आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी लड़की के साथ हुक-अप करना, बशर्ते कि आप दोनों ही उसके लिए तैयार हों, मज़ेदार हो सकता है। अगर आप बोल्ड महसूस कर रहे हों, तब जिन लड़कियों से आप व्यक्तिगत रूप से मिलते हों, उनसे फ़्लर्ट करिए और देखिये कि क्या उनकी कैज़ुअल हुक-अप करने में कोई दिलचस्पी है। इसकी जगह पर, डेटिंग ऐप्स के जरिये से लड़कियों से कनेक्ट होइए ताकि आप एक ही समय पर अनेक लड़कियों से फ़्लर्ट कर सकें। जब आप ऐसी किसी लड़की को पा जाएँ, जिसकी दिलचस्पी इसमें नज़र आए, तब संभावित हुक-अप के लिए उसे अकेले में मिलने के लिए बुलाइए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लड़कियों से आमने-सामने फ़्लर्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिस लड़की का ध्यान आप आकर्षित करना चाहते हैं उससे आई कॉन्टेक्ट (eye contact) बनाइये और उसकी ओर देख कर स्माइल करिए: जब आप किसी ऐसी लड़की को देखें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो, तब उसकी आँखों में देखिये और उसकी नज़रों को 2-3 सेकंड के लिए होल्ड करिए। जब आप उससे आई कॉन्टेक्ट बनाएँ तब उसे देख कर एक ग्रिन (grin) फ़्लैश करिए और उसे पता चलने दीजिये की आपकी उसमें दिलचस्पी है। [१]
    • अगर वो वापस मुस्कुराती है तब उसके पास जाइए और उससे बातें शुरू करिए।
    • अगर वो दूसरी ओर देखने लगती है या फ़्राउन (frown) करती है, तब दूसरी उस लड़की की ओर बढ़ जाइए जो आपको आकर्षक लग रही हो।
  2. केवल “हाय” कह कर बातें शुरू करिए। अगर वो भी वापस ग्रीट करती है, तब हल्की फुलकी बातें करिए और उसके बारे में बेसिक सवाल पूछिये। जब तक आपको लगे कि उसकी दिलचस्पी बातें करने में है, तब तक बातें करते रहिए। [२]
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “ए, मैंने तुमको कमरे के दूसरे कोने से देखा और खुद को रोक नहीं पाया,” “हाय! क्या तुम सलाह दे सकती हो कि मुझे क्या ऑर्डर करना चाहिए??” या “ए, मैं राजू हूँ। कैसा चल रहा है?”
    • अगर लड़की आपकी ओर नहीं देख रही हो या उसकी दिलचस्पी बातें करने में न हो, तब शायद वो आपके साथ हुक-अप नहीं ही करना चाहेगी। बेहतर यही होगा कि किसी दूसरी को देखा जाये जो कि इसके लिए तैयार हो।
  3. बातें करते समय, हल्के से उसकी बांह, कंधे या पीठ पर छूइए: छूना, फ़्लर्ट करने का एक बढ़िया तरीका होता है। जब आप उससे बातें कर रहे हों, तब उसकी फ़ोरआर्म या कंधे को छू कर पहला कॉन्टेक्ट बनाइये। अगर वह उस छूने के बाद भी कम्फ़र्टेबल लगती है, तब उसे दोबारा छूने की कोशिश करिए। इससे, आपके बताए बिना भी उसे पता चल जाता है कि आपकी उसमें दिलचस्पी है। [३]
    • अगर वो दूर खिसक जाती है, तब यह संभावना है कि अभी उसकी सेक्स में दिलचस्पी नहीं है। कोई बात नहीं है! आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, “तुमसे बातें करना बहुत अच्छा लगा, मगर मुझे अपने दोस्तों के पास जाना होगा,” या “तुमसे मिल कर खुशी हुई, मगर मैं तुम्हारे मज़े लेने के बीच में नहीं आऊँगा।” इसके बाद, दूसरी लड़की ढूँढना शुरू कर दीजिये।
  4. उन संकेतों को देखने की कोशिश करिए, जिनसे आपको पता चल सके कि उसकी आपमें दिलचस्पी है: नोटिस करिए कि क्या वो बहुत स्माइल कर रही है, और उसकी बॉडी लैंगवेज नर्वस है जैसे कि वो फ़िजेट (fidget) कर रही है, इधर उधर खिसक रही है, और अपने बालों को ट्विर्ल (twirl) कर रही है। इसके अलावा देखिये कि वो आपको कितनी बार छूती है, जैसे कि आपके हाथों को ब्रश करती है या आप पर टिक कर खड़ी होती है। अगर उसका मन आप पर आया होगा, तब वह शायद दिखावा करेगी कि उसे चक्कर आ रहा है और शायद आपको छूने का कोई न कोई कारण ढूंढ ही लेगी। [४]
    • अगर वह नर्वस व्यवहार करती हुई लग रही हो, और साथ ही फ़्राउन (frown) भी कर रही हो, तब इसकी संभावना अधिक है कि उसकी दिलचस्पी नहीं है। अच्छा यही होगा कि उसे जाने दिया जाये और किसी दूसरी को ढूँढने पर फ़ोकस किया जाये।
  5. आप सचमुच में इस लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो यह बहुत स्वाभाविक है कि आप किसी बढ़िया पिक-अप लाइन का इस्तेमाल करना चाहेंगे, या वो होने का दिखावा करना चाहेंगे, जो कि आप नहीं हैं। मगर, अधिकांश लड़कियों के लिए यह बड़ा टर्न-ऑफ (turn-off) होता है। आपको ऐसी लड़की, जो आपके साथ सेक्स करना चाहेगी, पाने की संभावना तब अधिक होती है, जब आप उसे यह जान लेने देते हैं कि आप कौन हैं। उससे केवल अपनी रुचियों के बारे में बातें करिए और उसे बताइये कि आप अपने जीवन में क्या कर रहे हैं। [५]
    • उदाहरण के लिए, ऐसा कुछ कह कर बहुत एग्रेसिव (aggressive) मत हो जाइए, “मैं तुमको बहुत मज़ा दे सकता हूँ, बेबी।” उसको शायद यह बात पसंद नहीं आयेगी। उसकी जगह, अपने बारे में कुछ शेयर करिए, जैसे कि, “मुझे तुम्हारे बारे में तो नहीं पता, मगर मुझे आज सचमुच में हैप्पी आवर (hour) की ज़रूरत थी। यकीन करोगी, अभी सिर्फ मंगलवार है?”
  6. हालांकि यह हो सकता है कि आपकी इस लड़की के साथ रिलेशनशिप बनाने में दिलचस्पी न हो, मगर उसकी आपके साथ हुक-अप करने की संभावना तब बढ़ जाएगी जबकि उसे लगेगा कि आप उसकी परवाह करते हैं। उससे पूछिये कि उसे क्या करना पसंद है, और उसकी बात को सचमुच में ध्यान से सुनिए। आपको उसकी पूरी ज़िंदगी की कहानी जानने की ज़रूरत नहीं है, मगर यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप उसके बारे में कुछ तो जान ही लें। [६]
    • आप ऐसे सवाल पूछ सकते हैं, “तुम अपने खाली समय में क्या करती हो?” “तुम्हारे कैरियर के लक्ष्य क्या हैं?” या “आजकल तुम कौन से बैंड सुन रही हो?”
  7. उसके रूप रंग को ले कर उसकी प्रशंसा करिए ताकि उसको अपने बारे में अच्छा लगे: लड़कियों की सक्स में तब दिलचस्पी और भी बढ़ जाती है, जब वे अपने रूप रंग के बारे में आश्वस्त होती हैं। इसके अलावा, कॉम्प्लीमेंट्स से लड़की को आप यह दिखाते हैं कि आपकी उसमें दिलचस्पी है। वह विशेष महसूस करे इसके लिए उसके रंग रूप के बारे में1 या 2 चीज़ों को बताइये। [७]
    • ऐसा कुछ कह कर देखिये, “तुम्हारी स्माइल सचमुच बहुत सुंदर है,” या “तुम इस ड्रेस में ग़ज़ब की लग रही हो।”

    चेतावनी: बस 1 या 2 कॉम्प्लीमेंट्स पर ही रुक जाइएगा। अगर आप उस पर कॉम्प्लीमेंट्स की बौछार कर देंगे, तब शायद वह अनकम्फ़र्टेबल हो जाएगी और आपसे दूर चली जाएगी।

  8. सेक्स की बात तब तक मत उठाइए जब तक वह कम्फ़र्टेबल न महसूस करने लगे: हो सकता है कि आपके मन में सेक्स की बात हो, मगर बेहतर होगा कि उसे अपने तक ही रखिए। बातचीत की शुरुआत में ही सेक्स की बात छेड़ देने से आम तौर पर चिढ़ हो जाती है। बातचीत को तब तक कैज़ुअल ही रखिए जब तक वह खुल कर बात न करने लगे, और उसे आपके साथ कम्फ़र्टेबल न लगने लगे। [८]
    • वह आपके साथ कम्फ़र्टेबल है इसके कुछ संकेत होते हैं, जैसे कि आई कॉन्टेक्ट, मुस्कुराना, हँसना, आपको छूना, और अपने बारे में बहुत इंटीमेट बातें बताना।
  9. ईमानदार रहिए और बता दीजिये कि आपकी इंटेन्शन हुक-अप की है: यह उचित नहीं होगा कि जबकि आपकी दिलचस्पी सिर्फ़ हुक-अप में हो, तब आप लड़की को ऐसे बहकाएँ कि उसे लगे कि आपकी दिलचस्पी रिलेशनशिप बनाने में है। लड़की को डाइरेक्ट्ली बता दीजिये कि आपकी दिलचस्पी अभी किसी गंभीर चीज़ में नहीं है। यह समझा दीजिये कि आप यहाँ पर किसी ऐसी से मिलने की आशा कर रहे हैं जो आपके साथ कैज़ुअल मज़ा लेना चाहेगी। इस तरह से आप दोनों एक दूसरे को ग़लत नहीं समझेंगे। [९]
    • अगर उसकी दिलचस्पी हुक-अप में न हो, तब उसे समय बिताने के लिए धन्यवाद दीजिये और आगे बढ़ जाइए। आप कह सकते हैं, "मैं बिलकुल समझता हूँ। मेरे साथ ड्रिंक लेने के लिए धन्यवाद।"
  10. अगर वो इंटरेस्टेड नहीं हो, तब ज़बरदस्ती मत करिएगा: आपको यह लालच हो सकता है कि इस आशा में उसके साथ फ़्लर्ट करते रहें कि शायद उसका मन बदल जाएगा, मगर उसकी इच्छाओं का सम्मान करना ज़रूरी है। अगर वह दूर जा रही है, या आपसे सीधे-सीधे कह देती है कि उसकी दिलचस्पी किसी कैज़ुअल चीज़ में नहीं है, तब उसका पीछा करना छोड़ दीजिये, और अपना ध्यान किसी और पर लगाइए। वरना, उसे लगने लगेगा कि आप उसे परेशान कर रहे हैं। [१०]
    • अगर कोई लड़की आपसे कहती है "नहीं," तब उसका मन बदलने की कोशिश मत करिएगा। जब बात डेट करने और हुक-अप करने की हो, तब उसे यह तय करने का अधिकार है, कि वो किस चीज़ में कम्फ़र्टेबल होगी।
  11. उसे बताइये कि आप उसके साथ अकेले में वक्त बिताना चाहेंगे: जब आप सुनिश्चित हो जाएँ कि सब कुछ ठीक चल रहा है, तब समय आ गया है कि आप हुक-अप का विचार सामने लाएँ। यह करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप सुझाव दें कि आप लोग किसी ऐसी जगह जाएँ जहां एकांत हो। इससे उसे यह संकेत मिलेगा कि आपकी दिलचस्पी शारीरिक बातों में है। अगर वो इंटेरेस्टेड होगी, तब शायद वो किसी ऐसी जगह जाने को तैयार हो जाएगी, जहां आप अकेले होंगे। [११]
    • ऐसा कुछ कह कर देखिये, “क्या तुम चाहोगी कि हम ये बातें अकेले में करें?” या “क्या मैं तुम्हें अपने अपार्टमेंट में एकांत में एक ड्रिंक के लिए पूछ सकता हूँ?”

    चेतावनी: अकेले में आपके साथ आने की स्वीकृति का मतलब यह नहीं कि वो आपके साथ सेक्स के लिए तैयार है। याद रखिएगा कि वो शायद किस करने और कुछ छूने वगैरह के लिए तैयार हो सकती है, मगर सेक्स करने के लिए नहीं। इसके अलावा, वो कभी भी अपना मन बदल सकती है।

विधि 2
विधि 2 का 3:

ऐप के जरिये लड़की से मिलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी लोकप्रिय हुक-अप ऐप में अपना अकाउंट सेटअप करिए: आधुनिक डेटिंग की दुनिया में, अक्सर ऐप्स किसी के साथ कनेक्ट करने का सबसे आसान तरीका होते हैं। इसके अलावा, इनकी मदद से आपको एक ही समय पर अनेक लड़कियों से बातें करने का अवसर मिलता है। पार्टनर ढूँढने की अपनी संभावनाओं को बढ़ाने केलिए अनेक डेटिंग साइट्स में अकाउंट बना लीजिये। ये कुछ ऐप्स हैं जिनको आप ट्राई कर सकते हैं: [१२]
    • Tinder
    • Bumble
    • Happn
    • Feeld
  2. अपनी 3-5 फ़ोटो पोस्ट कर दीजिये ताकि उसे पता चल सके कि आप कैसे दिखते हैं: ऐसी फ़ोटो चुनिये जिनमें आप सबसे अच्छे लगते हों, मगर उनसे सही-सही पता चलता हो कि आप कैसे दिखते हैं। इसमें एक हेडशॉट शामिल करिए, एक पूरे शरीर की पिक्चर, और 1-3 कैन्डिड शॉट्स, जिनसे आपकी पर्सनैलिटी दिखे। इससे यह संभावना बढ़ जाती है कि आपकी ओर लड़की का ध्यान जाएगा। [१३]
    • बढ़िया कैन्डिड शॉट्स वो होते हैं जिनमें आप अपने पेट (pet) के साथ हों, आप किसी हॉबी में व्यस्त हों, या आप कोई एडवेंचरस काम कर रहे हों।
    • दूसरी लड़कियों के साथ अपनी फ़ोटोज़ को छोड़ ही दीजिये। आपको ऐसा लग सकता है कि इससे आप आकर्षक और बहुत इन-डिमांड (in demand) लगेंगे, मगर लड़कियों को इससे चिढ़ हो सकती है।
    • अधिक मैच पाने के लिए अपने लुक्स (looks) को मिसरिप्रेजेंट (misrepresent) मत करिए। अगर किसी लड़की को आपसे मिलने के बाद यह लगेगा कि आप झूठ बोल रहे थे, तब शायद वो आपके साथ हुक-अप नहीं ही करेगी।
  3. एक संक्षिप्त बायोग्राफ़ी लिखिए ताकि लड़कियां आपको रिलेटेबल (relatable) समझ सकें: अगर आप केवल हुक-अप चाहते हैं, तब शायद आपको यह लोभ हो सकता है कि अपनी बायोग्राफ़ी को स्किप कर जाएँ, परंतु अगर आपका बायो खाली होगा तब लड़कियां की आपसे एंगेज करने की संभावना कम हो जाती है। अपने बारे में 2-3 तथ्य शामिल कर लीजिये ताकि लड़कियों को आपके बारे में कुछ जानने में सहायता मिल सके। इससे आपको उनसे कनेक्ट होने में सहायता मिलेगी और उनके हुक-अप करने की संभावना बढ़ जाती है। [१४]
    • आप शायद लिख सकते हैं, “मैं एक कुत्तों से प्यार करने वाला व्यक्ति हूँ, जो सारा दिन कंप्यूटर के पीछे बैठा रहता है। अब मैं बस एडवेंचर के पीछे पड़ा हूँ,” या “जब मैं कारों की मरम्मत नहीं कर रहा होता हूँ, तब मैं अपनी कुकिंग स्किल्स पर काम कर रहा होता हूँ। मुझे जानवरों से प्यार है, और तुम्हारे पेट्स की पिक्चर्स देख कर मुझे खुशी मिलेगी।”
  4. उसे सीधे-सीधे बता दीजिये कि आप केवल कैज़ुअल हुक-अप में इंटरेस्टेड हैं: अगर कोई लड़की रिलेशनशिप में इंटरेस्टेड होगी, तब वह सोच सकती है कि शायद आप भी हों। बातचीत में बहुत आगे बढ्ने से पहले ईमानदारी से बता दीजिये कि आप क्या चाह रहे हैं। समझा दीजिये कि आप केवल हुक-अप में इंटरेस्टेड हैं, ताकि उसे पता चल जाये कि क्या अपेक्षा करनी है। [१५]
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "मैं अभी रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं हूँ, मगर कुछ मज़ा चाहता हूँ।"
  5. आप किसी के साथ हुक-अप करें उसके पहले अपनी इंटेंशन्स के बारे में ईमानदार होना महत्वपूर्ण है। अधिक संभावना यही है कि आप ऐसी लड़कियों से मिलेंगे जो कैज़ुअल सेक्स चाहती हैं। मगर, आप शायद ऐसी लड़कियों से भी “मिल” सकते हैं जिन्हें रिलेशनशिप की आशा होगी। अपना ध्यान उन लड़कियों पर फोकस करिए जो वही चीज़ चाहती हों जो आप चाहते हैं। [१६]
    • लिखिए, “आप कुछ सीरियस चीज़ की खोज में हैं या कैज़ुअल ही रखना चाहती हैं?” या “मैं अभी ऑप्शंस देख रहा हूँ। अपने बारे में बताओ?”
    • अगर कोई लड़की रिलेशनशिप चाहती है, और आप उसके पीछे पड़े रहते हैं, तब संभावना यही है कि वो सोचेगी कि आप भी रिलेशनशिप ही चाहते हैं। बाद में चीज़ों में परेशानी हो, उससे बेहतर यही है, कि अभी ही उस संबंध को तोड़ दिया जाये।
  6. उसकी प्रोफ़ाइल में से किसी चीज़ का अपनी ओपनिंग लाइन में उल्लेख करिए: अनेक लोगों के लिए ओपनिंग लाइन लिखना बहुत कठिन होता है, मगर उसके प्रोफ़ाइल का रेफ़रेन्स देना एक बढ़िया शुरुआत हो सकती है। उसकी पिक्चर्स में आपको कोई दिलचस्प चीज़ दिखाई पड़ी हो या आपको अच्छी लगी हो, तो उसका ज़िक्र करिए। उसकी जगह, उसके बायो के बारे में उससे सवाल पूछिये। [१७]
    • ऐसा कुछ कह कर देखिये, “मैंने नोटिस किया कि तुम्हारे पास कॉकर स्पेनियल है। क्या बचपन में Lady and the Tramp तुम्हारी फेवरिट मूवी थी?” या “तुमने तो लगता है कि पूरी दुनिया की सैर की है। कौन सी जगह तुम्हारी फेवरिट है?”

    वेरिएशन: उसका ध्यान आकृष्ट करने के लिए उसे कोई gif भेजिये। मेसेज की तुलना में फ़नी gif का जवाब पाने की संभावना अधिक होती है।

  7. उसके साथ कम से कम 10-15 मेसेज एक्सचेंज करिए ताकि वह कम्फ़र्टेबल महसूस कर सके: ऐप के जरिये किसी से मिलने में हमेशा ही डर लगता रहता है। उसके बारे में और अधिक जान कर और अपने बारे में कुछ बता कर उसे कम्फ़र्टेबल महसूस करने में मदद करिए। उसको अपने साथ घूमने चलने के लिए कहने से पहले यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आपने कम से कम 10 मेसेज एक्सचेंज किए हों। [१८]
    • उससे आमने सामने मिलने से पहले, यह अच्छा होगा कि व्हाट्सऐप या टेक्स्ट पर कुछ बातचीत कर ली जाये। आम तौर पर, इससे आप दोनों एक दूसरे के प्रति कुछ अधिक कम्फ़र्टेबल हो पाते हैं, और इससे आप अधिक खुल कर बातचीत कर पाते हैं।

    सलाह: अगर कोई आपको जल्दी ही रिसपॉण्ड नहीं करता है, तब बेहतर होगा कि आप ध्यान कहीं और लगाएँ।

  8. जब आप उसे अनेक मेसेज भेज चुकें, तब समझिए कि उसे बाहर घुमाने का समय आ गया है। उससे कहिए कि आप चाहते हैं कि अब बातचीत आमने सामने की जाये। फिर, कोई समय और जगह सुझाइए। अगर ज़रूरी हो, तो उसकी सुविधा के अनुसार कोई और बेहतर समय चुनने के लिए तैयार रहिए। [१९]
    • उसे ऐसा कुछ टेक्स्ट करिए, “आज रात में ड्रिंक लेना चाहेंगी?” या “क्यों न कल काम के बाद हम लोग कॉफी पिएँ?”
    • यह बात ध्यान में रखिएगा कि हो सकता है कि वो चाहती हो कि हुक-अप से पहले यह देखने के लिए मिलना चाहे कि आप दोनों के बीच केमिस्ट्री है या नहीं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

उसके साथ इंटीमेट होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लड़की से किसी सुरक्षित और प्राइवेट जगह में बातें करिए ताकि आप इंटीमेट हो सकें: लड़की से बात करिए कि वो कहाँ जाने में कम्फ़र्टेबल महसूस करेगी। ऐसी लोकेशन चुनिये जहां जाने में लड़की कम्फ़र्टेबल महसूस कर सके, जैसे कि आपका घर या होटल का कमरा। यह सुनिश्चित कर लीजिये कि जब आप हुक-अप कर रहे हों तब आप अकेले हों और बीच में बाधा न पड़े। [२०]
    • जैसे कि, आप उसे अपने घर ले जा सकते हैं या आप उससे पूछ सकते हैं कि क्या उसके घर वापस जा सकते हैं। अगर आप उसे घर नहीं ले जा सकते, तब आप होटल में कमरा किराये पर ले सकते हैं या किसी दोस्त के घर जाने का इंतज़ाम कर सकते हैं।
  2. यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह सेक्स करने के लिए तैयार है, उससे उसकी सहमति पूछ लीजिये: जब आप हुक-अप कर रहे हों तब उसकी सहमति आवश्यक है। केवल इसलिए कि वो आपके साथ अकेले में मिलने को तैयार हो गई है, इसका यह मतलब मत निकाल लीजिये कि वो सेक्स के लिए तैयार हो गई है। यह देखने के लिए कि वो भी इसके लिए तैयार है, उसके शब्दों और उसकी बॉडी लैंगवेज पर ध्यान दीजिये। जब भी आपको संदेह हो, तब उससे सीधे पूछ लीजिये कि क्या वो सेक्स करना चाहती है। [२१]
    • अगर वह इसके लिए तैयार होगी, तो उसके संकेत हैं मुस्कुराना, किस करने और शारीरिक संपर्क बनाने में पहल करना, आपसे कहना कि उसके साथ सेक्सुअल चीज़ें करें, और आपके करीब आना।
    • वो इसके लिए तैयार नहीं है, इसके संकेत होते हैं, आपसे दूर खिंच जाना, आपसे हट कर दूसरी ओर देखना, और विषय बदल देना।
    • आप केवल पूछ सकते हैं, “क्या तुम सेक्स करना चाहोगी?” या “क्या तुम चाहती हो कि इसको बेडरूम तक ले चला जाये?”
    एक्सपर्ट टिप

    Connell Barrett

    डेटिंग कोच
    कोनल बैरेट एक रिलेशनशिप एक्सपर्ट और डेटिंग ट्रांसफॉरमेशन के फाउंडर और एग्जीक्यूटिव कोच हैं, यह न्यूयॉर्क सिटी के बाहर स्थित उनका अपना रिलेशनशिप कंसलटिंग बिजनेस है, जिसकी स्थापना 2017 में हुई थी। कोनल अपने A.C.E. (Authenticity, Clarity और Expressiveness) डेटिंग सिस्टम के आधार पर क्लाइंट्स को परामर्श दिया करते हैं। वह एक डेटिंग एप The League के डेटिंग कोच भी हैं। उनके द्वारा किये गए कार्य को Cosmopolitan, The Oprah Magazine और Today में दर्शाया जा चुका है।
    Connell Barrett
    डेटिंग कोच

    चीज़ों को अगले कदम तक ले जाने के लिए उसके हिंट्स को देखने या उसके एप्रूवल को सुनने की कोशिश करिए। छोटे जेस्चर्स (gestures) से, जैसे कि हग करने, या कंधे छूने से शुरुआत करिए। अगर ऐसा लगता है कि उसके लिए यह ठीक है, तब आप दूसरी चीज़ें, जैसे कि पहला किस, शुरू कर सकते हैं। परंतु, अगर ऐसा लगता है कि वो आगे नहीं बढ़ना चाहती है, तब उसे कुछ स्पेस दीजिये। हमेशा यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप उसकी इच्छाओं का सम्मान करते हैं।

  3. प्रेग्नेंसी और एसटीडी आदि से बचने के लिए, प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करिए: हुक-अप करने में बहुत मज़ा आ सकता है, मगर संभावित कॉम्प्लिकेशंस से बचना भी महत्वपूर्ण है। यह तय करने के लिए कि आप किस प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करेंगे, इंटीमेट होने से पहले, लड़की से बात करिए। उससे पूछिये कि क्या वह गर्भ निरोधक गोलियां ले रही है, उसने गर्भ निरोधक शॉट लिया हुआ है या प्रेग्नेंसी से बचने के लिए उसके पास इंट्रायूटेराइन डिवाइस (आईयूडी) है। इसके अलावा, अपने आप को सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों (एसटीडी) से बचाने के लिए कंडोम या डेंटल डैम इस्तेमाल करिए। [२२]
    • चाहे लड़की ने गर्भनिरोध की गोलियां आदि ले भी रखी हों, तब भी यह तो विशेषकर बेहतर ही होता है कि एसटीडी आदि से बचाव के लिए बैरियर जैसे प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया जाये।
  4. हाथ, बांह या गाल पर किस करके शुरू करिए। उसके बाद उसके होठों पर पैशनेट किस करिए। अगर आप दोनों तैयार हों, तब दूसरी इंटीमेट जगहों, जैसे उसके गले, ब्रेस्ट्स, या जांघों पर किस करिए। [२३]
    • शुरू में धीमे ही रहिए। पहले हल्के से किस करिए और उसका रिएक्शन देखिये।
    • जब आप उसे पहली बार किस कर रहे हों, तब जीभ का इस्तेमाल मत करिए। वहाँ तक धीरे-धीरे पहुंचिए, जिससे उसे यह न लगे कि आप बहुत जल्दबाज़ी कर रहे हैं।
  5. उसे टर्न ऑन करने के लिए पहले थोड़ा फ़ोरप्ले करिए: उसकी हुक-अप में दिलचस्पी तब और भी बढ़ जाएगी अगर वो सेक्सुअली उत्तेजित महसूस करेगी। इंटरकोर्स को बहुत जल्दी शुरू करने की कोशिश करके, जल्दबाज़ी मत करिएगा। उसकी जगह, उसे सहलाइये, उसके शरीर को किस करिए, और उसके साथ शरीर को रगड़िए। इससे उसको सेक्स के लिए मूड में आने में सहायता मिलेगी। [२४]
    • जैसे कि, उसके शरीर को कोमलता से सहला कर शुरुआत करिए। उसके बाद उसके होठों को किस करते हुये अपने किस को आगे बढ़ाते जाइए और उसकी गर्दन से होते हुये छातियों, पेट और फिर जांघों तक पहुँच जाइए। ऐसा करते समय उसके कपड़ों को या तो खिसकाते जाइए या उतारते जाइए।
  6. हुक-अप के बाद बस उठ कर चले मत जाइए। उसकी जगह, यह सुनिश्चित करने के लिए कि उसे अच्छा लगा, लड़की से बातें करिए। उसके बाद खुद को साफ़ करिए और कपड़े पहन लीजिये। अगर आप उसके घर पर हों, तब वहाँ बुलाने के लिए उसे धन्यवाद दीजिये। अगर आप अपने घर पर हैं, तब उसे सुरक्षित उसके घर पहुंचाने का ऑफर दीजिये। [२५]
    • अगर आपने होटल में कमरा किराये पर लिया है, तब उससे पूछिये कि क्या वो रात में वहाँ रहना चाहेगी या घर जाना चाहेगी।
  7. यह सुनिश्चित करिए कि हुक-अप के बाद लड्की सुरक्षित आने घर पहुँच जाये: आपका और उसका, दोनों का अनुभव बढ़िया तभी रहेगा जबकि आप दोनों प्रसन्नता पूर्वक अलग होंगे। उसे घर पहुंचाने में मदद करके यह दिखाइए कि आपकी उसके स्वास्थ्य और वेल-बीइंग में दिलचस्पी है। ऑफर करिए कि आप उसे ड्राइव करके उसके घर छोड़ देंगे या अगर वो खुद ड्राइव करके घर नहीं जा सकती है तो उसके लिए सवारी मँगवा दीजिये। अगर उसके पास अपनी कार हो, और वो उसे खुद ड्राइव करके जाने में कंफ़र्टेबल महसूस कर रही हो, तब उसके साथ कार तक चल कर जाइए, और उससे कहिए कि जब वो घर पहुँच जाये तब आपको टेक्स्ट कर दे। [२६]
    • अगर आप रात भर साथ रहें, तब सोने से पहले उससे बात करिए ताकि आप दोनों अगली सुबह के लिए एक दूसरे की आशाओं को समझ सकें। जैसे कि, आप दोनों यह तय कर लें कि जो भी व्यक्ति बाहर से आया होगा, वो अगली सुबह, दूसरे को जगाए बिना चला जाएगा।
  8. उसके बारे में पता करने के लिए अगले दिन उसे टेक्स्ट करिए: हालांकि आपकी दिलचस्पी रिलेशनशिप बनाने में नहीं है, मगर आपने जिस लड़की के साथ हुक-अप किया है उसके साथ दयालुता का व्यवहार करना महत्वपूर्ण होता है। उसे बताइये, कि आपको उससे मिल कर खुशी हुई और आपका समय अच्छा बीता। इसके अलावा, उससे पूछिये कि क्या उसे अच्छा लगा, ताकि उसे लगे कि आपको उसकी परवाह है। [२७]
    • आप टेक्स्ट कर सकते हैं, "कल रात तुमसे मिलना बहुत अच्छा लगा! मुझे बहुत मज़ा आया, और आशा है कि तुमको भी मज़ा आया होगा।"
    • आपको उससे बहुत लंबी बातचीत करने की ज़रूरत नहीं है। मगर, चेक अप टेक्स्ट भेजने से आप उसे दिखाते हैं, कि आप उसे केवल कोई चीज़ नहीं समझते हैं।

सलाह

  • रिजेक्ट किए जाने को सभ्यता से स्वीकार करिए। उसके “नहीं” कहने के निर्णय का सम्मान करिए और किसी दूसरी ऐसी को ढूंढिए जो आपके लिए बेहतर मैच हो।
  • अगर वो लड़की आपकी दोस्त या सहकर्मी हो, तब सोचिए कि हुक-अप के बाद आपका संबंध किस तरह से बदल सकता है। संभावना है कि सब कुछ वापस नॉर्मल हो जाएगा, मगर बस बातों को ज़रा सोच समझ लीजिये कि अगर कहीं उस लड़की के साथ आपके संबंध गड़बड़ हो जाएंगे, तब क्या होगा।

चेतावनी

  • जो लड़की अपनी स्वीकृति नहीं दे सकती हो, उसके साथ सेक्स करना बलात्कार होता है। अगर लड़की शराब के नशे में है, बेहोश है, या किसी अन्य कारण से सेक्स के लिए स्वीकृति नहीं दे सकती है, तब उसके साथ सेक्स मत करिए। वह ग़लत है और आप जेल भी जा सकते हैं।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?