आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चैकर्स (Checkers), जिसे ड्राफ्ट्‍स (draughts) के नाम से भी पहचाना जाता है, ये 12th सेंचुरी से चला आ रहा, एक बहुत मजेदार और आसान गेम है। चैकर्स गेम को जीतने के लिए, आपको बोर्ड पर अपने चैकर्स के पीस को अपने सामने खेलने वाले प्लेयर की तरफ लेकर जाना होगा। आप आपके सामने खेल रहे प्लेयर के पीस के ऊपर से जाकर और उन्हें बोर्ड से हटाकर तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। इसका कान्सैप्ट बहुत सिम्पल है, लेकिन आपको अपने जीतने के चांस बढ़ाने के लिए कुछ स्ट्रेटजी तैयार करने की जरूरत होगी। ये विकिहाउ गाइड आपको इसे खेलना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

गेम सेटअप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके पहले की आप बोर्ड सेटअप करें, आपको पहले तय करना होगा कि कौन पहले खेलेगा। आप चाहें तो इसे पिछले गेम में कौन जीता, एक सिक्का उछालकर या फिर और किसी मेथड से तय कर सकते हैं। जो पहले खेलेगा, वो ब्लैक चैकर्स लेगा और दूसरा वाला प्लेयर व्हाइट चैकर्स लेगा। [१]
    • एक बात का ध्यान रखें कि चैकर्स में, ब्लैक चैकर्स वाला प्लेयर हमेशा पहले जाता है।
  2. दूसरे प्लेयर के सामने बैठ जाएँ और बोर्ड को आपके और उस दूसरे प्लेयर के बीच में रख लें। ये बोर्ड 64 ऑल्टर्नेटिंग डार्क और लाइट कलर के स्क्वेर्स से बना होता है, जो 8 बाय 8 की रो (लाइन) में दिखता है। इसमें 32 लाइट स्क्वेर्स और 32 डार्क स्क्वेर्स होते हैं। बोर्ड को इस तरह से रखें, ताकि बोर्ड के कोने में मौजूद लाइट कलर के स्क्वेर दोनों ही प्लेयर के दाएँ साइड मौजूद रहें। [२]
  3. दोनों ही प्लेयर अपने पीस को अपने सबसे नजदीक मौजूद पहली तीन लाइन के 12 डार्क स्क्वेर्स में रख लें। इन तीनों लाइन में से हर एक लाइन में टोटल 4 चैकर्स रहने चाहिए। एक बात का ध्यान रखें कि डार्क स्क्वेर्स पर आप केवल डाइगोनल (तिरछी) डाइरैक्शन में ही चल सकते हैं। [३]
    • क्योंकि बोर्ड पर 8 लाइन हैं, जिसमें से 6 लाइन को प्लेयर्स के चैकर्स पीस ने ले लिया है और अब बोर्ड के बीच में केवल दो लाइन ही खुली रह जाएंगी।
  4. तय करें कि आप दोनों, एक-दूसरे के मूव या चाल के लिए टाइम रखना चाहते हैं या नहीं: चैकर्स गेम्स के टूर्नामेंट में, हर एक प्लेयर को अपनी चाल चलने के लिए पाँच मिनट का टाइम मिलता है। अगर आप भी गेम को बढ़ाने के लिए एक-दूसरे को टाइम देना चाहते हैं, तो फिर आपको आपके चैकर्स बोर्ड गेम को खेलना शुरू करने से पहले बोर्ड के पास में एक टाइमर भी रखना होगा। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

चैकर्स खेलना (Playing Checkers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चैकर्स खेलें (Play Checkers)
    ब्लैक चैकर्स वाला प्लेयर पहले आगे बढ़ेगा। गेम की शुरुआत में चैकर्स केवल सामने की स्पेस में तिरछा (सामने वाले के चैकर्स की ओर) बढ़ेगा। याद रखें कि चैकर्स को केवल डार्क स्क्वेर्स पर ही रहना चाहिए। [५]
  2. Watermark wikiHow to चैकर्स खेलें (Play Checkers)
    अगर आपके चैकर्स आपके विरोधी की चैकर्स के करीब की डाइगोनल स्पेस में मौजूद है, तो आप उस के ऊपर जंप करके उस चैकर्स को कैप्चर कर सकते हैं। चैकर्स को कैप्चर करने के लिए, बस चैकर्स की डाइरैक्शन में उसके ऊपर से दो डाइगोनल स्पेस जंप कर लें, ठीक जैसे कि आप आपके विरोधी की चैकर्स के ऊपर से कूद रहे हैं। जैसे ही चैकर्स को कैप्चर कर लें, फिर आप उसे बोर्ड से अलग कर सकते हैं। [६]
    • एक बात का ध्यान रखें कि विरोधी प्लेयर के साइड की स्पेस को खाली रहना चाहिए, ताकि आप जंप करके वहाँ जा सकें।
    • अगर आपके पास में विरोधी के चैकर्स के ऊपर से जंप करने का मौका है, तो आपको उस मौके को जरूर इस्तेमाल कर लेना चाहिए।
    • अगर आपके पास में बोर्ड के अलग-अलग पार्ट्स में अपने विरोधी के चैकर्स पर से कूदने का मौका है, तो फिर आप उनमें से जंप करने लायक किसी एक चैकर्स को चुन सकते हैं।
    • अगर आप एक चैकर्स को कैप्चर कर रहे हैं, तो आप केवल एक ही बार आगे बढ़ सकते हैं। लेकिन अगर आपके द्वारा चली इस चाल के बाद भी आपको सामने एक और दूसरे चैकर्स को कैप्चर करने का सीधा मौका मिल रहा है, तो फिर आपको तब तक आगे बढ़ते जाना चाहिए, जब तक कि आपके सामने विरोधी प्लेयर के फिर से कैप्चर करने लायक एक भी चैकर्स न रह जाए।
  3. Watermark wikiHow to चैकर्स खेलें (Play Checkers)
    आपके चैकर्स के बोर्ड पर विरोधी वाले एंड तक पहुँच जाने के बाद, उसे किंग बनाएँ: एक चैकर्स को क्राउन करने और उसे किंग चैकर बनाने के लिए, बस अपने कैप्चर किए किसी पीस को उसके ऊपर रख दें। इसकी हाइट की वजह से, आप उसे बाकी के दूसरे पीस से अलग पहचान सकेंगे। किंग सामने और पीछे की तरफ चाल चल सकता है, इसलिए किंग चैकर्स के लिए आपके विरोधी चैकर्स को कैप्चर करना आसान हो जाएगा। [७]
    • हालांकि किंग भी जब कैप्चर करने के लिए नहीं मूव होंगे, तब वो भी केवल एक ही तिरछी चाल चल सकेंगे। हालांकि, जब एक किंग चैकर्स को कैप्चर करता है, तब ये उसी चाल में सामने और पीछे चल सकता है। ऐसा केवल तभी हो सकता है, जब एक किंग एक ऐसा कैप्चर मूव कर रहा हो, जिसमें उसे डाइरैक्शन बदलने की जरूरत हो, जैसे कि अगर दो चैकर्स एक ही हॉरिजॉन्टल लाइन में आने वाली किसी डाइगोनल स्पेस में रखी हों। इन चैकर्स को कैप्चर करने के लिए, किंग को पहले सामने और फिर पीछे जंप करना होगा।
    • कुछ चैकर्स सेट में चैकर्स के पीछे क्राउन होता है, तो आप बस उसे उल्टा पलटकर, उसे एक किंग की तरह दिखा सकते हैं।
    • आपके पास में कितने क्राउन पीस हो सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है।
  4. Watermark wikiHow to चैकर्स खेलें (Play Checkers)
    अब जब तक कि सामने वाले प्लेयर के सारे चैकर्स बोर्ड से हट नहीं जाते, तब तक इसी तरह से जंप करना और चैकर्स को कैप्चर करना जारी रखें। जैसे ही आप आपके विरोधी प्लेयर के सारे चैकर्स को कैप्चर कर लेते हैं, फिर आप गेम जीत जाते हैं! [८]
    • इसके साथ ही जब विरोधी प्लेयर के पीस ब्लॉक हो जाएँ और उसके पास में कहीं भी जाने के लिए जगह न रह जाए, तब भी दूसरा प्लेयर गेम को जीत जाता है और ये गेम जीतने का एक थोड़ा कम आम तरीका है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

गेम को बेहतर बनाना (Improving Your Game)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to चैकर्स खेलें (Play Checkers)
    डिफेंस (बचने वाला) नहीं, बल्कि ऑफेंस (आक्रामक) गेम खेलें: खेल सीखने की शुरुआत करने वाले प्लेयर्स के मन में शायद अपने पीस को बोर्ड की किनार पर रखने का और सामने वाले प्लेयर के चैकर्स को जितना हो सके उतना बचने की कोशिश करने का ख्याल आ सकता है, लेकिन असल में ये एक गलती है। अपने खुद के चैकर्स को बचाने की कोशिश करने की बजाय, सामने वाले प्लेयर के पीस को कैप्चर करने के ऊपर काम करें। अगर आपके कुछ पीस कैप्चर हो भी जाते हैं, तो कोई बात नहीं, बशर्ते आपको भी सामने वाले प्लेयर के ज्यादा से ज्यादा पीस को कैप्चर करते जाना होगा।
    • जब भी हो सके तब आगे जाकर अपने सामने वाले प्लेयर के चैकर्स को कैप्चर करने की पूरी कोशिश करें।
  2. Watermark wikiHow to चैकर्स खेलें (Play Checkers)
    अगर आप आपके एक अकेले चैकर को अपने बाकी के चैकर्स को मूव किए बिना कुछ स्क्वेर्स आगे बढ़ा लेंगे, तो आपके उस पीस के कैप्चर होने के चांस ज्यादा रहेंगे। बजाय इसके, अपने कुछ चैकर्स को एक दीवार की तरह एक-साथ रखने की कोशिश करें। बोर्ड का बीच का हिस्सा चैकर्स के बढ़ने के साथ, उन्हें प्रोटेक्ट करने के लिए दूसरे चैकर्स का ग्रुप रखने का एक अच्छा हिस्सा होता है। कोशिश करें कि आपके सारे चैकर्स को एक-साथ सेंटर की तरफ मत ले जाएँ, क्योंकि फिर उन्हें वहाँ से मूव कर पाना मुश्किल हो जाएगा। [९]
    • अगर आपके चैकर्स एक-साथ मूव होते हैं, तो आपके साथ में खेल रहे प्लेयर के लिए आपके चैकर्स को कैप्चर कर पाने में बहुत मुश्किल होगी। लेकिन अगर वो अभी भी आपके चैकर को कैप्चर कर भी लेता है, तो भी आपके दूसरे चैकर्स उसके चैकर को कैप्चर करने के लिए इंतज़ार में रहेंगे।
  3. जब तक हो सके, पीछे वाली लाइन को पूरा फुल रखने की कोशिश करें: अगर आपके विरोधी प्लेयर को आपके पीछे वाली लाइन में पहुँचने का मौका मिल जाए, तो उसे क्राउन मिल जाएगा और फिर उसे कैप्चर कर पाना और भी मुश्किल हो जाएगा। पीछे की लाइन पूरा फुल रखना अपने विरोधी प्लेयर को उसके पीस को क्राउन को लेने से रोकने का सबसे सही तरीका होता है। ये आपके लिए आपकी पीछे की लाइन की ओर आ रहे विरोधी प्लेयर के पीस को कैप्चर करना आसान भी बना देगा। [१०]
  4. Watermark wikiHow to चैकर्स खेलें (Play Checkers)
    आपके चैकर्स को सेक्रिफ़ाइस करने का भी एक सही टाइम होता है। अगर आप गेम में आगे हैं, या फिर आपके विरोधी के ही बराबर हैं, तो अगरे आपको आपकी किसी पीस को कैप्चर करा के उसके बदले में सामने वाले के पीस को कैप्चर करने का मौका मिले या फिर कोई खास पोजीशन पर जाने का मौका मिले, तो उस एक पीस को सेक्रिफ़ाइस करने से न रुकें। आगे बढ़ते रहने के क्रम को बनाए रखें! [११]
    • आपके किंग को कैप्चर होने से बचाने के लिए जो कर सकें, करें। किंग बाकी के दूसरे पीस से काफी ज्यादा अहम होता है।
    • अगर आपके पीस को बढ़ाने से आपके विरोधी टीम के लिए आपके किंग पीस को कैप्चर करना आसान बन जाता है, तो ऐसा न करें।
    • दो के लिए अपने एक पीस को दांव पर लगा दें। अगर बदले में आपको सामने वाले के दो पीस कैप्चर करने का मौका मिल जाएगा, तो अपने एक पीस को खोने में कोई खराबी नहीं है।
  5. Watermark wikiHow to चैकर्स खेलें (Play Checkers)
    आपको ज्यादा से ज्यादा पीस को क्राउन के पीछे रखने के ऊपर, साथ ही सामने वाले को उसके पीस को क्राउन तक आने से रोकने के ऊपर फोकस करना चाहिए। इसे गेम खेलने के दौरान अपनी प्रायोरिटी बनाए रखना चाहिए। हालांकि, अगर इसके लिए रास्ते में आने वाले आपके ज़्यादातर पीस को खोना पड़े, तो आपके पीस को क्राउन न करें। अपने पीस को कब क्राउन देना है, इसके बारे में स्ट्रेटजी बनाकर चलें।
  6. Watermark wikiHow to चैकर्स खेलें (Play Checkers)
    अगर हो सके, तो उसके पीस को ब्लॉक करने की पूरी कोशिश करें, ताकि उसके ऊपर पीछे की लाइन जैसे दूसरे पीस को खेलने का दबाव बन जाए। अगर दूसरे प्लेयर के सारे पीस ब्लॉक हो जाते हैं और वो मूव नहीं कर सकते, तो वो हार जाएगा। आप उसके ज़्यादातर पीस को कैप्चर करने पर या खुद के पीस को क्राउन करने के ऊपर भी ध्यान लगा सकते हैं।
  7. Watermark wikiHow to चैकर्स खेलें (Play Checkers)
    भले ही हर एक बार चैकर्स जीतने का कोई एक अकेला फुल प्रूफ तरीका तो नहीं है, लेकिन आप जितना ज्यादा खेलेंगे, आपको स्ट्रेटजी बनाने की सीख भी मिलती जाएगी। अगर आप चैकर्स एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, तो आपको आपके गेम को बेहतर बनाने के लिए जितना हो सके, उतना ज्यादा खेलना चाहिए। [१२]
    • किसी ऐसे इंसान के साथ खेलकर देखें, जिसकी स्किल्स का लेवल आप से भी हाइ है। ये आपको चैलेंज देगा और आपको अपने गेम को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
  8. या तो टीवी पर या फिर आपके सामने खेल रहे किसी एक्सपर्ट चैकर्स प्लेयर को देखें। आप बस किसी एक्सपर्ट के पैंतरों को भी बोर्ड के ऊपर पीस के साथ देखकर भी काफी कुछ सीख पाएंगे। ध्यान से देखें कि एक्सपर्ट किसी खास स्थिति में क्या करते हैं। [१३]
    • चैकर्स स्ट्रेटजी को ऑनलाइन या बुक में भी पढ़ने की कोशिश करें। कुछ चैकर्स एक्सपर्ट ने उनकी स्ट्रेटजी के बारे में लिखा है और उनके बारे में पढ़ना आपको आपके गेम को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है।

सलाह

  • अपनी पीछे की लाइन को तब तक बनाए रखने की कोशिश करें, जब तक कि सामने वाले प्लेयर के ज्यादा पीस उनके सामने नहीं आ जाते। फिर एक-साथ कई सारे पीस को जंप करके निकल जाएँ!
  • जब आपके पीस बोर्ड की किनार पर रहते हैं, तब उनके ऊपर से जंप नहीं किया जा सकता। इसे आपके फायदे के लिए यूज करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • चैकर बोर्ड
  • चैकर्स
  • साथ में खेलने के लिए एक प्लेयर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,२९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?