PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

LinkedIn ऑनलाइन उपलब्ध सबसे बड़ा प्रोफ़ेशनल नेटवर्क (professional network) है, जिसे लोग अपने प्रोफेशनल कनैक्शन को मजबूत करने, जॉब, इंटर्नशिप खोजने के लिए इस्तेमाल करते हैं। अगर आपकी पहले से एक LinkedIn प्रोफ़ाइल है और आप जिस कंपनी में काम करते हैं, वहाँ आपको प्रमोशन मिला है, तो आप अपनी प्रोफ़ाइल पर इसे अपडेट करके अपने लिए आगे नई नौकरी पाने के अवसर को बेहतर बना सकते हैं। जब आप ऑफर को स्वीकार कर लें, फिर आप बहुत आसानी से अपने नए जॉब टाइटल को LinkedIn पर शेयर करके अपने नेटवर्क को दिखा सकते हैं कि आप अपने करियर में आगे बढ़ चुके हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको अपनी LinkedIn प्रोफ़ाइल पर अपने प्रमोशन को शामिल करने के दो आसान तरीके सिखाएगी और साथ ही इस गुड न्यूज को अपने LinkedIn नेटवर्क पर शेयर करने का तरीका भी सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने नए पद यानि पोजीशन को एड करना (Adding a New Position)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर, फोन या टैबलेट पर LinkedIn पर साइन इन करें: अगर आपके प्रोमोशन के साथ आपको एक नया रोल मिला है, तो बेहतर होगा कि आप अपने Experience सेक्शन में एक नई पोजीशन को तैयार करें। LinkedIn आपकी नई पोजीशन को आपके पिछले रोल के साथ कनेक्ट कर देगा, जिससे ये स्पष्ट हो जाएगा कि आपको उसी कंपनी में एक ऊंचे पद (higher level) पर प्रमोशन मिला है।
    • अगर आपका नया रोल, आपके पुराने रोल से ज्यादा अलग नहीं नहीं, तो फिर आप अपनी मौजूदा पोजीशन को एडिट कर सकते हैं। अपनी पोजीशन को एडिट करना, आपकी नौकरी मिलने की तारीख में बिना कोई बदलाव किए, केवल आपके जॉब टाइटल को बदलता है।
  2. यहाँ इसे करने का तरीका बताया गया है:
    • अगर आप एक कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऊपरी-दाएँ तरफ मौजूद अपनी प्रोफ़ाइल फोटो को क्लिक करें और View Profile सिलेक्ट करें।
    • मोबाइल एप में, ऊपरी-बाएँ तरफ अपनी प्रोफ़ाइल फोटो को टेप करें, फिर सामने आने वाले मेनू में इसे एक बार फिर से टेप करें।
  3. नीचे स्क्रॉल करें और Experience सेक्शन में + क्लिक करें: एक नया मेनू सामने एक्सपाण्ड हो जाएगा।
  4. क्लिक करें: इससे एक "Add experience" विंडो ओपन हो जाती है। [१]
  5. तय करें कि अपने नेटवर्क को अपनी नई पोजीशन के बारे में नोटिफ़ाइ करना है या नहीं: आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स के अनुसार ये "Notify network" स्विच या तो ग्रीन या ग्रे होता है।
    • अपने प्रमोशन को अपने LinkedIn नेटवर्क में शेयर करने के लिए, इस स्विच को On (ग्रीन) पोजीशन पर टॉगल करें।
    • अगर आप अनाउंसमेंट किए बिना अपना प्रमोशन एड करना चाहते हैं, तो इस स्विच को Off (ग्रे) पोजीशन पर टॉगल करें।
  6. टॉप फील्ड में अपना नया जॉब टाइटल टाइप करें, और फिर अपने नए रोल के बारे में जितनी चाहें उतनी डिटेल्स एड करें।
    • "Profile headline" सेक्शन में, आपको अपनी मौजूदा प्रोफ़ाइल हैडलाइन नजर आएगी, जो आपकी प्रोफ़ाइल पर सबसे ऊपर आपके नाम के नीचे दिखाई देगा। अगर इसमें आपका पुराना जॉब रोल मौजूद है, तो आगे बढ़ने से पहले इसे अपने नए रोल के साथ रिप्लेस कर दें।
  7. ये LinkedIn को आपके पिछले जॉब रोल के लिए एक नई एंड डेट (end date) एड करने के लिए कहता है, जिससे ये स्पष्ट हो जाता है कि अब आप उस पुरानी पोजीशन पर काम नहीं कर रहे हैं।
  8. ये आपकी प्रमोशन की डिटेल्स को आपकी प्रोफ़ाइल पर सेव कर देता है।
    • अगर आप अपने नेटवर्क को नोटिफ़ाय करने का चुनते हैं, तो बदलाव के बाद, आपके नेटवर्क में मौजूद लोगों को 2 घंटे के अंदर एक नोटिफिकेशन मिलेगा। [२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपनी मौजूदा पोजीशन को एडिट करना (Editing Your Current Position)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर, फोन या टैबलेट पर LinkedIn पर साइन इन करें: अगर आपका जॉब रोल चेंज नहीं हुआ है, लेकिन अब आपको एक नया टाइटल मिल गया है, तो आप अपनी मौजूदा पोजीशन को एडिट करके आराम से अपने नए जॉब टाइटल को चेंज कर सकते और अनाउंस (यदि आप चाहें, तो) कर सकते हैं।
    • अगर ओर्गेनाइजेशन में आपकी एक बिल्कुल ही अलग पोजीशन है, तो फिर नए रोल को एड करने के बारे में विचार करें। ये आपको अपने एम्पलॉयमेंट के लिए एकदम नई डेट को चुनने देता है।
  2. अगर आप एक कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऊपरी-दाएँ तरफ मौजूद अपनी प्रोफ़ाइल फोटो को क्लिक करें और View Profile सिलेक्ट करें। मोबाइल एप में, ऊपरी-बाएँ तरफ अपनी प्रोफ़ाइल फोटो को टेप करें, फिर सामने आने वाले मेनू में इसे एक बार फिर से टेप करें।
  3. नीचे स्क्रॉल करें और "Experience" सेक्शन में पेंसिल आइकॉन को क्लिक करें: इसे आप ऊपरी-दाएँ कोने में मौजूद सेक्शन में पाएंगे। इससे Experience सेक्शन एडिटिंग के लिए ओपन हो जाता है।
  4. अपनी मौजूदा पोजीशन के सामने दिए पेंसिल आइकॉन को क्लिक करें: अब आपको अपना पिछला जॉब टाइटल और डिस्क्रिप्शन नजर आएंगे।
  5. तय करें कि अपने नेटवर्क को अपनी नई पोजीशन के बारे में नोटिफ़ाइ करना है या नहीं: आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स के अनुसार ये "Notify network" स्विच या तो ग्रीन या ग्रे होता है।
    • अपने प्रमोशन को अपने LinkedIn नेटवर्क में शेयर करने के लिए, इस स्विच को On (ग्रीन) पोजीशन पर टॉगल करें।
    • अगर आप अनाउंसमेंट किए बिना अपना प्रमोशन एड करना चाहते हैं, तो इस स्विच को Off (ग्रे) पोजीशन पर टॉगल करें।
  6. अपने मौजूदा जॉब टाइटल की जगह पर अपने नए रोल को रखें: आप चाहें तो दूसरी डिटेल्स को भी एडजस्ट कर सकते हैं।
    • अपनी एम्पलॉयमेंट डेट के साथ कुछ भी न करें—ये लोगों को बताता है कि आप किसी भी रोल रोल पर कंपनी के साथ कितने समय से काम कर रहे हैं।
  7. नीचे स्क्रॉल करें और अपनी प्रोफ़ाइल हैडलाइन अपडेट करें: अगर आपकी एक कस्टम प्रोफ़ाइल हैडलाइन है, तो आप इसे आपकी नई पोजीशन को ज्यादा सही तरीके से दर्शाने के लिए बदल सकते हैं।
  8. ये आपकी प्रमोशन की डिटेल्स को आपकी प्रोफ़ाइल पर सेव कर देता है।
    • अगर आपने अपने नेटवर्क को नोटिफ़ाय करने का चुना है, तो इस बदलाव के बाद, आपके नेटवर्क में मौजूद लोगों को 2 घंटे के अंदर एक नोटिफिकेशन मिलेगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी प्रमोशन अनाउंसमेंट शेयर करना (Sharing Your Promotion Announcement)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अपनी इस करियर की सफलता के बारे में सबको बताना चाहते हैं, तो आधिकारिक तौर पर अपनी नई पोजीशन के बारे में घोषणा करने के लिए LinkedIn पर एक पोस्ट बनाएं। ये आपको अपनी पिछली पोजीशन और सहकर्मियों को प्रतिबिंबित करने और आपकी नए रोल के बारे में उत्साह व्यक्त करने की अनुमति देता है।
    • अपने कंप्यूटर पर एक नया पोस्ट तैयार करने के लिए, अपने फीड के ऊपरी हिस्से पर Start a post क्लिक करें।
    • फोन या टैबलेट पर, स्क्रीन के बॉटम मेन दिए Post आइकॉन को टेप करें।
  2. आप अपने पोस्ट को LinkedIn पर या बाहर मौजूद सभी के लिए पब्लिक बना सकते हैं, केवल अपने कनैक्शन को दिखने या फिर एक खास LinkedIn ग्रुप के साथ में शेयर करने के लिए चुन सकते हैं। [३]
  3. अपने पिछले रोल को छोड़ने की घोषणा के साथ शुरुआत करें: अपनी पिछली पोजीशन में अपने बिताए समय पर सकारात्मक रूप से प्रतिबिंबित करने के लिए समय निकालें, और सीखने और बढ़ने में आपकी मदद करने के लिए अपने मैनेजर और सहकर्मियों का धन्यवाद करें। [४] आप चाहें तो अपने मैसेज में किसी एक या दो व्यक्ति के बारे में बात कर सकते हैं या फिर एक-साथ सभी के लिए अपना आभार व्यक्त कर सकते हैं।
  4. अपनी नई जॉब पोजीशन और शेड्यूल कब से शुरू होगा, शामिल करें। नए रोल के बारे में अपने उत्साह को व्यक्त करें, आप आगे क्या चाहते हैं और साथ ही आप और क्या पाने की उम्मीद कर रहे हैं, सब शामिल करें।
    • ऐसा विनम्रता से करें—आपको अपने पुराने और नए सहकर्मियों में ईर्ष्या नहीं जगाना है।
  5. अगर आप चाहें, तो आप अपनी घोषणा पर ज्यादा ध्यान आकर्षित करने के लिए पहले एक फोटो अटेच कर सकते हैं। ये आपकी और आपकी पुरानी टीम की तस्वीर हो सकती है, एक साफ-सुथरा कमरा, या कुछ भी जो आपके व्यक्तित्व को व्यक्त करता है। यदि उपयुक्त हो तो आप नए काम की संपर्क जानकारी भी शामिल कर सकते हैं।

सलाह

  • LinkedIn पर अपनी पोजीशन को अपडेट करने से पहले आधिकारिक रूप से अपना नया शीर्षक सौंपे जाने तक प्रतीक्षा करें।
  • यदि इस नई पोजीशन के कारण क्लाइंट्स, कंपनी या पब्लिक के साथ आपके इंटरेक्शन को बदले जाने की जरूरत है, तो इसे बताने के लिए एक फॉर्मल प्रैस रिलीज लिखें। फिर आप अपनी प्रैस रिलीज को LinkedIn पर एक पोस्ट के रूप में भी शेयर कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?