आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर किसी लड़की ने आप से बोला कि वो आपको याद करती है, मतलब वो सच में आपकी केयर करती है। वैसे तो यह वास्तव में बहुत अच्छी बात है, लेकिन आप उसके बारे में जैसा फील करते हैं, उसके आधार पर आप बहुत सारी मिश्रित भावनाओं का अनुभव कर सकते हैं। अगर आप नहीं जानते कि कैसे प्रतिक्रिया दें, तो आगे आपको अलग-अलग आइडिया की एक पूरी लिस्ट मिल जाएगी। इस गाइड में, हम आपको उसके साथ आपके रिश्ते के आधार पर दिए जाने वाले बेहतरीन रिप्लाई बताएँगे। (The Top 13 Ways to Respond When a Girl Says She Misses You)

विधि 1
विधि 1 का 13:

आई मिस यू टू ("I miss you, too")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप भी उसे याद करते हैं, तो उसे बताएं कि ये फीलिंग म्यूचुअल है: अगर किसी लड़की ने आपको कहा है कि वो आपको याद करती है, तो वो सच में सीधे अपने दिल की बात आपको कह रही है। उम्मीद है कि वो भी चाहती होगी कि आप से भी उसे याद करते होंगे, इसलिए ये रिप्लाई निश्चित रूप से उसे खुश करने की गारंटी देता है।
    • अगर आपके मन में उसके लिए रोमांटिक फीलिंग नहीं हैं और आप इस बात को स्पष्ट करना चाहते हैं, तो ऐसे में "I miss you too, friend" या "Missing you, buddy!" जैसा एक रिप्लाई करके देखें।
    • अगर वो आपकी पार्टनर या कोई ऐसी है, जिसके साथ आपने अभी-अभी डेट करना शुरू किया है, तो आप एक स्वीट निकनेम या एक रोमांटिक इमोजी एड कर सकते हैं, जैसे कि "Miss you, babe" या "Missing you always. 🥰"
विधि 2
विधि 2 का 13:

मैं सारा हफ्ते तुम्हारे बारे में सोच रहा था ("I've been thinking of you all week!")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये भी आपके मन में मौजूद भावनाओं के म्यूचुअल होने की बात बताने का एक दूसरा तरीका है। उसे या जानकर अच्छा लगेगा कि आप उसके बारे में सोच रहे थे और आपका रिस्पोंस संभावित रूप से उसके चेहरे पर स्माइल ले आएगा। [1]
    • "तुम भी मेरे ख्यालों में हो।"
    • "तुम हमेशा मेरे मन में रहती है। 😚"
विधि 3
विधि 3 का 13:

तुमसे दूर रहना बहुत मुश्किल है ("It’s so difficult to be away from you")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप कुछ समय से शहर से बाहर रहे हैं या आप दोनों लॉन्ग-डिस्टेन्स रिलेशनशिप में हैं, तो उसे बताएं कि उसके बिना रहना आपके लिए कितना मुश्किल है। वो आपकी ईमानदारी को पसंद करेगी और ये आपके बीच में फौरन एक गहरा कनैक्शन बना देगा, फिर चाहे आपके बीच में कितने ही मीलों की दूरी क्यों न हो।
    • "तुमसे दूर रहना सच में बहुत चोट पहुंचाता है। मिस यू टू।"
    • "दीवानों की तरह तुम्हें याद कर रहा हूँ। इस तरह से दूर रहना बहुत दर्दनाक है।"
विधि 4
विधि 4 का 13:

मैं दोबारा तुमसे मिलने का इंतज़ार नहीं कर सकता ("I can’t wait to see you again")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे आने वाले प्लान की याद दिलाते हुए, बातों को सकारात्मक रूप दें: अगर आप फिर से मिलने के बारे में सोच रहे हैं, तो फिर चाहे वो आपकी करीबी फ्रेंड है या लॉन्ग-डिस्टेन्स गर्लफ्रेंड, एक पॉज़िटिव रिस्पोंस उसके मूड को बेहतर बना देगा। आपकी एक्साइटमेंट उसे बता देगी कि आप भी उसे याद करते हैं, साथ में उसे ये भी याद दिलाएगा कि आप बहुत जल्दी एक-दूसरे से मिलने वाले हैं। [2]
    • "प्लान के समय तक दिन गिनें।"
    • "फिर से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूँ। 😊"
विधि 5
विधि 5 का 13:

कुछ खास? ("Anything specific? 😏")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप मूड में हैं, तो एक फ़्लर्ट से भरा रिस्पोंस दें: जब आप अपने पार्टनर से या फिर जिसे आप डेट कर रहे हैं, उससे दूर होते हैं, तब ये क्रिएटिव तरीकों से करीब आने का एक मजेदार मौका बन सकता है। फ़्लर्ट भरे कमेन्ट के साथ और अगर आप दोनों कम्फ़र्टेबल हैं, तो थोड़ी बोल्ड बात के साथ कुछ फ़्लर्ट भरा उसे कहें। [3]
    • "अगर मैं वहाँ होता, तो हम क्या कर रहे होते?"
    • "मुझे तुम्हारी हर एक चीज याद आती है..."
विधि 6
विधि 6 का 13:

क्या तुम्हें अभी तक मेरी आदत नहीं लगी ("Aren’t you sick of me yet?")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप काफी समय से एक-दूसरे से मिल रहे हैं, तो उसके रिस्पोंस के साथ थोड़ी मस्ती करें: शायद आपने अभी-अभी डेट करना शुरू किया हो या फिर आप दोनों काफी ज्यादा मिलते हैं। अगर आप उसे पसंद करते हैं, लेकिन वो थोड़ा ज्यादा ही आप से जुड़ रही है, तो ह्यूमर के साथ आराम से अपनी सीमाओं को उसे बताएं। ये बातचीत को हल्के-फुल्के मूड में आगे ले जाएगी, और हो सकता है कि ये उसे भी थोड़ा सा मज़ाकिया बनने के लिए प्रेरित करे। [4]
    • "फिर से?! हम कल ही तो मिले थे।"
    • "कुछ समय की दूरी दिल में और प्यार उमड़ने को जगह देती है। साथ ही, इस वीकेंड आखिर हमारे प्लान भी तो हैं!"
विधि 7
विधि 7 का 13:

सॉरी कुछ समय से मैं थोड़ा ज्यादा बिजी था ("Sorry, my schedule has been packed lately")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप कुछ समय से उससे कांटैक्ट नहीं कर पा रहे हैं, तो इसके पीछे की एक्स्प्लेनेशन दें: यदि आप केजुअली किसी लड़की को डेट कर रहे हैं, लेकिन काफी समय से इतने बिजी हैं कि उसे मिल भी नहीं पा रहे हैं, तो उसे इसके बारे में बताएं। इस तरह से, उसे ऐसा नहीं लगेगा कि आप उसे नजरअंदाज कर रहे हैं।
    • "कुछ समय से बहुत मुश्किल शेड्यूल चल रहा है। तुम कैसी हो?"
    • "पिछले कुछ दिनों से मैं कई सारे काम कर रहा हूँ। हालांकि, इस वीकेंड मैं फ्री हूँ!"
    • अगर आप उसमें इन्टरेस्टेड नहीं, तो ये इनडाइरैक्ट तरीके से उसे रिजेक्ट करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। अगर आप हमेशा उससे बात करने के लिए फ्री नहीं मिलेंगे, तो शायद उसे खुद ही इसकी हिंट मिल जाएगी।
विधि 8
विधि 8 का 13:

थैंक्स ("Thanks!")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर फीलिंग म्यूचुअल नहीं, तो फिर कुछ हल्की और पोलाइट बात के साथ रिस्पोंड करें: चाहे ये लड़की आपको पसंद करती है या फिर आपके साथ बातें करना, आप से ज्यादा पसंद करती है, ऐसा हो सकता है कि आप उसे याद न करते हों (और इसमें कुछ गलत नहीं)। उसके मीठे शब्दों के प्रति अपनी तारीफ दिखाते हुए रिप्लाई करें, लेकिन अगर आप उसे मिस नहीं करते हैं, तो फिर ये बात (आई मिस यू टू) कहने से खुद को रोक लें।
    • "Aw, thanks for that."
    • "I appreciate that. 😊"
विधि 9
विधि 9 का 13:

तुमने बहुत अच्छी बात कही। तुम कैसी हो? ("That’s very kind of you. How are you?")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप भी उसकी तरह फील नहीं करते हैं, तो बात को बदल दें: अगर आपके फ्रेंड के मन में आपके लिए फीलिंग आने लगी हैं या फिर आपको उसकी याद नहीं आती है, तो बस बात को बदलने की कोशिश करें। उम्मीद से वो इसे नोटिस करेगी और समझ जाएगी कि आप इस तरह के कनैक्शन को बनाने में इन्टरेस्टेड नहीं हैं।
    • "कितना प्यारा मैसेज है! तुम क्या कर रही हो?"
    • "कोई अच्छी मूवी देखी क्या?"
विधि 10
विधि 10 का 13:

आई एम सॉरी, लेकिन मैं तुम्हारे बारे में उस तरह से नहीं सोचता ("I’m sorry, but I don’t feel that way about you")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर उसे हिंट नहीं समझ आ रही, तो उसे बताएं कि आप कैसा फील करते हैं: अगर वो आपको काफी ज्यादा टेक्स्ट करती है या फिर उसे समझ नहीं आया कि आपको उसमें कोई रुचि नहीं, तो फिर शायद आपको ये बात कहकर बताना होगी। उसे बहुत आराम से बताएं कि आप उसे याद नहीं करते हैं। कुछ समय के लिए उसे ये बात चुभेगी, लेकिन ये उसे मिक्स्ड सिग्नल या झूठी आशा देने से तो बेहतर होगा। [5]
    • "ये बात तुमने बहुत अच्छी कही, लेकिन मैं अभी दूसरे काम में बिजी हूँ।"
    • "थैंक्स, लेकिन मुझे तुम्हें बताना होगा कि मैं भी ऐसा फील नहीं करता।"
विधि 11
विधि 11 का 13:

काफी समय हो गया! तुम कैसी हो? ("It’s been a while! How are you?"(

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको अपने एक्स से मैसेज पाकर खुशी हुई, तो फिर कोई फ्रेंडली बात कहते हुए रिस्पोंड करें: ये बात समझना मुश्किल लग सकता है कि अपने एक्स को कैसे मैसेज करें, फिर भले आपकी फीलिंग म्यूचुअल भी क्यों न हों। अगर आपको अभी भी उसके लिए पॉज़िटिव फीलिंग आ रही हैं या फिर आप दोबारा रिश्ता बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा होगा कि आप चीजों को धीमे और केजुअल तरीके से आगे ले जाएँ। आप उसके साथ बात जारी रखना चाहते हैं, उसे दिखाने के लिए एक सिम्पल, काइंड मैसेज में जवाब दें।
    • "तुमसे मैसेज पाना बहुत अच्छा लगा! काफी समय से मैं भी तुम्हारे बारे में सोच रहा था।"
    • "तुम कैसी हो? काफी टाइम हो गया।"
विधि 12
विधि 12 का 13:

मैं समझता हूँ, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें अभी बात करना चाहिए ("I understand, but I don’t think we should talk right now")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके एक्स को बताएं कि इस समय बात करना सही नहीं है: फिर भले आप अपने एक्स को याद भी करते हैं, लेकिन उसके साथ संपर्क में रहना (खासतौर से ब्रेकअप की शुरुआती स्टेज के दौरान) थोड़ा मुश्किल काम हो सकता है। आपके पास में उसे बात करने से कुछ समय का ब्रेक लेने की अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है। अगर आप फ्रेंड्स बनकर रहना चाहते हैं, तो आप आगे कभी भी वापिस उससे बात कर सकते हैं।
    • "आई मिस यू टू, लेकिन अगर हम बात करना बंद रखें, तो ज्यादा बेहतर होगा।"
    • "मैं अभी तुम से बात नहीं कर सकता। मुझे उम्मीद है कि तुम समझोगे।"
    • अगर आपके एक्स ने आपको मैसेज किया है और आप उससे बात नहीं करना चाहते, तो फिर उसका जवाब न देना सही रहेगा। [6]
विधि 13
विधि 13 का 13:

मुझे कांटैक्ट करना बंद करो ("Please stop contacting me")

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि ये व्यक्ति आपके पीछे ही पड़ गया है, तो सीधे और पॉइंट की बात कहें: अपनी सीमाओं के बारे में कहना आपको रुड नहीं बना देता; असल में, इस तरह के मामले में ऐसा ही करना जरूरी हो जाता है। उसे बताएं कि उसे आपको कांटैक्ट करना बंद करना होगा, खासकर तब, अगर उसने पहले ही आपकी पिछली रिक्वेस्ट को इग्नोर किया है। [7]
    • "मैं इसमें कम्फ़र्टेबल नहीं हूँ। प्लीज मुझे मैसेज करना बंद करो।"
    • "मैं अकेला रहना चाहता हूँ। अब मुझे कांटैक्ट मत करना।"
    • यदि वो लगातार आपको कांटैक्ट करती रहती है, तो उसके नंबर को ब्लॉक करने और पर्सनल उससे मिलने से बचने के बारे में विचार करें।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन सेक्स करें
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?