आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कई पीढ़ियों से लड़के और लड़कियों ने कैंडी लैंड गेम का भरपूर आनंद उठाया है | ये गेम कलर के थीम पर आधारित होता है और इसमें पढ़ने के लिए कोई खास नियम नहीं हैं, जिससे ये छोटे बच्चों के खेलने के उपयुक्त रहता है | नियम बहुत सहज और सीखने में आसान है, पर आप गेम को और आसान या मुश्किल बनाने के लिए इनमें परिवर्तन कर सकते हैं |

विधि 1
विधि 1 का 2:

खेलने की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कैंडी लैंड बोर्ड को सेट करने के लिए उसे खोलें और खेलने के स्थान पर रखें | ये सुनिश्चित करें की आप बोर्ड को किसी ऐसे स्थान पर रखें जहाँ सब लोग उस तक पहुँच सकें | एक बड़ी टेबल या कार्पेट वाला फर्श खेलने के लिए उचित स्थान हैं | [१]
  2. ये देखें की सभी कार्ड्स का मुंह नीचे को हो ताकि कोई खिलाड़ी ये नहीं देख पाए के डेक में सबसे ऊपर कौन सा कार्ड है | कार्ड्स को बीच में रखें ताकि सभी खिलाड़ी उन तक पहुँच सकें | [२]
  3. स्टार्ट स्क्वेर पर जिंजरब्रेड पॉन्स ( gingerbread pawns) रखें: इस गेम में चार जिंजरब्रेड करैक्टर पॉन्स साथ में आते हैं | हर खिलाड़ी को एक जिंजरब्रेड पॉन्स का चुनाव करना है और उसे कैंडी लैंड बोर्ड के स्टार्ट स्क्वेर पर रखना है | [३]
  4. सब खिलाड़ियों से कहें की वह अपनी बर्थडे बताएं ताकि ये पता चल सके की सबसे छोटा खिलाड़ी कौन है | ये खिलाड़ी सबसे पहले शुरू करेगा और फिर प्ले लेफ्ट में पास होता जायेगा | पूरे गेम में आपको क्लॉकवाइज तरीके से आगे बढ़ते हुए अपनी टर्न लेनी है | [४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

गेम खेलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कार्ड ड्रा करें और उसे सबसे नज़दीक मिलते हुए कलर के स्थान पर रखें: अपनी बारी आने पर, कार्ड ड्रा करें और देखें की उस पर क्या लिखा है | हर कार्ड पर या तो एक कलर का स्क्वेर, या दो कलर स्क्वेर या एक पिक्चर होगी | हर कार्ड आपको अपनी बारी में कुछ अलग करने देती है | [५]
    • एक कलर स्क्वेर (One color square): अपने पौन को बोर्ड पर मौजूद सबसे पहले कलर स्पेस पर रखें और उसका रंग आपके द्वारा निकाले गए कार्ड से मिलना चाहिए |
    • दो कलर के स्क्वेर (Two color squares): अपने पौन को बोर्ड पर मौजूद दूसरे कलर के स्पेस पर ले जाएँ और रंग आपके द्वारा निकाले गए कार्ड से मिलना चाहिए |
    • पिक्चर (Picture): अपने पौन को आगे या पीछे उस पिक्चर पर ले जाएँ जो आपके द्वारा निकाले गए कार्ड के पिक्चर से मेल खाता है |
  2. बोर्ड पर दो जगह शॉर्टकट्स हैं जिन पर अगर आप पहुंचे तो आप ज़्यादा जल्दी आगे बढ़ सकते हैं | ये दो शॉर्टकट्स हैं रैन्बो ट्रेल (Rainbow Trail) और गमड्रॉप पास (Gumdrop Pass) | [६]
    • रेनबो ट्रेल पर शॉर्टकट स्पेस ऑरेंज और गमड्रॉप पास वाला येलौ होता है | अगर आप इनमें से किसी स्थान पर पहुंचे हैं, तो उसके ऊपर वाले स्पेस पर पहुँचने के लिए शॉर्टकट पाथ का प्रयोग करें |
    • इस शॉर्टकट के प्रयोग के लिए आपको ठीक उसी स्थान पर पहुँचना चाहिए | अगर आप उसके पास से निकल रहे हैं तो आपको शॉर्टकट के प्रयोग की इजाज़त नहीं है |
  3. अगर आप लिकोराइस स्पेस (licorice space) पर पहुंचे तो एक टर्न खोनी होगी: बोर्ड पर तीन लिकोराइस स्पेस हैं | अगर आप इनमें से एक पर भी पहुंचे तो एक टर्न खोनी होगी | ध्यान रखें की अगर आप वहां से निकल गए हैं तो एक टर्न खोने की ज़रुरत नहीं हैं | टर्न खोने के लिए आपको उसी स्पेस पर पहुँचना चाहिए | [७]
  4. जो पहला खिलाड़ी बोर्ड के आखिर में मौजूद मल्टी कलर के रैनबो तक पहुँचता है वो कैंडी कैसल (candy castle) तक पहुँच गया है | जो सबसे पहले कैंडी कैसल पहुंचे वो ही गेम का विजेता हुआ! [८]
  5. अगर आप बहुत छोटे बच्चों के साथ खेल रहे हैं, तो आप नियम में बदलाव करते हुए खिलाड़ियों से ऐसे सब कार्ड्स छोड़ने को कह सकते हैं जो उन्हें बोर्ड में पीछे भेज सकते हैं | अगर बच्चा ऐसा कोई कार्ड निकालता है जो उसके जिंजरब्रेड पौन को आगे के बजाय पीछे भेजेगा, तो बच्चा चाहे तो उस कार्ड को छोड़ नया कार्ड निकाल सकते हैं | [९]
  6. अगर आप बड़े बच्चों या लोगों के साथ खेल रहे हैं, तो आप नियम में बदलाव करते हुए एक टर्न पर दो कार्ड निकाल कर उनमें से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं | इस बदलाव से गेम के खेलने में स्ट्रेटेजी जुड़ जाएगी | खिलाड़ी हर टर्न पर दो कार्ड निकालते हैं, फैसला करते हैं की कौन सा प्रयोग करना है और दूसरे को छोड़ देते हैं | [१०]

सलाह

  • टाइमर प्रयोग करने की कोशिश करें और बच्चों को बता दें की ये गेम के निर्धारित समय पर ख़त्म हो जायेगा, फिर चाहे कोई इसमें "जीता" हो या नहीं | आप आख़िरी ब्लॉक तक पहुँच सकते हैं और फिर वापस से पीछे आने को मजबूर हो सकते हैं, जिससे ये गेम लम्बे समय तक चल सकता है |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?