आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप किसी एस्कॉर्ट से डील कर रहे हों, तब क्या व्यवहार सही होगा, इसे जान लीजिये। अगर आप एक बढ़िया क्लायंट बनना चाहते हैं, तब आपको मालूम होना चाहिए कि आपको क्या करना चाहिए, और क्या नहीं करना चाहिए।

  1. आपको आपकी एस्कॉर्ट जहां भी मिले, उसके बारे में रिसर्च करिए: क्या उसके पास कोई वेबसाइट है, क्या पिछले छह महीनों में उसने कोई विज्ञापन दिये हैं, क्या उसके कोई रिव्यू हुये हैं (हालांकि कुछ एस्कॉर्ट्स ऐसी भी होती हैं, जो रिव्यू किया जाना पसंद नहीं करती हैं)? संपर्क करने से पहले उसके नाम, और फ़ोन नंबर या ईमेल को गूगल करके देखिये। इसके साथ ही अपेक्षा करिए कि वह अपनी सुरक्षा के लिए आपको स्क्रीन करना चाहेगी; उसके साथ सम्मानपूर्ण रहिए और उसे जो भी जानकारी चाहिए हो, वह उसे उपलब्ध करा दीजिये।
  2. समय पर रहिए, और अगर आपको 10 मिनट से अधिक देर होने वाली हो, तब फ़ोन करके सूचित कर दीजिये: बशर्ते कि आप एडवांस में ही समय बदलने का नोटिस न दे चुके हों, आपने जो टाइम मिस किया हो उसके लिए आपको भुगतान करना चाहिए। अगर आपकी 60 मिनट की डेट 7 बजे शुरू होने वाली हो, और आप वहाँ 7:15 पर पहुँचें, तब भी आपको 8 बजे चले जाना चाहिए। एस्कॉर्ट के समय और शिड्यूल का सम्मान करिए, और वहीं पर टिके मत रहिए। चाहे एस्कॉर्ट को वास्तव में आपके साथ समय बिता कर अच्छा लगा हो, तब भी अगर आप ओवरस्टे करेंगे तब वह अटपटा और चिढ़ाने वाला काम होगा। अगर आपको और अधिक समय चाहिए, तब उससे पूछिये, और अगर वह हाँ कहती है, तब जो भी रेट पहले तय हुआ हो उस पर भुगतान करने को तैयार रहिए।
  3. पहले ही पूछ लीजिये कि मेन्यू में क्या है, और उससे डेविएट मत करिए: एस्कॉर्ट्स CIM, greek, GFE, PSE... जैसे कोडवर्ड्स का इस्तेमाल करती है, इसलिए कॉल या ईमेल करने से पहले ही इनका अर्थ जानने के लिए गूगल कर लीजिये।
  4. कभी भी सेक्सुयल एक्ट्स या पैसों की बात व्यक्तिगत रूप से मत करिए: अपनी सुरक्षा के लिए! अगर यह कोई स्टिंग होगा तब वे चाहेंगे कि आप अपने मुंह से वह सब कहें जिसके लिए आप वहाँ हैं। जब भी आपको संदेह हो, तब लड़की को किस करिए या उससे कहिए कि और अधिक कम्फ़र्टेबल हो जाये। अगर वह मान जाती है, तब तो हरी झंडी है!
  5. अगर आपको कभी भी उसका ज़िक्र करना ही हो, तब उसे उपहार कहिए। कभी भी पैसे उसको डायरेक्टली मत दीजिये, उसे किसी ऐसी जगह रख दीजिये जहां वह उसे देख सके, या वहाँ पर रख दीजिये जहां आपको पहले बताया गया हो (अक्सर बाथरूम में सिंक के बग़ल में)।
  6. शिष्ट रहिए, उसे सभ्य महिला समझ कर व्यवहार करिए, और सम्मानपूर्ण व्यवहार करिए: वह एक वास्तविक मनुष्य है, आपको भयभीत होने की ज़रूरत नहीं है और निस्संदेह ही आपको स्वयं को सुपीरियर भी नहीं समझना चाहिए।
  7. ऐसा मत महसूस करिए कि सेक्सुयली आपको उसे पागल कर देने की ज़रूरत है: हालांकि नोबल और बहुत ही प्यारी, वह वहाँ पर आपके लिए ही है। शुरुआत में बहुत हिचकिचाइए नहीं, क्योंकि आप चाहेंगे कि आप उसके लिए लास्ट करें, और हिचकिचाते रहने से आप जो चाहते हैं, शायद उसको पूरा नहीं ही कर पाएंगे। जो कि कोई नहीं चाहता है। अगर आपको अच्छा लगा हो, तब यदि आप चाहें तो बाद में भी उसका ध्यान रख सकते हैं, मगर इसके लिए भी आप पर कोई दबाव नहीं है।
  8. वह एक वास्तविक महिला है, जिसकी अपनी पसंद और नापसंद होंगी। ऐसा नहीं है कि सभी लोग गंदी बातें करना और सुनना चाहते होंगे, या कॉयटस के बाद कस कर आलिंगन करना ही चाहेंगे। हालांकि कुछ को यह सब पसंद आ भी सकता है!
  9. अगर आप तुरंत ही चले जाना चाहेंगे, तब भी वह बुरा नहीं मानेगी: चाहे आपको काम पर वापस जाना हो, या आप केवल गपशप और गले लग कर बैठे नहीं रहना चाहते हैं, आप अपनी मर्ज़ी का काम कर सकते हैं। उसे जो खाली समय मिलेगा, वह उसे पसंद आयेगा। अगर आपका जेनुइन रैपो (rapport) या केमिस्ट्री है, या आपको उसकी कंपनी में और वास्तविक जीवन से ब्रेक ले कर मज़ा रहा है, तब पूरे समय रुके रहिए! वह किसी भी हाल में ख़ुश ही रहेगी।
  10. हमेशा टिप दीजिये: किसी को इसकी परवाह नहीं होती कि वह कितनी थी, 20 रुपये या 200 रुपये, एस्कॉर्ट को टिप अवश्य दीजिये। बशर्ते कि वह बहुत ही बुरी न रही हो। टिप से महिला को पता चलता है कि आपने उसे पसंद किया और आप उसके समय तथा प्रयास के लिए आभारी है। यह ख़ास तौर से तब और भी महत्वपूर्ण हो जाता है अगर आप एस्कॉर्ट से दोबारा मिलना चाहते हैं। अगर आप टूफर (twofer) के लिए गए हों, तब तो अच्छी तरह से टिप दीजिये!
  11. उससे पूछ लीजिये कि क्या वह रिव्यू किया जाना चाहेगी: अगर हाँ, तब उसे सिंपल ही रखिए, और कुछ भी फैब्रिकेट मत करिए। अगर आप ऐसा कुछ कहेंगे जो उसने नहीं किया होगा, तब भविष्य में दूसरे ग्राहक भी उसी सर्विस की अपेक्षा करने लगेंगे।
  12. बहुत ही साफ़। अगर आप काम से सीधे चले गए हैं तब वहीं लोकेशन पर जल्दी से शावर ले लीजिये। आप 'स्मेगमा (Smegma)-व्यक्ति' नहीं कहलाना चाहेंगे।
  13. वास्तविक एस्कॉर्ट्स से वास्तविक सलाह।
  14. एस्कॉर्ट्स को यह अच्छा लगता है, और आशा है, कि इससे आप उनके पसंद आने वालों की लाइन में सबसे आगे आ जाएँगे। वाइन से आप दोनों को रिलैक्स करने में कम्फ़र्टेबल होने में मदद मिलेगी, और यह उस समय के लिए एक बढ़िया सोशल ल्यूब्रिकेंट होता है, जब आपको एक या दो घंटे में ही पूरा जादू चलाना होता है। आप पहले ही पूछ सकते हैं कि उसकी पसंद क्या है, और ग्लास लाना मत भूलिएगा! अगर आप कोई उपहार देना चाहते हैं, तब अमेज़न, विक्टोरियाज़ सीक्रेट, बाथ एंड बॉडी आदि के गिफ़्ट सर्टिफ़िकेट्स एक सुरक्षित पसंद हो सकते हैं। अगर आप एस्कॉर्ट को पहले से जानते हों, तब कुछ अधिक पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स जैसे लौंजरी, आभूषण और परफ़्यूम आदि भी दिये जा सकते हैं। ****सुपर एक्स्ट्रा बोनस पॉइंट्स तो तब होंगे जब आप पहले उसके लिए ड्रिंक्स खरीदें/उसे डिनर के लिए ले जाएँ, (जबकि उसे उसके समय के लिए सामान्य रेट पर भुगतान किया ही जा रहा हो)। अगर आपको उसकी कंपनी में सचमुच मज़ा रहा हो, और आप ऐसा कर सकने में सक्षम हों, तब उसे विशेष महसूस कराने का यह सबसे अच्छा तरीका है। हालांकि याद रखिए कि उसे समय के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है, और आपको कभी भी उससे मुफ़्त में मिलने के लिए नहीं कहना चाहिए। यह एक ऐसी सीमा है जिसे आपको कभी भी पार नहीं करना चाहिए।

सलाह

  • याद रखिए कि सेक्सुयल इच्छा मानव प्रकृति का भाग है और इसके लिए शर्मिंदा होने की कोई ज़रूरत नहीं है। अगर आपकी उम्र अधिक है/आपके पास डेटिंग के लिए समय नहीं है/चाहते हैं कि डिस्क्रीट रहें/ या सामाजिक रूप से आव्कवर्ड हैं, तब किसी सुंदर लड़की से मिलने में और निश्चित रूप से पाने में कोई शर्म की बात नहीं है! यह तो केवल प्रैक्टिकल है।
  • एक अच्छी एस्कॉर्ट अपना ध्यान रखती है, सुरक्षित ढंग से प्रैक्टिस करती है, क्लायंट्स की जांच करती है, रेफ़रेंसेज को चेक करती है, और अक्सर ख़ुद को टेस्ट कराती है। एस्कॉर्ट्स गंदी, अनैतिक, चरित्रहीन, नशेड़ी या स्टीरियोटाइप नहीं होती हैं जैसा कि लोग उनके साथ में असोशिएट करते हैं। किसी भी अन्य सोशल समूह की तरह, उनकी पर्सनैलिटीज़ की भी रेंज, पसंद/नापसंद, तथा बुराइयाँ होती हैं। एस्कॉर्ट्स साधारण व्यक्ति होती हैं, और संभावना यह भी है कि आप ऐसी महिलाओं (या पुरुषों!) को जानते हों जो किसी न किसी फ़ॉर्म में सेक्स उद्योग से सम्बद्ध हों। वे अक्सर अपने प्रोफेशन को गोपनीय ही रखते हैं, क्योंकि लोग उनकी कटु आलोचना कर सकते हैं।
  • उनके निजी जीवन का सम्मान करिए। अगर आप उसको अपना नंबर दे देंगे, तब संभावना यही है कि वह आपको कॉल नहीं ही करेगी, और इसका इस बात से कोई लेना देना नहीं होगा कि वह 'वास्तव' में आपको पसंद करती है अथवा नहीं। वह हर समय अपने दोनों जीवन अलग ही रखती होगी।
  • सदैव प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करिए!
  • अगर आप किसी ख़ास चीज़ को ढूंढ रहे होंगे, तब वह तो वहाँ कहीं है ही। डॉमिनेशन, अपमान, हर तरह की फ़ेटिश जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं। ज़रूरी नहीं कि प्रत्येक एस्कॉर्ट के पास ये सभी कलाएं उपलब्ध हों, परंतु अगर आप खोजेंगे, तब शायद आपको यह सब मिल ही जाएगा।
  • अगर आप किसी ख़ास आउटफ़िट, रोलप्ले, फ़ेटिश वर्क, खिलौने आदि के लिए निवेदन करते हैं, तब हमेशा अतिरिक्त टिप करिए। अगर आपकी एस्कॉर्ट, अपनी भूमिका से बढ़ कर कुछ करती है, तब आपको भी करना चाहिए।
  • ड्रीम क्लायंट अच्छी टिप देगा, जल्दी चला जाएगा, तेज़ी से काम समाप्त करेगा, उपहार लाएगा, रेगुलर आदमी होगा, विनम्र होगा, तथा सम्मानपूर्ण होगा। यह तो बस वास्तविक सच है। हालांकि यह ध्यान में रखिए कि ऐसा क्लायंट वास्तव में होता नहीं है, और कोई भी आपसे यह आशा नहीं करता है कि आपको वैसा होना चाहिए। वैसे यह अधिकतर आपके बारे में ही है, और प्रोफेशनल एस्कॉर्ट्स महसूस करना चाहती हैं कि उनका काम बहुत बढ़िया था, और उनके कारण उनका क्लायंट मुस्कुराता हुआ गया और उसको हमेशा उनकी याद रहेगी! अनेक अपने अधिकांश क्लायंट्स को पसंद करती हैं और उन्हें अपने काम में पूरा मज़ा आता है। किसी भी दूसरे क्लायंट सर्विस उपलब्ध कराने वाले समूह की तरह ही एस्कॉर्ट्स के भी फ़ेवरिट्स होते हैं, ऐसे लोग होते हैं जिनकी उनको परवाह नहीं होती और ऐसे लोग भी होते हैं जिनकी शक्ल भी वे दोबारा देखना नहीं चाहती हैं।
  • स्वतंत्र लड़कियां भी मज़ेदार हो सकती हैं! यह सुनिश्चित कर लीजिये कि उनके रिव्यू अच्छे हों, वे अपने क्लायंट्स से मिलने से पहले उनको भली भांति वेट (vet) करती हों (हो सकता है कि आप अपनी पहचान संबंधी जानकारी देने में हिचकिचा रहे हों, मगर यह सभी के हित में ही है!)।
  • एजेंसी बनाम स्वतंत्र: अगर आप अनेक प्रकार की लड़कियों को ट्राई करना चाहते हैं तब एजेंसीज़ बढ़िया होती हैं। रिपीट क्लायंट्स के साथ अक्सर विशेष व्यवहार ट्रीटमेंट होता है और उन्हें अधिक कंसीडरेशन भी दिया जाता है। जब आप किसी एजेंसी पर भरोसा कर लेते हैं, तब आपका बहुत सारा डर समाप्त हो जाता है और अंदाज़ा लगाने की ज़रूरत भी समाप्त हो जाती है। आपने अतीत में क्या एंजॉय किया था, उसके आधार पर अच्छा एजेंट आपको कुछ रिकमेन्डेशन भी दे सकता है।
  • जब आप अपने एस्कॉर्ट से पहली बार मिलें तब इंटीमेट गतिविधियां शुरू करने से पहले कुछ देर तक उनके साथ बातचीत करिए। जब आप अपनी एस्कॉर्ट से पहली बार मिलें तब शायद आप पहले उन्हें हग या किस करके उनसे कह सकते हैं कि वे कम्फ़र्टेबल हो जाएँ।

चेतावनी

  • अपने एस्कॉर्ट से प्यार मत करने लगिए। सदैव याद रखिए कि हालांकि इस रिलेशनशिप से दोनों को आनंद मिला है, और आप दोनों एक दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं, मगर सबसे पहले और सबसे बढ़ कर यह एक प्रोफ़ेशनल रिलेशनशिप है। आपको अच्छा महसूस कराना उसका काम है, और उसे आसानी से रोमांटिक प्यार समझने की ग़लतफ़हमी हो सकती है। ऐसे व्यक्ति मत बनिए। इससे सभी को बुरा लगता है।
  • यह अपेक्षा मत करिए कि एस्कॉर्ट आपकी हर फ़ेटिश को पूरा करेगी। अगर आपके मन में सामान्य से थोड़ा भी हट कर कुछ बात है, तब पूछ लीजिये। अगर ज़रा भी संभव हो तो डेट से पहले पूछ लीजिये, और अगर नहीं हो तब मिलने पर पूछिये।
  • सुरक्षित रहिए। अगर कोई लड़की आपके साथ बेयरबैक (bareback) होती है तब बेहतर होगा कि आप यह यह जान लीजिये कि आपसे पहले उसने प्रत्येक के साथ यही किया होगा। और कभी भी चुपके से ऐसा करने की कोशिश मत करिए। यह वास्तव में अपमानजनक होता है, और अक्सर इसके कारण आप ब्लैकलिस्ट किए जा सकते हैं। हमें पता है कि कंडोम्स से बुरा लगता है। काश वे अच्छे होते। मगर वे एक ज़रूरी तकलीफ़ होते हैं। अगर आप कंडोम पहन कर समाप्त नहीं कर सकते, तब उसको समाप्त करने के दूसरे तरीके भी हैं। और अगर नहीं भी हो पाता है तो यह दुनिया का अंत नहीं होगा और ऐसा होता ही रहता है। हमारी सलाह तो यह है कि आप एक फ़ीमेल कंडोम ट्राई करके देखिये कि क्या आपको वह बेहतर लगता है।
  • अगर आपको कुछ गड़बड़ लगता है, तब पोलाइटली वहाँ से चले जाइए। मगर पैरानोइड मत हो जाइए। अपना होमवर्क करिए, सावधान रहिए और सब ठीक रहेगा।
  • ऐसा मत कहिए, "इसके लिए तो तुम्हें मुझको भुगतान करना चाहिए! हा हा।" सभी लोग इस जोक का इस्तेमाल करते हैं।
    • शुभकामना और जन्मदिन की शुभकामनाएँ!

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पैसे
  • कॉमन सेंस

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?