आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यूएसबी डिवाइसेस की पोर्टेबिलिटी की वजह से, इनसे वायरस के फैलाए जाने की सबसे संभावना होती है। यूएसबी डिवाइसेस दो खास तरह के वायरस: पहला तो शॉर्टकट वायरस (shortcut virus) और दूसरा ऑटोरन वायरस (autorun virus) के चपेट में आ सकती हैं। हम यहाँ पर डिस्कस करेंगे कि किस तरह से एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर से और मेनुअली एंटर की जाने वाली कमांड्स से हर एक वायरस को निकाला जाए। अपने कंप्यूटर को ऑटोरन वायरस से बचाने के लिए विंडोज (Windows) द्वारा किए जा रहे उपायों के बारे में जानें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

शॉर्टकट वायरस हटाना (Removing Shortcut Viruses)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शॉर्टकट वायरस दो प्रकार में आते हैं। शॉर्टकट वायरस का पहला टाइप आपके डेस्कटॉप फोल्डर को फ़ाइल आइकॉन्स को शॉर्टकट आइकॉन से रिप्लेस करता है-ये आइकॉन या तो निचले बाएँ हाथ के कोने में, टाइटल में “shortcut” लिखे हुए नजर आएगा और/या “shortcut.exe” एक्सटैन्शन के साथ होगा। दूसरे टाइप का शॉर्टकट वायरस आपकी यूएसबी या पेन ड्राइव को प्रभावित करता है। इस प्रकार का वायरस यूएसबी में मौजूद सभी तरह की फाइल्स को एक छिपे हुए फोल्डर में डाल देता है और आपकी पेन ड्राइव की एक shortcut.exe बनाता है। इन फाइल्स को खोलने की कोशिश करने से वायरस एक्टिवेट हो जाएगा और फिर वो आपके पीसी में फैलना शुरू कर देगा। [१]
  2. एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से शॉर्टकट वायरस को हटाएँ: अगर आपकी यूएसबी शॉर्टकट वायरस से प्रभावित है, तो आप एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर से इस मलिशस बग को हटा सकते हैं। Start > My Computer सिलेक्ट करें। रिमूवेबल ड्राइव पर राइट-क्लिक करें और “Scan for Viruses” सिलेक्ट करें। शॉर्टकट वायरस को हटाने के लिए दिए हुए इन्सट्रक्शन्स फॉलो करें।
    • अगर आपके कंप्यूटर के साथ में एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है, तो फिर किसी भरोसेमंद एंटी-मैलवेयर प्रोग्राम को डाउनलोड कर लें।
    • आपको एक समय पर केवल एक ही एंटीमैलवेयर एप्लिकेशन डाउनलोड और रन करना चाहिए। [२]
  3. आप कमांड प्रॉम्प्ट विंडो के अंदर से फ्लैश ड्राइव में मौजूद वायरस को मेनुअली हटा सकते हैं। कमांड प्रॉम्प्ट विंडो ओपन करने के लिए, “Start” क्लिक करें और “cmd” के लिए सर्च करें। “cmd” या “Command Prompt Window” रिजल्ट पर राइट-क्लिक करें और “Run as Administrator” सिलेक्ट करें। कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में:
    • यूएसबी के लेटर टाइप करें और Enter दबाएँ। ड्राइव के लेटर जानने के लिए, “My Computer” ओपन करें और रिमूवेबल डिस्क के सामने मौजूद लेटर्स को देखें।
    • del *.lnk टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • attrib -s -r -h *.* /s.d/l/ टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • फ्लैश ड्राइव ओपन करें। आपकी सारी फाइल्स को अब नॉर्मल ही दिखना चाहिए।
  4. अपनी डिवाइस से वायरस हटाने के बाद, आप आपकी थंब ड्राइव को रिफ़ोर्मेट करना चाहेंगे। आपकी यूएसबी ड्राइव को रिफ़ोर्मेट करने से, ड्राइव में मौजूद सारा डेटा चला जाएगा, जिससे आपको एक क्लीन, बिना वायरस की ड्राइव मिलेगी। आप आपकी ड्राइव को रिफ़ोर्मेट करें, उसके पहले यूएसबी की सारी फाइल्स का बैकअप कर लें। आपकी पेन ड्राइव में मौजूद आइटम्स को देखें और अनजानी फाइल्स या फ़ोल्डर्स को डिलीट कर दें। आपकी यूएसबी की सारी फाइल्स को, आपके डेस्कटॉप के किसी फोल्डर में मूव कर दें। [३]
  5. “Start” क्लिक करें और सर्च बार में “cmd” टाइप करें। “Command Prompt Window” लॉंच करें। थंब ड्राइव से जुड़े लेटर टाइप करें और Enter दबाएँ। format /q /x [INSERT YOUR DRIVE’S LETTER]: टाइप करें और Enter दबाएँ। [४] आपकी सारी फाइल्स को अपनी यूएसबी पर वापस ले आएँ। [५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

ऑटोरन वायरस हटाना (Removing Autorun Viruses)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मूल रूप से, आप जब आपकी यूएसबी ड्राइव को पोर्ट में लगाते हैं, तब यूएसबी ड्राइव ऑटोमेटिकली ओपन होती है। अगर आपकी ड्राइव इनफेक्टेड हुई, तो ये प्रोसेस autorun.inf नाम की एक फ़ाइल को एग्जीक्यूट कर देगी, जिसमें ऑटोरन वायरस था। इसके रिजल्ट के रूप में, जब यूएसबी ड्राइव ऑटोमेटिकली ओपन होती है, ये ऑटोरन वायरस को एक्टिवेट कर देगा। यूएसबी डिवाइसेस अब Windows XP, Windows 7, Windows 8, और Windows 10 में ऑटोमेटिकली नहीं खुला करती है, जिसका सीधा मतलब ये है कि autorun.inf फ़ाइल अब ऑटोमेटिकली ओपन नहीं होगी। ये उपाय आपके कंप्यूटर को वायरस से बचाता है। [६]
  2. अगर आप आपकी पेन ड्राइव की इंटीग्रिटी या प्रामाणिकता को लेकर चिंता में हैं, तो अपनी ड्राइव को इस्तेमाल करने के पहले स्कैन कर लें। Start > My Computer क्लिक करें। रिमूवेबल ड्राइव पर राइट-क्लिक करें और “Scan for Viruses” सिलेक्ट करें। अगर वायरस की पहचान होती है, तो उसको हटाने के लिए दिए हुए इन्सट्रक्शन्स फॉलो करें।
    • अगर आप Windows RT 8.1 या इसके अगले वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके कंप्यूटर पर विंडोज डिफेंडर (Windows Defender) आया होगा। वायरस स्कैन करने के लिए, Windows Defender ओपन करें। Settings > Advanced क्लिक करें। “Scan removable drives” के सामने मौजूद बॉक्स चेक कर दें। जब भी आप फुल स्कैन रन करते हैं, आपकी यूएसबी ड्राइव वायरस के लिए चेक की जाएगी। [७]
    • कुछ एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर, यूएसबी ड्राइव के आपके कंप्यूटर के पोर्ट में लगने पर वो हर बार ऑटोमेटिकली स्कैन होगी। [८]
    • अगर आपके कंप्यूटर के साथ में एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है, तो फिर किसी भरोसेमंद एंटी-मैलवेयर प्रोग्राम को डाउनलोड कर लें। [९]
  3. अपनी पोर्टेबल ड्राइव से वायरस हटाने के लिए, आपको autorun.inf फ़ाइल डिलीट करना होगी और अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करना होगा।
    • Start > Run क्लिक करें।
    • “Cmd” टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • कमांड प्रॉम्प्ट विंडो में, आपकी ड्राइव के साथ में जुड़े लेटर टाइप करें, जिसके बाद Enter दबाएँ।
    • attrib -r -h -s autorun.inf टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • del autorun.inf टाइप करें और Enter एंटर करें।
    • अपने कंप्यूटर को प्रोसेस के लिए रिस्टार्ट करें। [१०]

सलाह

  • आप आपके कंप्यूटर पर जिन भी फाइल्स को कॉपी करना चाहते हैं, उन सभी को स्कैन कर लें, ताकि उनके सेफ और वायरस से प्रभावित नहीं होने की पुष्टि हो जाए। अगर ये वो आपकी फेवरिट पिक्चर है, जिसे आप बहुत पसंद करते हैं, तो उसे डिलीट करने के पहले पेपर पर प्रिंट कर लें, फिर उसे फिर से अपने कंप्यूटर पर स्कैन कर लें। इसके लिए आप खुद को धन्यवाद देंगे।
  • इस प्रोसीजर के बाद अपने कंप्यूटर को हमेशा स्कैन कर लिया करें, क्योंकि वायरस आपके एक्सटर्नल यूएसबी स्टोरेज डिवाइस से आपकी मेन ड्राइव तक पहुँच सकता है।

चेतावनी

  • आपके द्वारा कॉपी की जाने वाली हर एक फ़ाइल वायरस से प्रभावित हो सकती है, अगर आप किसी प्रभावित डॉक्यूमेंट या पिक्चर को खोने का जोखिम नहीं उठा सकते, तो उसे प्रिंट कर लें और उसे वापस पेपर से अपने कंप्यूटर पर स्कैन कर लें।

संबंधित लेखों

पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)
विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
विंडोज 10 में टेम्प फाइल को क्लियर करें (Clear Temp Files in Windows 10)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?