आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

केवल उस लड़के के बारे में सोचने से ही आपके दिल की धड़कन बढ़ सकती है, और आपकी हथेलियों में पसीना आ सकता है, जो आपका क्रश होगा। जब आप किसी को पसंद करती हैं, चाहे आप उसे बहुत दिनों से जानती हों या आपने अभी हाल ही में उससे बातचीत शुरू की हो, आपकी पहली इन्स्टिंक्ट यह सोचने की होती है कि वो आपके बारे में कैसा महसूस करता है। जब किसी के बारे में आप अपनी फ़ीलिंग्स को समझ लेती हैं, तब यह स्वाभाविक है कि आप जानना चाहें कि जिस पर आपका क्रश है, वो आपके बारे में क्या फ़ील करता है। ऐसे अनेक तरीके हैं जिनसे आप किसी लड़के से आपके लिए उसकी फ़ीलिंग्स के बारे में जल्दी ही कबूल करवा सकती हैं, ताकि आपको इंतज़ार करते हुये अंदाज़ा न लगाना पड़े। बस एक बार आप सही लड़का तय कर लीजिये, तब आप सही अप्रोच भी ढूंढ लेंगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सुनिश्चित कर लीजिये कि लड़का ओपेन और तैयार हो

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह सुनिश्चित करने के लिए चेक करिए कि कहीं वो पहले से किसी के साथ कमिटेड तो नहीं: आप पहले से किसी दूसरे को चाहने वाले लड़के से ज़बरदस्ती अपने लिए भावनाएँ स्वीकार करवा कर, किसी दूसरे की राह का रोड़ा नहीं बनाना चाहेंगी। इसके अलावा, आप यह भी नहीं चाहेंगी कि किसी ऐसे व्यक्ति के लिए अपनी आशाओं को जगा लें जो पहले से ही किसी दूसरे को चाहता हो। यह जानने में बहुत परिश्रम नहीं लगेगा कि वास्तविक स्थिति क्या है। आपको बस इतना करना है कि दोस्तों में, सोशल मीडिया पर, या उससे सीधे सवाल पूछ कर, थोड़ी खोज बीन करें। पता करने के लिए, आप उससे कुछ सवाल पूछ सकती हैं:
    • अगर आपमें हिम्मत हो तो अपनी नियमित बातचीत में उससे पूछ लीजिये कि क्या उसका कोई चक्कर चल रहा है। कैजुअली पूछिये, "क्या तुम किसी को डेट कर रहे हो?" या "क्या अभी तुम्हारा किसी के साथ चक्कर चल रहा है?" केवल इस पूछने से आपकी अपनी भावनाओं का खुलासा नहीं हो जायेगा।
    • अगर आप उससे इसलिए नहीं पूछ सकती हैं क्योंकि या तो आप बहुत शर्मीली हैं, या आपसे उसकी अक्सर मुलाक़ात ही नहीं होती है, तब उसके किसी दोस्त से वो पूछने की कोशिश करिए, जो कुछ भी उसको पता हो। किसी बातचीत के दौरान उसकी बातें उठाइए और पूछ लीजिये, "तुम्हारी जानकारी में क्या वो किसी को डेट कर रहा है?"
    • अगर आप किसी से भी नहीं पूछ सकती हैं, तब देखिये कि उसने अपने फ़ेसबुक या दूसरे किसी सोशल मीडिया अकाउंट में अपना रिलेशनशिप स्टेटस क्या लगा रखा है।
  2. डेटिंग और रिलेशनशिप्स के बारे में उसकी पोज़ीशन का पता लगाइए: अगर आपको पता चलता है कि वो सिंगल है, तब आपको यह पता लगाने की कोशिश करनी चाहिए कि रिलेशनशिप्स के बारे में उसकी फ़ीलिंग्स क्या हैं। इससे आप यह समझ सकेंगी कि डेटिंग के बारे में आप दोनों एकमत हैं या नहीं। सटल (subtle) रहिए और कुछ ऐसा समय निकालिए जिसमें कि केवल आप दोनों एक साथ हों। डेटिंग के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए आप ये कुछ सवाल उससे पूछ सकती हैं:
    • "तुम्हारी पिछली रिलेशनशिप कब थी?"
    • "क्या डेटिंग में तुम्हारी दिलचस्पी है?"
    • "क्या तुम अक्सर डेट्स पर जाते हो?"
  3. उसके साथ बिताने वाले समय को हल्का फुलका और मज़ेदार ही रखिए: उसके साथ होने वाले अपने इंटरेक्शन्स में कोशिश करिए कि आपकी बातचीत ख़ुशनुमा और मज़ेदार रहे जिससे आपको यह देखने का मौका मिल सके कि आपके साथ रहने पर क्या वो हंसी मज़ाक करना चाहता है। हो सकता है, कि बातचीत के दौरान आप हल्के से उसके कंधे पर, यह देखने के लिए टहोका लगाना चाहें कि उसका रिएक्शन क्या होता है। अगर वो हँसता है, और जवाब में वो भी आपको चिढ़ाता है, तब यह एक अच्छा संकेत हैं। ह्यूमर, अपनी ओर झुकते हुये किसी दिल के राज़ जानने का, एक अच्छा तरीका है, क्योंकि इससे यह दिखाई पड़ता है कि आप इंटरेस्टेड हैं और इसके कारण लड़का कम्फ़र्टेबल हो जाता है।
    • जब वो कोई चुटकुला सुनाए, तब ज़रूर हँसिये। इससे उसका कॉन्फ़िडेंस बढ़ेगा, और इसीसे आपके साथ अपनी भावनाएँ शेयर करने के लिए उसे हरी बत्ती मिल जाती है। [१]
    • कंधे पर या बाँहों पर हल्की सी थपकी से यह पता चल जाता है कि आप इंटरेस्टेड हैं।
  4. आप दोनों के बीच जो केमिस्ट्री है, उसके संकेतों के लिए ध्यान दीजिये: अगर आप देखती हैं कि आप दोनों जब साथ होते हैं तब हमेशा हँसते रहते हैं और लाइक माइंडेड हैं, तब संभावना यही है कि आप दोनों में एक दूसरे के लिए आकर्षण होगा। लगातार हँसना और मुस्कुराना इसका सबसे बड़ा संकेत है, कि आपके बीच में कुछ है। जब किसी लड़के का आप पर क्रश होगा तब वो आपके नाम का बार-बार इस्तेमाल करेगा। ये कुछ और संकेत हैं जिनसे उसकी वास्तविक भावनाओं का खुलासा होगा:
    • अगर वो अपने हाथों से या दूसरी चीज़ों से लगातार फ़िजेट करता रहता है, तब यह इस बात का संकेत है कि आपकी उपस्थिति में वह ओवर-स्टिमुलेटेड महसूस कर रहा है और निस्संदेह आकर्षित है। [२]
    • हो सकता है कि वो आपके एपीयरेंस को स्कैन करे और आपकी छोटी छोटी डिटेल्स को पॉइंट आउट करे। इसे इंप्रिंटिंग कहते हैं और इस तरह का अटैचमेंट डोपमीन के स्तर के बढ़ जाने के कारण होता है। [३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

उसे ओपेन-अप होने के लिए तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसमें एक व्यक्ति के रूप में इन्टरेस्ट दिखा कर उसे विशेष महसूस कराइए। उससे, उसके पैशन्स तथा भविष्य के सपनों के बारे में पूछिये। उसे कम्फ़र्टेबल महसूस कराने के लिए, वो जो बातें आपको बता रहा है उनके संबंध में ओपेन तथा पॉज़िटिव रहिए। उसे अपनी कमज़ोरियों के बारे में बताइये जिससे वो अपने आप को विशेष समझेगा, क्योंकि आप उस पर विश्वास कर रही हैं और अपने बारे में सार्थक चीजों की जानकारी दे रही हैं।
    • उसे बताइये कि आपके सबसे बड़े डर क्या हैं या उसके साथ अपने जीवन के सबसे एंबेरेसिंग पलों को शेयर करिए।
    • अगर आप उसे दिखाएंगी कि आप उस पर विश्वास करती हैं, तब वह आपके साथ और अधिक सहज और ओपेन हो जाएगा।
  2. उसे यह दिखाने दीजिये कि वो वास्तव में क्या है। उसे पता लग जाने दीजिये कि वह जजमेंट से मुक्त है और उसमें जो विशेषताएँ हैं आप उनको एप्रीशिएट करती हैं। लक्ष्य यह है कि आप दोनों के बीच विश्वास विकसित किया जाये, जिससे उसे यह पता चल सके कि वो आपके साथ किसी भी चीज़ के बारे में बातें कर सकता है। कोई भी लड़का इंटीमेट फ़ीलिंग्स को शेयर करने के बारे में हिचकिचा सकता है। शायद, यह तथ्य, कि आप उसे रिजेक्ट कर सकती हैं, उसे रोक कर रखता है। उसे पता लगने दीजिये कि आप उसे क्रिटिसाइज़ नहीं करेंगी और निजी इशूज़ के संबंध में उसकी भावनाओं को रिजेक्ट नहीं करेंगी। [४]
    • लड़कों को जजमेंट से स्वतन्त्रता महसूस होने पर, इमोशनली ओपेन अप होने में सहायता मिलती है।
  3. जब लड़के महसूस करते हैं कि उनको दूसरे लोगों द्वारा फंसा दिया गया है, तब उन्हें अच्छा नहीं लगता है। उनके साथ लाड़ करने से तो वे वास्तव में आपसे दूर ही हो जाते हैं। अगर उसके मन में आपके लिए फ़ीलिंग्स होंगी भी, तब भी वो उनको आपको बताना अवॉइड करेगा क्योंकि उसे लगता होगा कि अगर वो बता देगा तब आप उसे एंजॉय नहीं करेंगी और उसे चिपकू समझेंगी।
    • धैर्य रखिए। आपके हड़बड़ी करने से वो भयभीत हो सकता है और उसके कारण वो आपके आसपास रहने पर कम ओपेन होगा।
    • उस पर टेक्स्ट मेसेजेज़ की बमबारी मत कर दीजिये। ऐसा नहीं होना चाहिए कि उसको, सुबह सबसे पहला और रात में आखिरी मेसेज आप ही ने भेजे हों। यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप दोनों में टेक्स्ट मेसेज बराबरी से भेजे जाएँ और वे एक पक्षीय न हो जाएँ अर्थात ऐसा न हो कि केवल आप ही अधिकांश मेसेज भेज रही हों और वो बस कभी कभी कभार मेसेज भेजता हो।
    • उसे कम से कम आधी बार आपके साथ हैंग आउट करना शुरू करना चाहिए। अगर आप उससे हैंग आउट करने के लिए कहती हैं, और वो, नहीं जाने का कोई कारण बता देता है, तब अगली बार साथ में समय बिताने के लिए उसे कहने दीजिये।
  4. अगर आप इस आशा में उस लड़के के पीछे भागेंगी जिसे आप चाहती हैं, कि वो आपके बारे में अपनी फ़ीलिंग्स को स्वीकार कर लेगा, तब हो सकता है कि वो आपसे आगे भागता ही रहना चाहे। हो सकता है कि उसके लिए पीछा किया जाना अपनी फ़ीलिंग्स को स्वीकार करने की तुलना में अधिक एक्साइटिंग हो। हो सकता है कि बजाय आपका पीछा करते रहने के, उसे यह अच्छा लगता हो कि आप उसका पीछा करती रहें! थोड़ा ठहर जाइए और उसे यह एहसास होने का मौका दीजिये कि वो आपको खोना नहीं चाहता है। इससे उस पर यह दबाव पड़ेगा कि वो आपके बारे में अपनी फ़ीलिंग्स को साफ़ साफ़ बता दे। [५]
    • बिना बुलाये न तो उसके घर जाइए और न ही उसके काम की जगह पर।
    • अगर कहीं, किसी पार्टी में उससे मुलाक़ात हो जाये, तब पूरी रात उसके पीछे-पीछे मत घूमती रहिए। दूसरे दोस्तों से भी मिलिये जुलिए और उसे दिखाइए कि आप भी अपने को संभाल सकती हैं।
    • पीछा सिर्फ़ एक ही व्यक्ति कर सकता है, और आप नहीं चाहेंगी कि वो पीछा करने वाली व्यक्ति आप हों।
  5. अपनी वास्तविक भावनाओं को छिपाये रहने के लिए कॉन्फिडेंट और बड़बोली होने का ढोंग करने से आपके आसपास रहने पर वह लड़का अनईज़ी हो जाएगा क्योंकि वो समझ जाएगा कि आप ढोंग कर रही हैं। अगर वो अनईज़ी होगा तब वह ईमानदारी से अपनी फ़ीलिंग्स नहीं बता सकेगा। आप जो भी हैं, उस बारे में कॉन्फिडेंट रहिए, मगर न तो डींग हाँकिए और न ही अपने व्यवहार में एरोगेंट बन कर सामने आइये क्योंकि इस सबसे वो आपसे दूर हो जाएगा। [६]
    • न तो दूसरे लोगों के बारे में बातें करिए और न ही यह बताइये कि आप कितनी महान हैं। उसकी जगह, उसे कॉम्प्लिमेंट दीजिये, उसकी बातों को ध्यान से सुनिए, और यह बात समझ लीजिये कि ग़लत होने में कोई बुराई नहीं है। [७]
    • अगर वो ये देखेगा कि दूसरों के बारे में आप जजमेंटल हैं, तब उसके मन में यह डर रहेगा कि शायद आप उसे भी जज करेंगी।
  6. अगर आप उसके किसी दोस्त पर अपना ध्यान फ़ोकस करेंगी, तब शायद उसे यह डर लगने लगे कि वो आपका इंटरेस्ट किसी और के हाथों गंवा देगा और जल्दी से आपको बता देगा कि आप उसकी पसंद हैं। आपको, बहुत अधिक गंभीर फ़्लर्ट करने की ज़रूरत नहीं है, उसके अंदर जलन की भावना को जगाने के लिए, आपको बस उसके किसी दोस्त के साथ एक शाम को मज़ेदार गपशप करनी होगी। ये ऐसे कुछ सवाल हैं, जो आप उसके दोस्तों से पूछ सकती हैं:
    • "तुम अपने खाली समय में क्या करना पसंद करते हो?"
    • "तुम क्या काम करते हो," या "भविष्य में तुम किस तरह का काम करना पसंद करोगे।"
    • "तुम्हारी फेवरिट मूवीज़ कौन सी हैं?"
  7. उसे अपनी भावनाओं के बारे में बहुत पहले से पता मत चल जाने दीजिये: हो सकता है कि वो आपको अपनी फ़ीलिंग्स इसलिए नहीं बता रहा हो, क्योंकि उसे लगता हो कि आप तो पहले से ही उसकी हैं, और उसे बताने की ज़रूरत ही नहीं है। जब एक बार आपको समझ में आ जाये कि आप अपने बारे में उसकी फ़ीलिंग्स जानना चाहती हैं, तब कोशिश करिए कि हर समय उसके साथ हैंग आउट करने को उपलब्ध न हो कर और उसकी हर फ़ोन कॉल का जवाब न दे कर, उसे दिखाएँ कि आपको पाना इतना आसान नहीं है। इसके कारण, आपके बारे में, उसे अपनी फ़ीलिंग्स बताने में जल्दी करनी पड़ेगी।
    • उसे यह मौका दीजिये कि वो आपको याद कर सके, या सोचता रहे कि आप क्या कर रही होंगी। उसे यह अवसर दीजिये कि वो आपको पहले टेक्स्ट कर सके या कॉल कर सके।
    • अगर वो आपसे पूछे कि आप वीकेंड्स में क्या कर रही हैं, तब ईमानदारी से बता दीजिये, मगर पॉज़िटिव स्टेटमेंट्स दे कर रिस्पोंड करिए। आप कह सकती हैं, "मैं दोस्तों के साथ समय बिताऊँगी और फिर हम मूवीज़ के लिए जाएँगे," या आप कह सकती हैं, "इस वीकेंड मैं पहले तो फ़ैमिली के साथ कुछ समय बिताऊँगी, और उसके बाद क्या करूंगी यह अभी तय नहीं किया है।"
    • आप चाहे जो भी कहें, मगर ऐसा जवाब मत दीजिएगा कि जिससे लगे कि आप बोर होंगी और घर पर ही रहेंगी क्योंकि उससे हताशा झलकती है।
  8. उससे चार्मिंग और प्यारी तरह से पूछिये कि क्या वो आपको पसंद करता है: अगर आप उससे उसकी भावनाओं के बारे में साफ़ साफ़ पूछेंगी तब उसके कारण, न तो उस पर और न ही आप पर कुछ भी बुराई आएगी। अगर वो अपनी फ़ीलिंग्स को मान लेने के बारे में शरमाता हो, तब ईमानदार रहिए, और उसे बता दीजिये कि आप उसे पसंद करती हैं। हो सकता है कि इस कारण वो आपके प्रति अपनी चाहत को बता दे। अगर आपने पहले ही नज़दीकी दोस्ती स्थापित कर ली है, और आप यह नोटिस करती हैं कि वो आपकी स्माइल पर रिस्पोंड करता है, और आपके साथ फ़्लर्ट करता है, तब आप उससे स्वतंत्र भाव से पूछ सकती है। ये कुछ तरीके हैं जिनसे आप उससे पूछ सकती हैं:
    • उसके निकट खड़े होने या बैठने की और कहने की कोशिश करिए, "मैं तुमको पसंद करती हूँ और सोच रही हूँ कि क्या तुम भी मुझे पसंद करते हो?" या "मैं वास्तव में तुम्हारे साथ समय बिताना पसंद करती हूँ, और एक तरह से मैं यह आशा कर रही हूँ कि तुम भी मेरे साथ समय बिताना पसंद करोगे। क्या तुम मुझे पसंद करते हो?".
    • अगर उसे पता नहीं हो कि पहले क्या कहा जाये, तब गिग्गल करिए और कहिए, "तुम मुझे पसंद करते हो, है न?" वो बेशक आपके चार्म का शिकार हो जाएगा।
    • अगर वो हाँ कह देता है, तब तो आपके मन की तमन्ना पूरी हो गई। अगर वो नहीं कह देता है, तब कम से कम आपको पता तो चल गया, इसलिए आप अपना समय बरबाद करना बंद कर सकती हैं, और आगे बढ़ जाइए। अगर वो सोचने में समय लेता है, तब चिंता मत करिए; हो सकता है कि उसे अपने विचारों को शब्द रूप देने में कठिनाई होती हो।
    • अगर आप उससे किसी सटल तरीके से पता चल जाने देंगी कि आप उसे पसंद करती हैं, और आप उसकी भावनाओं का स्वागत करेंगी, तब हो सकता है कि वो खुल जाये और मान ले कि आपको पसंद करता है।

सलाह

  • उसे अपने आप अपने आसपास रहने दीजिये।
  • अगर उसे आपको खेल-खेल में चिढ़ाना पसंद हो, तब यह इस बात का संकेत है कि वो आपको पसंद करता है।
  • कोशिश करिए कि दूसरे लोगों के साथ बहुत अधिक फ़्लर्ट न करें। हाँ, इससे उसे जलन हो सकती है, मगर इसके कारण वो आशा गंवा कर आपके बारे में अपनी पसंद के बारे में हमेशा के लिए खामोश भी हो सकता है।
  • कोई व्यक्ति आपकी ओर आकर्षित है इसका एक संकेत यह है कि वो आपसे बहुत बातें करेगा, शायद यहाँ तक कि दूसरों को छोड़ कर भी।
  • अगर उसके दोस्त आपके आसपास उसे चिढ़ाते हैं, तब शायद वो आपको पसंद करता है।
  • जब आप उससे पूछें कि क्या वो आपको पसंद करता है, तब यह ध्यान रखिएगा कि उसके दोस्त आसपास न हों।
  • जब आप उसके पास हो तब न तो हकलाइए और न ही बुदबुदाइए।
  • कोशिश करिए कि आप उसको बहुत घूरें नहीं, क्योंकि इससे उसे शक हो सकता है।
  • उसे उसके दोस्तों से दूर मत ले जाइए, याद रखिए कि उसका भी अपना एक जीवन है।
  • अगर काम नहीं बनता है, तब बहुत अपसेट मत हो जायेगा, दुनिया में वही अकेला लदका नहीं है और आप दूसरों को देखिये।

चेतावनी

  • उसको उसके दोस्तों से दूर खींच कर मत ले जाइए, वरना आप उसको नाराज़ कर देंगी। उसे अपने जीवन में दूसरी रिलेशनशिप्स और अपनी स्पेस बनाए रहने दीजिये।
  • वेब पर उसे स्टॉक (stalk) करना और लगातार अपने फ़ोन को चेक करते रहना अवॉइड करिए। अगर होना होगा तो होगा। बहुत करीब आने से और कुछ तो नहीं, मगर उसका दम घुटने लगेगा।
  • नहीं के लिए तैयार रहिए और उसे शांति से स्वीकार करिए। अगर वो आपके एड्वान्सेज को ठुकरा देता है, तब शायद वो इसलिए क्योंकि आप दोनों एक दूसरे के लिए सही मैच नहीं हैं, न कि इसलिए कि आप चाहने लायक नहीं।
  • कभी भी उसकी पर्सनल स्पेस में बहुत अधिक मत घुसिए। उसे उसकी अपनी पर्सनल स्पेस दीजिये और इसी के कारण वो जो कुछ भी है, वही बना रह सकेगा, और उसे यह एहसास होने दीजिये कि आप हमेशा उसकी पर्सनल स्पेस में नहीं रहना चाहती हैं। उसे वो सब देने से उसको लगता है कि आपको उसके साथ ठीक लगता है और यह भी कि आप समझती हैं कि उसे भी पर्सनल स्पेस की उतनी ही ज़रूरत है जितनी कि आपको।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?