आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आपके पास एक नया प्रोग्राम है कि जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं? क्या आप देखना चाहते हैं कि आपका कंप्यूटर कुछ टास्क्स (tasks) को कैसे नियंत्रित करता है? अपनी कंप्यूटर की आवश्यकताओं (specifications) की जांच करने के लिए नीचे देखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे Windows key + Pause दबाकर खोला जा सकता है, या Computer/My Computer पर राइट क्लिक करके और फिर Properties का चयन करके भी खोला जा सकता है। विंडोज XP में, इसे System Properties कहा जाता है।
  2. वे Properties विंडो के "System" अनुभाग में स्थित होती हैं, या Windows XP में "Computer" खंड में स्थित होती हैं। आपको निम्न जानकारी दिखेगी:
    • Processor - यह आपके CPU की स्पीड है। लगभग सभी प्रोसेसर इंटेल (Intel) या एएमडी (AMD) के होंगे। यदि आपको पता न हो कि प्रोसेसर मॉडल का क्या मतलब होता है, तो इंटरनेट पर इसकी खोज करें।
    • Memory (RAM) - यह आपके कंप्यूटर पर मौजूद मेमोरी की राशि है। यदि आपका एक 32-bit ऑपरेटिंग सिस्टम है, तो आप केवल 4 GB तक की RAM का उपयोग कर सकते हैं, फिर चाहे आप और अधिक RAM भी इंस्टॉल क्यों न कर लें।
    • System type - यह आपको बताएगा कि आप विंडोज के किस संस्करण को चला रहे हैं। विंडोज के नए संस्करण आपको यह भी बताएंगे कि आप एक 32-bit (x86) प्रोसेसर या फिर एक 64-bit (64) प्रोसेसर का प्रयोग कर रहे हैं।
  3. अपने इंस्टॉल किए गए ग्राफिक्स कार्ड की जांच करें: System विंडो में Device Manager लिंक पर क्लिक करें। सूची के "Display adapters" अनुभाग को एक्सपैंड (Expand) करें। स्क्रीन पर आपका इंस्टॉल्ड ग्राफिक्स अडैप्टर दिखाया जाएगा।
  4. Computer/My Computer/This PC को खोलें। विंडोज के नए संस्करण फ्री स्पेस की मात्रा को एक बार में दिखाएंगे, और साथ ही उसकी संख्या भी बताएंगे। यदि आप विंडोज XP का उपयोग कर रहे हैं, तो ड्राइव पर राइट क्लिक करें और Properties का चयन करें। फ्री स्पेस को एक पाई चार्ट द्वारा दिखाया जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

लिनक्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी डिस्ट्रिब्यूशन का ग्राफिकल सिस्टम मॉनिटर खोलें: लिनक्स के अधिकांश नए डिस्ट्रिब्यूशन्स में एक ग्राफिकल इंटरफ़ेस होता है जो विंडोज की तरह आपके सिस्टम की आवश्यकताओं को प्रदर्शित कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, इस प्रोग्राम को उबुन्टु (Ubuntu) में System Monitor कहा जाता है। इस तरह के प्रोग्राम्स यह प्रदर्शित करेंगे: [१]
    • Operating system - आपके ऑपरेटिंग सिस्टम (Ubuntu) और संस्करण को शीर्ष पर दिखाया जाएगा।
    • Memory - यह RAM की राशि है जो आपके सिस्टम पर इंस्टॉल्ड है। अधिक RAM से आपके कंप्यूटर की कई प्रोग्राम्स को चलाने की क्षमता बढ़ जाती है।
    • Processor - यह आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल किया गया CPU है। यदि वहां पर कई एक जैसे प्रोसेसर मौजूद हैं, तो वे आपके प्रोसेसर में मौजूद कोर (cores) हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रोसेसर के मॉडल की इंटरनेट पर खोज करें।
    • Available space - यह आपकी हार्ड ड्राइव पर मौजूद फ्री स्पेस है।
  2. आप ऐसे प्रोग्राम डाउनलोड कर सकते हैं जो आपके इंस्टॉल किए गए हार्डवेयर के बारे में आपको अधिक जानकारी दे सकते हैं। ये आमतौर पर आपकी डिस्ट्रिब्यूशन्स की रिपॉजिट्री (repository) में उपलब्ध होते हैं। उदाहरण के लिए, उबुन्टु पर आप HardInfo नामक एक प्रोग्राम को इंस्टॉल कर सकते हैं।
  3. लिनक्स पर आप टर्मिनल से अपने कंप्यूटर की आवश्यकताओं को देख सकते हैं। ऐसा करने के कई तरीके हैं, और वे लिनक्स के लगभग सभी डिस्ट्रिब्यूशन्स के लिए समान हैं।
    • /proc/ फ़ोल्डर में आपके सिस्टम सेटअप की जानकारी होती है। सिस्टम के प्रत्येक पहलू (aspect) की एक अलग फाइल होती है। जरूरत की फ़ाइलें रीड करने के लिए cat कमांड का उपयोग करें। सबसे अधिक उपयोगी कमांड्स ये हैं:
      • cat /proc/cpuinfo - यह आपके इंस्टॉल्ड प्रोसेसर की जानकारी दिखाएगी।
      • cat /proc/meminfo - यह आपके इंस्टॉल्ड RAM की जानकारी दिखाएगी।
      • cat /proc/partitions - यह आपकी हार्ड डिस्क पार्टिशन पर जानकारी दिखाएगी।
    • अपनी सिस्टम आवश्यकताओं को स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए lshw का उपयोग करें। इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको इसे इंस्टॉल करना होगा। lshw इंस्टॉल करने के लिए निम्न कमांड का उपयोग करें: sudo apt-get install lshw । अपने हार्डवेयर की एक पूरी सूची के लिए sudo lshw टाइप करके lshw को रन करें, या एक संक्षिप्त (brief) सूची के लिए sudo lshw -short टाइप करें। [२]
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक ओएस एक्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "About This Mac" का चयन करें।
  2. यह एक नई विंडो खोलेगा जिसमें आपके मैक की सिस्टम आवश्यकताएं प्रदर्शित होंगी। आपको निम्न सिस्टम जानकारी दिखेगी:
    • Processor - यह आपके CPU की स्पीड है। लगभग सभी प्रोसेसर इंटेल के होते हैं। यदि आपको पता न हो कि प्रोसेसर मॉडल का क्या मतलब होता है, तो इंटरनेट पर इसकी खोज करें।
    • Memory (RAM) - यह RAM की राशि है जो आपके सिस्टम पर इंस्टॉल्ड है। आपके पास जितनी ज्यादा RAM होगी, आप कंप्यूटर पर उतने ज्यादा प्रोग्राम्स को एकसाथ चला सकेंगे या फिर Photoshop के जैसे प्रोग्राम्स चला सकेंगे जिन्हें ज्यादा RAM की जरूरत होती है।
    • Graphics Card - यह आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल्ड विडियो अडैप्टर को प्रदर्शित करेगा (यदि वह मौजूद है, तो)। कार्ड की क्षमताओं और फीचर्स पर अधिक जानकारी के लिए, आप इंटरनेट पर कार्ड के मॉडल की खोज कर सकते हैं।
    • Software version - यह ओएस एक्स का संस्करण है जो कंप्यूटर पर चल रहा है। दोनों का नाम (Lion) और संस्करण (10.7) प्रदर्शित किया जाएगा।
  3. About This Mac विंडो के शीर्ष पर Storage टैब पर क्लिक करें। आपकी हार्ड ड्राइव सूची में दिखाई जाएगी, और साथ ही ड्राइव पर उपलब्ध स्पेस को भी प्रदर्शित किया जाएगा। [३]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२४५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?