रहा है, तो इसे पंप करने के लिए ड्रैगन के चेस्ट और टेल को आराम से खींचें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एक बिगिनर लेवल ड्रैगन बनाना (Creating a Beginner Level Dragon)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप ओरिगामी फ़ोल्ड करना सीख ही रहे हैं, तो इस ड्रैगन को ट्राई करें: ये सिम्पल ड्रैगन उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो लोग ओरिगामी फ़ोल्ड करना सीख रहे हैं। आप इस ड्रैगन को बनाने के साथ में एक काइट-फ़ोल्ड और एक इनसाइड रिवर्स फ़ोल्ड करना सीख जाएंगे। [२]
  2. एक ओरिगामी पेपर के स्क्वेर पीस के साथ में शुरुआत करें: पेपर 7 सेंटीमीटर (2.8 in) x 7 सेंटीमीटर (2.8 in) पेपर साइज एक अच्छा साइज है, लेकिन दूसरे साइज भी काम आएंगे। अगर आप एक बिगिनर हैं, तो अच्छा होगा कि आप एक बड़े पेपर (20cm बाय 20cm) के साथ में शुरुआत करें, क्योंकि इसके साथ में काम करना ज्यादा आसान होता है।
    • अगर आपके पास में केवल एक रेगुलर लैटर साइज पेपर का पीस है, तो उसे उसके लेफ्ट कॉर्नर को डाइगोनली नीचे दाएँ साइड पर मोड़कर स्क्वेर बना लें। फिर अपर राइट कॉर्नर लें और उसे नीचे लेफ्ट में मोड़ें, जिससे जहां पर पहला फ़ोल्ड बना था, वहाँ पर लेफ्ट कॉर्नर कनेक्ट हो जाएँ। आपके पास में एक बॉटम रेक्टेंगल बचा रह जाएगा; इसे पीछे की तरफ फ़ोल्ड करें और क्रीज़ भी करें। पूरे पेपर को अनफ़ोल्ड करें और रेक्टेंगल को काट लें (या फिर अगर ठीक से क्रीज़ बनाई है, तो पेपर को फाड़ लें)। अब आपके पास में पेपर का एक स्क्वेर पीस होगा। [३]
  3. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    पेपर को इस तरह से टर्न करें, ताकि क्रीज़ वर्टिकली रन हो: पेपर को क्रीज़ के साथ हाफ में फ़ोल्ड करें, फिर अनफ़ोल्ड करें। साइड कॉर्नर को इस तरह से फ़ोल्ड करें, ताकि ये सेंटर लाइन पर मिलें, फिर क्रीज़ करें। इसे एक काइट फ़ोल्ड बोला जाता है।
  4. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    अनफ़ोल्ड करें और फिर टॉप कॉर्नर से काइट फ़ोल्ड रिपीट करें: राइट और लेफ्ट कॉर्नर को एक बार फिर से सेंटर डाइगोनल लाइन पर, इस बार टॉप कॉर्नर से स्टार्ट करके फ़ोल्ड करें।
  5. पेपर को टर्न करें और नए साइड कॉर्नर को एक बार फिर से बॉटम कॉर्नर से सेंटर पर ले आएँ: एक वैली फ़ोल्ड में काइट फ़ोल्ड से बनी किनारों को सेंटर डाइगोनल लाइन पर ले आएँ। फिर एक बार फिर से बॉटम कॉर्नर से टॉप लेयर्स के बाहर के कोनों सेंटर डाइगोनल लाइन पर ले आएँ।
    • अब आपके पास में डायमंड के हर एक साइड पर प्लीट्स की तरह बन जाएंगी।
  6. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    पेपर को ओपन करें और टॉप कॉर्नर से उन फोल्ड्स को रिपीट करें: एक बार फिर से ओरिजिनल साइड को ऊपर रखकर पहले काइट फ़ोल्ड बनाएँ और पेपर को ऊपर टर्न करें। साइड कॉर्नर को एक बार फिर से टॉप कॉर्नर से सेंटर डाइगोनल लाइन पर लाएँ। फिर एक बार फिर से फ्री एज कॉर्नर को टॉप कॉर्नर से सेंटर डाइगोनल लाइन पर लाएँ और अनफ़ोल्ड करें।
  7. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    अपोजिट डाइगोनल के साथ में एक ट्राएंगल बनाते हुए फ़ोल्ड करें, जिस पर पहले से एक क्रीज़ नहीं बनी है और अनफ़ोल्ड करें।
  8. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    दो कोनों को, जहां पर आपने अभी किनारों को आपकी ओर दबाकर एक डाइगोनल बनाया है, दबाएँ। फिर अपने हाथों को एक-साथ लेकर आएँ, आपके द्वारा अभी बनाए काइट फोल्ड्स के साथ में फोड़ करें। पहला काइट फ़ोल्ड क्रीज़ अब दोनों साइड पर नीचे चला जाएगा, दूसरा ऊपर और तीसरा नीचे जाएगा। आप जिस कोने को दबा रहे हैं, उसे बाहर निकला रहना चाहिए।
    • ये अब एक डायमंड की तरह दिखेगा, जिसके दोनों साइड से दो पीस बाहर निकले हैं।
  9. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    बाहर निकली हुई दो फ्लैप को टॉप कॉर्नर के साथ में नीचे दबाएँ। अब ये एक एरोहैड की तरह या फिर एक काइट, जिसके टॉप पर एक पॉइंट बाहर निकला हुआ है, की तरह नजर आएगा।
  10. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    ओरिगामी को इस तरह से रोटेट करें, ताकि ये हॉरिजॉन्टल हो जाए और उसे ऊपर पलटें: ओरिगामी ड्रैगन को रोटेट करें, ताकि कॉर्नर राइट और लेफ्ट पॉइंट करें। आपने जिन फ्लैप्स को नीचे दबाया है, उसे दाएँ तर्ग फेसिंग रहना चाहिए। फिर ओरिगामी ड्रैगन को एक ही डाइरैक्शन में पॉइंट किए रखकर उल्टा पलटें।
  11. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    सेंट डाइगोनल के साथ बॉटम कॉर्नर को टॉप कॉर्नर तक फ़ोल्ड करें: डाइगोनल को लेंथवाइज़ हाफ में फ़ोल्ड करने के लिए बॉटम कॉर्नर को टॉप कॉर्नर तक सेंटरलाइन के साथ में लेकर आएँ। ये अब एक चौड़े और छोटे ट्राएंगल की तरह नजर आएगा।
  12. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    लेफ्ट कॉर्नर को ऊपर, दो लेयर्स के बीच में लेकर आएँ: लेफ्ट कॉर्नर को दो किनारों के बीच में लेकर आने के लिए इनसाइड रिवर्स फ़ोल्ड करें। लेफ्ट कॉर्नर को ऊपर, दो लेयर्स के बीच में लेकर आने के लिए आपको टॉप और बॉटम लेयर्स को जरा सा दूर फैलाना पड़ेगा।
    • अब इस पर पेपर के लेफ्ट साइड पर एक पीस ऊपर निकला हुआ रहना चाहिए, जबकि ट्राएंगल के मिडिल और राइट साइड को हॉरिजॉन्टल रहना चाहिए।
  13. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    लेफ्ट साइड पर एक और दूसरे इनसाइड रिवर्स फ़ोल्ड के साथ एक हैड बना लें: हैड बनाने के लिए कॉर्नर को नीचे गर्दन की दो लेयर्स के बीच में ले आएँ। हैड को जरा सा छोटा होना चाहिए, जो गर्दन की लंबाई का आधा हो। इसे अब सिरे पर एक पॉइंटी बीक के साथ में एक हैड के जैसा दिखाना चाहिए।
  14. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    माउथ क्रिएट करने के लिए लेफ्ट कॉर्नर को नीचे राइट में डाइगोनल के साथ में लेकर आएँ और फिर वापस डाइगोनल के साथ में, लेकर आएँ: लेफ्ट कॉर्नर को नीचे राइट में सिर की लंबाई के करीब आधे में नीचे तक ले आएँ। ऐसा हॉरिजॉन्टल लाइन के साथ में किया जाना चाहिए, जिससे कॉर्नर डाइरैक्टली राइट की ओर पॉइंट किए रहे। फिर जबड़ा बनाने के लिए राइट से कॉर्नर को डाइगोनली लेफ्ट साइड पर नीचे की तरफ लेकर आएँ।
    • अब वहाँ पर एक छोटा सा पीस लटक रहा होगा, जो एक जबड़े के जैसा लुक तैयार करेगा।
  15. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    फ्लैप को ड्रैगन के मिडिल में राइट टॉप कॉर्नर से बॉटम एह तक फ़ोल्ड करें। विंग्ज बनाने के लिए ठीक ऐसा ही अपोजिट साइड पर भी रिवर्स में करें।
    • ये अब एक तैरते हुए जानवर की तरह दिखाई देगा, क्योंकि अब ये ऐसा दिखेगा, जैसे इस पर फ्लिपर्स हैं।
  16. Watermark wikiHow to ओरिगामी ड्रैगन बनाएँ (Make an Origami Dragon)
    ड्रैगन को उड़ता हुआ सा दिखाने के लिए विंग्ज को ओपन करें और आपका ड्रैगन अब तैयार है।

सलाह

  • अपना टाइम लें और धैर्य रखें। कभी कभी किसी विशेष फ़ोल्ड को बनाना सीखने में मुश्किल हो सकती है, लेकिन अगर आप धैर्य रखते हैं, तो आखिर में आप उस फ़ोल्ड को सीख जाएंगे। अगर आप फ्रस्ट्रेट हो जाते हैं, तो एक छोटा ब्रेक लेकर देखें।
  • प्रैक्टिस करते रहें! ये फ़ाइनल प्रॉडक्ट को बेहतर बनाने में आपकी मदद करेगा।
  • फ़ोल्ड को नीट और क्रिस्प बनाने के लिए ज़ोर से फ़ोल्ड करें।
  • अगर आप किसी खास फ़ोल्ड को नहीं बना पाते हैं, तो इन्सट्रक्शन को कई बार वापस देखें और फ़ोल्ड को ठीक तरीके से करते रहना जारी रखें।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?