PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

क्लेश ऑफ़ क्लांस एक एक ऐसा खेल है जिसकी आदत लग जाती है, इसमें आप एक बेस, और सैनिक बनाते है और दुसरो से लड़ाई करते है। जैसे जैसे आप ज्यादा सोना और एलिक्सिर रिसोर्सेज पाना शुरू कर देंगे, आपका बेस बड़ा और मजबूत होता जायेगा! इस आसान लेख को पढ़कर आप एक अनुभवी क्लेश ऑफ़ क्लांस खिलाडी बन सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

शुरुआत करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी पहली प्राथमिकता एक रक्षात्मक बेस बनाने की होगी ताकि कोई आपके ट्रेजर नहीं ले जाये। आपके टाउनहॉल को बेस के मध्य में रखने की कोशिश करे ताकि हमला करने वाले को आपसे ट्रॉफिज लेने में मुश्किल हो जो टाउनहॉल तोड़ने से मिलती हैं।
  2. शॉप में जाये, आपके बेस की रक्षा करने वाली चीजे “डिफेंस” ऑप्शन के अंदर है: रक्षा के लिए बुनियादी और अच्छी चीजों में दिवार और मोर्टार हैं। यदि आपके पास ये दोनों है, तो आप पर दुसरों के हमले होने और सोना और एलिक्सिर ले जाने की संभावना कम हो जायेगी। उन्नत दीवारों का होना ज्यादा बेहतर होता है अतः उनका लेवल जल्द से जल्द बढ़ाना सुनिश्चित करें। जितना जल्दी हो सके दीवारों को लेवल 3 तक पहुँचाने की कोशिश करें।
  3. हालाँकि आपके पास इस समय सीमित रिसोर्सेज है, आपके द्वारा खरीदी गई दीवारों को महत्वपूर्ण इमारतों के चारों तरफ ही लगायें: बेहतर होगा कि आप केवल टाउनहॉल, सोना और एलिक्सिर भंडारण करने वाली इमारतों को सुरक्षित कर लें। बिल्डर और सैन्य इमारतों को दीवार से बाहर ही रखना अच्छा रहेगा। दोहरी चौड़ी दिवार का होना पतली लंबी दिवार से बेहतर रहेगी ना?
  4. सोना, एलिक्सिर और जेम्स को समझदारीपूर्ण तरीके से खर्च करे: उन्हें व्यर्थ में खर्च नहीं कर दें, खासकर जेम्स को क्योंकि ये बहुत कम ही मिलते है। आपको मिलने वाले जेम्स खर्च नहीं करे! उन्हें अतिरिक्त बिल्डर को खरीदने के लिए बचाकर रखें!
    • आपके जेम्स को बिल्डर खरीदने के लिए इस्तेमाल करें। उन्हें जल्दी से इस्तेमाल करने का आपका मन जरूर होता है, लेकिन नही ऐसा नहीं करें। उन जेम्स की आपको बाद में जरूरत होगी।
    • जेम्स खर्च करने का सबसे बेहतर स्थान बिल्डर खरीदना ही है जैसा कि इससे आप एक ही समय पर एक से ज्यादा टॉवर या अन्य रक्षा इमारतें अपग्रेड करने में सक्षम होंगे।
    • शुरुआत में ही सोना और एलिक्सिर भण्डारण पर ज्यादा रिसोर्सेज खर्च नही करे, क्योंकि उसकी आपको इस समय जरुरत नहीं हैं।
  5. खेल में आगे बढ़ने के लिए यदि आप असली रकम का इस्तेमाल करना चाहते है तो वह तय करें [१]
    • जेम्स प्राप्त करने के लिए पैसे खर्च करने के अलावा अन्य तरीके भी हैं। इसलिए यदि आप असली रूपये खर्च नही करना चाहते तो चिंता नही करे। आपके बेस के चारों तरफ बने पेड़ और अवरोध हटाने से बभी आपको कुछ जेम्स मिलेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

बेस की रक्षा करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खुद को दुसरों के आक्रमण से बचाने के लिए एक मजबूत बेस बनाएँ।
  2. सुनिश्चित करें कि आपका बेस एक ही स्थान पर केंद्रित है, वह बिखरा हुआ नहीं होना चाहिए।
  3. महत्वपूर्ण इमारतों को सबसे रक्षात्मक स्थान पर रखें: आपके टाउनहॉल और भंडारों को बेस के मध्य में दीवारों और रक्षा इमारतों के पीछे रखे।
  4. इस तरह, जब दूसरे लोग आपके बेस के मध्य में हमला करेंगे तो बिल्डर इमारतों को तोड़ने का उनके पास पर्याप्त समय नही रहेगा।
  5. जब आपके पास पर्याप्त रिसोर्सेज हो जाये, दीवारों और अन्य रक्षा इमारतों और टॉवर का लेवल बढाकर आपके बेस को और भी मजबूत बनाते जाएँ।
  6. आक्रमणकारियों को ट्रैप्स काफी नुकसान पहुँचाते है अतः उन्हें अपग्रेड करना अच्छा रहेगा। ये एक बार नुकसान पहुँचाने वाले ट्रैप्स छोटे ट्रुप्स के समूह को आसानी से खत्म कर सकते है और बड़े ट्रुप्स को भी काफी नुकसान पहुचाएंगे। उन्हें किसी ऐसे स्थान पर रखे जिसकी आक्रमण करने वालो को आशा ना हो।
  7. आख़िरकार, आपको अन्य उन्नत रक्षात्मक इमारतों की जरूरत होगी जैसे तीर चलाने वाले टॉवर और एयरक्राफ्ट रोधी टावर इत्यादि। मोर्टार प्रति हमले आक्रमणकारियों को काफी नुकसान पहुँचाते है लेकिन वे बहुत धीमी गति से आक्रमण करते है। इन्हें आपके बेस के मध्य में रखे क्योंकि ये काफी दूर के लक्ष्य तक हमला कर सकते है। यदि आप हवाई रक्षा को सुरक्षित नहीं रखेंगे तो आक्रमणकारी आप पर भारी पड़ सकते है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

दूसरों पर आक्रमण करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आक्रमण करना सही है। इससे कोई नुकसान नहीं होता और इससे आपको कीमती चीजें और ट्रॉफियाँ मिल सकती है। आपको कमजोर रक्षको पर आक्रमण करने के लिए कुछ ट्रॉफियाँ गंवानी पड़ सकती है। हालाँकि इससे आपको प्रति आक्रमण बहुत ज्यादा रिसोर्सेज तो नहीं मिलेंगे लेकिन इससे आपको सेना का खर्च भी कम ही लगेगा। रिसोर्सेज को खुद बनाने से आसान उन्हें दूसरों से चुराना हैं। और यह करना काफी रोमांचक भी है!
  2. आक्रमण करने से पहले जाँच ले कि दुश्मन बेस के पास कितना सोना है: आप प्रत्येक संभावित दुश्मन बेस जिसपर आप आक्रमण कर सकते है उसमे मौजूद सोना देख सकते है। यदि उसमे सोना नहीं है तो बेहतर है कि आप उसपर आक्रमण नहीं करे। यदि उसमे बहुत ही ज्यादा सोना है तो हो संभव है कि वो आपके आक्रमण के हिसाब से काफी सुरक्षित हो सकता है। और यदि यह बहुत सारा सोना है और आप उसे ले सकते है तो आक्रमण कर दें। कभी कभी जोखिम उठाने से नहीं डरे!
  3. आपके ट्रुप्स से सोने और एलिक्सिर के भंडारों पर पहले आक्रमण करे।
    • प्रत्येक सफल आक्रमण के बाद, आप ज्यादा सोना और एलिक्सिर आपके बेस पर लाएंगे, जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • यदि आप कोई लड़ाई हारने वाले है, तो बचे हुए ट्रुप्स को बेस पर वापिस लाने में कोई शर्म की बात नही हैं। आप हमेशा नए ट्रुप्स बना सकते है।
    • जब आप सोने के भंडार पर आक्रमण करते है तो सोना हाथो हाथ आपके बैंक खाते में पहुँच जायेगा। भले ही आपके ट्रुप्स उस आक्रमण के दौरान मार दिए जाये, सोना आपके पास में ही रहेगा।
  4. यदि आपने विपक्षी खिलाड़ी का पूरा बेस या टाउनहॉल ध्वस्त कर दिया है तो आपको ज्यादा बोनस/ट्रेजर मिलेंगे।
  5. जिन ट्रुप्स को आप आक्रमण के दौरान खो चुके है उस क्षतिपूर्ति के लिए नए ट्रुप्स बनाना सुनिश्चित करे। ट्रुप्स बनाने के लिए, बैरक पर क्लिक करे यहाँ आप निर्माण मेन्यू दिखाई देगा। इनमें सबसे बेहतर बारबैरियन (प्रत्येक के लिए 25 एलिक्सिर) और जायंट (प्रत्येक के लिए 500 एलिक्सिर) हैं।
  6. प्रयोगशाला में आप ट्रुप्स को अपग्रेड करके उनकी आक्रमण शक्ति बढ़ा सकते है इससे वे ज्यादा नुकसान पहुँचाएगे। यहाँ से आप उन्नत किस्म के ट्रुप्स जैसे तीरंदाज, विज़ार्ड, और गोबलिन भी बना सकते है। कुछ समय बाद आप स्पेल फैक्ट्री भी बना सकते है। यहाँ से आप विभिन्न तरह के स्पेल्स बना सकते है जो आपको आक्रमण के समय अतिरिक्त सहायता करेगा।
  7. जब आप ट्रॉफियाँ इकट्टा करना शुरू करेंगे आप लीग में ऊपर बढ़ना शुरू हो जायेंगे, प्रत्येक लीग में आपको अतिरिक्त गोल्ड और एलिक्सिर बोनस के रूप में मिलेगा। लीग लेवल जितना ज्यादा होगा बोनस भी बढ़ता जायेगा। काफी ज्यादा लीग लेवल पर बोनस के रूप में बोनस के रूप में डार्क एलिक्सिर भी मिलता हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक समूह से जुड़ना और सामाजिक होना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको कोई क्लान से जुड़ने के लिए क्लान बिल्डिंग का पुनर्निर्माण करना होगा: खेल की शुरुआत के कुछ दिनों बाद क्लान बिल्डिंग को खोजें और उसे उसका लेवल बढ़ाएँ।
  2. जब आपकी क्लान बिल्डिंग का पुनर्निर्माण हो जाये, जुड़ने के लिए किसी समूह को खोजें: अच्छे क्लान को खोजने के लिए कुछ समय लगाएँ। आप कोई ऐसा क्लान ही चाहेंगे जो आपके समय के अनुरूप खेलने के लिए ऑनलाइन आते हो।
  3. समूह के व्यक्ति एक दूसरे पर आक्रमण नहीं कर सकते है, और असल में वे एक दूसरे के साथ ट्रुप्स साझा कर सकते हैं।
  4. क्लान से जुड़ने पर आप आक्रमण और रक्षा की नयी रणनीतियाँ जान सकते हैं।
  5. यदि आप किसी क्लान में है, आप समूह के लोगो से चैट भी कर सकते है और उनके बारे में ज्यादा जान सकते है: इसके अलावा आप खेल में समान अनुभव वाले लोगो के साथ आक्रमण और रक्षा का लुफ्त उठा सकते है।
  6. सारे क्लान एक क्लान लड़ाई में शामिल हो सकते है, जहाँ क्लान के सारे खिलाड़ी अन्य क्लान के लोगो से आमने सामने लड़ते है और पुरुस्कार के रूप में जीतने वाले को काफी सारी लूट मिलती है।
  7. यदि आपको क्लान पसंद नहीं है तो आप क्लान बदल सकते है: आप गलती से कोई ऐसे क्लान से भी जुड़ सकते है जहाँ के सारे व्यक्ति या तो आपसे उम्र में काफी बड़े या छोटे है। या वे सभी लोग कोई अनजान भाषा बोलते है। इस स्थिति में क्लान बदलने में कोई शर्म की बात नहीं है।
  8. जब किसी क्लान में आपको “क्लान एल्डर” बनाने की संभावना है, तो इससे आपको खिलाड़ियों को क्लान से बाहर निकालने की क्षमता मिल जायेगी।
  9. उच्च लेवल के खिलाड़ी क्लान के साथियों के लिए ट्रुप्स बाँटना पसंद करते हैं।
  10. यदि आप कोई भी क्लान से नहीं जुड़ना चाहते लेकिन आपको लोगो से बात करना पसंद है तो वहाँ आपके लिए एक वैश्विक चैट भी है। वैश्विक चैट सभी ऑनलाइन खिलाड़ियों के लिए एक खुला चैट रूम है।
  11. ध्यान रहे वैश्विक चैट पर लगातार अभद्र व्यव्हार करने पर आपको चैट का इस्तेमाल करने से प्रतिबाधित भी किया जा सकता है।

सलाह

आक्रमण और रक्षा के लिए सुझाव:

  • आपकी रक्षात्मक और सुरक्षात्मक इमारतों दोनों का अच्छा होना आवश्यक है।
  • यदि आप किसी क्लान में है, तो बेहतर रहेगा कि आप ट्रुप्स सुझाव करते रहे; आप जितने ज्यादा ट्रुप्स साझा करेंगे उठने ही ज्यादा ट्रुप्स आपको बदले में मिलेंगे।
  • क्लान इमारत को अपग्रेड करना अच्छा रहेगा इससे आप बिना एलिक्सिर के अपनी आक्रमण क्षमता बढ़ा सकते है।
  • आक्रमण करने से “पहले” ट्रुप्स बनाना शुरू कर दे ताकि जब आप आक्रमण कर रहे होंगे उस दौरान अतिरिक्त ट्रुप्स तैयार हो जाएँ; इससे आपको ट्रुप्स बनने के लिए लगने वाले समय से कम इंतजार करना होगा।
  • जब आप ऑनलाइन होंगे उस दौरान आपके बेस पर कोई व्यक्ति आक्रमण नहीं कर पायेगा।
  • सिंगल प्लेयर मोड भी सोना और एलिक्सिर पाने का अच्छा तरीका है (विशेषकर जब आप उच्च लेवल पर है)।
  • आपके ट्रुप्स को बदलते रहे जब तक आपको आपके पसंदीदा ट्रुप्स नहीं मिल जाते जो आपकर खेलने के अंदाज के अनुसार हो, जब आपको पसंदीदा ट्रूप मिल जाये उन्हें लगातार बनाते रहे जब तक कि आपके नए ट्रुप्स नही खुल जाते।

अन्य सलाहें

  • कभी कभी दिखने वाली झाड़ियाँ, ट्रंक्स, और पेड़ हटाकर आप जेम्स प्राप्त कर सकते है।
  • आपने वाले अपडेटों पर ध्यान ध्यान रखें। उदाहरण के लिए सुपरसेल कभी कभी टॉवर को बूस्ट करने में लगने वाले जेम्स को सिमित समय के लिए कम करता है।
    • सुपरसेल के क्लेश ऑफ़ क्लांस के अपडेट उनके फेसबुक पृष्ठ पर यहाँ देखे जा सकते है here
  • जब आप स्वयं के क्लान के लिए खिलाड़ियों को खोज रहे है, वैश्विक चैट का इस्तेमाल कर आप क्लान का विज्ञापन कर सकते है।
    • क्लान एल्डर का ओहदा ऑफर करके आप क्लान के लिए नए खिलाड़ी प्राप्त कर सकते है लेकिन इससे लोग आपको खिलाड़ियों के लिए आशाहीन भी मान सकते है।
  • क्लेश टिल यू ब्लीड या वॉर टिल यू ब्लीड से जुड़े।
  • यदि कोई लड़ाई आपके लिए काफी मुश्किल होती जा रही है और आप खुद को रिसोर्सेज पाने की जगह कहिते हुए देख रहे है तो बेहतर रहेगा कि आप लीग में नीचे चले जाये जब तक कि आप खुद को किसी पर आक्रमण के लिए आरामदायक स्थान पर नहीं पा लेते है।
  • आप क्लेश ऑफ़ क्लांस से जुड़ीं किसी भी जानकारी अथवा प्रश्न के लिए उसके आधिकारिक फोरम पर यहाँ देख सकते है [२]

चेतावनी

  • ध्यान रहे क्लेश ऑफ़ क्लांस एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर खेल है इसलिए आईफोन पर इसे असीमित इंटरनेट प्लान या वाईफाई कनेक्शन के बिना ज्यादा समय तक खेलने की सलाह हम नहीं देते है।
  • जेम्स का इस्तेमाल कलेक्टर को बूस्ट करने या अपग्रेड को जल्दी करने के लिए किया जाता है जिसके लिए आपको असली रकम चुकानी पड़ती है।
  • सावधान रहे! क्लेश ऑफ़ क्लांस खेल की लत भी लग सकती है। जो आपको काफी क्षति पहुँचा सकता है।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,०८० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?