आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बहुत लोग किसी सेलिब्रिटी को डेट करने का सपना देखते हैं। कठिनाई यह है, कि अधिकांश लोग रिजेक्ट होने से इतना डरते हैं कि वे सेलिब्रिटी से डेट के लिए पूछने के बारे में सोच भी नहीं पाते। हालांकि, हो सकता है कि आपको रिजेक्ट कर दिया जाये, मगर अगर आप कोशिश ही नहीं करेंगे, तब आपको पता कैसे चलेगा। किसी सेलिब्रिटी से मिलने, उसे आकर्षित करने, और अंततः उसे डेट करने में सहायता पाने के लिए इस लेख में दिये हुये सुझावों को फॉलो करिए।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ऑनलाइन सहायता पाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी सेलिब्रिटी से ऑनलाइन कम्युनिकेट कर पाना कॉन्टेक्ट शुरू करने का एक बढ़िया तरीका है, जिसमें आप स्टॉकर (stalker) भी नहीं लगेंगे।
    • अपनी सेलिब्रिटी को ट्विट्टर पर फॉलो करिए।
    • अपनी सेलिब्रिटी को किसी ट्वीट में मेंशन करिए और हो सकता है कि वह भी आपको फॉलो करने लगे।
  2. सेलिब्रिटी को ऑनलाइन कॉन्टेक्ट करने के दूसरे तरीके भी खोज लीजिये: इनमें से किसी को ट्राई करके देखिये:
    • फ़ेसबुक
    • यूट्यूब
    • इंस्टाग्राम
    • अपनी सेलिब्रिटी से उसके एजेंट या मैनेजर के ज़रिये कॉन्टेक्ट करना।
    • उन परिचितों के साथ नेटवर्क करना जो आपकी सेलिब्रिटी से परिचित हों।
  3. अगर आपको उसका ईमेल एड्रेस मिल जाता है, तब उससे डायरेक्टली कॉन्टेक्ट करिए।
    • देखिये कि क्या आपकी सेलिब्रिटी ने अपनी वेबसाइट पर अपना ईमेल एड्रेस पोस्ट किया है।
    • अपनी सेलिब्रिटी से उसके किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर संपर्क करने की कोशिश करिए।
    • ईमेल की जगह उसको पत्र लिखने के संबंध में विचार करिए।
    • अपनी सेलिब्रिटी को कॉल मत करिए, क्योंकि इसको वह अपनी प्राइवेसी में दखलंदाज़ी समझ सकती है। [१]
  4. उसके बारे में ऑनलाइन जितना पता कर सकते हैं, उतना पता करिए।
    • सुनिश्चित करिए कि आपकी जानकारी सही है। ऐसे लेख, जो गॉसिप लगते हों, उनको अवॉइड करिए।
    • उसके बारे में पढ़ कर या उसके इंटरव्युज़ को देख कर अपनी सेलिब्रिटी के संबंध में जानकारी एकत्र करिए।
    • उसकी वेबसाइट को पढ़ कर अपनी सेलिब्रिटी के बारे में जानिए।
    • देखिये कि आपमें और आपकी सेलिब्रिटी में क्या कॉमन है।
  5. किसी कॉन्टेस्ट में भाग ले कर अपनी सेलिब्रिटी के साथ डेट जीतने की कोशिश करिए।
    • अपनी सेलिब्रिटी की वेबसाइट्स पर या अन्य विश्वसनीय वेबसाइट्स कॉन्टेस्ट्स का पता करने की कोशिश करिए।
    • कोशिश करिए कि आप मैगज़ीन्स में भी कॉन्टेस्ट्स खोज सकें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

जहां सेलिब्रिटीज़ हैं, वहाँ जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिस एरिया में अनेक सेलिब्रिटीज़ रहती हैं, वहाँ रहने से कहीं आते-जाते रास्ते में उनसे मिलने की संभावना बढ़ जाती है। इनमें से किसी जगह रहने के बारे में विचार करिए:
    • न्यूयॉर्क
    • लॉस एंजिल्स
    • हॉलीवुड
    • मुंबई
    • दिल्ली
    • कोलकता
  2. ऐसी जगहों के आस पास हैंग करिए जहां आपकी सेलिब्रिटी समय बिताना पसंद करती हो: यह पता लगाने के लिए अपनी सेलिब्रिटी के संबंध में ऑनलाइन रिसर्च करिए कि वो कहाँ जाना पसंद करती है। देखिये कि क्या आप इनमें से किसी जगह उस सेलिब्रिटी से अचानक मिलने का मौका पा सकते हैं:
    • अवार्ड्स शो;
    • चैरिटी ईवेंट्स;
    • आपकी सेलिब्रिटी के कॉलेज, अगर वो अभी वहाँ पढ़ती हो;
    • सेलिब्रिटी द्वारा दी जाने वाली पार्टी;
    • ऐसे बार या क्लब जहां सेलिब्रिटीज़ हैंग आउट करते हों;
    • रैस्टौरेंट, जहां आपकी सेलिब्रिटी खाना पसंद करती हो;
    • ऐसे स्टोर, जहां आपकी सेलिब्रिटी ख़रीदारी करती हो।
  3. [२] सेलिब्रिटीज़ के साथ काम करना, उनको जानने का एक बढ़िया तरीका होता है। इनमें से कोई काम लेने के बारे में सोचिए:
    • अभिनेता या अभिनेत्री;
    • संगीतकार;
    • पत्रकार;
    • मॉडेल;
    • फ़ोटोग्राफ़र;
    • मेक-अप कलाकार;
    • मूवी, टेलीविज़न शो, या संगीत उद्योग में कोई काम;
    • सेलिब्रिटी रोगियों का डॉक्टर;
    • सेलिब्रिटी क्लायंट्स वाला वकील;
    • किसी सेलिब्रिटी के लिए हाउसकीपर या बेबीसिटर।
  4. यह जान लीजिये कि अधिकांश सेलिब्रिटीज़ दूसरे मशहूर लोगों को ही डेट करती हैं, मगर हमेशा यह ज़रूरी भी नहीं है कि दोनों एक ही इंडस्ट्री में हों। [३] इनमें से किसी काम मशहूर हो कर सेलिब्रिटी को आकर्षित करने की अपनी संभावना को बढ़ाइए:
    • प्रोफ़ेशनल अथलीट;
    • राजनीतिज्ञ;
    • लेखक;
    • उद्योगपति।
विधि 3
विधि 3 का 4:

ख़ुद को सेलिब्रिटी के लिए आकर्षक बनाइये

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी सेलिब्रिटी को उसी तरह आकर्षित करिए जैसे कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को करते जो मशहूर नहीं होता: [४] याद रखिए कि सेलिब्रिटीज़ भी मनुष्य ही होते हैं। उनमें से किसी के साथ डेट पाने के लिए इस सामान्य सलाह को फॉलो करने की कोशिश करके देखिये:
    • कॉन्फिडेंट रहिए;
    • ख़ुद ही बने रहिए;
    • अप्रोच किए जाने योग्य बने रहिए;
    • विचारशील तथा काइंड रहिए।
    • नॉर्मल तरीके से बातें करिए;
    • स्वयं को आकर्षक बनाइये;
    • उन चीज़ों का पता लगाइए जो आप दोनों में कॉमन हों;
    • उसे ख़ुश करिए;
    • अच्छे मित्र बनिए;
    • हताश मत दिखाई पड़िए।
  2. स्टॉक किया जाना किसी को भी अच्छा नहीं लगता है। [५]
    • स्टॉक किए जाने से शायद, कोई भी सेलिब्रिटी डर जाएगी, और हो सकता है कि वह आपको गिरफ़्तार ही करा दे।
    • उससे लगातार संपर्क मत करिए।
    • न तो कोई सेक्सुयल एड्वांसेज़ करिए और न ही उसके शरीर के किसी भाग को मेंशन करिए।
    • न तो उसे घूरिए और न ही उसके चारों ओर मँडराते रहिए।
  3. याद रखिए कि जब आप किसी से डेट के लिए कहते हैं, तब आप पर रिजेक्ट किए जाने का जोखिम तो हमेशा ही बना रहता है। इन बातों का ध्यान रखिए:
    • प्रतियोगिता के लिए तैयार रहिए – बहुत सारे लोग सेलिब्रिटीज़ को डेट करना चाहते हैं।
    • इस बात से सावधान रहिएगा कि अनेक सेलिब्रिटीज़ फैंस के साथ डेट करने से हिचकिचाती हैं।
  4. अगर कोई एक सेलिब्रिटी आपको रिजेक्ट कर दे तब किसी दूसरी मशहूर हस्ती को डेट करने की कोशिश करिए: किसी दूसरी सेलिब्रिटी के साथ फिर से कोशिश करिए। [६]
    • याद रखिए कि चाहे आपको रिजेक्ट ही क्यों न कर दिया जाये, किसी सेलिब्रिटी को आकर्षित करने की कोशिश से आप डेटिंग के संबंध में बहुत कुछ सीख सकते हैं।
    • किसी कम मशहूर हस्ती को डेट करने की कोशिश करिए। अगर आप किसी सबसे मशहूर सेलिब्रिटी को डेट करने की कोशिश करेंगे, तब आपको बहुत भीषण कंपटीशन का सामना करना पड़ेगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

किसी सेलिब्रिटी के साथ डेट पर जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. याद रखिए कि किसी सेलिब्रिटी के साथ डेट पर जाना नॉर्मल डेट से भिन्न होता है: [७] अगर आप किसी सेलिब्रिटी के साथ डेट पर जा रहे हैं, तब इन बातों का ध्यान रखिए:
    • अपनी रिलेशनशिप के प्रत्येक पक्ष के सार्वजनिक हो जाने के लिए तैयार रहिए।
    • याद रखिए कि लोग सेलिब्रिटी के साथ आपकी रिलेशनशिप को ले कर शायद गॉसिप ज़रूर करेंगे। यह अपेक्षा रखिएगा कि इसमें से अधिकांश गॉसिप सच नहीं होगी।
    • सेलिब्रिटी के साथ अपनी रिलेशनशिप को ले कर गॉसिप मत करिएगा। अगर आप डेट करते रहना चाहते हैं, तब उसके विश्वास को मत तोड़िएगा। [८]
    • यह याद रखिएगा कि बहुत सारे लोग आपकी सेलिब्रिटी डेट से ऑटोग्राफ़ या फ़ोटो की मांग करेंगे।
    • किसी ऐसी गोपनीय जगह जाने के बारे में विचार करिए जहां आप लोगों पर दूसरे लोगों का ध्यान कम से कम जाये।
  2. आप चाहे सेलिब्रिटी के साथ डेट करने के संबंध में नर्वस भी हों, तब भी कॉन्फिडेंट एक्ट करने की कोशिश करिए।
    • ख़ुद बने रहिए। याद रखिए कि अगर वह आपके साथ डेट पर जाने को तैयार होती है, तब इसका अर्थ है कि आपको एक सेलिब्रिटी की अटेन्शन मिली है।
    • कोशिश करिए कि आप कोई कॉमन इंटरेस्ट्स खोज सकें। आप जिन चीज़ों को शेयर करते हैं, उन पर फ़ोकस करिए।
    • पॉज़िटिव रहिए। मुस्कराइए। आपके जीवन में जो कुछ भी गड़बड़ है, उसकी शिकायतें मत करिए।
    • ह्यूमरस बने रहिए। हंसने और जोक्स सुनाने से मूड हल्का फुल्का बना रहता है।
    • चाहे आप नर्वस ही क्यों न हों और अपनी सेलिब्रिटी डेट से इंटीमेडेट ही क्यों न हो रहे हों - बात को बढ़ा-चढ़ा कर मत कहिए, डींगें मत हाँकिए, और झूठ मत बोलिए।
  3. अपनी डेट पर कंसेंट्रेट करिए।
    • ऐसा इंप्रेशन मत पड़ने दीजिये कि आप उसे केवल इसलिए डेट कर रहे हैं क्योंकि वह सेलिब्रिटी है। अपनी डेट को दिखाइए कि आप उस व्यक्ति में इंटरेस्टेड हैं, जो कि वह सेलिब्रिटी है। [९]
    • फ़्राउन मत करिए, अपनी डेट से बहस मत करिए।
    • उसके काम के संबंध में उसे कॉम्प्लीमेंट देना तो ठीक है, मगर उससे सेलिब्रिटी गॉसिप के संबंध में मत पूछिएगा।

सलाह

  1. याद रखिए कि ज़रूरी नहीं है कि आपकी सेलिब्रिटी का पब्लिक परसोना (public persona) उसकी वास्तविक पर्सनैलिटी ही हो। चकित मत होइएगा अगर आपकी सेलिब्रिटी, व्यक्तिगत रूप से बहुत अलग व्यवहार करे। [१०]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?