आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप गूगल क्लासरूम (Google Classroom) सेशन के लिए एक टीचर या एक स्टूडेंट के रूप में गूगल क्लासरूम ऐप एक्सेस करके और अपने अकाउंट की इन्फॉर्मेशन एंटर कर सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि, आपके पास गूगल क्लासरूम तक एक्सेस करने के लिए, आपके स्कूल को Google Apps for Education अकाउंट के साथ रजिस्टर होना चाहिए; आपको अपने स्कूल ईमेल क्रेडेंशियल के साथ गूगल क्रोम (Google Chrome) में भी लॉग इन करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 2:

गूगल क्लासरूम के लिए साइन अप करना (Signing up for Google Classroom)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल क्रोम में ब्लैंक पेज (blank page) ओपन करें: यदि आपके पास अपने कंप्यूटर पर गूगल क्रोम नहीं है, तो आप इसे किसी दूसरे वेब ब्राउज़र से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. यह डाइरैक्टली "Minimize" बटन के बाएं तरफ होता है और किसी पर्सन की आउटलाइन जैसा दिखता है।
    • यदि कोई पहले से ही क्रोम में साइन इन है, तो वह इसके बजाय उनका नाम लिस्ट में एड करेगा।
  3. यह आपको अपने पसंद के क्रोम क्रेडेंशियल एंटर करने के लिए प्रॉम्प्ट देगा।
    • यदि कोई पर्सन पहले ही क्रोम में साइन इन है, तो इसके बजाय "Switch Person" पर क्लिक करें।
  4. अपने स्कूल के जीमेल एड्रैस पर टाइप करें, फिर "Next" पर क्लिक करें: याद रखें, क्योंकि गूगल क्लासरूम केवल एक स्कूल से जुड़े हुए ईमेल एड्रैस के साथ उपलब्ध रहता है, इसलिए यह आपका पर्सनल ईमेल अकाउंट नहीं हो सकता है।
    • आपके स्कूल के एड्रैस को "myname@myschool.edu" के जैसा दिखना चाहिए।
  5. यह आपके स्कूल जीमेल अकाउंट से जुड़ा हुआ पासवर्ड होना चाहिए।
  6. क्रोम में इन क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करने के लिए "Sign in" पर क्लिक करें: यह आपको उस ब्लैंक पेज पर वापस ले जाएगा, जिस पर आपने स्टार्ट किया था।
  7. गूगल क्लासरूम एप (Google Classroom app) पर नेविगेट करें: ऐसा करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। याद रखें, आपके पास क्लास में एंटर करने के लिए एक स्कूल ईमेल एड्रैस होना चाहिए।
    • आप एक नए टैब पर टूलबार के दूर लेफ्ट कॉर्नर में "Apps" मेनू भी क्लिक कर सकते हैं, पेज के नीचे के भाग में "Webstore" पर क्लिक करें और "Google Classroom" टाइप करें। क्लासरूम को इंस्टॉल और एक्सेस करने के लिए यहां से सही ऐप पर क्लिक करें।
  8. पेज के नीचे स्क्रॉल करें और "Student" या "Teacher" बटन पर क्लिक करें: आपके स्टेट्स के आधार पर, आपको अपनी क्लास (टीचर्स के लिए) या क्लास कोड एंट्री फ़ील्ड (स्टूडेंट्स के लिए) सेट करने के लिए एक ब्लैकबोर्ड पेज पर रीडाइरैक्ट किया जाएगा।
  9. यदि आप एक स्टूडेंट हैं, तो अपना क्लास कोड एंटर करें: आपके टीचर को क्लास की शुरुआत से पहले आपको इसे उपलब्ध कराना चाहिए। [१]
  10. आपने गूगल क्लासरूम के लिए सफलता के साथ साइन अप कर लिया है!
विधि 2
विधि 2 का 2:

Google Apps for Education के लिए साइन अप करना (Signing up for Google Apps for Education)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गूगल क्रोम में ब्लैंक पेज (blank page) ओपन करें: आपको अपने स्कूल की वेबसाइट की इन्फॉर्मेशन--जिसे "domain" के रूप में भी जाना जाता है--Google Apps for Education, जो कि गूगल क्लासरूम तक पहुँचने के लिए, टीचर्स के लिए फ्री इन्सट्रक्शन ऐड और ऐप के साथ एक प्रोग्राम होता है, जिसे रजिस्टर करने की जरूरत होगी।
  2. Google Apps for Education साइट पर नेविगेट करें: Google Apps for Education (GAFE) आपको गूगल द्वारा डेवलप अलग-अलग टाइप के ऐप (जैसे, क्लासरूम) को टीचर ऐड के रूप में बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल करने देता है।
  3. यह स्क्रीन के सेंटर में एक बड़ा ब्लू बटन होता है। यह आपको अकाउंट क्रिएशन पेज पर ले जाएगा।
  4. यह "Order through our site" ऑप्शन के साइड में होते हैं। [२]
  5. 5
    पॉप-अप विंडो में सपोर्ट पार्टनर को स्वीकार या अस्वीकार करें: ग्रे पर क्लिक करने से "I'm going to need some help" बटन आपको पूरे प्रोसैस में सहायता प्रोवाइड करेगा, जबकि ब्लू "Got it" बटन आपको खुद अकाउंट सेटअप करने के लिए छोड़ देगा।
  6. 6
    पॉप-अप विंडो पर "Yes, let's get started" पर क्लिक करें: Google Apps for Education को इन्स्टाल करने के लिए आपके पास अपने स्कूल के वेब डोमेन तक एक्सेस होनी चाहिए, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके पास वह इन्फॉर्मेशन आसानी से उपलब्ध है।
  7. 7
    अपनी स्क्रीन के अपर राइट-हैंड कॉर्नर में कार्ट (Cart) आइकॉन पर क्लिक करें: क्रोम के बाद आपकी स्क्रीन के दाएं तरफ एक पॉप-अप डिस्प्ले होता है, जिस पर "Google Apps for Education added to your cart" लिखा होता है, फिर आप कार्ट से अपना अकाउंट सेट करना शुरू कर सकते हैं।
  8. 8
    ब्लू "Set up productivity tools" बटन पर क्लिक करें: यह आपकी स्क्रीन के लोअर राइट कॉर्नर में, डाइरैक्टली "Subtotal $0.00" हैडिंग के अंतर्गत होता है। [३]
  9. अपने स्कूल की इन्फॉर्मेशन को सही फील्ड्स में एंटर करें: इसमें आपका नाम, आपकी इंस्टिट्यूशन का नाम, आपके इंस्टिट्यूशन का एड्रैस और बहुत कुछ शामिल होगा। [४]
  10. यह आपको डोमेन पेज पर ले जाएगा। [५]
  11. यदि आपके पास यह इन्फॉर्मेशन नहीं है, तो अपने स्कूल के आईटी डिपार्टमेंट से कांटैक्ट करें।
  12. यह आपको एडमिन अकाउंट क्रिएशन पेज पर ले जाएगा।
  13. आपको एक एडमिन ईमेल एड्रैस, पासवर्ड और क्रेडेंशियल प्रोवाइड करने की जरूरत होगी। यह आपको एड्मिनिस्ट्रेटिव अकाउंट का इनचार्ज बना देगा।
  14. अपने अकाउंट के टर्म्स और कंडीशन को पढ़ने के बाद ऐसा करें। यह आपके Google Apps for Education अकाउंट को बनाएगा! [६]
  15. Admin Console पर जाएं: आपको अभी भी यह वेरिफ़ाई करना है कि आपकी वेबसाइट और ईमेल सर्विस किसी एजुकेशन इंस्टीट्यूशन की हैं।
  16. "Add account" पर क्लिक करें, फिर अपना एड्मिनिस्ट्रेटर ईमेल एड्रैस एड करें: यह आपके द्वारा बनाया गया ईमेल एड्रैस होना चाहिए। [७]
  17. अपने एडमिन अकाउंट के लिए अपना पासवर्ड एंटर करें, फिर "Sign in" पर क्लिक करें: यह आपको एड्मिनिस्ट्रेटर कंसोल (Console) पर रीडाइरैक्ट करेगा, जिससे आप यह वेरिफ़ाई कर सकते हैं कि आपके स्कूल का डोमेन नॉन-प्रॉफ़िट एजुकेशन सर्विस के अंतर्गत आता है।
  18. वेरिफिकेशन प्रोसैस स्टार्ट करने के लिए "Verify Domain" बटन पर क्लिक करें: आपके स्कूल के डोमेन को वेरिफ़ाई करने में गूगल को लगभग एक से दो सप्ताह लग सकते हैं। [८]

सलाह

  • यदि आपको अपने स्कूल क्रेडेंशियल्स के साथ क्रोम में लॉग इन करने में ट्रबल हो रही है, तो Control दबाकर और H को दबाकर अपने कंप्यूटर की हिस्ट्री को क्लियर करने की कोशिश करें, फिर पेज के टॉप पर और फिर से पॉप-अप विंडो में "Clear browsing data" पर क्लिक करें।
  • क्लास में क्रोम के टॉप राइट कॉर्नर में एक दूसरे के ऊपर खड़ी तीन लाइंस को क्लिक करने से केटेगरी की एक सीरीज सामने आएगी: [९]
    • "Classes", जो आपके सभी कोर्सेस और उन्हें एक्सेस करने के लिए लिंक को डिस्प्ले करती हैं।
    • "Calendar", जो आपके ईवेंट और क्लास कैलेंडर को दिखाता है।
    • "Work", जो आपकी क्लासेस के बारे में सभी असाइनमेंट और इन्फॉर्मेशन दिखाता है।
    • "Settings", जो आपको अपने पासवर्ड और सिक्योरिटी ऑप्शन जैसी चीजों को चेंज करने देता है।
  • गूगल क्लासरूम इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह से फ्री है!
  • आप अपने गूगल क्लास प्रोफ़ाइल पर एक पिक्चर को एड कर सकते हैं और जब चाहें इसे चेंज कर सकते हैं।

चेतावनी

  • टीचर्स और एड्मिनिस्ट्रेटर के अलावा बाहर किसी को भी, कभी भी अपना पासवर्ड या अकाउंट इन्फॉर्मेशन न दें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?