आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो आप Tinder पर एक लड़की से मैच हुए हैं और आपने तुरंत नोटिस किया कि उसकी स्माइल कितनी प्यारी है। या फिर शायद आप अपने क्रश को मैसेज कर रहे हैं और उसे बताना चाहते हैं कि आपको उसकी स्माइल कितनी अच्छी लगती है। मामला चाहे जो हो, आप सोच रहे होंगे: क्या किसी लड़की की स्माइल की तारीफ करना ठीक होगा? और अगर हाँ, तो आपको क्या कहना चाहिए? परेशान न हों—हमने सभी सवालों के जवाब तैयार किए हैं, जिनमें किसी लड़की की स्माइल की तारीफ करना ठीक होगा (और कब नहीं) भी शामिल है। साथ ही इस गाइड में एक्जाम्पल के तौर पर कुछ कॉम्प्लिमेंट भी तैयार किए हैं, जिन्हें आप यूज कर सकते हैं। ये गाइड हमारे डेटिंग कोच John Keegan के साथ के इंटरव्यू पर आधारित है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

लड़की की स्माइल के लिए तारीफ (Compliments for a Girl’s Smile)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि उसकी स्माइल पर आपका ध्यान गया और उसी की वजह से आपका मन उससे चैट करने का किया। अगर आपको लगता है कि उस लड़की के आपको स्माइल देने के बाद आप उसके साथ खुलकर और किसी भी चीज पर बात कर सकते हैं, तो उसे बताएं! स्लो और जेंटल अप्रोच पर बढ़ना आपकी तारीफ को और भी ज्यादा सच्चा बनाएगा, जिससे वो आपकी बातों से और भी ज्यादा खुश होगी।
  2. एक छोटा, सिम्पल कॉम्प्लिमेंट भी उसे सुनने में बहुत अच्छा लगेगा। ऐसा नहीं है कि आपको कहने के लिए कुछ एकदम हटके सोचने में बहुत ज्यादा टाइम स्पेंड करने की जरूरत है। यहाँ तक कि जिस लड़की से आप बात कर रहे हैं, उसके बारे में तुरंत कही हुई कोई पॉज़िटिव बात उसे उसके बारे में बहुत अच्छा फील करा सकती है।
  3. आप जिस लड़की से बात कर रहे हैं, उसे ये जानकर अच्छा लगेगा कि उसकी स्माइल इतनी शानदार है। यदि आप शब्दों के बारे में नहीं सोच सकते हैं कि जब आप उसकी मुस्कान देखते हैं तो आप कैसा महसूस करते हैं, तो बस ईमानदार रहें। आप कुछ न कहकर भी उसे खुश कर देंगे, क्योंकि आपकी तारीफ से उसे एहसास होगा कि उसकी मुस्कान इतनी परफेक्ट है कि आप उसका वर्णन नहीं कर सकते।
  4. “मैंने आपकी मुस्कान से ज्यादा आश्चर्यजनक कुछ नहीं देखा: 😁” जिस लड़की को आप पसंद करते हैं, उसे बताना कि वो कितनी अमेजिंग है, दिखाता है कि आप उसे कितना पसंद करते हैं। उसे ये जानकर सच में स्पेशल फील होगा कि उसकी स्माइल कितनी हटके है और उस पर आपका ध्यान आकर्षित हुआ।
  5. उसे ये जानकर अच्छा लगेगा कि उसकी स्माइल आपका दिन बना देती है। ये बहुत अच्छा लगेगा जब उसे पता चलेगा कि वो चाहे जहां भी चली जाए, उसकी स्माइल उस जगह को अच्छी एनर्जी से भर देती है।
  6. उसे ये जानकर अच्छा लगेगा कि उसकी स्माइल इतनी ब्राइट है। आप उसे ऐसा महसूस कराएंगे कि हर बार जब भी वो आपकी ओर देखकर मुस्कुराती है तो वह रोशनी करती है।
  7. 😂:” जब आप उसकी ब्राइट और चमकदार मुस्कान के बारे में बात करते समय थोड़ा ह्यूमर एड कर दें। उसकी स्माइल को किसी चमकती हुई चीज के साथ कंपेयर करना आपके बीच की बातचीत को हल्का रखता है और उसके चेहरे पर हंसी ले आता है—जिसका मतलब कि आप उसे और भी ज्यादा स्माइल करते हुए देख पाएंगे!
  8. “इस तरह की मुस्कान के लिए, आपको फ्लॉस तो करना ही होता होगा!” एक क्विक और ह्यूमर से भरा कॉम्प्लिमेंट मूड को हल्का कर देता है। आप ये कहकर कि वो अपने दांतों का अच्छा ध्यान रख रही है, उसे बता रहे हैं कि उसकी स्माइल कितनी प्यारी है, इसलिए ये थोड़ा फनी लगेगा और उसके चेहरे पर स्माइल ले आएगा।
  9. “अगर तुम्हारी स्माइल एक मैगजीन कवर पर होती, तो उसकी कई लाखों कॉपी बिक जाती!” एक क्यूट तारीफ काफी आकर्षक लगेगी। जब आप अपने क्रश को बताएँगे कि उसकी स्माइल कितनी अट्रेक्टिव दिखती है, तब आप उसे एक मॉडल की तरह फील कराएंगे।
  10. “मुझे बहुत अच्छा लगता है, कैसे स्माइल करते समय तुम्हारी आँखों में चमक आ जाती है:” उसके अन्य गुणों के बारे में बात करना उसे दिखाता है कि आप उस पर ध्यान देते हैं। जब वो स्माइल करती है, उसके अन्य फीचर पर ध्यान दें और आपको जो भी कुछ क्यूट लगे, उसके बारे में बात करें। इससे उसे महसूस होगा कि आप सभी छोटी डिटेल्स नोटिस करते हैं और उसे कॉम्प्लिमेंट भी पसंद आएगा। [1]
  11. “तुम्हें मुस्कुराते देखना हमेशा मेरा दिल जीत लेता है:” यदि आप उसे बताना चाहते हैं कि आप इन्टरेस्टेड हैं, तो एक जेन्यूइन, रोमांटिक कॉम्प्लिमेंट का इस्तेमाल करें। जब आप अपने क्रश को बताते हैं कि वो आपको कैसा फील कराती है, तब ये सच में सुनने में बहुत इंटीमेट लगता है। वो सुनेगी कि आप जो कह रहे हैं, सच में आपके लिए मायने रखता है, इसलिए ये सुनने में और भी सच्चा लगेगा।
  12. “तुम्हारी स्माइल कितनी जल्दी फैलती है, आप मुझे भी मुस्कुराने के लिए मजबूर कर देती हैं! 😊” उसे अच्छा लगेगा कि जब वो अच्छे मूड में होती है, तब आप खुश होते हैं। आपकी स्माइल खुद ही आपकी भावनाओं को व्यक्त कर देगी, लेकिन जब आप इस बात को बोलेंगे, तो इसके मायने ही कुछ और हो जाएंगे।
  13. आपका क्रश ये सुनना पसंद करेगा कि आप उसे हमेशा स्माइल करते देखना चाहते हैं। अगर आपके पास में उसे अपने साथ हर जगह लेकर जाने का कोई तरीका होता, ताकि आप हर बार उसे स्माइल करते हुए देख पाते, तो आप जरूर ऐसा करते। उसे ये सच में काफी क्यूट और रोमांटिक लगेगा कि आप उसे स्माइल करते देखे बिना एक भी दिन नहीं बिता सकते।
  14. “जब मैं तुम्हें स्माइल करते देखता हूँ, तब मेरा दिन काफी बेहतर गुजरता है 😊:” ऐसा कहकर उसे स्पेशल फील कराएं कि उसकी स्माइल सच में आपको हिम्मत देती है। अगर आपका दिन मुश्किल गुजर रहा है, तो उस लड़की को बताएं कि वो आपको सेफ और प्यारभरा महसूस कराती है। वो आपके मूड को कैसे बेहतर बनाती है और कैसे आपको खुशी देती है, ये जानकर उसका दिल पिघल जाएगा।
  15. “हर बार तुम्हें स्माइल करते देख मैं फिर से तुमसे प्यार करने लगता हूँ:” एक अहम कॉम्प्लिमेंट के साथ अपने क्रश को दिखाएँ कि आप कमिटेड हैं। सबसे सच्चे कॉम्प्लिमेंट को उसके साथ डेट करते समय इस्तेमाल करने के लिए बचाकर रखें। वो सच में पसंद करेगी कि आपको फिक्र है और उसके सभी खुशी के पलों में उसके आसपास रहना चाहते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

क्या आपको किसी लड़की की स्माइल की तारीफ करना चाहिए? (Should you compliment a girl’s smile?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसकी स्माइल की तारीफ करना सही मायनों में सुनने में अच्छा लगता है: चाहे आप अपने क्रश को टेक्स्ट भेज रहे हैं या डेटिंग एप पर एक नए मैच को मैसेज कर रहे हैं, इस बात को बताना कि आपको उसकी स्माइल पसंद है, आगे बढ़ने का एक अच्छा तरीका है। उम्मीद है कि वो इसे काफी स्वीट और अट्रेक्टिव मानेगी!
  2. हालांकि, उसकी पर्सनेलिटी और इन्टरेस्ट के लिए भी उसे तारीफ दें: जब आप उनके बारे में आपको पसंद आने वाली उन बातों के बारे में बात करते हैं, जिनका उनके लुक्स के साथ में कोई संबंध नहीं, तो उन्हें ये सुनना अच्छा लगता है। यदि आप उसकी स्माइल की तारीफ करते हैं, तो अगली बार ऐसा कुछ कहने की कोशिश करें, जो उसकी पर्सनेलिटी के बारे में कुछ कहता हो या फिर ऐसी चीजें, जो उसे करना पसंद है। उदाहरण के लिए:
    • “तुम कितने अच्छे से सुनती हो।”
    • “तुम कितनी टैलेंटेड हो! तुम कभी मुझे इंप्रेस करने से नहीं चूकती 😊”
    • “मुझे तुम्हारा इतना आशावादी होना बहुत अच्छा लगता है।”
  3. 3
    प्रोफेशनल माहौल में किसी लड़की की स्माइल की तारीफ करने से बचें: अगर आप अपने क्रश के साथ काम करते हैं या फिर केवल आपको अपने साथ में काम करने वाली किसी लड़की की स्माइल अच्छी लगती है, तो बेहतर होगा कि आप अपने विचारों को अपने तक ही सीमित रखें। आपके को-वर्कर आपके कॉम्प्लिमेंट को गलत ढंग से ले सकते हैं और क्योंकि आप प्रोफेशनल सेटिंग में हैं, इसलिए शायद अनकम्फ़र्टेबल फील कर सकते हैं। स्माइल वाले कॉम्प्लिमेंट को डेटिंग एप पर या अपने क्रश के साथ टेक्स्ट कन्वर्जेशन में यूज करने के लिए बचाकर रखें।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,९६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?