आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने ब्राइट और लाइफ से भरे वाइब्रेण्ट कलर के साथ, 💚 (ग्रीन हार्ट) इमोजी, उपलब्ध सबसे खूबसूरत इमोजी में से एक है, लेकिन क्या आप इसका मतलब जानते हैं? ये कलरफुल हार्ट इमोजी, उन 9 हार्ट इमोजी में से एक है, जो इंद्रधनुष के सभी रंगों को पूरा करती हैं। इस गाइड में हमने 💚 (ग्रीन हार्ट) इमोजी के बारे में जानने योग्य सभी बातों को तैयार किया है, जिसमें इसके मीनिंग से लेकर, कुछ मजेदार कोंबिनेशन में इसके इस्तेमाल तक शामिल हैं। इसलिए पढ़ते रहने, क्योंकि किसे मालूम? कि बाद में आप भी अपने टेक्स्ट मैसेज में 💚 (ग्रीन हार्ट) इमोजी का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। (What Does the 💚 Green Heart Emoji Mean?)

विधि 1
विधि 1 का 3:

💚 (ग्रीन हार्ट) इमोजी का मतलब और उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 💚 केयरिंग और प्लेटोनिक लव यानि दोस्ती वाला प्यार, की भावना को दर्शाती है: ये कलरफुल इमोजी एक क्लासिक ❤️ इमोजी का ही एक हल्का वर्जन है। आप लोगों को किसी फ्रेंड या परिचित के लिए प्लेटोनिक लव के बारे में चर्चा करते समय अक्सर 💚 का इस्तेमाल करते हुए देखेंगे। अपने फ्रेंड को "मुझे तुम्हारी परवाह है," कहने के लिए एक हार्ट-वॉर्मिंग मैसेज में इस ग्रीन हार्ट इमोजी को शामिल करके देखें।
    • “तुम किसी भी लड़की के लिए दुनिया के सबसे अच्छे फ्रेंड हो 💚”
    • “बस एक गहरी साँस लो। तुम इसे कर दिखाओगे! 💚👍”
  2. आमतौर पर प्रकृति को ग्रीन कलर के साथ में जोड़ा जाता है, जो इस कलरफुल इमोजी को, “मुझे ये दुनिया बहुत पसंद है!” कहने का एक परफेक्ट तरीका बना देता है। किसी के प्रकृति के बारे में या फिर ईको-फ्रेंडली बनने की अहमियत के बारे में बात करते समय, एक 💚 के दिखने की सबसे ज्यादा संभावना है। [१]
    • “आज World Environment Day है! 🌎 चलो इस दुनिया को साफ और रहने योग्य एक बेहतरीन स्थान बनाने की दिशा में मिलकर काम करते हैं 💚♻️”
    • “प्रकृति में समय बिताने से ज्यादा बेहतरीन सुकून और कहीं नहीं मिलता 💚🌲🙂”
  3. जब कोई व्यक्ति किसी चीज के लिए आभारी होता है, तब आपको ये कलरफुल हार्ट इमोजी दिख सकती है। वो शायद प्रकृति के बारे में या फिर किसी प्रियजन के बारे में बात कर सकते हैं। जब आप "थैंक यू" कहना चाहें, तब अपने मैसेज में एक 💚 शामिल करें।
    • “तुम्हारे बिना मैं कहाँ जाता? 💚”
    • “इस सेमेस्टर में मुझे पढ़ाने के लिए थैंक यू! तुम्हारी मदद के बिना मैं फाइनल में पास नहीं हो सकता था 🙂💚”
  4. क्या आपने कभी "आँखें हरी होना" सुना है? यदि कोई व्यक्ति को किसी से या किसी चीज से ईर्ष्या या जलन महसूस होती है, तो वो उनके मैसेज में कई सारी 💚 एड कर सकता है। ये "मैं जैलस हूँ!" कहने का एक हल्का तरीका है। जब आप किसी व्यक्ति के आउटफिट से जैलस हों या फिर आपको अकेला छोड़ दिया जैसा महसूस हो, उस समय इस हार्ट इमोजी का इस्तेमाल करके देखें। [२]
    • “मुझे उसकी ड्रेस चाहिए 💚”
    • “काश मैं तुम्हारे साथ कॉन्सर्ट में जा सकता 💚🙃”
  5. यदि कोई ग्रीन कलर को पसंद करता है, तो आप इस कलर की हार्ट इमोजी को सोशल मीडिया बायो में और कैप्शन में यूज किया देख सकते हैं। ग्रीन कलर की किसी चीज के बारे में बात करते समय या फिर किसी से आपके फेवरिट कलर में "आई लव यू" कहने के लिए ❤️ की जगह पर इसके हरे वाले भाई 💚 का इस्तेमाल होते हुए देख सकते हैं।
    • “ग्रीन सबसे अच्छा कलर है 💚”
    • “मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो, बेबी 💚😘”
  6. 💚 का इस्तेमाल आयरलैंड या आयरिश संस्कृति के बारे में बात करते समय किया जा सकता है: आयरलैंड अक्सर अपने हरे-भरे परिदृश्य और उत्सव जिसमें रंग हमेशा मौजूद रहता है, के कारण हरे रंग से जुड़ा होता है। आइरिश संस्कृति से जुड़ी किसी भी बात पर चर्चा करते समय ☘️ या 🇮🇪 के साथ इस कलर की हार्ट इमोजी का इस्तेमाल करें।
    • “इस गर्मियों में आयरलैंड घूमने के लिए जाने वाला हूँ! 🇮🇪💚 मैं बहुत एक्साइटेड हूँ 😁”
    • “मुझे अपनी आयरिश जड़ों पर बहुत गर्व है ☘️💚🇮🇪”
  7. इस कलर की हार्ट इमोजी को आप ट्विटर पर #jaemin और #zhong हैशटैग के साथ में घूमते हुए पा सकते हैं। कोरियन बॉय बैंड NCT के फैन इस बैंड के मेम्बर और गानों के बारे में ट्वीट करते समय अक्सर एक 💚 का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप एक K-पॉप फैन हैं, तो अपने अगले फैंडम मैसेज में एक 💚 एड करके देखें। [३]
    • “NCT के सारे 23 मेम्बर मेरे 💚 हैं!”
    • “हैप्पी बर्थडे, Jaemin!! 🎂🥳 I 💚 you!! #jaemin #nct #nctdream”
विधि 2
विधि 2 का 3:

💚 (ग्रीन हार्ट) इमोजी कोंबिनेशन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 💚 को अक्सर प्यार और आभार व्यक्त करने के लिए दूसरी इमोजी के साथ में पेयर किया जाता है: किसी खास ईवेंट या किसी चीज़ का जश्न मनाने के लिए ग्रीन हार्ट इमोजी और अपनी पसंद की किसी दूसरी इमोजी को साथ में यूज करके देखें। नीचे दिए गए कुछ कॉमन इमोजी कोंबिनेशन को देखें, जिन्हें आपअपने अगले टेक्स्ट मैसेज में शामिल कर सकते हैं: [४]
    • 💚🇸🇦: सऊदी अरब के लिए प्यार
    • 🥺💚: “I love it!” या “So cute!”
    • 💚✨: Magic या अच्छी फीलिंग
    • 😭💚: “I love it!” या “My heart!”
    • 🙏💚: प्रार्थना भेज रहा हूँ
    • 💚🌎: Love Mother Earth
    • 💚🥗: Love for salad
    • ☘️🍺💚: St. Patrick’s Day
    • ​❤️​🧡​💛​💚​💙​💜​🖤​🤍​🤎​: Rainbow
विधि 3
विधि 3 का 3:

अन्य हार्ट इमोजी की मीनिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 💚 और इसके जैसी बाकी की हार्ट इमोजी के कुछ सीक्रेट मीनिंग हैं: इमोजी कीबोर्ड में मौजूद नौ अलग-अलग कलर की हार्ट इमोजी के साथ, हर एक मौके और भावना के लिए एक कलर की हार्ट इमोजी मौजूद है! यहाँ पर आपकी फेवरिट हार्ट इमोजी के कुछ बहुत कॉमन मीनिंग दिए गए हैं: [५]
    • ❤️​: प्यार
    • 🧡: परवाह
    • ​💛: दोस्ती
    • 💙: शांति
    • ​💜: खुशी
    • 🖤: दुख
    • ​🤍: शुद्ध
    • 🤎​: एकजुटता

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,४०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?