आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी लड़की को उसके फ्रेंड्स से बेहतर और कौन जान सकता है? शायद कोई नहीं! यदि आप किसी लड़की का नंबर मांगने में थोड़ा शर्म महसूस कर रहे हैं, या फिर उस लड़की से उसके नंबर को मांगने को लेकर नर्वस हैं, तो उसके फ्रेंड से उसका नंबर मांगना आसान और कम परेशानी वाला रास्ता है। और ये उतना मुश्किल नहीं होता, जितना आप इसे समझते हैं। ऐसा करने में आपकी मदद के लिए, हमने इस गाइड में चुनने के लिए कुछ तरीके दिए हैं, ताकि आप आगे बढ़ने के लिए सबसे सही अप्रोच को ढूंढ पाएँ। (How to Ask a Girl for Her Friend's Number in Hindi, What to Say to Boost Your Chances)

विधि 1
विधि 1 का 12:

डाइरैक्ट अप्रोच आज़माएँ (The direct approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “मैं तुम्हारी फ्रेंड को बहुत पसंद करता हूँ, क्या तुम मुझे उसका नंबर दे सकती हो?” लुका-छिपी का खेल क्यों खेलना? यदि आप उसकी फ्रेंड को पसंद करते हैं, तो खुलकर इसके बारे में बात करें। उसकी फ्रेंड के नंबर की मांग करें, ताकि आप उससे संपर्क कर पाएँ। [१]
    • यदि उसकी फ्रेंड भी आपको पसंद करती होगी, तो शायद वो आपको बता देगी!
विधि 2
विधि 2 का 12:

रोमांटिक अप्रोच (The romantic approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “मुझे लगता है कि तुम्हारी फ्रेंड बहुत अच्छी है—क्या तुम मुझे उसका नंबर दे सकती हो?” वो शायद अपनी फ्रेंड को लेकर प्रोटेक्टिव फील करेगी और ऐसे किसी भी व्यक्ति को उसका नंबर नहीं देना चाहेगी। लेकिन यदि आप सच में उसकी फ्रेंड को पसंद करते हैं, तो अपनी फीलिंग्स को एक्स्प्रेस करें। ये शायद उसका मन बदल दें और उसे आपको अपनी फ्रेंड का नंबर देने के लिए राजी कर दे। [२]
    • आप ऐसा भी कह सकते हैं, "मैं सच में उससे बात करना चाहता हूँ, ताकि मैं उसके बारे में और भी बेहतर तरीके से जान सकूँ।”
विधि 3
विधि 3 का 12:

क्रश अप्रोच (The crush approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “मैं सच में तुम्हारी फ्रेंड को पसंद करता हूँ, क्या तुम मुझे उसका नंबर दोगी, ताकि मैं उसे कॉल कर सकूँ?” क्यूटनेस का इस्तेमाल करें और उसे बताएं कि आपको उसकी फ्रेंड पर क्रश हो रहा है। हो सकता है कि वो आपकी इस मासूमियत के साथ में पिघल जाए और आपको उसका नंबर दे दे। [३]
    • इसे कहने का एक और तरीका ये है, “मुझे लगता है, कि मुझे तुम्हारी फ्रेंड पर क्रश हो रहा है। क्या तुम मुझे उसका नंबर दे सकती हो, ताकि मैं उससे बात कर सकूँ?”
विधि 4
विधि 4 का 12:

कॉन्फिडेंट अप्रोच (The confident approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “हाय, मुझे तुम्हारी फ्रेंड के नंबर की जरूरत है, ताकि मैं उससे बात कर सकूँ:” बस जरा सा कॉन्फ़िडेंस भी कभी कभी काफी आगे की बात बना देता है। बस इतना सुनिश्चित करें कि आप बहुत ज्यादा भी दिखावा न करें और उसके सामने एक घमंडी या रुड टाइप न लगें। जब आप पूछें, तब सुपर कूल और स्पष्ट रहें। [४]
    • आप ऐसा बोलकर भी देख सकते हैं, “मैं तुम्हारी फ्रेंड को कॉल करना चाहता हूँ, क्या मुझे उसका नंबर मिल सकता है?”
विधि 5
विधि 5 का 12:

कूल अप्रोच (The chill approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “हाय, क्या मैं तुम्हारी फ्रेंड का नंबर पा सकता हूँ? अगर नहीं, तो भी कोई बात नहीं।” सुरक्षित तरीके से ऐसा करें और उसके ऊपर आपको उसकी फ्रेंड का नंबर देने के लिए ज्यादा दबाव न बनाएँ। यदि उसे आपकी तरफ से दबाव पड़ते नहीं महसूस होगा, तो शायद उसे आपको नंबर देने में कोई परेशानी नहीं होगी। बस ऐसा दिखावा करें कि यदि वो नंबर न देना चाहे, तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। [५]
    • एक और विकल्प ये है कि आप ऐसा कुछ कहकर देखें, “हाय, आप पर कोई दबाव नहीं है, लेकिन क्या आप मुझे अपनी फ्रेंड का नंबर भेज सकती हैं? सच में, यदि आप न देना चाहें, तो मुझे कोई परेशानी नहीं।”
विधि 6
विधि 6 का 12:

मज़ाकिया अप्रोच (The joke approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “मैं तुम्हारी फ्रेंड को ये फनी मीम भेजना चाहता हूँ, उसका नंबर क्या है?” यदि आपको कोई अच्छा सा मीम या फनी वीडियो मिलता है, जो आपको लगता है कि उसके चेहरे पर हंसी ला सकता है, तो इसे उसका नंबर पाने की एक संभावना के रूप में इस्तेमाल करें। उसे बताएं कि आप उसे ये वीडियो भेजना चाहते हैं, आपको बस उसका नंबर चाहिए। [६]
    • आप ऐसा भी बोल सकते हैं, “मुझे पता है कि उसे भी ये वीडियो बहुत फनी लगेगा।”
विधि 7
विधि 7 का 12:

प्लेफुल अप्रोच (The playful approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “तुम्हें मुझे अपनी फ्रेंड का नंबर दे देना चाहिए, क्योंकि मैं कितना कमाल का हूँ:” कभी कभी थोड़ी मज़ाकिया तौर पर परेशान करना भी काफी असरदार हो सकता है। उसे पहले ही अपनी इस काबिलियत का दीवाना बना दें और फिर उसकी फ्रेंड का नंबर मांगने के लिए इसका इस्तेमाल करें। हो सकता है कि उसे आपको उसका नंबर देने में कोई परेशानी न हो। [७]
    • कोशिश करें कि इसमें बहुत ज्यादा खुद पर ज़ोर न डालें। “तुम्हारी फ्रेंड को उसकी लाइफ में मेरे बहुत जरूरत हैं। मुझे उसका नंबर दो।” जैसा कुछ बहुत अग्रेसिव कहने की बजाय, ऐसा कुछ कहकर देखें, “मेरे पास में उसका नंबर ही नहीं है, इसलिए मैं तुम्हारी फ्रेंड को प्रपोज नहीं कर सकता।”
विधि 8
विधि 8 का 12:

सिली अप्रोच (The silly approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “मेरा नंबर खो गया है, क्या मुझे तुम्हारी फ्रेंड का नंबर मिल सकता है?” बेशक, ये कहना है तो बहुत बेवकूफी भरा, लेकिन कभी कभी ये काम करता है! इसके साथ में और भी कुछ बेवकूफी भरा करने से न घबराएँ। इसकी वजह से शायद वो आपको बड़ी आसानी से अपनी फ्रेंड का नंबर दे देगी। [८]
    • एक पुराना घिसा-पिटा जोक करना भी काम कर सकता है। जैसे ऐसा कहकर देखें, "तुम्हारी फ्रेंड ने मेरा दिल चुरा लिया है, क्या तुम मुझे उसका नंबर दे सकती हो, ताकि मैं अपना दिल वापिस लाने की कोशिश कर सकूँ?"
विधि 9
विधि 9 का 12:

होमवर्क अप्रोच (The homework approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “मैं तुम्हारी फ्रेंड के साथ में मिलकर कोई काम कर रहा हूँ, क्या मुझे उसका नंबर मिल सकता है?” शायद ये सही हो सकता है, या फिर शायद झूठ, लेकिन दोनों ही तरह से, ये आपको उसकी फ्रेंड का नंबर दिलाने की कोशिश में सफलता दिला सकता है। उसे बताएं कि आपको किसी जरूरी प्रोजेक्ट या असाइनमेंट के लिए उससे बात करना है और इसलिए वो आपको उसका नंबर दे सकती है। [९]
विधि 10
विधि 10 का 12:

ग्रुप चैट अप्रोच (The group chat approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चलो हम लोग मिलकर एक ग्रुप चैट स्टार्ट करते हैं” ठीक ग्रुप में मिलने या ग्रुप डेट की तरह ही, जो आपकी पसंद के किसी व्यक्ति के साथ में समय बिताने का एक आसान, कम दबाव वाला तरीका हो सकता है, ग्रुप चैट भी उसका नंबर पाने का एक असरदार तरीका हो सकता है। आप उसे बता सकते हैं कि आपको ग्रुप चैट शुरू करने के लिए उसकी फ्रेंड के नंबर की जरूरत है या फिर आप खुद ही उससे एक ग्रुप बनाने के लिए कहें और उसे भी ग्रुप में एड करने बोलें, ताकि आप उसकी फ्रेंड का नंबर देख पाएँ और उसे वहाँ से अपने कांटैक्ट में सेव कर सकें। [१०]
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कहकर देख सकते हैं, “चलो हम सब मिलकर ग्रुप चैट शुरू करें, ताकि हमारे प्लान सभी को पता रहें” या फिर “फनी मीम शेयर करने के लिए हमें ग्रुप चैट शुरू करना चाहिए।”
विधि 11
विधि 11 का 12:

अपना नंबर देने की अप्रोच (The giving approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. “हाय, क्या तुम अपनी फ्रेंड को मेरा नंबर पास कर दोगी?” उससे उसकी फ्रेंड को आपका नंबर देने के लिए पूछकर देखें, ताकि आप उस पर सीधे कोई दबाव डालने से बच जाएँ। वो आपका नंबर उसे दे सकती हैं और यदि उसक फ्रेंड आप से बात करना चाहती है, तो फिर किस बात की कमी है, उसके पास में आपका नंबर तो है ही।! [११]
    • यदि वो आपको उसकी फ्रेंड का नंबर देने में कम्फ़र्टेबल नहीं फील कर रही है, तो ये इससे बचने का एक कम दबाव वाला, आसान तरीका है।
विधि 12
विधि 12 का 12:

यदि वो न कहे, तो उस पर दबाव न बनाएँ (Don’t push it if she says no)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप बहुत ज्यादा ही दबाव बनाएँगे, तो शायद वो आपको उसका नंबर नहीं देगी: आपके कुछ भी करने के बाद भी यदि वो अपने फ्रेंड का नंबर आपको देने में कम्फ़र्टेबल नहीं है, तो इसे बहुत बड़ी बात न बना दें। बस इसे भूल जाएँ और बातचीत को जारी रखें। आगे आपको फिर से मौका मिलेगा और आप नहीं चाहेंगे कि आपके बहुत ज्यादा दबाव बनाने की वजह से मामला बिगड़ जाए। [१२]
    • साथ ही, यदि आप इस मामले को बिगाड़ देते हैं, तो वो अपने फ्रेंड को बता देगी और आपका उससे बात करना का मौका ही बर्बाद हो जाएगा!

सलाह

  • यदि आप कम्फ़र्टेबल हैं, तो आप उसकी फ्रेंड से नंबर मांगते समय ही उससे पूछ सकते हैं कि क्या उसकी फ्रेंड आपको पसंद करती है!

चेतावनी

  • यदि वो आपको अपनी फ्रेंड का नंबर नहीं देती है, तो इसके लिए नाराज या उदास न हो जाएँ। इस मामले को यहीं छोड़ दें और आप आगे बढ़ जाएँ।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७४० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?