आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब पहली डेट के बात टेक्स्ट चैट करने की बात आती है, तब मैसेज करने की फ्रीक्वेन्सी यानि आवृत्ति से ज्यादा आपके मैसेज का कंटेन्ट और आप दोनों के बीच की एनर्जी मायने रखती है। कई सारे लोग ये सोचने में बहुत ऊर्जा खर्च करते और सोच-विचार करते हैं कि उन्हें कब टेक्स्ट करना चाहिए या कितनी बार चैट करना चाहिए, लेकिन आमतौर पर आप अपने दिल की आवाज पर भरोसा कर सकते हैं। अगर आपके बीच में सब सही है, तो जितनी बार चाहें मुझे मैसेज करें! हालाँकि, आपको अपनी टेक्स्टिंग आदतों के बारे में थोड़ा और विचारशील होना होगा, जो ठीक है। यदि आप आजकल के पहली डेट के बाद टेक्स्ट करने के ट्रेंड के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो ये गाइड आपके लिए है। (How Often Should You Text After the First Date? Rules for How Long to Wait and What to Text)

विधि 1
विधि 1 का 14:

यदि आप उसमें बहुत इन्ट्रेस्टेड हैं, तो पहली डेट के ठीक बाद संपर्क करें (Reach out right after the first date if you’re super interested)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डेट के खत्म होने के बाद, अगर आपको वो पसंद आया, तो आप बेझिझक उसे तुरंत टेक्स्ट कर सकते हैं! यदि आपके बीच में सब ठीक से हुआ है, तो फिर इसके बाद किसी भी सोशल मीडिया रूल को तोड़ने से न घबराएँ। उन्हें बताएं कि आपको उनके साथ मजा आया और आप फिर से उनसे मिलने की उम्मीद करते हैं। अगर उन्हें भी आप पसंद आए, तो उन्हें अपने फोन पर आपका मैसेज नोटिफिकेशन पाकर खुशी होगी। [१]
    • आप ऐसा बोल सकते हैं, "एक अच्छी डेट के लिए थैंक्स! मुझे सच में बहुत अच्छा लगा :)" या "डेट बहुत मजेदार थी! हमें फिर कभी दोबारा ऐसा प्लान करना चाहिए!"
    • जब अपनी पहली डेट के बाद संपर्क करने की बात आती है तो लोग घबरा जाते हैं - और कई युवा लोग यह सोचकर बड़े हुए हैं कि टेक्स्टिंग से पहले थोड़ी देर इंतजार करना "सामान्य" है। हालांकि आज के समय के लिए ये सलाह आउटडेटेड हो चुकी है।
विधि 2
विधि 2 का 14:

डेट के कुछ घंटे बाद तक पहले उनके मैसेज का इंतज़ार करें (Wait a few hours after the date to see if they text first)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप जानना चाहते हैं कि वो आपको बहुत पसंद करता है, तो थोड़ा समय इंतज़ार करें: अगर आप उसे बहुत पसंद करते हैं तो आप उसे मैसेज करने के लिए 24 घंटे से ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहिए, लेकिन यह देखने के लिए कि क्या वह टेक्स्ट करती है, पहले थोड़ा इंतजार करना ठीक है। यदि वो आपको पहले टेक्स्ट करता है, तो यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण संकेत है कि आपकी डेट आपकी कल्पना के अनुसार अच्छी रही! [२]
    • आप चाहें तो उनके मैसेज को पाने के बाद कुछ और समय इंतज़ार करके भी देख सकते हैं, लेकिन अगर आप तुरंत भी रिप्लाई कर देते हैं, तो भी अच्छा है! ये सिग्नल देता है कि आप भी उन्हीं की तरह इन्ट्रेस्ट ले रहे हैं।
विधि 3
विधि 3 का 14:

एक अधिक ट्रेडीशनल अप्रोच के लिए डेट के 2 से 3 दिन बाद तक इंतज़ार करें (Wait 2-3 days after the date for a more traditional approach)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने केवल एक ही डेट की है और आपके बीच में बात बनते नहीं दिखी है, तो इंतज़ार करना बेहतर होगा: ये खासतौर से तब एक जरूरी सलाह है, जब अगर आपकी उम्र ज्यादा है और आप और आपकी डेट काम में या फिर पर्सनली भी बहुत बिजी हैं। एक अकेले बार मिलना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, इसलिए बात करने से पहले कुछ समय इंतज़ार करना नॉर्मल है। आप उन्हें ऐसे टेक्स्ट कर सकते हैं:
    • “हाय नेहा, उम्मीद है आप अच्छे हैं। मैं सोच रहा था अगर तुम फ्री हो, तो क्या हम इस वीकेंड लंच पर मिल सकते हैं?”
    • “रोमेश! पिछली बार आप से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। क्या अगले हफ्ते कॉफी पर मिलना चाहोगे?”
विधि 4
विधि 4 का 14:

एक दिन में एक टेक्स्ट से शुरुआत करें और फिर वहाँ से बात आगे बढ़ने दें (Start with 1 text a day and let things develop from there)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. धीमी शुरुआत के साथ देखने की कोशिश करें कि आप दोनों किस तरह एक-दूसरे के साथ फिट बैठते हैं: एक दिन में एक सिंगल टेक्स्ट उसकी नजरों में आपको बहुत ज्यादा उत्साहित या लापरवाह बनाए बिना, सामने वाले व्यक्ति को रिस्पोंड करने का समय देता है। यदि वो बहुत जल्दी आपको रिप्लाई कर देता है और आप दोनों फिर मैसेज में बात करने लग जाते हैं, तो फिर इसे आगे बढ़ने दें! अगर आपके बीच में बातचीत बहुत धीमे आगे बढ़ रही है, तो भी कोई बात नहीं। इससे आप दोनों को एक इमेज बनाने का और अपने बीच में एक माहौल तैयार करने का समय मिल जाता है। [3]
    • एक सिम्पल, “Hey! How are you doing?” भी आगे बढ़ने का एक आसान और सुरक्षित तरीका है।
    • आप चाहें तो फिर रिप्लाई देने के लिए एक टॉपिक उन्हें देने के लिए, “How was your day?” या “What was the highlight of your day?” जैसा एक ओपन-एंडेड क्वेश्चन भी पूछ सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 14:

अगर आप दोनों के बीच सब ठीक लग रहा है, तो फिर जितनी बार चाहें उतनी बार मैसेज करें (Text as often as you’d like if you two clicked)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप दोनों के बीच तुरंत एक कनैक्शन जैसा फील होता है, तो इसके बारे में ज्यादा विचार न करें: आपका इस बारे में चिंता करना आसान है कि आप बहुत बार टेक्स्ट कर रहे हैं या बहुत कम, या फिर और कुछ भी। यदि आपकी डेट ठीक से गई है, तो इसका मतलब कि आप उसे पसंद करते हैं और अच्छी हो जाती है और आप उसमें रुचि रखते हैं और आपको लगता है कि वह भी आप में रूचि रखती है, तो आप जितने चाहें उतने मैसेज भेजें। बशर्ते बातचीत बहुत एकतरफा न हो, जैसे कि आप बहुत अधिक मैसेज भेज रहे हैं और उसने जवाब नहीं दिया है, तब तक बाकी सब ठीक है। [4]
    • पहले के समय में पहली डेट के बाद टेक्स्ट करने के बारे में विचार और नियम रूढ़िवादी और ठोस हुआ करते थे। आजकल, लोग टेक्स्टिंग को एक सामान्य बातचीत की निरंतरता के रूप में देखते हैं, इसलिए इसके बारे में बहुत ज्यादा सोच-विचार न करें।
विधि 6
विधि 6 का 14:

इसे नॉर्मल रखने के लिए टेक्स्ट करने के बीच में कुछ मिनट इंतज़ार करें (Wait a few minutes between texts to keep it cool)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप उसे नहीं दिखाना चाहते कि आप बहुत ज्यादा इंतज़ार कर रहे हैं, तो पढ़ें, इंतज़ार करें और फिर रिप्लाई करें: अगर आप सामने वाले का मैसेज पाते ही उसे रिप्लाई करते हैं, तो इससे उन्हें ऐसा लग सकता है कि आप उनके लिए फ्री बैठे हैं। अगर आप चाहते हैं कि आप उसे हर समय फ्री बैठे जैसे न लगें, तो उसके हर मैसेज के आने के बाद, उसे रिप्लाई करने से पहले कुछ मिनट इंतज़ार करें। इससे आपके बीच में बातचीत में कोई फर्क नहीं पड़ेगा और आप थोड़ा रहस्यमयी के रूप में सामने आएंगे!
    • इसका एक और दूसरा लाभ ये है कि इससे आपको अपने जवाब के बारे में सोचने का समय मिल जाता है। यहाँ तक कि हर एक टेक्स्ट के लिए जवाब देने में लिया गया 30 से 60 सेकंड का समय भी आपको कहने के लिए सही शब्दों का पता लगाने में मदद कर सकता है!
विधि 7
विधि 7 का 14:

अगर बात आगे नहीं बढ़ रही है, तो बातचीत को धीमा कर दें (Slow down if the convos aren’t developing)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर बातचीत लगातार नहीं चल रही है या धीमी हो जा रही है, तो अपने मैसेज में कमी कर लें: हर रिश्ते की शुरुआत मैसेज के निरंतर (या फिर इंट्रेस्टिंग) आदान-प्रदान की वजह से नहीं होती है। अगर आपकी डेट ठीक गई है और आपको लगता है कि सब ठीक है, लेकिन आपके बीच टेक्स्ट कन्वर्जेशन आगे नहीं बढ़ रहा है, तो कोई बात नहीं! थोड़ा धीमे हो जाएँ। बहुत धीमी स्पीड पकड़ लें और रिप्लाई करने में कुछ घंटे का समय लें।
    • हो सकता है कि आपकी डेट की टेक्स्टिंग स्पीड बहुत अच्छी नहीं है। अगर आपकी फर्स्ट डेट ठीक हुई है, तो हो सकता है कि वो उस तरह के व्यक्तियों में से एक हैं, जो टेक्स्ट मैसेज चेक नहीं करते हैं या रिप्लाई करना भूल जाते हैं।
विधि 8
विधि 8 का 14:

एक कनैक्शन मेंटेन करने के लिए अपने मैसेजेस को कम करें (Space out your chats to maintain a connection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप (या वो) अभी भी एक-दूसरे को परख रहे हैं, तो पूरा समय लें: केवल उन्हें अपनी मौजूदगी का अहसास कराने के लिए और अपने बीच में को बात बनने की कोई उम्मीद को देख पाने के लिए, हर 2 से 3 दिन में उन्हें एक मैसेज भेजें। शुरुआत में इस बात का समझ में नहीं आना नॉर्मल है कि आपके बीच में रिश्ता बन पाएगा या नहीं, इसलिए कभी-कभी उन्हें टेक्स्ट भेजते रहें। यदि वो बात आगे बढ़ाते हैं और बातचीत शुरू करते हैं, तो अच्छी बात है! अगर बातचीत नहीं बन पा रही है, तो कोई बात नहीं, कुछ दिन बाद फिर से ट्राई करें। आप ऐसा बोल सकते हैं:
    • “मैंने अभी कुछ ऐसा देखा, जिससे मुझे तुम्हारी याद आई!”
    • “तुम कैसे हो? मैं काम में बहुत बिजी चल रहा हूँ। तुम क्या कर रहे हो?”
    • “हाय, याद है, उस दिन तुम मुझे उस बैंड के बारे में बता रहे थे? मुझे लगता है, वो टूर पर है और अगले महीने हमारे शहर में आ रहे हैं। क्या तुम जाना चाहोगे?”
विधि 9
विधि 9 का 14:

दो या तीन बात टेक्स्ट करने से बचें (Avoid double- or triple-texting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बातचीत को थोड़ा बनने का समय दें और दोबारा मैसेज न करें: अगर आप एक साथ कई सारे टेक्स्ट भेज देते हैं, तो इससे उसे ऐसा लग सकता है जैसे तुम बहुत ज्यादा उत्सुक हैं या पीछे पड़ रहे हैं। फिर भले ये बात सही नहीं है, लेकिन फिर भी उनके जवाब का इंतज़ार करें। जब आप किसी को पसंद करते हैं, तब इसके बारे में बहुत ज्यादा सोचना आसान है, लेकिन हो सकता है कि शायद वो बिजी हो या फिर उसने अपना फोन कुछ देर के लिए अलग रख दिया हो। वो बाद में जरूर आपके मैसेज का रिप्लाई करेंगे! [5]
    • आप चाहें तो अगले दिन या बाद में उन्हें एक फॉलो-अप टेक्स्ट भेज सकते हैं, लेकिन इससे ज्यादा मैसेज न करें।
विधि 10
विधि 10 का 14:

अगर वो रिप्लाई नहीं कर रहे हैं, तो टेक्स्ट करना बंद कर दें (Stop texting if they don’t reply)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि वो आपके टेक्स्ट को नहीं देख पाते हैं, तो बात अलग है, लेकिन अगर वो आपको इग्नोर कर रहे हैं, तो टेक्स्ट भेजना बंद कर दें: अगर वो एक या दो बार आपको एक "सॉरी, मैं देख नहीं पाया और रिप्लाई देना भूल गया" मैसेज भेजते हैं, तो उन्हें गलत न समझें या न ही उनके बारे में बहुत ज्यादा विचार करें। हालांकि, अगर आपने उन्हें कुछ बार टेक्स्ट किया है और उन्होने आपके सारे मैसेज का रिप्लाई नहीं किया है, तो फिर दोबारा कोई और मैसेज न करें। हो सकता है कि वो इस बात को मानने से हिचकिचा रहे हैं कि वो आपके साथ फिर से डेट पर जाना चाहते हैं और यदि ऐसा मामला है, तो बेहतर होगा कि आप उन्हें और कुछ न बोलें।
    • साथ ही यदि वो फर्स्ट डेट पर भी ठंडे या जुडते हुए नहीं लग रहे थे, तो शायद वो आपको पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, अगर आपको लगता है कि डेट ठीक से गुजरी है और बाद में ऐसा महसूस हो रहा है कि वो बस टेक्स्ट करने में उतने अच्छे नही हैं, तो उन्हें कॉल करके देखें! हो सकता है कि टेक्स्ट मैसेज करने में वो काफी ज्यादा अजीब हों।
विधि 11
विधि 11 का 14:

उनके साथ टच में रहने के लिए हर दिन के आखिर में उन्हें मैसेज करें (Hit them up at the end of each day to stay in touch)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप दिनभर के दौरान एक-दूसरे से टेक्स्ट चैट नहीं कर रहे हैं, तो रात में बात करें! यदि आप रिलेशनशिप में आ चुके हैं, तो दिनभर के दौरान एक-दूसरे को मैसेज करना नॉर्मल है, लेकिन आप (या वो) शायद इतनी जल्दी आगे नहीं बढ़ना चाहते होंगे। अगर आप नियमित रूप से बात करना चाहते हैं, लेकिन इसकी अति नहीं करना चाहते हैं, तो फिर हर रात टेक्स्ट चैट करें। आप दोनों अपने दिन के बारे में डिस्कस कर सकते हैं और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानना जारी रख सकते हैं। [6] आप ऐसा कुछ आजमा सकते हैं:
    • “मेरा दिन सच में बहुत लंबा रहा। बॉस मुझे मेरे नए प्रोजेक्ट में बहुत मुश्किल दे रहे हैं। तुम्हारा दिन कैसा रहा?”
    • “आज दिन में तुम्हारे साथ में सबसे अच्छा क्या हुआ?”
    • आप चाहें तो केवल एक “Hey!” टेक्स्ट भेजकर भी उनके मिजाज का पता लगा सकते हैं।
विधि 12
विधि 12 का 14:

अगर आप एक केजुअल रिलेशनशिप रखना चाहते हैं, तो फिर टेक्स्ट न करें (Don’t text at all if you’re keeping it casual)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप डेट कर रहे और एक्सप्लोर कर रहे हैं, तो फिर टेक्स्ट करने की कोई जरूरत नहीं है: आप पहले उनके कांटैक्ट करने का इंतज़ार कर सकते हैं या फिर केवल अपने ऑप्शन ओपन रख सकते हैं और मूव ऑन कर सकते हैं। अगर आप उन्हें कॉल करना चाहते हैं, तो कॉल करें, लेकिन अगर आप अभी रिश्ते में जाने की इच्छा नहीं रखते हैं, तो केवल एक डेट के बाद किसी को टेक्स्ट करते रहने के लिए मजबूर न महसूस करें।
    • एक सिंगल डेट करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है। अगर वो आपको लगातार टेक्स्ट कर रहे हैं और उनमें इन्ट्रेस्टेड नहीं हैं, तो उन्हें बताएं और आप आगे बढ़ते रहें। एक अकेली डेट के बाद आप किसी के साथ रिश्ते में नहीं बंध जाते हैं।
विधि 13
विधि 13 का 14:

बार-बार टेक्स्ट करने की जगह फोन कॉल करें (Replace frequent texting with phone calls)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप सच में इन्ट्रेस्टेड हैं, तो फोन पर बात करना बेहतर होता है, इसलिए उन्हें कॉल करें! टेक्स्ट चैट करने की लिमिट होती है! दोनों के पास टेक्स्ट पाने और जवाब में क्या कहना चाहिए, उसे तैयार करने के लिए पर्याप्त समय होता है। इसका कोई नियम नहीं होता! अगर आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानना चाहते हैं, तो उससे संपर्क करें।
    • यदि आप इस व्यक्ति के साथ केवल एक बार डेट पर गए हैं, तो टेक्स्ट मैसेज को इग्नोर न करें और सीधे फोन कॉल को न चुनें। आमतौर पर, लोग किसी के साथ केवल एक बार डेट पर जाने के बाद सीधे फोन कॉल नहीं उठाते हैं।
विधि 14
विधि 14 का 14:

यदि आप तैयार हैं, तो सेकंड डेट पर जाने के लिए पूछें (Ask for a second date when you’re ready)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टेक्स्ट के जरिए सेकंड डेट के लिए पूछने में कोई गड़बड़ नहीं है: अगर आप दोनों कुछ समय से एक-दूसरे से चैट कर रहे हैं, फीलिंग सही मिल रही है, तो फिर एक कदम आगे बढ़ाएँ! भले अभी एनर्जी ठीक महसूस हो रही है और आपके बीच में संभावना लग रही है, तो भी आपको अगला कदम उठाना चाहिए। किसी भी मामले में, टेक्स्ट मैसेज में उनसे इस बारे में पूछना आगे बढ़ने का एक आसान, हल्का तरीका है। [7] आप ऐसा बोल सकते हैं:
    • “तो क्या हमें नेक्स्ट वीक फिर से मिलना चाहिए? हमने पहले ही साथ में डिनर कर लिया है, मूवी के बारे में क्या ख्याल है?”
    • “हाय, लास्ट फ्राइडे मैंने तुम्हारे साथ बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया और इस वीक चैट करने में भी अच्छा लगा। अगले सैटरडे फिर से मिलने के बारे में क्या सोचते हो?”
    • “हाय! कोई दबाव नहीं है, लेकिन क्या कल मिलना चाहोगे?”

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?