आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपकी चादर बेड से फिसलती या सरकती रहती है तो आपको पता होगा कि इससे आप कितने परेशान हो जाते हैं, लेकिन आप अकेले नहीं हैं जिसके साथ यह समस्या आती है इसलिए आपको इस परेशानी से निपटने के लिए बहुत से हल मिल जाएंगे। उदाहरण के तौर पर आप सस्पैंडर्स (Suspenders) या स्ट्रैप्स (straps) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कोई ऐसी चादर भी ख़रीद सकते हैं जो बेड पर ठीक तरह फिट हो जाए या मैट्रेस के कोनों में नॉन-स्लिप रग ग्रिप्स (non-slip rug grips) लगा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

चादर को फिसलने से रोकने के लिए खिंचने वाले स्ट्रैप्स का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह बैंड्स दिखने में बड़े रबर बैंड की तरह होते हैं जो कि आपकी मैट्रेस पर फिट हो जाते हैं और मैट्रेस को ऊपर और नीचे से बांधे रखते हैं। आप इन्हें ऑनलाइन, बिग बॉक्स स्टोर्स या फिर ऐसे स्टोर से ख़रीद सकते हैं जहां पर घर से संबंधित सामान मिलता हो। बैंड्स का आकार आपके बेड के आकार अनुसार होना चाहिए।
  2. एक बैंड को खींचकर उसके ताले (locking mechanism) को ढूंढें। बैंड लगाते वक्त यह ध्यान रखें कि ताला हमेशा मैट्रेस के साइड में आए। पहले ऊपर वाले बैंड को मैट्रेस पर एक तरफ़ चढ़ाते हुए शुरुआत करें और फिर सरकाते हुए मैट्रेस के ऊपर और नीचे तक लेकर जाएं। अब दूसरी तरफ़ जाकर बैंड को खींचे और मैट्रेस के ऊपर चढ़ा दें। बैंड मैट्रेस के लगभग 1 फुट (1 foot) अंदर की ओर होना चाहिए। नीचे वाले बैंड के साथ भी वही प्रक्रिया दोहराएं और मैट्रेस पर चादर डालें। [१]
  3. इसके बाद चादर को बेड पर बिछाएं जैसे कि आप बिछाते हैं। जब आप चादर को बैंड्स पर बिछाएंगे तो वह अपनी जगह से नहीं फिसलेगी। [२]
  4. बैंड्स के साथ नोब्स आते हैं जोकि गोल आकार के होते हैं और ताले में ठीक से फिट हो जाते हैं। जब आपने बेड पर चादर को बिछा दिया हो, तो चादर के ऊपर से ही दोनों बैंड्स के तालों में नोब्स लगा दें। [३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

सस्पैंडर्स (Suspenders) का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चादर के कोनें अपनी जगह पर रहें इसके लिए आप सस्पैंडर्स का इस्तेमाल करें: सस्पैंडर्स फिटेड-चादर (fitted sheet) के हर एक कोने से कुछ दूरी पर दोनों ओर लगाए जाते हैं। सस्पैंडर्स में मेटल-क्लिप्स (metal clips) के साथ आते हैं या इनमें प्लास्टिक के ताले (Locking mechanism) भी हो सकते हैं जिसमें नोब्स फ़िट किए जाते हैं। इन्हें कोनों से लगभग 15 सेंटीमीटर की दूरी पर दोनों ओर लगाएं अब चादर को बेड पर बिछाएं और सस्पैंडर्स को मैट्रेस के नीचे दबा दें। [४]
  2. इलास्टिक का छोटा टुकड़ा कांटे जोकि 1 इंच (2.5 सेंटीमीटर) चौड़ा हो और 6 इंच (15 सेंटीमीटर) लंबा हो।
  3. कोने के दोनों ओर जहां भी आप इलास्टिक को लगाने वाले हैं वहां निशान बनाएं: चादर के कोने को खींचे ताकि आपको 15 सेंटीमीटर सीधी चादर मिल जाए जिसमें कोई सिलवट ना हो अब कोने के दोनों ओर निशान लगाने के लिए छोटे सेफ्टी पिन (Safety pin) लगा दें।
  4. सेफ्टीपिन की मदद से इलास्टिक को फिटेड-शीट से जोड़ दें: अब कोने के दोनों ओर जहां भी आपने निशान बनाए थे वहां सेफ्टीपिन की मदद से इलास्टिक को फिटेड-शीट से जोड़ दें। इलास्टिक कोने के दोनों ओर बराबर दूरी पर होना चाहिए। अब बचे हुए कोनो पर भी इसी तरह इलास्टिक लगाएं और फिर चादर को बेड पर बिछा दें।
    • आप चाहें तो इलास्टिक को सिल भी सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरे तरीक़े (Trying Other Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सही फिटिंग की चादर मैट्रेस से नहीं फिसलती। पहले मैट्रेस की मोटान को नाप लें और फिर ऐसी चादर खरीदें जो मैट्रेस पर फिट आ जाए। मैट्रेस के साइज़ को देख कर ही चादर खरीदें। [५]
  2. बेबीज़ यह बच्चों के लिए चैन वाली चादर (zipping sheets) का इस्तेमाल करें: अगर आपके बच्चे चादर को हमेशा बेड से खींचते रहते हैं तो आप ज़िपिंग शीट्स (zipping sheets) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शीट का मेन हिस्सा मैट्रेस के नीचे दबा होता है और ऊपर वाला हिस्सा ज़िप से जुड़ा होता है और जब भी आपको शीट बदलना हो तो आप इसकी ज़िप को खोलकर इसे बदल सकते हैं। ज़िप की वजह से शीट अपनी जगह से सरकती नहीं है। [६]
    • बड़ों (Adults) के लिए डोरी वाली चादर (drawstring sheets) का इस्तेमाल करें, डोरी की मदद से शीट बेड पर कस जाती है। डोरी को मैट्रेस के नीचे बांधे। [७]
  3. मैट्रेस के कोनों पर नॉन-स्लिप रग ग्रिप्स (non-slip rug grips) रखें: आपने शायद देखा होगा कि क़ालीन ना फिसले इसके लिए उसके कोनों पर नॉन स्लिप रग ग्रिप्स लगा दिए जाते हैं। आप इनका इस्तेमाल आपकी चादर को फिसलने से बचाने के लिए भी कर सकते हैं। इसको मैट्रेस के हर एक कोने पर रख दे फिर उस पर चादर बिछा दें इससे चादर इनपर चिपक जाएगी और नहीं फिसलेगी। [८]
    • इसके लिए आप फॉम (Foam) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. कभी-कभी सिल्क या चिकने कपड़े की चादरें बेड से फिसल जाती हैं। ऐसी चादरों के नीचे कोई खुरदरी चादर जैसे कि फ़लालेन की चादर बिछाएं ताकि ऊपर की चादर ना फिसले। [९]

संबंधित लेखों

कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
कपड़े पर लगे सुपर ग्लू (Super Glue) के दाग को निकालें
हाथ से कपड़े धोएं
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)
फ्लैटस्क्रीन टीवी साफ करें
मधुमक्खियाँ हटाएँ (Remove Bees)
वाशिंग मशीन की ड्रेन साफ़ करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?