आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चूहे एक तरह से क्यूट लग सकते हैं, लेकिन घर में सभी जगह घूमने वाले चूहे किसी को भी अच्छे नहीं लगते। इससे भी बदतर होता है, अपने केबिनेट्स या क्लोजेट्स में चूहों के होने की निशानी को देखना, जैसे कि चूहों का मल या उनका बिल। अगर आपके भी घर में चूहों का आतंक है, तो आपके पास में इन्हें घर से बाहर करने के कुछ तरीके मौजूद हैं। आप एक सीधा-सा जाल रख सकते हैं, स्टैंडर्ड स्नेप ट्रेप यूज कर सकते हैं या फिर इस काम के लिए अपने घर में बिल्ली भी ला सकते हैं। अपने घर को सील करें, उनके संभावित खाने के सोर्स को साफ करें और आगे जाकर चूहों को दूर रखने के लिए माउस रिपेलेंट यूज करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

चूहे को पकड़ना और उसे बाहर छोड़ना (How to Trap and Release Mice)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको कभी भी ऐसा लगे कि आपके सामने से चूहा दौड़कर निकला है, तो देखें अगर आप पता कर पाएँ कि वो कहाँ गया है। चूहे काफी तेज होते हैं और उनका पीछा करते हुए घर में यहाँ-वहाँ दौड़ना, आमतौर पर उन्हें पकड़ने का और उन्हें बाहर करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं होता है। बल्कि, चूहे के बिल का पता लगाएँ, ताकि आप उन्हें जाल की मदद से पकड़ सकें।
    • अगर आपको दिख नहीं रहा है कि चूहा कहाँ गया है, तो उसके बिल की तलाश करने की कोशिश करें। एक चूहे का बिल आमतौर पर कपड़े, पेपर, बाल और बाकी की दूसरी चीजों से बना हुआ होता है। इसमें अजीब सी बदबू भी रहेगी। क्लोजेट के पीछे के कोने, सिंक के नीचे, फ्रिज के पीछे, दीवार में मौजूद दरारों को और दूसरे अंधेरे, छिपे हुए एरिया में देखें। [२]
    • आप ड्रॉपिंग को देखकर भी चूहे का पता लगा सकते हैं। चूहे की ड्रॉपिंग्स आमतौर पर चावल के काले दाने की तरह दिखती हैं। अगर आपको ड्रॉपिंग्स नजर आती हैं, तो उनका बिल शायद आसपास ही कहीं पर होगा।
    • आप चाहें तो अपने घर की उन जगहों पर ट्रेप सेट कर सकते हैं, जहां आपको मालूम है कि चूहे होते हैं, जैसे कि गैरेज, बेसमेंट या किचन।

    सलाह: चूहे काफी तेज और शरमीले होते हैं, इसलिए अगर आपके घर में इनका संक्रमण है, तो जरूरी नहीं है कि आपको घर में एक चूहा दिख ही जाए। बल्कि, उनके होने के संकेत, जैसे कि मल, चबाए हुए खाने के पैकेट और घर में अजीब सी बदबू बगैरह के ऊपर नजर रखें। [१]

  2. ह्यूमेन माउस ट्रेप आपके माउस को मारे बिना, उसे पकड़ने देता है। ज़्यादातर ह्यूमेन ट्रेप्स में बैट या चारा (चूहे की पसंद का कुछ) डालकर चूहे को एक मेज के जैसी टनल में आने का लालच दिया जाता है। जब चूहा अंदर आ जाए, तब पीछे से ट्रेप बंद हो जाता है, जिसकी वजह से चूहे के लिए बाहर निकलना नामुमकिन हो जाता है। इस तरह के ट्रेप को आप इन्हें ऑनलाइन या फिर एक हार्डवेयर या होम सप्लाई स्टोर से खरीद सकते हैं। [३]
    • ह्यूमेन माउस ट्रेप्स, स्नेप ट्रेप्स के मुक़ाबले जरा ज्यादा महंगे होते हैं, लेकिन स्नेप ट्रेप्स की तरह इन्हें दोबारा यूज किया जा सकता है, इसलिए आप एक बार इन्हें इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
    • इन्सट्रक्शन के अनुसार पीनट बटर, ओटमील या नट जैसी किसी चीज को ट्रेप में रखें।
    • इस ट्रेप को चूहे के बिल के नजदीक सेट करें और चूहे के आने और आकर आपके द्वारा रखी हुई चीज को खाने का इंतज़ार करें।
    • ट्रेप को हर दिन चेक करके देखें कि उसके अंदर कोई चूहा फंसा है या नहीं।
    एक्सपर्ट टिप

    Kevin Carrillo

    MMPC, पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
    केविन कैरिलो एक पेस्ट कंट्रोल स्पेशिलिस्ट और न्यूयॉर्क सिटी एरिया स्थित MMPC जो कि एक पेस्ट कंट्रोल सर्विस और सर्टिफाइड़ Minority-owned Business Enterprise (MBE) है, के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। MMPC इंडस्ट्री की अग्रणी कोड्स और प्रैक्टिसेस, जिसमे National Pest Management association (NPMA) QualityPro, GreenPro, और The New York Pest Management Association (NYPMA) शामिल हैं, द्वारा सर्टिफाइड है। MMPC का काम CNN, NPR, और ABC News द्वारा दिखाया जा चुका है।
    Kevin Carrillo
    MMPC, पेस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट

    चूहे को इंसानियत के साथ बाहर करने के लिए उसके लिए फूड सोर्स तक एक्सेस को रोक दें। अगर चूहा दीवार या सीलिंग में फंस गया है, तो ऐसे में अच्छा होगा कि आप उसे निकाल दें, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें कि उसे आपके घर के अंदर खाने के सोर्स न मिले। उन सारे छेद और दरारों को भर दें, जहां चूहा जा सकता है। आखिर में, वो आपका घर छोड़कर ऐसी किसी जगह चले जाएंगे, जहां उन्हें अपने लिए खाना मिल सके।

  3. अगर आप ट्रेप नहीं खरीदना चाहते हैं, तो अपना खुद का ट्रेप बनाएँ: आप चाहें तो अपने घर में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करके अपना खुद का ह्यूमेन ट्रेप बना सकते हैं या फिर हार्डवेयर स्टोर से एक खरीदकर ला सकते हैं। ये एक ट्रेप खरीदने से तो शायद एक किफ़ायती विकल्प हो सकता है। एक सिम्पल सूप केन ट्रेप बनाने के लिए: [४]
    • सूप केन की लिड को खोलें, केन को खाली करें और बेस में एक छोटा सा छेद ड्रिल करें। वैकल्पिक रूप से, आप एक खाली सोडा केन ले सकते हैं और एक स्क्रूड्राईवर या सुई से उसमें नीचे एक छेद कर सकते हैं।
    • एक बाल्टी (आइडियली, 20 लीटर आयतन की) लें और उसकी दीवार को चिकना बनाने के लिए उन पर अंदर कुकिंग ऑयल से ग्रीस करें। बाल्टी के अपोजिट साइड्स में, ठीक रिम के नीचे दो छोटे छेद करें।
    • केन में से और बाल्टी के छेद में से एक वायर अंदर डालें और सुनिश्चित करें कि केन आराम से वायर पर घूम सके। वायर को बाल्टी के ऊपर के छेद पर कुछ बार लपेटकर उसे अच्छी तरह से सिक्योर कर दें।
    • बाल्टी के ऊपर एक लकड़ी का पीस झुकाएँ, ताकि चूहा आसानी से उसके ऊपर चढ़ सके और वायर तक पहुँच सके।
    • केन को पीनट बटर से कोट करें। चूहे को वायर पर से चढ़कर पीनट बटर तक पहुँचने दें, फिर उसे बाल्टी में गिर जाने दें, जहां से फिर वो वापस कूदकर या चढ़कर बाहर न आ सके।
  4. केवल चूहे को पीछे के आँगन में के जाकर न छोड़ आएँ। अपने घर से कम से कम 1.5 km तक पैदल चलें या साइकिल चलाकर जाएँ या फिर ड्राइव करके जाएँ, क्योंकि आप भी नहीं चाहेंगे कि वो चूहा फिर से लौटकर आपके घर में आ जाए। चूहे को किसी पार्क में या फिर लकड़ियों के पैच में छोड़ दें। जब आप चूहे को छोड़ने के लिए तैयार हो जाएँ, तब बस ट्रेप को खोलें और उसे बाहर चले जाने दें।
    • कुछ जानवरों की रखवाली करने वाले लोग चूहे को किसी दूसरी बिल्डिंग में, जैसे कि गैरेज या अपनी प्रॉपर्टी की शेड में छोड़ने की सलाह देते हैं। ऐसा करने से चूहे को सर्वाइव करने के बेहतर मौके मिल जाएंगे, खासतौर से अगर वो अपनी पूरी ज़िंदगी भर से आप ही के घर में रह रहा हो। [५]
  5. चूहे को अपने घर से बाहर निकालने का एक और इंसानी तरीका ये है कि आप उसे अपने घर से बाहर भगा दें! कभी-कभी एक चूहा अंदर और बाहर दौड़ सकता है, जो खुद भी ठीक आप ही की तरह आपके घर को छोड़कर जाने के लिए कंफ्यूज और बेचैन होगा। एक झाड़ू यूज करके उसे अपने घर के दरवाजे तक लेकर जाने में उसकी मदद करें। इसके लिए आपको चूहे को घर के बाहर पहुंचाने से पहले, शायद उसे थोड़ा अपने घर में ही दौड़ने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, जब इसे करने के बारे में सोच-विचार करने के बाद भी, ये उसे पकड़ना और रिलीज करने से काफी तेज होता है।
    • बेशक, अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं, तो शायद चूहा वापस आपके घर में लौटकर आने का भी फैसला कर सकता है, खासकर कि तब जबकि वो आपके डोर में या घर की नींव में मौजूद किसी गैप से घर में दाखिल हुआ हो। अगर आपके घर को चूहे के लिए सील नहीं किया है, तो उसे सील करने के लिए उपाय करें और एक रिपेलेंट यूज करें, ताकि चूहा अंदर न आ सके।
विधि 2
विधि 2 का 3:

चूहे को ट्रेप और दूसरी मेथड्स से मारना (How to Kill Mice with Traps and Other Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे चूहों से छुटकारा पाने की सबसे ज्यादा असरदार तरीके की तरह माना जाता है। सुनिश्चित करें कि आप रैट्स के लिए नहीं, बल्कि माउस के लिए ही डिजाइन किए स्नेप ट्रेप को खरीद रहे हैं। ट्रेप में पीनट बटर डालें और उसे ऐसी किसी जगह पर रख दें, जहां पर चूहे सबसे ज्यादा एक्टिव रहा करते हैं। जब चूहे का वजन ट्रेप के ऊपर दबता है, तब एक वायर नीचे स्प्रिंग होता है और उसे तुरंत मार डालता है। स्नेप ट्रेप्स यूज करना चूहे को मारने का अच्छा तरीका नहीं होता है, लेकिन फिर भी इससे आपका काम तो हो ही जाता है। [६]
    • ट्रेप को दीवार के सामने रखें, ताकि ये दीवार के पर्पेंडीकुलर हो (जैसे, ट्रेप और दीवार की किनार से एक "T" शेप बन जाए), जिसमें बैट लगाया वाला एंड दीवार के सबसे नजदीक हो।
    • ट्रेप्स को ऐसी किसी जगह पर रखें, जहां पर आपने चूहे के होने के संकेतों को पाया है, जैसे कि उनकी ड्रॉपिंग्स या उनका बिल। सावधान रहें कि आप इन्हें ऐसी किसी जगह पर न रखें, जहां पर बच्चों या आपके पालतू जानवर के द्वारा इस तक पहुँचना की उम्मीद हो।

    चेतावनी: अपने स्नेप ट्रेप के लिए जहरीला बैट यूज न करें, खासतौर से अगर आपके घर में बच्चे या पालतू जानवर हैं, जो शायद पॉइजन को पा सकते और बीमार हो सकते हैं।

  2. ट्रेप को अक्सर चेक करते रहा करें और मरे हुए चूहे को फेंक दें: जब आप किसी भी टाइप के माउसट्रेप को सेट कर लें, फिर उसे हर दिन चेक करना न भूलें। अगर एक स्मार्ट चूहे ने आपके द्वारा रखी हुई चीज को चुराने का तरीका खोज लिया हो, तो आपको उस चीज को बदलने की जरूरत पड़ेगी। और अगर आपने चूहा पकड़ लिया है, तो इसे कई दिनों के लिए उसी में रहने देना सफाई के हिसाब से ठीक नहीं होता है। मरे हुए चूहे में कीड़े लग सकते हैं और उसमें से बदबू आना शुरू हो सकती है, इसलिए अपने ट्रेप्स को चेक करते रहना न भूलें।
    • अगर आप देखते हैं कि आपने एक चूहा पकड़ा है, तो उसे तुरंत फेंक दें। मरे हुए चूहे को ट्रेप में से छोड़ें और उसे एक प्लास्टिक बैग में रखें, फिर बैग को एक सिक्योर लिड वाले ट्रेशकेन में डालें। [७]
    • खुद को किसी भी बीमारी से बचाए रखने के लिए, जब भी मरे हुए चूहे को फेंकें, तब ग्लव्स पहन लें और इसके बाद अपने हाथों को साबुन और गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धो लें।
  3. इनह्यूमेन ग्लू ट्रेप्स (inhumane glue traps) यूज करने से बचें: ग्लू ट्रेप्स छोटे कार्डबोर्ड हाउस या ट्रे की तरह दिखाई देते हैं। ट्रेप का फर्श बहुत ही चिपचिपी गोंद से कवर रहता है, जो चूहे के उस पर दौड़ते ही उसे चिपका लेती है। जब वो पकड़ में आ जाए, तब वो भूख-प्यास की वजह से आखिर में मर जाता है। क्योंकि इस तरह के ट्रेप्स जानवरों के लिए बेकार ही स्ट्रेस, दर्द और परेशान करने वाले होते हैं, इसलिए ज़्यादातर एनिमल राइट ओर्गेनाइजेशन इन्हें न इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। अगर आप एक किल ट्रेप यूज करते हैं, तो फिर ग्लू ट्रेप की बजाय स्नेप ट्रेप यूज करें। [८]
    • सेंटर ऑफ डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन भी ग्लू ट्रेप्स यूज नहीं करने की सलाह देता है, क्योंकि जिंदा चूहा या और कोई जानवर जाल में फंसे रहने के दौरान यूरिनेट और मलत्याग कर सकता है, जिससे कि जाल को संभालने वाला कोई भी इंसान बीमारी के पकड़ में आ सकता है। [९]
    • ग्लू ट्रेप्स आपके घर में मौजूद पालतू जानवरों के लिए भी नुकसानदेह हो सकते हैं, जो ग्लू पर चल सकता है और अपने पंजे या फर उस पर चिपका सकता है।
    • कुछ देशों और एरिया में ग्लू ट्रेप्स को बेचने और इस्तेमाल करने के लिए स्ट्रिक्ट नियम-कानून बनाए गए होते हैं।
  4. आगे भी चूहों को कंट्रोल करने के लिए अपने घर में एक बिल्ली लेकर आने के बारे में सोचें: बिल्लियाँ चूहों की नेचुरल शिकारी होती हैं और अपने घर में एक बिल्ली रखना, अपने घर में चूहों की आबादी को कम करने का एक अच्छा तरीका होता है। [१०] अगर आपके पास में एक बिल्ली नहीं है, तो देखें अगर आपका कोई फ्रेंड, जिसके पास में बिल्ली हो, वो कुछ दिनों के लिए आपको अपनी बिल्ली दे सके। हालांकि, सारी बिल्लियों को चूहा पकड़ना पसंद नहीं होता है, इसलिए इससे कोई फायदा मिलने की गारंटी नहीं होती है, लेकिन ये ट्रेप सेट करने के जितना ही असरदार जरूर होता है।
    • कुछ एनिमल रेसक्यू ओर्गेनाइजेशन कुछ जंगली बिल्लियों को घर ले आते हैं और उन्हें चूहे पकड़ने के लिए इस्तेमाल करते हैं। [११] इसी तरह की किसी बिल्ली को लेने और उसे चूहे पकड़ने के लिए इस्तेमाल करने के लिए एक बार सर्च करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

चूहों को अपने घर से दूर रखना (How to Keep Mice Out of Your Home)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चूहे को अंदर आने से रोकने के लिए अपने डोर को सील करें: अगर आपके डोर के बॉटम में और फर्श के बीच में गैप है, तो एक चूहा उसके अंदर आ सकता है। चूहे बेहद छोटे से छोटे छेद में से भी निकल सकते हैं, इसलिए कोई भी क्रेक को देखकर और ऐसा न मान लें कि उसमें से कुछ भी नहीं निकल सकता है। हार्डवेयर स्टोर जाएँ और वहाँ से एक ऐसा डोर सील खरीद लें, जिसे आप अपने डोर के बॉटम में अटेच करके गैप को बंद कर सकें। [१२]
    • अपने डोर के आसपास देखें और पता करें अगर वहाँ पर ऐसी और कोई दूसरी जगह हो, जहां से चूहे अंदर जा सकते हों। शायद आप अपने घर की नींव में ऐसे छेद पा सकते हैं, जिन्हें भरे जाने की जरूरत हो। आप उन्हें स्टील वूल से भी भर सकते हैं।
    • अपने घर के आसपास के दूसरे वेंट्स, जैसे कि ड्रायर या अटारी को भी मेश स्क्रीन से कवर करें। [१३]
    • इसके साथ ही दरवाजे में कोई भी छेद बगैरह न होने की पुष्टि के लिए अपने स्क्रीन डोर चेक करें।
  2. चूहे अक्सर खाने की महक की ओर आकर्षित होते हैं, इसलिए जरूरी है कि आप अपने कचरे को अपने घर या आँगन में अच्छी तरह से बंद करके रखें। अंदर और बाहर, दोनों साइड से टाइट फिट होने वाले ट्रेश केन का इस्तेमाल करें। सुनिश्चित करें कि कचरे ले जाने वाले को आप टाइम-टाइम पर अपने घर का कचरा देते जा रहे हैं। [१४]
    • चूहे रिसाइकिलिंग कंटेनर्स की ओर भी आकर्षित हो सकते हैं, क्योंकि इनमें मौजूद बॉटल, केन और बॉक्स में उनमें रखे खाने के अवशेष रह सकते हैं। इसके साथ ही लिड या ढक्कन वाले कंटेनर में रिसाइकिलिंग रखें।
    • अगर आपके पास में एक कम्पोस्ट पाइल है, सुनिश्चित करें कि ये आपके घर से काफी दूरी पर है, क्योंकि ये चूहों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है।

    सलाह: अगर आप अपने घर के बाहर पंछियों को खाना देते हैं, तो ऐसे में अच्छा होगा कि आप चूहे की परेशानी पर काबू पाने के पहले उन्हें खाना देना बंद कर दें। वैकल्पिक रूप से, ऐसे फूड्स का इस्तेमाल करें, जिसमें चूहे के लिए खाने के लायक चारा न रह जाए, जैसे कि सुएट (suet), हमिंगबर्ड नेक्टर या फिर प्री-शैल्ड बर्ड सीड। [१५]

  3. आपके घर के अंदर और आपके आँगन में मौजूद ऐसे कचरे को जल्दी साफ कर दें, जो चूहों को खाना और पनाह दे सकता है। आप जब खाना बाहर छोड़ते हैं, खाने के टुकड़े नहीं उठाते हैं या फिर आपके आँगन में कचरा पड़ा है, तो चूहे उसकी ओर आकर्षित हो सकते हैं और आपके घर तक आना शुरू कर सकते हैं। अपने घर को चूहों की पसंद का न बनाने के लिए, उसे साफ और कचरा-मुक्त रखें। [१६]
    • आप चाहें तो खाने को एक सील कंटेनर में रखकर भी खाने तक उनकी पहुँच को कम कर सकते हैं। जैसे, आप चाहें तो सेरियल को कार्डबोर्ड सेरियल बॉक्स से निकालकर टाइट लिड वाले एक प्लास्टिक या ग्लास कंटेनर में रख सकते हैं।
    • अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं, उनके खाने को बाहर रखने की बजाय, दूर रखें।
  4. दूसरी पेस्ट कंट्रोल मेथड के साथ में रिपेलेंट इस्तेमाल करके देखें: कुछ लोग पेपरमिंट ऑयल को एक नेचुरल माउस डिटेरेंट की तरह इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, लेकिन ये बात साफ नहीं है कि ये तरीका कितना असरदार होता है। एक स्प्रे बॉटल में 2 छोटे चम्मच या 10 ml पेपरमिंट ऑयल को 1 कप या 240 ml पानी के साथ मिलाएँ और इसे हर उस एरिया पर स्प्रे करें, जहां पर चूहे के इकट्ठे होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है। [१७] आप एक अल्ट्रासोनिक माउस रिपेलेंट डिवाइस खरीद सकते हैं और उन्हें अपने घर में रख सकते हैं।
    • इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पेपरमिंट या दूसरे एशेन्सियल ऑयल प्रभावी ढंग से चूहों को घर से दूर रख सकते हैं। और, भले ही अल्ट्रासोनिक रिपेलेंट कुछ समय के लिए असरदार हो सकता है, लेकिन आखिर में चूहे को इसकी आदत लग जाती है। इन तरीकों को दूसरे पेस्ट कंट्रोल टेक्निक के साथ में इस्तेमाल करें। [१८]

सलाह

  • सारे छेद को बंद करना न भूलें, ये भले ही एक थकाऊ काम है, लेकिन जरूरी भी है। स्टील वूल खासतौर से अच्छी तरह से काम करते हैं और इन्हें दीवारों (हालांकि, समय के साथ प्लास्टर की वजह के इसमें जंग लग सकती है) लिए प्लास्टर के रूप में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। अवन के पीछे का भाग, जहां से वायर बाहर आते हैं, को बंद करना भी एक जरूरी स्टेप होता है। उस छेद को भी भर दें!
  • माने जाने वाली बात के विपरीत, कुछ चूहों को चीज नहीं पसंद होता है। चॉकलेट, ब्रैड, मीट, हार्ड केरेमल और पीनट बटर अच्छे बैट ऑप्शन होते हैं। [१९] चूहों को कॉर्न चिकन फीड भी पसंद होता है। [२०]

चेतावनी

  • कुछ एरिया में जाल में फंसाए जानवरों को किसी दूसरे इंसान की प्रॉपर्टी में छोड़ना गैर-कानूनी होता है। अगर आप चूहे को पकड़ते हैं, तो इसे जंगल में या अपनी खुद की प्रॉपर्टी में छोड़ दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,११२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?