आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ लेख आपको अपने विंडोज कंप्यूटर के इंटरनेट (Windows computer's Internet) को, कमांड प्रॉम्प्ट के एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर, एक वायरलेस हॉटस्पॉट की तरह ब्रॉडकास्ट करना सिखाएगा। ऐंसा करने के लिए, आपको अपने कंप्यूटर के एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट पर होना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

हॉटस्पॉट तैयार करना (Creating the Hotspot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
    स्टार्ट खोलें: यह स्क्रीन में निचले-बांये कोने में मौजूद होगा। आप चाहें तो स्टार्ट बटन के लिए
    2
    Win
    भी दबा सकते हैं।
  • विंडोज 8 पर, अपने माउस को स्क्रीन के ऊपरी-दांये कोने पर ले जाएँ, फिर मैग्नीफायिंग ग्लास आइकॉन पर क्लिक करें।
  • स्टार्ट में command prompt लिखें: ऐंसा करते ही कमांड प्रॉम्प्ट आइकॉन सामने आ जाएगा।
  • कमांड प्रॉम्प्ट पर राईट क्लिक करें: यह पेज में एकदम ऊपर मौजूद होगा।
    • यदि आप एक ऐंसे लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिस पर ट्रैकपैड है, लेकिन माउस बटन नहीं, तो, फिर राईट क्लिक करने के बजाय ट्रैकपैड को दोनों उंगलियों से टैप करें।
  • Run as administrator पर क्लिक करें: यह विकल्प राईट क्लिक के ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होगा।
    • यदि आपके पास Run as administrator विकल्प नहीं है, तो आप वाई-फाई हॉटस्पॉट तैयार नहीं कर सकते।
  • पूछे जाने पर Yes क्लिक करें: ऐंसा करने से कमांड प्रॉम्प्ट खुल जाएगा।
  • NETSH WLAN show drivers लिखें और Enter दबाएँ: यह कमांड आपके सामने कुछ जानकारी लाएगी, जो आपके कंप्यूटर पर कमांड प्रॉम्प्ट के जरिये हॉटस्पॉट तैयार करने की पुष्टि करने में मदद करेगी।
  • "Hosted network supported" के सामने "Yes" को खोजें: यदि आपको यहाँ "Yes" दिख रहा है, मतलब आपका कंप्यूटर होस्टेड नेटवर्क फीचर को सपोर्ट करता है, जो आपको वाई-फाई हॉटस्पॉट तैयार करने की इज़ाज़त देता है।
    • यदि आपको यहाँ "Yes" नजर नहीं आता, तो इसका मतलब आपका कंप्यूटर कमांड प्रॉम्प्ट से हॉटस्पॉट तैयार नहीं कर सकता।
  • कमांड प्रॉम्प्ट में ये कोड लिखें:
    netsh wlan set hostednetwork mode=allow ssid=NETWORKNAME key=PASSWORD
    और Enter दबाएँ: ध्यान से "NETWORKNAME" और "PASSWORD" फील्ड में अपने हॉटस्पॉट के लिए एक मनचाहा नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
  • NETSH WLAN start hostednetwork लिखें और Enter दबाएँ: इससे आपका वाई-फाई हॉटस्पॉट को चालू हो जाएगा।
  • कमांड प्रॉम्प्ट से बाहर निकलें: अब जब आपका हॉटस्पॉट चालू है, तो आपको इसे अन्य डिवाइस से जोड़ने के लिए, इसकी मौजूदगी भी साझा करनी होगी।
  • विधि 2
    विधि 2 का 2:

    नेटवर्क साझा करना (Sharing the Network)

    आर्टिकल डाउनलोड करें
    1. ऐंसा करते ही, कन्ट्रोल पैनल एप के लिए आपके कंप्यूटर की खोज होगी।
    2. क्लिक करें: यह स्टार्ट विंडो में एकदम ऊपर नजर आएगा।
    3. क्लिक करें: यह पेज के बीच में होगा।
    4. क्लिक करें: ये विकल्प आपको पेज में ऊपर ही कहीं नजर आएगा।
    5. क्लिक करें: यह विंडो में ऊपर की ओर मौजूद एक लिंक होगी।
    6. यह आपको "Change adapter settings" विंडो में ऊपर ही नजर आएगा।
    7. क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नीचे होगा।
    8. टैब क्लिक करें: यह विकल्प विंडो में सबसे ऊपर होगा।
    9. बॉक्स पर क्लिक करें: यह विंडो में ऊपर की ओर होगा।
    10. "Home networking connection" शीर्षक के नीचे मौजूद बॉक्स पर क्लिक करें: यह विकल्प पेज में बीच में होगा।
    11. यह कुछ "Local Area Connection * #" इस तरह होगा।
    12. क्लिक करें: आपका वायरलेस हॉटस्पॉट अब पास में मौजूद किसी भी डिवाइस द्वारा एक्सेस किया जा सकेगा।

    सलाह

    • हॉटस्पॉट को बंद करने के लिए, कमांड प्रॉम्प्ट में netsh wlan stop hostednetwork लिखें।

    चेतावनी

    • हॉटस्पॉट तैयार करके आप अपने कनेक्शन को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध करा देंगे। इसे भीड़-भाड़ वाले इलाके, जैसे कि एअरपोर्ट या कॉफ़ी हाउस में तैयार करते वक़्त जरा सावधानी बरतें।

    संबंधित लेखों

    अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
    उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
    इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
    इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
    ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
    फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
    WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
    यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
    HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
    लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
    PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
    एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
    इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
    Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

    विकीहाउ के बारे में

    सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९०० बार पढ़ा गया है।

    यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?