आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पिक्शनरी (pictionary) तीन या तीन से ज्यादा लोगों के बीच में खेला जाना वाला मज़ेदार बोर्ड गेम है | इस गेम में एक गेम बोर्ड, चार प्लेयिंग पीसेस (playing pieces) और केटेगरी कार्ड्स (category cards), एक मिनट का सैंड टाइमर और डाइस शामिल होता है | वैसे तो चार ड्राइंग पैड्स और पेंसिल हो तो सही रहता है, पर आप किसी प्रकार का कागज़ और पेंसिल या ड्राई इरेज़ बोर्ड और मार्कर (dry-erase boards and markers) प्रयोग कर सकते हैं | पिक्शनरी कैसे खेलते हैं ये समझना आसान है लेकिन उसके लिए आपको गेम को सेट करना और ख़ास मौके जैसे “ऑल प्ले (All Play)” केटेगरी को खेलना सीखना होगा |

विधि 1
विधि 1 का 3:

खेलने के लिए तैयार होना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर खिलाड़ियों की संख्या ज्यादा है, तो आप चार टीम बना सकते हैं, लेकिन, मज़ा तब ज्यादा आता है जब टीमें कम और उनमें मोजूद खिलाडी ज्यादा हों | अपनी टीम से किसी एक व्यक्ति को पहले शब्द के लिए पिक्चरिस्ट (picturist) बना दें | पिक्चरिस्ट वह व्यक्ति है जो उस शब्द को पेंसिल और कागज़ की मदद से बनाने का प्रयत्न करेगा | टीम में मोजूद बाकि लोग उसके बनायी गयी तस्वीर से शब्द को जानने की कोशिश करेंगे | [१]
    • टीम के सभी सदस्य एक एक करके पिक्चरिस्ट बनेंगे |
    • अगर आपके पास तीन ही खिलाड़ी हैं तो, आपको एक व्यक्ति को पूरे गेम में दोनों टींम के लिए चित्र बनाने का काम सोंपना होगा |
  2. हर टीम को एक केटेगरी कार्ड, पेपर का पैड और एक पेंसिल मिलेगी | केटेगरी कार्ड में प्लेयिंग बोर्ड और वर्ड कार्ड्स पर लिखे केटेगरी के छोटे रूप के अर्थ लिखे होते हैं | [२]
    • जो केटेगरी मोजूद हैं वो हैं पर्सन (person), प्लेस (place) या एनिमल (animal) के लिए (P); ऑब्जेक्ट (object) के लिए (O); किसी एक्शन जैसे इवेंट के लिए (A); डिफिकल्ट वर्ड्स (difficult words) के लिए (D); और ऑल प्ले के लिए (AP) |
    • अगर आप चाहें तो, आप पेंसिल और पेपर के बजाय ड्राई इरेज़ बोर्ड और मार्कर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं |
  3. गेम बोर्ड और वर्ड कार्ड्स के डेक को ग्रुप के बीच में रखें | हर टीम के लिए एक प्लेयिंग पीस पिक्शनरी गेम बोर्ड के स्टार्टिंग स्कुएर (starting square) पर रखें | क्योंकि स्टार्टिंग स्पेस पर (P) लिखा है, हर टीम को सबसे पहले पर्सन, प्लेस या एनिमल केटेगरी में से तस्वीर बनानी होगी | [३]
  4. ये देख लें की क्या आप कोई अलग नियम का पालन करना चाहते हैं: कुछ लोग बाद में गेम के दौरान लड़ाई से बचने के लिए पहले से कुछ ख़ास नियम तय करना चाहते हैं | गेम शुरू करने से पहले बाकि खिलाड़ियों से बात करें की क्या कोई ऐसे अंदरूनी नियम हैं जो आप तय करना चाहते हैं | [४]
    • मसलन, आप बाकि खिलाड़ियों द्वारा कहे गए शब्दों को लेकर सही गलत का फैसला कैसे करेंगे? अगर खिलाड़ी बोले “बेसबॉल (baseball)” और सही शब्द है “बॉल (ball)”, तो क्या वह सही माना जायेगा या खिलाड़ी को बिलकुल सही शब्द कहने की ज़रुरत है?
विधि 2
विधि 2 का 3:

गेम शुरू करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डाइस डाल करके देखें की कौनसी टीम पहला कार्ड चुनती है: हर टीम एक ही बार डाइस डालेगी और जिसका ज्यादा अंक आएगा वो पहले खेलेगा | जो पहला शब्द खेला जायेगा वो एक “ऑल प्ले (All Play)” शब्द होगा, पर जिस भी टीम का डाइस में ज्यादा अंक आएगा वो ही कार्ड को चुन पायेगा | [५]
    • शुरुआत में डाइस डालने के बाद बोर्ड पर मोजूद गेम पीस को हिलाएं नहीं | उन्हें स्टार्टिंग स्पेस में ही बने रहने दें |
  2. एक बार पहला कार्ड चुन लिया गया है, दोनों टीम के पिक्चरिस्ट्स को पांच सेकंड के लिए शब्द को देखने दें और उसके बाद ही उन्हें तस्वीर बनाने दें | तब तक टाइमर नहीं शुरू करें जब तक पांच सेकंड नहीं हो जाएँ और दोनों पिक्चरिस्ट्स तस्वीर बनाने के लिए तैयार नहीं हों |
  3. दोनों टीम के पिक्चरिस्ट्स को साथ में तस्वीर बनाने को कहें: जब टीमों के पिक्चरिस्ट्स तैयार हो जाएँ, तो टाइमर शुरू करके उन्हें तस्वीर बनाने का आदेश दें | पिक्चरिस्ट्स के पास तस्वीर बनाने के लिए 60 सेकंड होंगे और उसके बाद ही उनके टीम के साथियों को तस्वीर पहचाननी होगी | जो टीम सबसे पहले शब्द को पहचानेगी उसे ही डाइस का कण्ट्रोल मिलेगा | [६]
    • ध्यान रहे, पहली टर्न में किसी पीस को आगे नहीं बढाएं | पहली टर्न का मकसद ये देखना है की डाइस पर किसको नियंत्रण मिलेगा |
विधि 3
विधि 3 का 3:

गेम को आगे बढ़ाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर टीम के सदस्यों को एक एक करके पिक्चरिस्ट्स बनने का मौका मिलता है और कौन पहले बनेगा और कौन बाद में ये आपको तय करना होगा | आपकी टीम की जब बारी आएगी, पिक्चरिस्ट डेक के ऊपर से एक वर्ड कार्ड उठाएगा | पिक्चरिस्ट पांच सेकंड तक उस (P) केटेगरी के शब्द को देख सकेगा, लेकिन उसके कोई साथी उसे नहीं देख सकते हैं | [७]
  2. हर पिक्चरिस्ट के पास अपने शब्द को अच्छे से बनाने के लिए एक मिनट का समय होगा | टीम के बाकि सदस्य इस दौरान शब्द को पहचानने की पूरी कोशिश कर सकते हैं | ध्यान रहे की पिक्चरिस्ट्स अपनी बारी के दौरान बोलना, इशारों का प्रयोग, और अंक या अक्षर लिखना नहीं कर सकते हैं | [८]
    • अगर टीम के सदस्य टाइमर पूरा होने से पहले शब्द को पहचान लेते हैं, तो उन्हें डाइस डालने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है, जिसके बाद वो एक और कार्ड चुन कर फिर से तस्वीर बना सकते हैं |
    • अगर टीम के सदस्य टाइमर पूरा होने पर भी शब्द नहीं पहचान पाते हैं, तो डाइस बांयी टीम को दिया जायेगा, जो वर्ड कार्ड निकाल कर शुरुआत करेंगे |
  3. हर बार जब आपको वर्ड कार्ड चुनना हो तो हर खिलाड़ी को मौका दें: टर्न की शुरुआत एक वर्ड कार्ड चुन कर होती है, नाकि डाइस डाल कर | आप डाइस डाल कर प्लेयिंग पीस को तभी आगे बढ़ा पाते हैं जब आपकी टीम सही शब्द की पहचान टाइमर के बंद होने से पहले कर लें और इसी तरह आपकी बारी आगे बढती है | [९]
  4. “ऑल प्ले (All Play)” स्कुएरस और कार्ड्स के लिए सभी टीमों को शामिल करें: अगर आप किसी ऐसे कार्ड या स्कुएर पर पहुंचे हैं जिस पर “ऑल प्ले (All Play)” और उसके बगल में त्रिकोण बना है. तो सभी टीमों को इसे खेलने का मौका मिलेगा | सभी टीमों के पिक्चरिस्ट्स को वर्ड कार्ड को देखने के लिए पांच सेकंड है | फिर, टाइमर शुरू करें और सभी पिक्चरिस्ट्स को अपनी टीम के सदस्यों के लिए तस्वीर बनाने के लिए कहें | [१०]
    • टाइमर पूरा होने से पहले जो टीम सही शब्द बता पायेगी उसे डाइस आगे डालने का, डाइस में आये अंक के हिसाब से आगे बढ़ने का, और नए वर्ड कार्ड चुनने का मौका मिलेगा |
  5. तब तक पिक्शनरी खेलते रहे जब तक कोई एक टीम आखरी "ऑल प्ले (All Play)" स्कुएर तक नहीं पहुँच जाए: एक बार कोई टीम "ऑल प्ले (All Play)" स्कुएर तक पहुँच जाए, तो वह गेम जीतने के लिए योग्य हो जाते हैं | ये ध्यान में रखें की आपकी टीम को डाइस के सही अंक के आने से ही वहां पहुँचने की ज़रुरत नहीं है | अगर आपकी टीम सही शब्द नहीं पहचान पाती है, तो गेम बांयी ओर की टीम के साथ जारी रहेगा | [११]
  6. अपनी टीम का मौका आने पर "ऑल प्ले (All Play)" का शब्द पहचान कर गेम को जीतें: आपकी टीम सही शब्द को पहचान पाए इसमें आपको कई मौके लग जायेंगे और आपके साथ तब तक कई और टीम भी उस फाइनल स्कुएर पर पहुँच चुकी होंगी | तब तक कोशिश करें जब तक कोई गेम जीत नहीं जाए | [१२]

सलाह

  • किसी पार्टी या पारिवारिक मौके पर पिक्शनरी खेल कर देखें | ये कई सारे लोगों के एक साथ खेलने के लिए काफी बढ़िया गेम है |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पिक्शनरी गेम बोर्ड
  • प्लेयिंग पीसेस
  • केटेगरी कार्ड्स
  • 1 मिनट का टाइमर
  • डाइस
  • कागज़ और पेंसिल या ड्राई इरेज़ बोर्ड्स और मार्कर्स |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,२८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?