आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप Arch Linux इन्स्टॉल करना चाहते हैं, लेकिन अपने कंप्यूटर पर मौजूद अपने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) को भी नहीं हटाना चाहते? तो इसके लिए एक आसान हल है, दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम को डुअल बूट (Dual Boot) में इन्स्टॉल करना! सिस्टम को डुअल बूट करना, यानि एक ही कंप्यूटर को दो अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर बूट करने योग्य बनाना। जिसका मतलब आप अपने पुराने OS को खोए बिना, उसी कंप्यूटर पर एक दूसरे नए ऑपरेटिंग सिस्टम का अनुभव ले सकते हैं। आप और भी सुविधा के लिए अपने मौजूदा ऑपरेटिंग सिस्टम की कॉपी बचाकर रख सकते हैं। Arch Linux एडवांस यूजर्स के लिए लिनक्स का एक बहुत हल्का (lightweight) डिस्ट्रीब्यूशन है। Arch Linux को इन्स्टॉल और इस्तेमाल करने में बहुत कम समय और लिनक्स कमांड की थोड़ी-बहुत समझ की आवश्यकता होती है। हालांकि, इस प्रोसेस को समझना ही काफी उपयोगी है और साथ में आपको लिनक्स के स्ट्रक्चर के बारे में काफी कुछ जानने को भी मिल जाएगा। ये विकिहाउ गाइड आपको डुअल बूट में Arch Linux इन्स्टॉल करने का तरीका सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 10:

सिस्टम स्पेसिफिकेशन चेक करना (Checking the System Specs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Arch Linux एक बेहद हल्का सिस्टम है, जिसे चलने के लिए बहुत ज्यादा कुछ की जरूरत नहीं होती है। हालांकि, इसकी कुछ सिस्टम आवश्यकताएँ होती हैं। आप इन दिए हुए स्टेप्स की मदद से अपने सिस्टम की स्पेसिफिकेशन चेक कर सकते हैं: [१] [२] [३]
    • Windows: विंडोज Start मेनू ओपन करें। फिर Settings/Gear आइकॉन को क्लिक करें। System ऑप्शन क्लिक करें। फिर About क्लिक करें।
    • Mac: सबसे ऊपर मेनू बार में Apple Icon क्लिक करें। फिर About this Mac क्लिक करें।
    • Linux: Terminal या कमांड लाइन ओपन करें और "hwinfo" टाइप करें और फिर Enter दबाएँ।
  2. अधिकांश मॉडर्न कंप्यूटर पर UEFI मदरबोर्ड होते हैं। हालांकि, अगर आप एक पुराना कंप्यूटर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपका मदरबोर्ड शायद केवल एक ट्रेडीशनल BIOS का इस्तेमाल कर रहा होगा। अगर ऐसा मामला है, तो आप अभी भी Arch Linux इन्स्टॉल कर सकते हैं, लेकिन इसकी प्रोसेस इस विकिहाउ गाइड में बताई गई प्रोसेस से थोड़ा अलग होगी।
  3. Arch Linux को x86-64 आर्किटेक्चर के साथ काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। सुनिश्चित करें कि आपके पास एक 64-बिट प्रोसेसर है। [४]
  4. Arch Linux को काम करने के लिए केवल 512 MB RAM की जरूरत होती है। हालांकि, आपको Arch Linux इन्स्टॉल करने के लिए जरूरी बूट होने योग्य लाइव मीडिया डिस्क को रन करने के लिए आपको 512 MB RAM से अधिक की आवश्यकता होगी।
  5. सुनिश्चित करें कि आपके पास कम से कम GB की हार्ड ड्राइव स्पेस है: Arch Linux 2 GB से भी कम में इन्स्टॉल हो जाता है। हालांकि, एप्स और प्रोग्राम इन्स्टॉल करने के लिए आपको कुछ अतिरिक्त स्पेस देने की आवश्यकता होगी। Arch Linux इन्स्टॉल करने के लिए स्पेस बनाने के लिए आपको अपनी हार्ड ड्राइव को पार्टीशन करने की आवश्यकता होगी। Arch Linux के लिए आपको कम से कम 10 GB हार्ड ड्राइव स्पेस तय करके रखने की सलाह दी जाती है।
  6. सुनिश्चित करें कि आपके पास स्पेस पार्टीशन को बदलने यानि स्वैप स्पेस (swap space) के लिए भरपूर हार्ड ड्राइव स्पेस है: आपके लिनक्स इन्स्टॉलेशन और फ़ाइल सिस्टम के लिए स्टैंडर्ड पार्टीशन के अलावा, लिनक्स आपकी मेमोरी के भर जाने के दौरान स्वैप स्पेस का भी इस्तेमाल करता है। आपको कितनी स्वैप स्पेस की जरूरत होगी, ये मात्रा इस बात पर निर्भर करेगी कि आपके कंप्यूटर पर कितनी RAM है।
    • अगर आपके पास में 2GB से भी कम RAM है, तो सलाह दी जाती है कि आप अपनी स्वैप स्पेस के लिए आपके पास उपलब्ध RAM से दोगुनी मात्रा को निर्धारित करें। अगर आपके पास में 2 से 8 GB के बीच RAM है, तो आप आपके पास उपलब्ध RAM के बराबर मात्रा को निर्धारित कर सकते हैं। अगर आपके पास 8 GB से अधिक मात्रा में RAM है, तो फिर स्वैप स्पेस के लिए कम से कम 4GB की RAM निर्धारित करने की सलाह दी जाती है। आप जितनी मात्रा में स्वैप स्पेस को निर्धारित करना चाहते हैं (जैसे कि "4G") एंटर करें और फिर Enter दबाएँ।
  7. सुनिश्चित करें कि आपके पास एक इन्टरनेट कनैक्शन है: लिनक्स इन्स्टॉल करते समय एक एक्टिव इन्टरनेट कनैक्शन का होना बहुत जरूरी होता है। आप एक Wi-Fi कनैक्शन इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इन्स्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान वायर कनैक्शन का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान होगा।
विधि 2
विधि 2 का 10:

एक बूट होने योग्य इन्स्टॉल डिस्क बनाना (Creating a Bootable Install Disk)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसी USB ड्राइव यूज करने की सलाह दी जाती है, जिस पर कम से कम 4 GB की स्टोरेज स्पेस उपलब्ध हो।
    • नोट: USB ड्राइव को फॉर्मेट करने से USB ड्राइव पर मौजूद सारा डेटा इरेज़ हो जाएगा। इसलिए अपनी हार्ड ड्राइव को फॉर्मेट करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप जिस भी डेटा को रखना चाहते हैं, उसे बैकअप कर ले रहे हैं।
  2. वैकल्पिक रूप से, अगर आप Arch Linux इन्स्टॉल करने के एक आसान तरीके की तलाश में हैं, तो आप Calam Arch इन्स्टॉलर को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। Calam Arch इन्स्टॉलर एक ग्राफ़िकल यूजर इंटरफेस है और ये आपको अपना खुद का एक पैकेज और डेस्कटॉप एनवायरनमेंट चुनने की अनुमति देता है। और एडवांस यूजर्स ऑफिशियल Arch Linux ISO फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए आगे दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • https://archlinux.org/download/ पर जाएँ।
    • नीचे स्क्रॉल करें और अपने देश के नीचे वाली लिंक को क्लिक करें।
    • सबसे ऊपर दिए Arch Linux ISO फ़ाइल को क्लिक करें।
  3. Balena Etcher एक फ्री प्रोग्राम है, जो एक बूट होने योग्य USB ड्राइव बनाने के लिए एक USB डिस्क पर एक ISO फ़ाइल राइट कर सकता है। Balena Etcher डाउनलोड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • एक वेब ब्राउज़र में https://www.balena.io/etcher/ पर जाएँ।
    • अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए Etcher डाउनलोड करने के लिए हरे रंग के डाउनलोड बटन को क्लिक करें।
    • अपने वेब ब्राउज़र में या Downloads फोल्डर में BalenaEtcher सेटअप फ़ाइल ओपन करें।
    • लाइसेन्स एग्रीमंट के लिए सहमति देने के लिए I Agree क्लिक करें।
  4. ये वो USB ड्राइव है, जिसे आप Arch Linux इन्स्टॉल करने के लिए इस्तेमाल करेंगे। अपने कंप्यूटर पर मौजूद एक खाली USB पोर्ट में इसे लगाएँ।
  5. इसका आइकॉन एक हरे रंग के क्यूब के रूप में दिखाई देता है। Balena Etcher को खोलने के लिए Balena Etcher के आइकॉन को क्लिक करें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप एक USB ड्राइव फ्लैश करने के लिए Rufus इस्तेमाल कर सकते हैं।
  6. क्लिक करें: ये बाएँ तरफ मौजूद एक नीली बटन है। एक ISO फ़ाइल चुनने के लिए इस ऑप्शन को क्लिक करें।
  7. आप Arch Linux फ़ाइल को या फिर Calam Arch इन्स्टॉलर फ़ाइल को चुन सकते हैं। संभावित रूप से ये आपको आपके Downloads फोल्डर में मिलेंगी। फ़ाइल सिलेक्ट करें और Open क्लिक करें।
  8. क्लिक करें: ये बीच में मौजूद एक नीली बटन है। ये आपको एक USB ड्राइव चुनने की अनुमति देता है।
  9. मेनू में से अपनी USB ड्राइव को क्लिक करें और निचले दाएँ कोने में मौजूद नीली बटन, जिस पर "Select" लिखा है, को क्लिक करें।
  10. क्लिक करें: ये दाएँ तरफ मौजूद एक नीली बटन है। ये ISO फ़ाइल को आपकी USB ड्राइव में फ्लैश करना शुरू कर देगा। प्रोसेस को पूरा होने के लिए कुछ मिनट का समय दें। प्रोसेस के पूरे होने पर, आप अपने पीसी को बूट करने के लिए USB ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 10:

अपनी हार्ड ड्राइव को पार्टीशन करना (Partitioning your Hard Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करें आपको कितनी हार्ड ड्राइव स्पेस की अवश्यकता है: Arch Linux को इन्स्टॉल होने के लिए कम से कम 2 GB की आवश्यकता होती है। एप्स और फाइल्स के लिए शायद आपको कुछ अतिरिक्त हार्ड ड्राइव स्पेस तैयार करने की आवश्यकता होगी। ऐसी सलाह दी जाती है कि आप Arch Linux के लिए कम से कम 10 GB हार्ड ड्राइव स्पेस निर्धारित करके रखें। साथ में, एक और बात ख्याल रखें कि इन्स्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान आप एक अलग से स्वैप स्पेस पार्टीशन भी तैयार करते हैं। सुनिश्चित करें कि आप आपके लिनक्स पार्टीशन के लिए आवश्यक मात्रा में स्वैप स्पेस को शामिल कर रहे हैं।
  2. Windows में, आप Disk Management यूटिलिटी का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं। EFI System पार्टीशन या Recovery पार्टीशन को पार्टीशन न करें। विंडोज में अपनी हार्ड ड्राइव को पार्टीशन करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows Start मेनू क्लिक करें।
    • "Disk Management" टाइप करें।
    • Create and format hard disk partitions क्लिक करें।
    • अपने Windows पार्टीशन पर राइट-क्लिक करें।
    • Shrink Volume क्लिक करें और फिर इसके आपकी हार्ड ड्राइव की क्वेरी करने का इंतज़ार करें।
    • आप कितनी स्पेस की मात्रा को निर्धारित करना चाहते हैं, उसे नीचे से तीसरे बॉक्स में MB (जैसे, 10 GB के लिए 10000) एंटर करें।
    • Shrink क्लिक करें।
  3. Mac पर, आप Disk Utility यूज करके अपनी हार्ड ड्राइव को पार्टीशन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको फ़ाइल सिस्टम के रूप में " ext4 " भी सिलेक्ट करना होगा। Mac पर अपनी हार्ड ड्राइव को पार्टीशन करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें: [५]
    • ऊपरी-दाएँ कोने में मौजूद मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन को क्लिक करें।
    • सर्च बार में "Disk Utility" टाइप करें।
    • Disk Utility.app क्लिक करें।
    • बाएँ तरफ दिए मेनू में से अपनी मुख्य हार्ड ड्राइव को सिलेक्ट करें।
    • पाई चार्ट के नीचे प्लस (+) आइकॉन क्लिक करें।
    • Add Partition क्लिक करें।
    • पार्टीशन के लिए एक नाम टाइप करें।
    • Format पॉप-अप मेनू क्लिक करें और फॉर्मेट के रूप में " ext4 " चुनें।
    • पार्टीशन का साइज एंटर करें या फिर कंट्रोल डॉट को ड्रैग करके पाई चार्ट में ले आएँ।
    • Apply क्लिक करें।
    • Continue क्लिक करें।
    • Done क्लिक करें।
  4. लिनक्स में, एक डिस्क ड्राइव को पार्टीशन करने के लिए आपको Terminal या कमांड लाइन यूज करने की आवश्यकता होगी। आपको पहचान करने की आवश्यकता होगी कि आप कौन सी हार्ड ड्राइव को पार्टीशन करना चाहते हैं। फिर आपको पार्टीशन के लिए एक लेबल तैयार करना होगा और हार्ड ड्राइव को पार्टीशन करने की कमांड एंटर करना होगी। लिनक्स में हार्ड ड्राइव पार्टीशन करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें: [६]
    • Terminal या कमांड लाइन खोलने के लिए Ctrl + Alt + T दबाएँ।
    • sudo parted -l टाइप करें और हार्ड ड्राइव की लिस्ट डिस्प्ले करने के लिए Enter दबाएँ।
    • पहचान करें आप कौन सी हार्ड ड्राइव को पार्टीशन करना चाहते हैं।
    • "Disk" (जैसे कि, "/dev/sda") के सामने के पाथ को नोट करें।
    • sudo parted [path to disk] टाइप करें और Enter (जैसे "sudo parted /dev/sda") दबाएँ।
    • mklabel gpt टाइप करें और डिस्क लेबल को "gpt" की तरह सेट करने के लिए Enter दबाएँ।
    • {{kbd|mkpart primary ext4 1 MB xx GB]] टाइप करें और Enter दबाएँ। "xx" को GB में उस संख्या के साथ बदल दें, जो आप अपने नए पार्टीशन को देना चाहते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 10:

USB ड्राइव से बूट करना (Booting from a USB Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. BIOS में बूट करने के लिए, अपने पीसी को रीबूट करते हुए शुरू करें। आपके कंप्यूटर के रीबूट होने पर आपको अपने कीबोर्ड पर किसी एक फंक्शन बटन (function keys) को दबाना होगा। आपको कौन सी बटन दबाने की जरूरत होगी, ये अलग-अलग कंप्यूटर मॉडल के लिए अलग होगा। आमतौर पर निचले-दाएँ कोने में आपको दिख जाएगा कि कौन सी बटन दबाना चाहिए। अगर आपका कंप्यूटर बहुत जल्दी बूट हो जाता है, तो Windows में BIOS मेनू में बूट करने के लिए आप इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • Windows Start मेनू क्लिक करें।
    • Settings/Gear आइकॉन क्लिक करें।
    • Update & Security क्लिक करें।
    • बाएँ तरफ दिए मेनू में Recovery क्लिक करें।
    • "Advanced Setup" के अंतर्गत Restart क्लिक करें।
    • Troubleshoot क्लिक करें।
    • Advanced Options क्लिक करें।
    • UEFI Firmware Settings क्लिक करें।
    • Restart क्लिक करें।
  2. BIOS मेनू अलग-अलग तरह से अरेंज किया रहता है, जो आपके मदरबोर्ड के ब्रांड और मॉडल पर निर्भर करता है। BIOS मेनू में नेविगेट करने के लिए कीबोर्ड पर मौजूद तीर वाली बटन का इस्तेमाल करें। एक चयन करने के लिए Enter दबाएँ। बूट ऑर्डर सेक्शन आमतौर पर "Boot" या इसी तरह के किसी नाम के अंतर्गत दिया हुआ होता है। BIOS मेनू में बूट ऑर्डर ऑप्शन का पता लगाएँ।
  3. सुनिश्चित करें कि बूट ऑर्डर में USB ड्राइव सबसे पहले है: ये सुनिश्चित करता है कि आपका कंप्यूटर आपके मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम में बूट करने से पहले एक बार USB ड्राइव से बूट करने की कोशिश करेगा। अगर कोई USB ड्राइव नहीं लगी है, तो आपका कंप्यूटर जैसे हमेशा होता है, वैसे ही आपके ऑपरेटिंग सिस्टम में बूट करेगा। अपनी ड्राइव के बूट ऑर्डर को बदलने के लिए आपके BIOS मेनू में दिए हुए निर्देशों का पालन करें।
  4. बूट ऑर्डर को बदलने के बाद, अपनी BIOS Settings को सेव करने के ऑप्शन की तलाश करें और बाहर आ जाएँ। आमतौर पर ये विकल्प Save and Exit या इसी तरह से कुछ और लिखा हुआ होगा।
  5. अपनी Arch Linux USB इन्स्टॉलेशन ड्राइव को लगाएँ और अपने पीसी को बूट करें: अब जैसे कि आपका BIOS पहले एक USB ड्राइव से बूट होने के लिए सेटअप है, तो आपका सिस्टम अपने नॉर्मल ऑपरेटिंग सिस्टम पर बूट होने की बजाय, USB ड्राइव से Arch Linux लाइव बूट करेगा।
    • Mac Users: अगर आप Mac यूज कर रहे हैं, अपने Mac को रिस्टार्ट करें। जब आप एक स्टार्टअप साउंड सुनें, तब Option बटन को दबाएँ और दबाए रखें। Startup Manager अब उन अन्य डिवाइस के लिए स्कैन शुरू कर देगा, जिनसे ये बूट कर सकता है।
विधि 5
विधि 5 का 10:

अपनी सिस्टम की आवश्यकताओं को वेरिफ़ाई करना (Verifying your System Requirements)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिलेक्ट करें: ये Arch Linux स्टार्टअप मेनू में मौजूद पहला विकल्प है। मेनू में नेविगेट करने के लिए तीर बटन का इस्तेमाल करें। एक छन करने के लिए Enter दबाएँ। ये तुरंत जल्दी से सिस्टम चेक परफ़ोर्म करेगा और ये कमांड लाइन में दिखाई देगा।
  2. टाइप करें और Enter दबाएँ: ऐसा करने से EFI फर्मवेयर डाइरेक्टरी में आइटम की एक लिस्ट डिस्प्ले हो जाना चाहिए। ये कन्फ़र्म कर देता है कि आप एक UEFI मदरबोर्ड यूज कर रहे हैं। अगर आप डाइरेक्टरी के उपलब्ध न होने का एक एरर मैसेज पाते हैं, तो इसका मतलब कि आप एक UEFI मदरबोर्ड यूज नहीं कर रहे हैं और आपको एक दूसरी इन्स्टॉलेशन प्रोसेस का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी।
  3. टाइप करें और Enter दबाएँ: ये गूगल सर्वर को कई बार पिंग करेगा और जुडने में इसके द्वारा लिए गए समय को डिस्प्ले करता है। ये सुनिश्चित करता है कि आपके पास एक इन्टरनेट कनैक्शन है। पिंग करना बंद करने के लिए Ctrl +C दबाएँ। अगर आप इन्टरनेट से नहीं जुड़े हैं, तो आप सीधे एक ईथरनेट केबल का इस्तेमाल करके अपने मॉड़म या राउटर से जुड़ सकते हैं या फिर Wi-Fi से जुडने के लिए इन दीसे हुए स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं: [७]
    • iwctl टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • नेटवर्क इंटरफेस की एक लिस्ट डिस्प्ले करने के लिए device list टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • वाई-फ़ाई नेटवर्क स्कैन करने के लिए station [interface name] scan टाइप करें। "[interface name]" की जगह पर वो इंटरफेस लिखें, जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं (जैसे, "station wlan0 scan")
    • नेटवर्क की लिस्ट को डिस्प्ले करने के लिए station [interface name] get-networks टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • station [interface name] connect [Wi-Fi Network Name] टाइप करें और Enter दबाएँ। "[Wi-Fi Network Name]" को अपने नेटवर्क SSID से बदल दें।
    • अपना Wi-Fi पासवर्ड एंटर करें और Enter दबाएँ।
    • आप वाई-फ़ाई से जुड़े हैं, इसकी पुष्टि करने के लिए station [interface name] show टाइप करें और एंटर दबाएँ।
    • iwctl से बाहर निकलने के लिए exit टाइप करें और Enter दबाएँ।
  4. टाइप करें और Enter दबाएँ: ये आपके सिस्टम टाइम और डेट को अपडेट और सेट करता है।
    • आप timedatectl status टाइप करें और Enter दबाकर सिस्टम टाइम और डेट को कन्फ़र्म कर सकते हैं।
विधि 6
विधि 6 का 10:

लिनक्स इन्स्टॉलेशन के लिए अपनी हार्ड ड्राइव को पार्टीशन करना (Partitioning Your Hard Drive for the Linux Installation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टाइप करें और Enter दबाएँ: ये सारी डिस्क की लिस्ट और आपके अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पार्टीशन के साथ पार्टीशन को डिस्प्ले करता है।
  2. सिलेक्ट करें आप किस पार्टीशन पर Arch Linux को इन्स्टॉल करना चाहते हैं: पार्टीशन की लिस्ट में नेविगेट करने के लिए कीबोर्ड पर दी गई बटन का इस्तेमाल करें। एक हार्ड डिस्क पार्टीशन को सिलेक्ट करने के लिए Enter दबाएँ। प्रत्येक पार्टीशन को किसलिए इस्तेमाल किया जा रहा है, यहाँ पर दिखना चाहिए। आप Arch Linux के लिए जो पार्टीशन बनाते हैं, उसका "Free Space" नाम होने की काफी संभावना है।
    • अगर आप से हार्ड डिस्क के लिए एक लेबल सिलेक्ट करने के लिए बोला जाता है, "GPT" चुनें।
  3. चुनें और Enter दबाएँ: ये एक नया पार्टीशन तैयार करता है।
  4. एंटर करें और Enter दबाएँ: ये आपके लिनक्स रूट इन्स्टॉलेशन के लिए 512 MB तय कर देता है।
  5. सिलेक्ट करें: सबसे नीचे के मेनू नेविगेट करने आइके लिए कीबोर्ड पर दिए बटन का इस्तेमाल करें। Type चुनें और Enter दबाएँ।
  6. चुनें और Enter दबाएँ: ये List मेनू में सबसे ऊपर मौजूद होगा। ये टाइप को EFI के रूप में सेट कर देता है, ताकि आपका कंप्यूटर इस हार्ड ड्राइव इन्स्टॉलेशन से बूट हो सके।
  7. ड्राइव सिलेक्ट करें और Enter दबाएँ: रूट फ़ाइल सिस्टम को 512 MB स्पेस बांटने के बाद में बची हुई फ्री स्पेस इस ड्राइव में दिखेगी। बचे हुए फ्री स्पेस पार्टीशन को सिलेक्ट करें और एंटर दबाएँ।
  8. आपको कितनी स्वैप स्पेस की आवश्यकता है, उस मात्रा को एंटर करें: आपको कितनी स्वैप स्पेस की आवश्यकता होगी, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके कंप्यूटर पर कितनी RAM है। आपको जितनी स्वैप स्पेस की आवश्यकता है, एंटर करें (जैसे 4G) और Enter दबाएँ।
    • अगर आपके पास में 2GB से भी कम RAM है, तो सलाह दी जाती है कि आप अपनी स्वैप स्पेस के लिए आपके पास उपलब्ध RAM से दोगुनी मात्रा को निर्धारित करें। अगर आपके पास में 2 से 8 GB के बीच RAM है, तो आप आपके पास उपलब्ध RAM के बराबर मात्रा को निर्धारित कर सकते हैं। अगर आपके पास 8 GB से अधिक मात्रा में RAM है, तो फिर स्वैप स्पेस के लिए कम से कम 4GB की RAM निर्धारित करने की सलाह दी जाती है। आप जितनी मात्रा में स्वैप स्पेस को निर्धारित करना चाहते हैं (जैसे कि "4G") एंटर करें और फिर Enter दबाएँ।
  9. सिलेक्ट करें और Enter दबाएँ: सबसे नीचे के मेनू को नेविगेट करने के लिए कीबोर्ड पर दिए बटन का इस्तेमाल करें। Type सिलेक्ट करें और Enter दबाएँ।
  10. सिलेक्ट करें और Enter दबाएँ: ये आपके लिनक्स स्वैप के लिए एक नया पार्टीशन तैयार करता है।
  11. बची हुई हार्ड ड्राइव स्पेस को Linux Filesystem की तरह आवंटित करें: आप ऊपर बताए तरीके का इस्तेमाल करके ऐसा कर सकते हैं। बचे हुए "Free Space" पार्टीशन को सिलेक्ट करें और सबसे नीचे Type सिलेक्ट करें। फिर टाइप के रूप में Linux Filesystem सिलेक्ट करें।
  12. सिलेक्ट करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद आखिरी दूसरी बटन है। इसे सिलेक्ट करें और Enter दबाएँ। ये आपके पार्टीशन को आपके द्वारा स्पेसिफ़ाई किए फॉर्मेट में राइट करता है।
    • आप से पूछा जाएगा कि क्या आप डिस्क पार्टीशन को राइट करना चाहते हैं। कन्फ़र्म करने के लिए "yes" टाइप करें और Enter दबाएँ। एक बार आपकी डिस्क पार्टीशन को राइट कर लेने के बाद, आप उस बदलाव को पूर्ववत (undo) नहीं कर सकते। सही होने की पुष्टि करने के लिए अपनी सिस्टम पार्टीशन को दोबारा चेक करना न भूलें। अगर आप गलत डिस्क ड्राइव लिख देते हैं, तो आप अपने दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इन्स्टॉलेशन के साथ में गड़बड़ कर सकते हैं।
  13. सिलेक्ट करें और Enter दबाएँ: ये cfdisk यूटिलिटी से बाहर कर देता है।
विधि 7
विधि 7 का 10:

अपने लिनक्स पार्टीशन को फॉर्मेट करना (Formating Your Linux Partitions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टाइप करें और Enter दबाएँ: ये आपके कंप्यूटर पर सभी ड्राइव और पार्टीशन को डिस्प्ले कर देता है। सबसे ऊपर "Disk" के सामने मौजूद डिस्क ड्राइव के पूरे पाथ को नोट कर लें। इसके साथ ही "Device" के नीचे लिखे हुए प्रत्येक पार्टीशन के पाथ को नोट कर लें। पार्टीशन टाइप को आप "Type" के नीचे लिस्ट किया हुआ देख सकेंगे।
    • हर बार आपके पार्टीशन के लिए पाथ को रिव्यू करते समय इस कमांड का इस्तेमाल करें।
  2. ऐसा करने के लिए, mkfs.fat -F32 [path to partition] टाइप करें और Enter दबाएँ। "[path to partition]" की जगह पर अपनी रूट इन्स्टॉलेशन ड्राइव का पाथ (जैसे कि "mkfs.fat -F32 /dev/sda1") लिखें।
  3. अपने लिनक्स फ़ाइल सिस्टम पार्टीशन को फॉर्मेट करें: ऐसा करने के लिए, mkfs.ext4 [path to partition] टाइप करें और Enter दबाएँ। "[path to partition]" की जगह पर आपके Linux File सिस्टम ड्राइव (जैसे कि "mkfs.ext4 /dev/sda2") से बदल दें।
  4. ऐसा करने के लिए, mkswap [path to swap space] टाइप करें और Enter दबाएँ। "[path to swap space]" को अपने स्वैप स्पेस पार्टीशन (जैसे कि "mkswap /dev/sda2") से बदल दें।
  5. ऐसा करने के लिए, swapon [path to swap space]" टाइप करें और एंटर दबाएँ। "[path to swap space]" को स्वैप स्पेस पार्टीशन के पाथ से (जैसे कि "swapon /dev/sda2") बदल दें।
  6. ऐसा करने के लिए, mount [path to file system] /mnt टाइप करें और Enter दबाएँ। "[path to file system]" को फ़ाइल सिस्टम पार्टीशन (जैसे कि "mount /dev/sda3 /mnt") से बदल दें।
  7. फ़ाइल सिस्टम पार्टीशन पर एक "boot" डाइरैक्टरी बनाएँ: ऐसा करने के लिए, mkdir /mnt/boot टाइप करें और Enter दबाएँ।
  8. ऐसा करने के लिए, mount [path to EFI system] /mnt/boot टाइप करें और Enter दबाएँ। "[path to EFI system]" की जगह पर EFI पार्टीशन के लिए पाथ को लिखें।
विधि 8
विधि 8 का 10:

Arch Linux इन्स्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेस लिनक्स पैकेज और लिनक्स फर्मवेयर इन्स्टॉल करने के लिए कमांड एंटर करें: ऐसा करने के लिए, pacstrap /mnt base linux linux-firmware टाइप करें और Enter दबाएँ। अब इस समय आराम से कुछ समय का ब्रेक लिया जा सकता है।
  2. इन्स्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान कुछ फाइल्स को एडिट करने के लिए आपको इस प्रोग्राम की जरूरत पड़ेगी। VI टेक्स्ट एडिटर इन्स्टॉल करने के लिए pacman -Sy vi टाइप करें और Enter दबाएँ।
  3. ये एक नई UUID फ़ाइल जनरेट करता है, जो फ़ाइल सिस्टम को एक यूनिक आइडेंटिफ़ायर प्रदान करता है। fstab फ़ाइल जनरेट करने के लिए, genfstab -U /mnt >> /mnt/etc/fstab टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • आप vi /mnt/etc/fstab टाइप करके और Enter दबाकर सामने आने वाले फ़ाइल टाइप को चेक कर सकते हैं। अब आपको प्रत्येक फ़ाइल सिस्टम के लिए कुछ नई UUIDs जनरेट होते हुए नजर आना चाहिए। VI टेक्स्ट एडिटर से बाहर निकलने के लिए :q! टाइप करें और Enter दबाएँ।
  4. ऐसा करने के लिए, arch-chroot /mnt टाइप करें और Enter दबाएँ।
  5. अपना लोकल टाइम ज़ोन सेट करने के लिए आप इन दिए गए स्टेप्स का उपयोग कर सकते हैं:
    • सभी संभावित क्षेत्र की लिस्ट को डिस्प्ले करने के लिए ln -sf /usr/share/zoneinfo/ टाइप करें और Tab दबाएँ।
    • सामने नजर आने वाली क्षेत्र की लिस्ट में से अपने क्षेत्र को शामिल करके और Tab दबाकर कमांड को खत्म करें।
    • अपने क्षेत्र की सभी लोकेशन की लिस्ट को दिखाने के लिए Y टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • कमांड को खत्म करने के लिए लोकेशन की लिस्ट में से आपके द्वारा चुनी हुई लोकेशन के सबसे करीब के एरिया को शामिल करें।
    • कमांड को खत्म करने के लिए /etc/localtime कमांड के आखिर में एक स्पेस शामिल करें और Enter दबाएँ। पूरी कमांड को कुछ ऐसा ln -sf /usr/share/zoneinfo/America/Denver /etc/localtime दिखना चाहिए।
  6. ऐसा करने के लिए, hwclock --systohc टाइप करें और Enter दबाएँ।
  7. ऐसा करने के लिए, आपको "locale.gen" फ़ाइल खोलना होगी, जिस पर सभी संभावित लेंग्वेज वेरिएबल की लिस्ट मिलेगी। आप जिस लेंग्वेज को यूज करना चाहते हैं, उनके सामने मौजूद हैश (#) को डिलीट करके लेंग्वेज लोकेल्स को अनकमेन्ट करें। American English के लिए लोकेल "en_US.UTF-8 UTF-8" है। अपने लेंग्वेज वेरिएबल को सेट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • vi /etc/locale.gen टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • आप जिन लोकेल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें पाने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
    • उसके सामने के हैश को हाइलाइट करें और Delete (बैकस्पेस नहीं) दबाएँ।
    • आप जिन लोकेल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें लिखें।
    • लोकेल फ़ाइल को सेव करने के लिए :x टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • लोकेल फ़ाइल को रन करने के लिए locale-gen टाइप करें और Enter दबाएँ। इसमें आपके द्वारा अनकमेन्ट किए गए लोकेल को लिस्ट किया होना चाहिए।
  8. अब आप "/etc" डाइरेक्टरी में एक नई लोकेल कॉन्फ़िगरेशन फ़ाइल बनाएंगे। ऐसा करने के लिए, आगे दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें।
    • एक नई फ़ाइल बनाने के लिए vi /etc/locale.conf टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • Insert मोड में जाने के लिए "i" दबाएँ।
    • LANG= टाइप करके बाद में अपने लोकेल लिखें (जैसे कि "LANG=en_US.UTF-8")
    • Command मोड में लौटने के लिए "Esc" दबाएँ।
    • सेव करने और VI से बाहर निकलने के लिए :x टाइप करें और Enter दबाएँ।
  9. बाई डिफ़ाल्ट, Arch Linux एक स्टैंडर्ड US कीबोर्ड लेआउट इस्तेमाल करता है। अगर आप एक दूसरा कीबोर्ड लेआउट सेट करना चहरे हैं, तो ऐसा करने के लिए आप आगे दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं:
    • सभी संभावित कीबोर्ड लेआउट को लिस्ट करने के लिए ls /usr/share/kbd/keymaps/**/*.map.gz टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • पहचान करें कि आप ".map.gz" फ़ाइल एक्सटैन्शन के आगे कौन से कीबोर्ड लेआउट का इस्तेमाल करना चाहते हैं (जैसे जर्मन के लिए "de-latin1")
    • एक नई vconsole कॉन्फ़िगरेशन फ़ाइल बनाने के लिए vi /etc/vconsole.conf टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • Insert मोड में जाने के लिए "i" दबाएँ।
    • keymap= टाइप करें, बाद में आप जिस कीमैप (keymap) का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे लिखें (जैसे "keymap=amiga-us")
    • Command मोड में लौटने के लिए "Esc" दबाएँ।
    • सेव करने और VI से बाहर निकलने के लिए :x टाइप करें और Enter दबाएँ।
  10. अपने कंप्यूटर के लिए एक नया होस्टनेम (hostname) तैयार करें: ये नेटवर्क पर आपके कंप्यूटर का नाम होगा। अपने कंप्यूटर के लिए एक नया होस्टनेम बनाने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • vi /etc/hostname टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • Insert मोड में जाने के लिए "i" दबाएँ।
    • अपने कंप्यूटर के लिए एक होस्टनेम टाइप करें। ये आपके कंप्यूटर का नाम या जो कुछ आप चाहें, वो हो सकता है।
    • Command मोड में जाने के लिए "Esc" दबाएँ।
    • सेव करने और बाहर निकलने के लिए :x टाइप करें और Enter दबाएँ।
  11. एक लोकल होस्ट नेम बनाने के बाद, आपको होस्ट फ़ाइल को अपडेट करने की आवश्यकता होगी। ऐसा करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें। "[Tab]" को एक कीबोर्ड पर एक बार Tab दबाकर रिप्लेस करें और "[hostname]" को आपके द्वारा अपने कंप्यूटर के लिए चुने होस्टनेम के साथ बदलें। अपनी होस्ट फ़ाइल को अपडेट करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Hosts फ़ाइल को खोलने के लिए vi /etc/hosts टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • Insert मोड में जाने के लिए "i" दबाएँ।
    • फ़ाइल के सबसे ऊपर पहली दो लाइन के ठीक नीचे 127.0.0.1 [Tab] localhost टाइप करें।
    • अगली लाइन में ::1 [Tab] [Tab] localhost टाइप करें।
    • नीचे अगली लाइन में 127.0.1.1 [Tab] hostname.localhost [Tab] hostname टाइप करें। अगर आपका एक स्टेटिक IP एड्रेस है, तो "127.0.1.1" को अपने स्टेटिक IP एड्रेस के साथ बदल दें।
    • Command मोड में जाने के लिए "Esc" दबाएँ।
    • सेव करने और बाहर निकलने के लिए :x टाइप करें और Enter दबाएँ।
विधि 9
विधि 9 का 10:

नए यूजर्स एड करना (Adding New Users)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए, passwd टाइप करें और Enter दबाएँ। फिर एक बार फिर से अपना रूट यूजर पासवर्ड टाइप करें और Enter दबाएँ। फिर अपना पासवर्ड फिर से टाइप करें और Enter दबाएँ।
  2. ऐसा करने के लिए useradd -m [username] टाइप करें और Enter दबाएँ। "[username]" को उस यूजरनेम से रिप्लेस करें, जिसका इस्तेमाल वो Arch Linux में लॉगिन करने के लिए करेंगे। [८]
    • "-m" ऑप्शन यूजर के लिए एक अलग होम डाइरेक्टरी बनाता है।
    • अगर आप एक ग्रुप में यूजर को एड करना चाहते हैं, तो आप "G" एड करके, "useradd" कमांड के बाद ग्रुप का नाम शामिल कर सकते हैं।
    • अगर आप यूजर के लिए एक कस्टम होम डाइरेक्टरी बनाना चाहते हैं, तो "-d" टाइप करके, बाद में "useradd" कमांड के बाद यूजर की होम डाइरेक्टरी का पाथ टाइप करें।
  3. ऐसा करने के लिए, passwd टाइप करने के बाद उस यूजर का यूजरनेम लिखें और Enter दबाएँ। फिर उस यूजर का पासवर्ड टाइप करें और Enter दबाएँ। यूजर का पासवर्ड दोबारा टाइप करें और Enter दबाएँ।
विधि 10
विधि 10 का 10:

एक डुअल बूट मैनेजर सेटअप करना (Settings Up a Dual-Boot Manager)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये आपको रीबूटिंग के दौरान वापिस Arch Linux में बूट करने की अनुमति देता है: GRUB बूटलोडर इन्स्टॉल करने के लिए pacman -S grub efibootmgr टाइप करें और Enter दबाएँ। फिर पूछे जाने पर "y" दबाएँ और Enter दबाएँ।
  2. ये आपको Windows सेटअप तलाश करने की अनुमति देता है, ताकि आप एक डुअल बूट सिस्टम तैयार कर सकें। OS प्रोबर इन्स्टॉल करने के लिए, pacman -S os-prober टाइप करें और Enter दबाएँ। पूछे जाने पर "y" टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • OS Prober के ठीक से इन्स्टॉल होने की जांच करने के लिए, केवल इन्स्टॉलेशन कंप्लीट होने के बाद "os-prober" टाइप करें। अगर आपको कोई एरर मैसेज नहीं मिलता है, तो इसका मतलब कि ये ठीक से इन्स्टॉल हुआ है।
  3. ऐसा करने के लिए grub-install --target=x86_64-efi --efi-directory=/boot/ --bootloader-id=GRUB टाइप करें और Enter दबाएँ। ये कमांड x86_64 आर्किटेक्चर यूज करके GRUB इन्स्टॉल करती है। साथ में ये बूट डाइरेक्टरी को भी स्पेसिफाई करती है।
  4. अपने दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक नई डाइरेक्टरी बनाएँ: ऐसा करने के लिए केवल mkdir /mnt2 टाइप करें और Enter दबाएँ। ये "mnt2" नाम से एक नई डाइरेक्टरी बना देता है, जिसे उन अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में पार्टीशन माउंट करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे आप डुअल बूट करना चाहते हैं।
  5. अपने अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए पार्टीशन माउंट करें: ऐसा करने के लिए, mount [path to partition] /mnt2 टाइप करें और Enter दबाएँ। "[path to partition]" को उस ड्राइव के पाथ (जैसे कि "mount /dev/sda2 /mnt2) से बदल दें, जिस पर आपका दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टॉल है। ये उस पार्टीशन को नए-नए तैयार हुए "mnt2" फोल्डर में माउंट कर देता है।
  6. ऐसा करने के लिए, mkconfig -o /boot/grub/grub.cfg टाइप करें और Enter दबाएँ। ये ऑटोमेटिकली कॉन्फ़िगरेशन फ़ाइल जनरेट करेगा। OS-Prober को अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम को डिटेक्ट करना चाहिए, जिसे आप डुअल बूट कर रहे हैं और उस ऑपरेटिंग सिस्टम के मिलने के बारे में रिपोर्ट करना चाहिए।
  7. टाइप करें और Enter दबाएँ: ये रूट यूजर से वापिस बाहर कर देता है।
  8. ये आपके कंप्यूटर को रीबूट करता है। रीबूटिंग के दौरान, आपको GRUB मेनू में बूट होना चाहिए। आपको अपने पहले चयन के रूप में Arch Linux दिखना चाहिए, आपके दूसरे ऑप्शन के रूप में Advanced Options और अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम आपके तीसरे ऑप्शन के रूप में दिखना चाहिए। आप जिस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें। जब आप Arch Linux में बूट करते हैं, आपको आपके यूजरनेम और पासवर्ड के साथ में लॉगिन करने के लिए बोला जाएगा। [९] [१०]

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?