आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

विकिहाऊ आपको बताता है कि किसी इमेज के किलोबाइट साइज़ को कैसे बढ़ाया या घटाया जाए। आप लूनापिक एडिटर (LunaPic editor) का ऑनलाइन प्रयोग करके किसी भी फोटो का किलोबाइट साइज़ सीधे ही ऐडजस्ट कर सकते हैं। यदि आप फोटो का किलोबाइट, उसके साइज़ को घटा या बढ़ाकर, ऐडजस्ट करना चाहते हैं, तो विंडोज़ और मैक पर मुफ्त में उपलब्ध प्रोग्राम्स का प्रयोग कर सकते हैं, वैसे ही जैसे कि आई-फोन और ऐंड्रायड पर मुफ्त में उपलब्ध ऐप्स को डाउनलोड और प्रयोग करके कर सकते हैं। ध्यान रहे कि फोटो की साइज़ किलोबाइट्स में घटाने से उसका रिजोल्यूशन (resolution) भी कम हो जाएगा, जबकि फाइल की साइज़ बढ़ाने से आवश्यक नहीं है कि उसका रिजोल्यूशन बढ़ ही जाए।

विधि 1
विधि 1 का 5:

लूनापिक का प्रयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ब्राउज़र में, https://www140.lunapic.com/editor/ पर जाएँ। लूनापिक एक मुफ्त ऑनलाइन फोटो एडिटर है, जिसका प्रयोग करके आप किसी भी इमेज के साइज़, किलोबाइट्स को बढ़ा या घटा सकते हैं।
  2. यह एक लिंक है जो, पेज के बाटम-राइट साइड में होता है।
  3. यह ग्रे बटन, पेज के बीच में होता है। इसको क्लिक करने से एक विंडो ओपन हो जाता है।
  4. उस फोटो पर क्लिक करें जिसका साइज़ आप बदलना चाहते हैं। सबसे पहले आपको विंडो के बाईं ओर स्थित फोटो के फोल्डर पर क्लिक करना पड़ सकता है।
  5. यह विंडो के बाटम-राइट कार्नर की ओर होता है। फोटो, लूनापिक साइट पर अपलोड हो जाएगा।
  6. यह लिंक फोटो के ऊपर विकल्पों के समूह में होता है।
  7. फोल्डर के ऊपर व्हाइट फाइल साइज़ टेक्स्ट फील्ड (white file size text field) पर डबल क्लिक करके उसके कंटेंट्स को सेलेक्ट करें और उसके बाद, उसमें जिस भी फाइल साइज़ का आप प्रयोग करना चाहते हैं, उसे टाइप करें।
    • यदि आप अपने फाइल को बड़ा करना चाहते हैं, तो वहाँ पर वर्तमान नंबर से किसी बड़े नंबर को टाइप करें और यदि छोटा करना चाहते हैं तो इसके ठीक उलटा करें।
  8. यह एक ग्रे बटन है जो किलोबाइट नंबर फील्ड के दाहिनी ओर होता है। आपके फोटो की साइज़, फाइल साइज़ और फिजिकल डाइमेन्सन्स, दोनों में ही बदल जाएगी।
  9. यह लिंक, पेज के लोअर-लेफ्ट साइड में होता है। ऐसा करने से आपकी फोटो, जेपीईजी (JPEG) फार्मेट में सेव हो जाएगी।
    • आपको सेव देखने के लिए स्क्रॉल डाउन करना पड़ सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 5:

विंडोज़ (Windows) में

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के बाटम-लेफ्ट कार्नर में स्थ्ति विंडोज़ लोगो (logo) पर क्लिक करें।
  2. ऐसा करने से, कम्यूटर में पेंट प्रोग्राम सर्च होता है।
  3. यह स्टार्ट विंडो के टॉप पर होता है। यह पेंट प्रोग्राम को ओपन कर देगा।
  4. विंडो के टॉप-लेफ्ट कार्नर में स्थित फाइल पर क्लिक करें, फिर ओपन पर क्लिक करें और फिर एक फोटो सेलेक्ट करें और ओपन पर क्लिक करें।
  5. यह विंडो के टॉप पर स्थित टूलबार के "इमेज" सेक्शन में एक आयताकार आइकन होता है। यह, "रीसाइज़ और स्किव Resize and Skew" डायलॉग बॉक्स को खोल देगा।
  6. "मेंटेन ऐस्पेक्ट रेशियो (Maintain aspect ratio)" बॉक्स पर क्लिक करें: यह सुनिश्चित करेगा कि, रीसाइज़ करते समय आपकी फोटो स्ट्रेच या फ्लैट न हो जाए।
  7. ऐसा करने के लिए:
    • इमेज के साइज़ को एक निश्चित अनुपात में घटाने के लिए या तो "वर्टिकल (Vertical)" या "होरिजोंटल (Horizontal)" फील्ड में एक पर्सेंटेज की प्रविष्टि करने के लिए पर्सेंटेज (Percentage) बॉक्स में को चेक करें।
    • "वर्टिकल" या "होरिजोंटल" फील्ड में स्पेसिफिक पिक्सेल डाइमेनशन्स (specific pixel dimensions) (उदाहरण के लिए, 800 x 600) भरने के लिए पिक्सेल्स बॉक्स को चेक करें।
    • इमेज को बड़ा करने से उसका पिक्सेलेशन (pixilation) हो सकता है और उसकी क्वालिटी भी घट सकती है।
  8. यह विंडो के बाटम-राइट कार्नर में होता है। आपके डाइमेनशन्स ऐप्लाई (apply) हो जाएंगे।
  9. फाइल पर क्लिक करके पॉप-आउट मेन्यू में, सेव ऐज़ (Save as) पर क्लिक करें और टेक्स्ट बॉक्स में "फाइल नेम File name" लिखकर सेव पर क्लिक करें। आप "सेव ऐज़ टाइप (Save as type)" ड्राप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करने के पश्चात इन विकल्पों में से किसी एक पर क्लिक करके किसी फाइल को सेलेक्ट भी कर सकते हैं:
    • जीआईएफ GIF – वेब ग्राफिक्स के लिए सर्वोत्तम। छोटी फाइल्स।
    • बीएमपी BMP - वेब ग्राफिक्स के लिए सर्वोत्तम। काम्पैक्ट फाइल्स।
    • जेपीईजी JPEG - वेब पर फोटोज़ के लिए सर्वोत्तम। काम्पैक्ट फाइल्स।
    • पीएनजी PNG - ग्राफिक्स और छोटे वेब फाइल्स के लिए सर्वोत्तम। बड़ी फाइल्स।
    • टीआईएफएफ TIFF – इमेजेज़ को एडिट और स्टोर करने के लिए सर्वोत्तम। बड़ी फाइल्स।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मैक (Mac) में

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए ओवरलैपिंग स्नैपशॉट्स जैसे दिख रहे नीले रंग के प्री-व्यू आइकॉन पर डबल-क्लिक करें, फिर मेन्यू बार में फाइल पर क्लिक करके ओपन... करें। डायलॉग बॉक्स में एक फाइल सेलेक्ट करके ओपन पर क्लिक करें।
    • प्रीव्यू, ऐपल का नेटिव इमेज व्यूअर ऐप है जो मैक ओएस (Mac OS) के बहुत सारे वर्जन्स में, स्वतः ही शामिल रहता है।
  2. यह स्क्रीन के टॉप पर स्थित मेन्यू बार में होता है।
  3. यह आपको टूल्स के ड्राप-डाउन मेन्यू में मिलेगा।
  4. "फिट इनटु Fit into" ड्राप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, उसके बाद प्राप्त हुए ड्राप-डाउन मेन्यू में नए डाइमेन्शन्स सेलेक्ट करें (या कस्टम Custom पर क्लिक करें)।
    • यदि आप "कस्टम" सेलेक्ट करते हैं, तो "चौड़ाई (Width):" और "ऊंचाई Height:" फील्ड्स में डाइमेन्शन्स को प्रविष्ट करें और/या "रिजोल्यूशन (Resolution):" फील्ड में पिक्सेल्स प्रति इंच/सेमी को प्रविष्ट करें।
    • इमेज को बड़ा करने से उसका पिक्सेलेशन हो सकता है और उसकी क्वालिटी भी घट सकती है।
  5. इससे आप द्वारा फोटो में किए जा रहे परिवर्तन लागू (apply) हो जाएंगे।
  6. यह आप द्वारा चुने गए डाइमेन्शन्स का प्रयोग करके, इमेज की पूरी फाइल को या तो बढ़ाकर या घटाकर, आपके कंप्यूटर पर सेव कर देगा।
    • इमेज को किसी अन्य फार्मेट में सेव करने के लिए, फाइल ड्राप-डाउन मेन्यू में एक्सपोर्ट… पर क्लिक करें और "फार्मेट" ड्राप-डाउन मेन्यू पर क्लिक करके किसी इमेज फार्मेट को चुनें:
    • जेपीईजी (JPEG) – वेब पर फ़ोटोज़ के लिए सर्वोत्तम। काम्पैक्ट फाइल्स।
    • जेपीईजी (JPEG)-2000 – उच्च क्वालिटी, अच्छा कंप्रेशन। छोटी फाइल्स।
    • ओपन ईएक्सआर (OpenEXR) – विडियो फाइल्स को कम्प्रेस करने के लिए सार्वोत्तम।
    • पीएनजी (PNG) – ग्राफिक्स और छोटे वेब फाइल्स के लिए सर्वोत्तम। बड़ी फाइल्स।
    • टीआईएफएफ (TIFF) – इमेजेज़ को एडिट और स्टोर करने के लिए सर्वोत्तम। बड़ी फाइल्स।
विधि 4
विधि 4 का 5:

आई-फोन (iPhone) में

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने आई-फोन के ऐप स्टोर को ओपन करें, उसके बाद निम्नलिखित करें:
    • सर्च को टैप करें।
    • सर्च बार को टैप करें।
    • resize image में टाइप करें।
    • की-बोर्ड में सर्च को टैप करें।
    • स्क्रॉल डाउन करके "रीसाइज़ इमेज" ऐप पर जाएँ।
    • गेट (GET) को टैप करें।
    • अपने टच-आईडी को प्रविष्ट करें या इन्स्टाल को टैप करके प्रॉम्प्ट मिलने पर अपने ऐपल-आईडी को प्रविष्ट करें।
    • ऐप के इन्स्टाल होने की प्रतीक्षा करें।
  2. ऐपल स्टोर में ओपन या फील्ड-ऐंड-ट्री (field-and-tree) रीसाइज़ इमेज ऐप आइकन को टैप करें।
  3. यह स्क्रीन के बाटम-लेफ्ट कार्नर में स्थित होता है।
  4. ऐसा करने से एक विंडो खुल जाएगा जिसमें आपके फोन के सभी फ़ोटोज़ उपलब्ध होंगे।
  5. एक एलबम (album) को खोलने के लिए उसको टैप करें, फिर उस फोटो को टैप करें जिसकी साइज़ आप बदलना चाहते हैं। ऐसा करने से फोटो, मुख्य रीसाइज़ इमेज विंडो में खुल जाएगा।
  6. यह स्क्रीन के बाटम पर, भूरे बैकग्राउंड में, "फ़ोटोज़" आइकन के ठीक दाहिनी ओर, एक इमेज स्लाइडर होता है। स्क्रीन के बीच में एक विंडो दिखने लगेगा।
  7. इमेज के साइज़ को छोटा करने के लिए "चौड़ाई Width" या "ऊंचाई Height" स्लाइडर को बाईं ओर ड्रैग करें या साइज़ को बढ़ाने के लिए दाहिनी ओर ड्रैग करें।
  8. यह विंडो के बाटम पर होता है। ऐसा करने से आपके फोटो की साइज़ बदल जाएगी।
    • यदि प्रॉम्प्ट किया गया, तो आपके फोटो को रीसाइज़ करने की प्रक्रिया से आपका ऐप क्रैश हो जाएगा इसलिए, हाँ (Yes) को टैप करें।
  9. "सेव" आइकन को टैप करें जो, स्क्रीन के बाटम पर एक वर्गाकार फ्लॉपी डिस्क की तरह होता है, उसके बाद सूरजमुखी के आकार के "फ़ोटोज़" ऐप आइकन को टैप करें। बदले हुए साइज़ की आपकी फोटो, आपके आई-फोन के कैमरा रोल में सेव हो जाएगी।
विधि 5
विधि 5 का 5:

ऐंड्रायड में

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फोटो रीसाइजर एचडी ऐप (Photo Resizer HD app) को मुफ्त में डाउनलोड करें: अपने ऐंड्रायड के गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें, उसके बाद निम्नलिखित करें:
    • सर्च बार को टैप करें।
    • फोटो रीसाइजर एचडी में टाइप करें।
    • फोटो रीसाइजर एचडी को टैप करें।
    • इन्स्टाल को टैप करें।
    • ऐक्सेप्ट ACCEPT को टैप करें।
    • ऐप के इन्स्टाल होने की प्रतीक्षा करें।
  2. गूगल प्ले स्टोर में ओपन को टैप करें, या फोटो रीसाइजर एचडी फोर-ऐरो ऐप आइकन को टैप करें।
  3. यह स्क्रीन के बीच में होता है। यह आपके फोटो गैलरी ऐप को खोल देगा।
  4. जिस फोटो के साइज़ को आप बदलना चाहते हैं उसे टैप करें। यह, फोटो रीसाइजर एचडी ऐप में खुल जाएगा।
  5. यह फोटो के नीचे एक डायागोनल ऐरो (diagonal arrow) जैसा होता है। ऐसा करने से एक मेन्यू खुल जाएगा।
  6. यह मेन्यू के टॉप पर होता है।
  7. टेक्स्ट फील्ड्स में से किसी एक को टैप करें और उसमें दिए गए टेक्स्ट को अपने वांछित साइज़ से रिप्लेस करें। उदाहरण के लिए, यदि टेक्स्ट फील्ड में "300" लिखा हुआ है तो आप इमेज के फाइल साइज़ को आधा करने के लिए, उसे "150" से रिप्लेस करेंगे, और फाइल साइज़ को दुगुना करने के लिए उसे "600" से रिप्लेस करेंगे।
    • जब तक "कीप ऐस्पेक्ट रेशियो Keep aspect ratio" बॉक्स चेक्ड रहेगा तब तक, एक वैल्यू को ऐडजस्ट करने से दूसरा वैल्यू उसी के अनुरूप ऐडजस्ट होता जाएगा।
  8. यह मेन्यू के बाटम पर होता है। यह आप द्वारा किए गए बदलाव को फोटो पर लागू कर देगा।
  9. यह, स्क्रीन के टॉप-राइट कार्नर में फ्लॉपी डिस्क के आकृति का होता है। ऐसा करने से फोटो, आपके नए आकार के अनुसार, आपके ऐंड्रायड के फोटो गैलरी में सेव हो जाएगा।

सलाह

  • एक सामान्य नियम के अनुसार, फोटो के डाइमेन्शन को घटाने से (उदाहरण के लिए, 800 x 800 से 500 x 500) फोटो की फाइल साइज़ भी घट जाएगी और डाइमेन्शन को बढ़ाने से फाइल साइज़ बढ़ जाएगी।
  • विंडोज़ में, पेंट में सेव करने के बाद, शुरू में आपकी फाइल, भिन्न फाइल साइज़ की नहीं प्रतीत हो सकती है। एफ5 F5 को कई बार दबाकर अपने स्क्रीन को रिफ्रेश करने से फाइल की जानकारी अपडेट हो जाएगी।

चेतावनी

  • इमेज के साइज़ को बदलने से इमेज का रिजोल्यूशन और प्रत्यक्ष क्वालिटी हमेशा बदलेगी। आप किसी भी इमेज की क्वालिटी को बदले बिना उसके साइज़ को नहीं बदल सकते हैं।


संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?