आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपको गूगल के पहले पेज पर जाना मुश्किल और भारी काम लग सकता है। गूगल बहुत सारे अल्गोरिथम और टूल जो हर दिन अपडेट होता है, की मदद से वेबसाइट को रैंक के तौर पर आपके सर्च रिजल्ट में दिखाता है। कुछ चरणों का पालन कर आप अपने वेबसाइट को गूगल के टॉप रैंकिंग में ला सकते हैं। जानने के लिए चरण 1 से शुरुआत करें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

प्रकरण (कंटेंट) बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने वेबसाइट के रैंकिंग को बढाने के लिए सबसे अहम अच्छा वेबसाइट चलाना होता है। किसी प्रोफेशनल डिज़ाइनर की मदद से अपना पेज बनवाएं (ऐसा नहीं भी करने पर, अपने पेज को इस प्रकार नहीं दिखने दें जैसे की 1995 में बनी हो)। वेबसाइट में लिखे गए टेक्स्ट को उच्चतम बनायें। गूगल को ज्यादा लिखे गए टेक्स्ट बिना किसी व्याकरण और स्पेलिंग अशुद्धि के पसंद है। लोगों के तलाश अनुसार यह आपके पेज के प्रीव्यू से भी मेल खाना चाहिए। अगर आप उन्हें प्रलोभन दे तुरंत ही आपके पेज से बाहर निकलने के लिए मजबूर करेंगे, तो आपके रैंकिंग में गिरावट आ सकती है।
  2. अनेक पेजों से कंटेंट उठाकर अपने पेज पर डालना या फिर किसी और के कंटेट को चुराने से आपके पेज का रैंकिंग ख़राब हो सकता है। इसमें किसी से पकड़े जाने की बात नहीं है, गूगल टीम बहुत तरीकों से चोरी किये गए कंटेंट को पकड़ लेते हैं, इसलिए हमेशा खुद के कंटेंट ही पेज पर डालें।
  3. गूगल आपके पेज पर सटीक फोटो की भी तलाश करता है (फोटो की गुणवत्ता भी काफी महत्वपूर्ण होती है)। अपने टेक्स्ट से मेल खाते फोटो तलाशें और बनायें। किसी और की फोटो नहीं चुराएँ! इससे आपके रैंकिंग में प्रभाव पर सकता है। रचनात्मक फोटो चुनें या खुद से क्लिक करें।
  4. अपने बिज़नस के लिए गूगल अनाल्य्टिक के प्रयोग से सबसे सटीक कीवर्ड चुनें (यह प्रक्रिया नीचे “गूगल के प्रयोग” चरण में बताया गया है)। इसके बाद, उन कीवर्ड को अपने टेक्स्ट में उपयोग करें। अपने टेक्स्ट को ज्यादा कीवर्ड से नहीं भरें, गूगल इसे पहचान कर आपको डॉक कर देगा। मगर इसे कई बार अपने टेक्स्ट में प्रयोग करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

कोड बदलें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप ऐसा कर पा रहे हों, तो डोमेन में अपना मुख्य कीवर्ड डालें। उद्धरण के लिए, अगर आप वाइनरी बिज़नस में हैं, तो winerybythesea.com जैसे डोमेन नाम का प्रयोग करें। अपने रैंकिंग को बढ़ाने के लिए, आप अपने देश के सबसे नामी डोमेन नाम का भी प्रयोग कर सकते हैं, अगर आपका बिज़नस लोकल मात्र हो। ध्यान रहे अपने इलाकों में आपको इसका लाभ जरूर प्राप्त हो सकता है, मगर अपने देश के बाहर आपका रैंकिंग कम हो सकता है। लोकल बिज़नस होने के बावजूद वेबसाइट नाम को बिलकुल समान नहीं रखें, शब्द को नंबर के साथ प्रस्थापित करें (आप अन्य 90s ट्रिक का भी प्रयोग कर सकते हैं) और सबडोमेन के प्रयोग से बचें।
    • यह सबपेज पर भी लागू होता है। वेबसाइट के हर पेज के लिए स्पष्ट और सही URL चुनें। पेज का नामांकन करें, मूलभूत नाम जैसे की “पेज 1” रखने से बचें, इसके बदले, शादी के रेंटल और कैटरिंग के लिए पेज को यह नाम दें "winerybythesea.com/weddings"।
    • सबडोमेन में मौजूद कीवर्ड भी आपके काम आ सकता है। उद्धरण के लिए, अगर आपके पेज के सेक्शन में होलसेल सम्बन्धी कुछ हो, तो ऐसा एड्रेस का प्रयोग करें "wholesale.winerybythesea.com"।
  2. अपने वेबसाइट कोड की मदद से आप फोटो में अदर्शनीय विवरण डाल सकते हैं। इसकी प्रयोग करें, और कम से कम एक कीवर्ड टेक्स्ट में जरुर डालें। अगर आपको html कोड पर काम करना नहीं आता हो, तो किसी वेबसाइट डिज़ाइनर की मदद लें।
  3. आप वेबसाइट कोड को हेडर में भी डाल सकते हैं। इसका प्रयोग करें, और कम से कम एक कीवर्ड टेक्स्ट में जरुर डालें। अगर आपको html कोड पर काम करना नहीं आता हो, तो किसी वेबसाइट डिज़ाइनर की मदद लें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

कम्युनिटी से जुड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब कोई महत्वपूर्ण वेबसाइट जिसमें ज्यादा संख्या में लोग आते हों, अपने पेज को आपके पेज से लिंक करता है, इसे बैकलिंक कहते हैं। अपने से मेल खाते वेबसाइट ढूंढे और देखें की वे आपके पेज को प्रमोट करने में चाहत रखते हैं या नहीं। आप अपने पेज से संगत खाते ब्लॉग से भी जुड़ कर आपके पेज के लिए गेस्ट पोस्टिंग डलवा सकते हैं, ऐसा करने से आपके पेज को लिंक मिल सकता है।
    • ध्यान दें, ये बैकलिंक उच्चतम होनी चाहिए। गूगल अंतर पता कर सकता है। कमेंट सेक्शन में बैकलिंक बनाने के लिए एक जैसे लिंक या टेक्स्ट नहीं डालें। गूगल इसके लिए आपको डॉक भी का सकता है।
  2. गूगल में सोशल मीडिया से प्राप्त लाइक या शेयर आपके पेज के रैंकिंग को बढ़ा सकता है अगर सब्जेक्ट वर्तमान में उचित हो। इसका मतलब आप सोशल मीडिया अकाउंट बनायें और फोल्लोवेर बेस तैयार करें जो आपके पेज से प्राप्त कंटेंट को चाहते हों और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करते हों। ध्यान रहे! यह तरीके स्पैम के रूप में नहीं होनी चाहिए।
  3. अपने वेबसाइट को हर दिन अपडेट करें। गूगल उन वेबसाइट को लाभ प्रदान करता है जिनका रखरखाव और अपडेट हमेशा होता है। इसका मतलब अगर आप अपने वेबसाइट को 2005 से नजरंदाज कर रहे हैं, तो आप समस्या में हैं। छोटी-छोटी तरीके से अपने पेज को अपडेट रखें, जैसे नया दाम, हर महीने नया पोस्ट, फोटो, इवेंट इत्यादि।
विधि 4
विधि 4 का 4:

गूगल का प्रयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेबसाइट चालक के लिए कीवर्ड सबसे अहम और शक्तिशाली टूल होता है। यह गूगल के Adsense वेबसाइट में मौजूद होता है। आप मुफ्त में यह जान सकते हैं की लोग सबसे ज्यादा क्या ढूंढते हैं। उद्धरण के लिए, अगर आपका बिज़नस वाइनरी का है, तो वाइनरी टर्म सर्च करें (जरूरत पड़ने पर आप फ़िल्टर भी लगा सकते हैं)। कीवर्ड आईडिया टैब पर क्लिक करें और इससे आपको वाइनरी से मेल खाते लोग क्या सर्च करते हैं, कितनी मर्तबा सर्च करते हैं, प्रतिस्पर्धा क्या हैं और वाइनरी से मेल खाते अन्य विकल्प जो सर्च किये जाते हैं प्राप्त हो जायेंगे। सबसे लोकप्रिय कीवर्ड ढूंढे और प्रयोग करें!
  2. ट्रेंड की मदद से आप किसी विषय से जुडी कोई चीज कैसे बदलती है जान सकते हैं। अपना टर्म सर्च करें और चार्ट देखकर पता करें, किस महीने आपको सबसे ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त हुई है। एक होशियार वेबसाइट चालक वेबसाइट में आने वाले लोगों की संख्या में इजाफे को समझ आगे भी इसी चीज को दोहराने की कोशिश करेगा।
  3. गूगल मैप में डाले गए बिज़नस, स्थानीय सर्च से जुड़े चीजों में आपके पेज को सबसे पहले दर्शाता है। आप ऐसा गूगल अकाउंट में जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर बड़ी सरलता से कर सकते हैं।

चेतावनी

  • आपके वेबसाइट में वैध कंटेंट हैं और इसमें किसी प्रकार का स्पैम मौजूद नहीं है सुनिश्चित करें। वेबसाइट में मौजूद सिर्फ कीवर्ड और किसी प्रकार का लाभदायक जानकारियां नहीं होने से उपयोगकर्ताओं आपके पेज से दूर जा सकते हैं, और इसके लिए आपको सर्च इंजन के तरफ से दंडित भी किया जा सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३६६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?