आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब कोई लड़की कहे कि आप बहुत क्यूट हैं या बहुत प्यारे हैं, तब खुशी तो बहुत मिलती है, लेकिन फिर ये सोचकर थोड़ी टेंशन हो जाती है कि अब उसकी इस बात के जवाब में क्या कहें। जवाब ढूँढने में हेल्प पाने के लिए आप इस गाइड को फॉलो कर सकते हैं। आप रिस्पोंस में क्या कहते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि उस लड़की के साथ आपका रिश्ता कैसा है—क्या आप उसके साथ फ्रेंडशिप रखने का इरादा रखते हैं या फिर इससे आगे बढ़ना चाहते हैं। चाहे आप पर्सनली बात कर रहे हैं या फिर टेक्स्ट मैसेज पर, आगे उसके कॉम्प्लिमेंट का सबसे अच्छा रिप्लाई देने के कुछ तरीकों को बताया गया है।

विधि 1
विधि 1 का 11:

“थैंक्स! मुझे अच्छा लगा। (Thanks! I appreciate it)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कॉम्प्लिमेंट देने वाले व्यक्ति को एक थैंक यू कहना, बहुत पोलाइट रिस्पोंस होता है, इसलिए उसे बताएं कि आपको उसकी ये तारीफ पसंद आई। केवल एक सिम्पल सा "थैंक्स" भी आपके बीच में एक मजेदार दोस्ती या फिर इससे बढ़कर एक रोमांटिक रिलेशनशिप बनने की राह को खोल देता है। आप उसे देखकर मुस्कुरा सकते हैं और उसे बता सकते हैं कि आप उसके साथ अच्छा समय बिता रहे हैं। और ऐसा कुछ कहें: [1]
    • “ये कहने के लिए थैंक्स।”
    • “मुझे आपकी ये बात पसंद आई।”
    • “Aw thank you!”
विधि 2
विधि 2 का 11:

“तुमने मेरा दिन बना दिया (You just made my day)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि उसकी बोली हुई बात आपके लिए मायने रखती है: स्पष्ट रूप से बताकर कि उसका क्यूट कहना आपको कितना पसंद आया, उसे यकीन दिलाएगा कि ये बात कहकर उसने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है। यहां तक ​​​​कि भले उसके साथ आपका एक प्लेटोनिक (यानि बहुत गहरा नहीं) संबंध है, लेकिन तब भी उसे यह दिखाना कि आप उसके द्वारा कही गई बातों से खुश हैं, आप दोनों के बीच मामले को थोड़ा आगे लेकर जाने में मदद कर सकता है। उसे अपना उत्साह और गर्मजोशी दिखाने की पूरी कोशिश करें। आप ऐसा कुछ कह सकते हैं: [2]
    • “तुमने मंडे को बहुत बेहतर बना दिया।”
    • “तुम्हें जरा भी यकीन नहीं होगा कि इस मुश्किल वीक के बाद मुझे ऐसी तारीफ की कितनी जरूरत थी।”
    • “तुम्हारे मुंह से ये सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई।”
विधि 3
विधि 3 का 11:

“तुम भी कम क्यूट नहीं हो (You’re pretty cute too)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसकी भी तारीफ करके देखें अगर इससे आपके बीच में कोई बात बन जाए: किसी लड़की को ये बताना कि आपको लगता है कि वो भी प्यारी है, उसके साथ फ़्लर्ट करने का एक लाइट हार्ट तरीका है, जिसके साथ आपके बीच में कुछ अधिक गंभीर, या बस थोड़ी सी मस्ती की शुरुआत हो सकती है। आप चाहें तो इस तरह के केजुअल ऑप्शन भी आजमाकर देख सकते हैं:
    • “मैं तुम्हारे लिए भी यही बात कह सकता हूँ।”
    • “मैं खुद तुम्हें ये कहने वाला था—लेकिन तुमने मुझसे पहले कह दिया!”
    • “और तुम ब्यूटीफुल हो।”
विधि 4
विधि 4 का 11:

“तुम्हारी तरफ से ये बात आना मेरे लिए बहुत मायने रखता है (That means a lot coming from you)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जवाब में कुछ अस्पष्ट कहकर, आप उसकी इंट्रेस्ट को बढ़ा सकते हैं: जब आप उसे कुछ ऐसा कहते हैं, तो वो सोचने लग जाएगी कि आप उसमें कितनी रुचि रखते हैं, जो निश्चित रूप से उसका ध्यान खींचेगा। अट्रेक्शन के खेल में हमेशा थोड़ा रहस्य शामिल होता है, इसलिए इस तरह के रिस्पोंस में से किसी एक को आजमाकर देखें:
    • “तुमने ऐसा कहा? आज मैं बहुत लकी फील कर रहा हूँ।”
    • “मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं उम्मीद नहीं कर रहा था कि आप एक दिन ऐसा कुछ कहेंगे।”
    • “मैं आपको इतना पसंद करता हूँ कि मुझे आप से ये बात सुनकर बहुत खुशी मिली।”
विधि 5
विधि 5 का 11:

“तुमने कॉम्प्लिमेंट दिया? पक्का मैं सपना देख रहा हूँ। (A compliment from you? I must be dreaming)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये उसे दिखाएगा कि आप सच में उसे पसंद करते हैं, जो कि एक ऐसी चाल है जो बहुत अच्छी तरह से काम कर सकती है। आप इस प्रकार के रिस्पोंस का उपयोग एक फ़्लर्ट से भरी फ्रेंडशिप शुरू करने के लिए या फिर जो है, आगे जाकर उसे एक और भी इंटेन्स रिलेशनशिप में बदलने के लिए भी कर सकते हैं। कुछ इस तरह से कहकर देखें:
    • “तुमने मुझे क्यूट कहा? ये तो मेरी लाइफ का सबसे बड़ा लक्ष्य था, जो पूरा हुआ।”
    • “बस करो—अब तुम मुझे ब्लश करा रही हो।”
    • “ये मेरी लाइफ का सबसे अच्छा दिन होगा।”
विधि 6
विधि 6 का 11:

“मुझे लगता है तुमने मुझे एक अच्छे दिन पर ऐसा कहा (I guess you caught me on a good day)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब कोई कहता है कि आप प्यारे हैं तब ऐसा नहीं है कि आपको अपने आप को कम बताना शुरू कर देना है, लेकिन इस तरह का एक रिप्लाई उसे दिखा सकता है कि आप एक जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं। अगर कोई आपसे डरता है, तो आपका विनम्र होने से उसके लिए आप तक पहुँचना और आप से बात करना आसान लगने लगेगा। आप ऐसा कुछ भी कह सकते हैं: [3]
    • “मेरी माँ के अलावा किसी और से यह सुनकर बहुत अच्छा लगा।”
    • “Thanks—रोज नहाने से देखो कितना अच्छा असर होता है।”
    • “मुझे खुशी है कि कम से कम कोई तो ऐसा है, जो ऐसा सोचता है!”
विधि 7
विधि 7 का 11:

“मुझे भी ऐसा ही लगता है!”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी बढ़ाई करने को भी एक अच्छी फ़्लर्टिंग ट्रिक माना जाता है: लोगों को हमेशा थोड़े बोल्ड और स्वेग दिखाने वाले लोग आकर्षक लगते हैं, इसलिए अपनी पर्सनेलिटी के इस साइड को दिखाने में न कतराएँ। इन सबसे भी अच्छा, इस तरह के कमेन्ट को आप हमेशा एक मजाक कहकर नकार भी सकते हैं। दिए गए सेल्फ-कॉन्फ़िडेंस से भरे रिस्पोंस को आज़माएँ: [4]
    • “मैं बस आपके नोटिस करने का इंतज़ार ही कर रहा था।”
    • “तुम्हें अच्छे दिन में मुझे देखना चाहिए।”
    • “तुम गलत नहीं हो!”
विधि 8
विधि 8 का 11:

“और तुम्हें ऐसा क्यों लगा (What makes you say that?)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. और भी ज्यादा तारीफ पाने के लिए इस मौके का फायदा उठाएं: आपके लिए केवल एक कॉम्प्लिमेंट शायद काफी नहीं, और उसे आपके बारे में जो भी कुछ पसंद है, उसके बारे में बात करने का मौका देकर आप, आपके बीच में एक फ़्लर्ट भरा रिश्ता बनाने में कामयाब हो सकते हैं। थोड़ी मस्ती के लिए फ्रेंड्स के साथ भी आप इस तरह के रिस्पोंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के जवाब के साथ में अपने बीच में बातें आगे बढ़ाना जारी रखें:
    • “अच्छा और बोलो! मुझे अच्छे कॉम्प्लिमेंट बहुत पसंद हैं।”
    • “मेरे बारे में क्या है, जो क्यूट लगता है?”
    • “क्या तुम्हें मेरे ही जैसे लड़के पसंद हैं?”
विधि 9
विधि 9 का 11:

“😍”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टेक्स्ट मैसेज में होने वाली बातों को एक इमोजी मजेदार बनाए रखने का काम करती है: अगर किसी लड़की ने मैसेज पर आपको क्यूट कहा है, तो एक इमोजी से रिप्लाई करना, हमेशा एक सेफ ऑप्शन होता है। आप चाहें तो इमोजी को किसी दूसरे रिस्पोंस के साथ में या फिर अकेले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हार्ट-आइ इमोजी (heart-eyes emoji) उसे बताएगा कि उसने जो बोला, आपको वो पसंद आया, लेकिन आप चाहें तो इन दिए हुए रिस्पोंस में से भी चुन सकते हैं:
    • 😉: यदि आप थोड़ा ज्यादा फ़्लर्टी होना और अपने कॉन्फिडेंट साइड को शो ऑफ करना चाहते हैं, तो इस इमोजी का इस्तेमाल करें।
    • 😅: ये इमोजी आपके जरा डाउन-टू-अर्थ (down-to-earth) नेचर को दिखाने के लिए सही है।
    • 😘: यदि आप सच में फ़्लर्ट करना चाहते हैं, तो उसे एक किस (kiss) भेजें।
विधि 10
विधि 10 का 11:

“वेरी फनी—तुम्हारे मन में चल क्या रहा है?”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ्रेंड्स के लिए, थोड़ा सा सार्केज़्म (sarcasm) शामिल करें: इसे एक मजाक के रूप में लेना, आपके और आपके फ्रेंड के बीच में चीजों को कम्फ़र्टेबल बनाए रखेगा। उनके द्वारा आपको क्यूट कहे जाने के बारे में बहुत गहराई तक जाकर बात करना, थोड़ा अजीब लग सकता है, इसलिए इस तरह का कुछ कहकर अपने बीच बातों को केजुअल रखें:
    • “Thanks—अगर तुम चाहो, तो मैं तुम्हें भी कुछ टिप्स दे सकता हूँ।”
    • “Cute? याद नहीं आखिरी बार कब तुमने मुझे ऐसी कोई अच्छी बात बोली थी।”
    • “काश मैं भी ऐसा कह सकता!”
विधि 11
विधि 11 का 11:

“आप से ये सुनना अच्छा लगा (That’s kind of you to say)”

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप इस रिश्ते को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं, तो इसे छोटा रखें: यह सबसे अच्छा है कि आप उसे यह आभास न दें कि आप उसमें इंट्रेस्ट रखते हैं, इसलिए बस यह कहें कि आप उसके कॉम्प्लिमेंट को पसंद करते हैं और आगे बढ़ जाएँ। आखिरकार, आपको उन सभी पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है जो आपको आकर्षक समझते हैं।
    • यदि आपको सही लगे, तो आप बस मुस्कुरा सकते हैं और टॉपिक चेंज कर सकते हैं। इससे आपका रिश्ता प्लेटोनिक (platonic) बना रहेगा।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,९७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?