आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

साँप और सीढ़ी (Snakes and Ladders) गेम लगभग हर एक जनरेशन के बच्चों को बहुत पसंद आता है और इसके साथ ही अलग-अलग जगहों में इसे अलग-अलग नाम भी दिए गए हैं। इसे यूनाइटेड स्टेट्स शूट्स एंड लैडर्स (Chutes and Ladders) के नाम से जाना जाता है और भारत में ये सबसे पहले साँप और तीर (Snakes and Arrows) के नाम से प्रचलित था, ये गेम समय के साथ थोड़ा बदल भी गया है। अगर आप इसके नियम भूल गए हैं या फिर आपने अपना खुद का साँप और सीढ़ी का बोर्ड बनाया है, तो फिर गेम खेलना शुरू करने से पहले एक बार इसके नियमों को फिर से समझ लें या फिर ट्रेडीशनल नियमों में ही कुछ बदलाव ट्राई करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सांप और सीढ़ी बोर्ड गेम खेलना (Playing the Snakes and Ladders Board Game)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खेल का मकसद, खिलाड़ी के लिए पूरे बोर्ड को सबसे पहले पार करके पहले स्क्वेर से आखिरी स्क्वेर तक पहुँचना होता है। अधिकतर बोर्ड आगे और पीछे रैप होते हैं, इसलिए आप पहली लाइन में बाएं से दाएं चलते हैं, फिर दूसरी तरफ बढ़ते हैं और दाएं से बाएं, और इसी तरह आगे बढ़ते हैं। [१]
    • आगे बढ़ने के तरीके को देखने के लिए बोर्ड पर नंबर्स को फॉलो करें। उदाहरण के लिए, यदि आप रोल करके 5 नंबर लाए है और आप स्पेस नंबर 11 पर थे, तो आप अपने गेम पीस को स्पेस नंबर 16 में ले जाएंगे।
  2. हर खिलाड़ी को डाइस को रोल करके देखना चाहिए, कि कौन सबसे अधिक नंबर लेकर आता है। जो भी रोल करके सबसे अधिक नंबर लेकर आता है, उसे पहला टर्न लेना होता है। पहला खिलाड़ी के टर्न खेलने के बाद, उस खिलाड़ी के बाएँ तरफ बैठा व्यक्ति एक टर्न लेगा। खेल एक सर्कल में लगातार चलता रहता है।
    • यदि दो या दो से अधिक लोग एक ही नंबर को रोल करते हैं और अगर यह अधिकतम नंबर पर रोल हुआ है, तो उन दोनों को एक बार और डाइस को रोल करते देखना होगा किसे बड़ा नंबर लेकर फ़र्स्ट जाने का मौका मिलता हैं।
  3. अपनी टर्न खेलने के लिए, डाइस को फिर से रोल करें और उस नंबर को पढ़ें, जिसे आपने रोल किया था। अपने गेम पीस को उठाएँ और उस स्पेस के नंबर को आगे बढ़ाएँ। उदाहरण के लिए, यदि आप रोल करके 2 नंबर लाते हैं, तो अपने पीस को 2 नंबर के स्क्वेर में ले जाएँ। अपने अगले टर्न पर, यदि आप रोल करके पाँच नंबर लाते हैं, तो अपने पीस को पाँच स्क्वेर में आगे बढ़ाएँ, जो कि स्क्वेर सात पर खत्म होता है। [२]
    • कुछ लोग इस तरह से खेलते हैं कि जब रोल करने पर आपको 1 मिले, तभी आप बोर्ड पर जा सकते हैं और यदि आपको रोल करने पर 1 नहीं मिलता है, तो आपको आपकी चांस को छोड़ना पड़ेगा। ऐसा करने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि कुछ अनलकी (कई चांस के बाद भी ये नंबर नहीं मिलने वाले) प्लेयर्स इसकी वजह से शायद परेशान हो जाएँ।
  4. इस गेम बोर्ड पर मौजूद सीढ़ी आपको ऊपर की ओर जाने और तेजी से आगे बढ़ने का मौका देती है। यदि आप एक ऐसे स्क्वेर पर पहुँच जाते हैं, जहां पर एक सीढ़ी के नीचे के हिस्से की इमेज बनी है, तो आप अपने गेम पीस को सीढ़ी चढ़ा के सीढ़ी के सबसे ऊपर मौजूद स्क्वेर तक ले जा सकते हैं। [३]
    • यदि आप एक सीढ़ी के ऊपर या कहीं सीढ़ी के बीच में पहुँचते हैं, तो बस वहीं रुकें रहें। आप कभी भी सीढ़ी से नीचे न उतरें।
  5. कुछ वर्जन में बोर्ड पर सांप होते हैं, जबकि दूसरे में शूट्स (स्लाइड) हैं। साँप (या शूट्स) आपको बोर्ड पर वापस से पीछे ले जाते हैं, क्योंकि आपको इनके ऊपर से नीचे उतरना होता है। यदि आप सांप या शूट्स के टॉप पर पहुँचते हैं, तो अपने गेम पीस को उस स्क्वेर पर स्लाइड करें जिस पर साँप या शूट्स खत्म होता है । [४]
    • यदि आप एक ऐसे स्क्वेर पर पहुँचते हैं, जो बीच में है या साँप (या स्लाइड) के नीचे है, तो बस वहीं रुके रहें। आपको केवल तभी नीचे आना है, जब आप सांप (या शूट) के टॉप स्क्वेर पर (जहां उसका मुंह बना हो) पहुँचें।
  6. यदि आप रोल करके छह नंबर लाते हैं, तो एक एक्सट्रा टर्न लें: यदि आप रोल करके छह नंबर लाते हैं, तो आपको एक एक्सट्रा टर्न मिलता है। सबसे पहले, अपने पीस को छह स्क्वेर आगे बढ़ाएँ और डाइस को फिर से रोल करें। यदि आप किसी सांप या सीढ़ी पर पहुँचते हैं, तो ऊपर या नीचे जाने के लिए ऊपर दिए गए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें और फिर अपना एक्सट्रा टर्न खेलने के लिए फिर से रोल करें। जब तक आप रोल करके छह नंबर लाते रहेंगे, आप चलते रह सकते हैं! [५]
  7. जीतने के लिए बिल्कुल आखिरी वाले स्क्वेर पर पहुँचें: बोर्ड पर अधिकतम नंबर, आमतौर पर 100 नंबर स्क्वेर पर, पहुँचने वाला व्यक्ति जीत जाता है, लेकिन वह एक ट्विस्ट होता है! यदि आप बहुत अधिक रोल करते हैं, तो आपका पीस आखिरी स्क्वेर से "उछाल" करता है और वापस चला जाता है। आप केवल आखिरी स्क्वेर पर पहुँचने के लिए जरूरी नंबर को ही रोल करके जीत सकते हैं। [६]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप स्क्वेर 99 पर हैं और रोल करके 4 नंबर लाते हैं, तो अपने गेम के पीस को 100 (एक मूव) पर ले जाएं, फिर 99, 98, 97 (दो, तीन, फिर चार मूव) पर "उछाल" करें। यदि स्क्वेर 97 एक साँप का सिर है, तो हमेशा की तरह स्लाइड करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

कुछ अलग नियम एड करना (Adding Variant Rules)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आखिरी स्क्वेर पर सही तौर से पहुँचने से खेल और अधिक रोमांचक हो जाता है, क्योंकि यह लोगों को पकड़ने का मौका देता है, लेकिन यह खेल को बहुत लंबा भी बना सकता है। इसके बजाय, आप लोगों को 100 तक पहुंचने के लिए, जरूरत से अधिक रोल करने दे सकते हैं।
    • थोड़ी अधिक उत्साह के लिए, जब कोई 100 तक पहुंचता है या पास होता है, तो एक दूसरे खिलाड़ी को उन्हें हरा देने की कोशिश करने के लिए एक टर्न दें। अगर कोई इससे अधिक होता है (जैसे 101 के बजाय 104), तो वह जीत जाता है। दो या दो से अधिक लोग इस तरह से एक साथ टाइ कर सकते हैं और जीत सकते हैं, यदि वे एक ही स्क्वेर पर खेल खत्म करते हैं।
  2. हर खिलाड़ी को दो गेम पीस के साथ खेलना है, दोनों पीस एक ही कलर के हैं, ताकि कोई कन्फ़्यूज न हो। जब आप डाइस को रोल करते हैं, तो आप उस नंबर से अपने दो पीस में से एक को चला सकते हैं। जीतने के लिए आपको अपने दोनों पीस को आखिरी स्क्वेर तक पहुँचाना होगा। [७]
  3. इस मोड़ में, हर खिलाड़ी स्क्वेर एक से स्टार्ट होता है। अपनी टर्न खेलने के लिए, एक के बजाय दो डाइस को रोल करें। किसी एक डाइस को चुनें और उस नंबर से अपने पीस को आगे बढ़ाएं। अपने बचे हुए डाइस के नंबर को, आप किसी दूसरे खिलाड़ी को उस डाइस के नंबर से आगे बढ़ा सकते हैं। [८]
    • एक और भी ज्यादा "मुश्किल" बदलाव और संभावित रूप से एक लंबे गेम के लिए, जब भी आप किसी दूसरे गेम पीस के साथ एक ही स्क्वेर पर जाएँ, तो वहाँ पर पहले से मौजूद पीस को वापस लौटकर स्टार्टिंग पर जाना होगा और उसे वापस बोर्ड पर अपना गेम शुरू करना होगा।
  4. अपने खुद के साँप और सीढ़ी का सेट बनाना काफी आसान है, जैसा कि टिप्स में बताया गया है। आप कुछ या सभी स्क्वेर में वर्ड, जनरल नॉलेज क्वेश्चन, या दूसरी एजुकेशनल मटेरियल लिखकर अपना खुद का टच एड कर सकते हैं। यहाँ कुछ आइडिया दिए गए है:
    • बच्चों को पढ़ना सिखाने के लिए, हर स्क्वेर में एक आसान शब्द को लिखें। जब एक खिलाड़ी अपने पीस को चलता है, तो वो जहां से भी गुजरेगा, वहाँ के हर वर्ड को पढ़ते जाएगा। [९]
    • अच्छे विचारों को सिखाने और बुरे लोगों को डिस्करेज करने के लिए साँप और सीढ़ी खेल का यूज करें। [१०] उदाहरण के लिए, एक सीढ़ी "I did my homework" से "I got good grades" तक ट्रैवल कर सकता था। एक साँप "I didn't eat any fruits or vegetables today" से "My stomach feels bad" तक जा सकता है।

सलाह

  • इस गेम के कई डिजिटल वर्जन हैं, जिन्हें आप कंप्यूटर ब्राउज़र में खेल सकते हैं या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप दोस्तों के साथ खेलना चाहते हैं, तो "Multiplayer snakes and ladders" को सर्च करें।
  • एक सेरल बॉक्स या कार्डबोर्ड के दूसरे पीस के अंदर से अपने साँप और सीढ़ी के खेल को बनाना आसान है। 40 से 100 बराबर स्क्वेर को ड्रा करें, जो एक छोटे मार्कर (एक पैसा या छोटा सिक्का एक आइडियल मार्कर बनाता है) के लिए काफी बड़ा होगा। बोर्ड पर अलग-अलग स्क्वेर के बीच अलग-अलग पॉइंट्स पर लगभग 6 सीढ़ी और छह सांप का इमेज बनाएँ। जहां आप चाहते हैं कि एक खिलाड़ी नीचे की ओर स्लाइड करे, वहाँ हमेशा एक सांप की पूंछ रखें (आखिरी स्क्वेर के पास ऐसा करना हमेशा एक अच्छा आइडिया होता है)। आइडिया पाने के लिए सांप और सीढ़ी के एक मौजूदा खेल को ऑनलाइन देखें।

चेतावनी

  • जब तक आप खेल शुरू करने से पहले सभी खिलाड़ी सहमत नहीं होते, तब तक किसी भी वेरिएशन का यूज न करें।
  • सुनिश्चित करें कि आपके चेकर्स अलग-अलग कलर के हैं - एक ही कलर के होने के कारण किसी दूसरे खिलाड़ी को गुस्सा या निराशा हो सकती है!

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • सांप और सीढ़ी बोर्ड (बाहर से खरीदा या घर का बना)
  • एक खेल डाइस (या अगर आप एक मुश्किल गेम चाहते हैं, तो और भी)
  • प्रति खिलाड़ी एक मार्कर (उदाहरण के लिए, एक सिक्का, एक बॉटल टॉप, एक प्लास्टिक का पीस आदि)
  • कम से कम दो लोग

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,०३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?