आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर कोई लड़की आपको पसंद करती है और उसे आप पर क्रश (Crush) है, तो शायद अपनी फीलिंग्स आप तक पहुँचाने के लिए वो कुछ सीक्रेट हिंट्स (Secret Hints) या इशारों का इस्तेमाल करेगी। आपका हाथ पकड़कर वो आपको ये दिखाएगी कि उसे आप पसंद हैं और आपके साथ उसे अच्छा लग रहा है। हालांकि, अगर आप सोच रहे हैं कि क्यों न खुद ही एक कदम बढ़ाएँ और उसका हाथ पकड़ने की कोशिश करें, तो ये करना भी उतना आसान नहीं होगा, खासकर यदि आप श्योर नहीं कि क्या वो खुद ऐसा चाहती भी है या नहीं। इस गाइड में ऐसे ही कुछ संकेतों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जो आपको बताएँगे कि आखिर लड़की के मन में क्या है? क्या वो आपका हाथ पकड़ना चाहती है? ताकि अगली बार जब आप उससे मिलें, तो आपको पता हो कि आपको क्या करना है।

विधि 1
विधि 1 का 11:

वो अपना हाथ आपके हाथ के पास रखती है (She puts her hand close to yours)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है आप दोनों साथ में बैठे हों और उसने अपना हाथ आपके हाथ पर रखा हो: अगर हाथ लगभग टच ही हैं (लेकिन पूरी तरह से नहीं), तो ये इस बात का एक अच्छा इशारा है कि वो चाहती है आप उसका हाथ पकड़ें। आप अपने हाथ से धीरे से उसके हाथ को स्पर्श करके या हिलाकर उसके मन की बात का अंदाजा लगा सकते हैं—आपके ऐसा करने पर यदि वो अपना हाथ अलग नहीं करती है, तो शायद वो चाहती है कि आप उसका हाथ पकड़कर रखें। [1]
    • अगर आप टेबल पर या बेंच पर बैठे हैं तो शायद वो उसके हाथ को आपके हाथ के साइड में भी रख सकती है।
विधि 2
विधि 2 का 11:

वो अपने हाथ से आपका हाथ हल्के से छूकर जाती है (She brushes her hand against yours)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप उसका हाथ आपके हाथ से छूकर जाता फील करते हैं, तो उम्मीद है कि वो चाहती है आप उसका हाथ पकड़ें: हो सकता है कि आप दोनों साथ में वॉक कर रहे हैं और वो आपके करीब होते जा रही है, ताकि वो आपके हाथ को टच कर सके। अगर ऐसा हो रहा है, तो आप आगे बढ़ सकते हैं और उसका हाथ पकड़कर देख सकते हैं वो कैसा फील करती है। अगर वो सच में आपका हाथ पकड़ना चाहती है, तो वो आपके फर्स्ट मूव से खुश होगी। [2]
    • यदि आप श्योर नहीं हैं, तो अपने हाथ को उसके हाथ से स्पर्श करके देखें। अगर वो अपना हाथ पीछे नहीं ले जाती है, तो मतलब शायद वो हाथ पकड़ना चाहती है।
विधि 3
विधि 3 का 11:

वो आपकी आर्म या कंधे पर टच करती है (She touches you on the arm or the shoulder)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टच बेरियर (touch barrier) को तोड़ना एक बहुत अच्छा संकेत है: यदि आप दोनों बात कर रहे हैं और वो लगातार आपके कंधे पर हाथ रखती या आपकी बांह को टच करती रहती है, तो इसका मतलब उसे इस तरह के स्पर्श में कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद, आप चाहें तो उसके स्पर्श का जवाब देने के लिए, उसका हाथ लेकर या फिर उसकी आर्म पर हल्का सा टच करके देख सकते हैं। [3]
    • टच बेरियर को तोड़ना भी इस बात का एक अच्छा संकेत है कि वो आपके साथ फ़्लर्ट कर रही है, इसलिए आपके लिए तो बहुत अच्छी बात ही है!
विधि 4
विधि 4 का 11:

वो आपकी बाँह को पकड़ती है (She holds onto your arm)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक लड़की आपके साथ वॉक करते समय शायद आपकी बाँह को पकड़ सकती है: चूंकि ये भी तकरीबन आपके हाथ को पकड़ने के जैसा ही है, इसका मतलब शायद आपके हाथ को भी पकड़ने में भी उसे कोई आपत्ति नहीं होगी। अगर आप उसका हाथ पकड़ना चाहते हैं, तो बस चलते-चलते धीरे से उसके हाथ को नीचे खिसकाकर अपने हाथ में ले आएँ और फिर उसे थाम लें। [4]
    • ये भी टच बेरियर को तोड़ने का एक और दूसरा तरीका है, लेकिन ये थोड़ा बोल्ड मूव है।
विधि 5
विधि 5 का 11:

जब आप उसके हाथ को छूकर गुजरते हैं, तब वो जरा भी पीछे नहीं जाती (She doesn’t flinch when you brush your hand against hers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भले ही यह आकस्मिक था, शायद वो अपना हाथ पीछे नहीं खींचेगी: अगर आप दोनों साथ में चल रहे हैं और आप गलती से उसका हाथ छू लेते हैं, तो शायद वो और भी करीब आ जाएगी। या फिर, अगर आप दोनों साथ में बैठे हैं और बात कर रहे हैं और गलती से आप अपना हाथ उसके हाथ पर रख देते हैं, तो शायद वो स्माइल करेगी या फिर ब्लश भी कर सकती है। [5]
    • अगर आपके टच करते ही, वो जल्दी से अपना हाथ पीछे कर लेती है, तो इसका मतलब कि शायद वो अभी हाथ पकड़ने जैसे मूव के लिए रेडी नहीं है, जो गलत भी नहीं है। केवल उसे थोड़ा टाइम दें।
विधि 6
विधि 6 का 11:

हाइ फाइव करते समय वो देर तक हाथ पकड़े रहती है (She lingers during a high-five)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है वो ये जानने की कोशिश कर रही हो कि क्या आप उसका हाथ पकड़ना चाहते हैं: यदि आप दोनों किसी बात का जश्न मना रहे हैं और आप उसे एक हाइ फाइव देते हैं, हो सकता है वो शायद हाइ फाइव करने के बाद कुछ और देर तक के लिए अपने हाथों को जोड़े रखे। उसके बाद, इस तरह के इशारे से आपको संकेत मिल जाएगा कि वो आपका हाथ पकड़ना चाहती है। [6]
    • यदि वो सच में बोल्ड है, तो वो एक हाइ फाइव के बाद आपके हाथ पर अपना हाथ ऐसे ही छोड़ सकती है, जिसके बाद अब आप दोनों का हाथ एक-दूसरे के हाथ में होगा।
विधि 7
विधि 7 का 11:

वो हाथ पकड़कर आपको कहीं लेकर जाती है (She leads you somewhere by the hand)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि एक लड़की आपको पकड़ती है और कोई बहुत इंट्रेस्टिंग चीज दिखाने के लिए खींचकर अपने साथ ले जाती है, तो इसका मतलब कि वो आपका हाथ पकड़ना चाहती है। आप भी उसे पसंद करते हैं, उसे ये दिखाने के लिए जब नही आप उस जगह पर पहुँच जाएँ, बस उसका हाथ पकड़कर रखें। [7]
    • आपका हाथ पकड़ने से पहले शायद वो कुछ ऐसा कह सकती है, “क्या तुमने वो देखा? चलो मैं तुम्हें दिखाती हूँ!”
विधि 8
विधि 8 का 11:

वो आपके साथ फ़्लर्ट करती है (She flirts with you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़्लर्टिंग भी इस बात का एक अच्छा संकेत है कि आगे जाकर वो आपका हाथ पकड़ना चाहती है: जब कोई लड़की आपके साथ फ़्लर्ट करती है, शायद वो आपको कॉम्प्लिमेंट करेगी, आपके जोक्स पर थोड़ा ज्यादा ही ज़ोर से हँसेगी या फिर आपके साथ में कुछ ज्यादा ही आइ कांटैक्ट करेगी। हो सकता है कि वो बाकी लोगों की तुलना में शायद आपके साथ में बहुत कम्फ़र्टेबल रहकर आपकी ओर ज्यादा झुककर रहेगी या फिर आपके थोड़ा ज्यादा करीब चलेगी। [8]
    • फ़्लर्ट करने का पक्का मतलब यह नहीं हो जाता है कि कोई हाथ पकड़ने को तैयार है, लेकिन ये उसकी तरफ से सही दिशा में बढ़ाए गए कदम का संकेत जरूर है।
विधि 9
विधि 9 का 11:

वो आपको देखकर बहुत स्माइल करती है (She smiles at you a lot)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है वो आइ कांटैक्ट बनाए और लंबे समय तक इस संपर्क को बनाए रखेगी: जब कोई लड़की आपको देखकर स्माइल करती है, तो इसका मतलब कि उसे आपके साथ में अच्छा लग रहा है। भले ये एक स्पष्ट संकेत नहीं है कि वो आपका हाथ पकड़ना चाहती है, लेकिन यह निश्चित रूप से एक संकेत है कि वह आपको पसंद करती है या उसके मन में आपके लिए फीलिंग आना शुरू हो रही है। [9]
    • शायद वो पूरे कमरे में भी आपकी नजरों को पकड़ सकती है या फिर साइड से आपको देख सकती और स्माइल दे सकती है।
विधि 10
विधि 10 का 11:

वो सुरीली आवाज में बात करती है (She talks in a sing-song voice)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बात करने में मीठी आवाज इस्तेमाल करने का मतलब आमतौर पर ये होता है कि कोई आपको पसंद करता है: हो सकता है शायद उसे खुद भी न मालूम हो कि वो ऐसा कर रही है, लेकिन जो महिलाएं आप में रुचि रखती हैं, वो अक्सर इस तरह से मीठी, प्यारी आवाज में बात करती हैं। यदि बातचीत के दौरान आप देखते हैं कि उसकी की टोन प्यारी होती जाती है, तो शायद वो आपके हाथों में अपना हाथ रखने के लिए तैयार है। [10]
    • पुरुषों के लिए इसके विपरीत सच है: यदि कोई व्यक्ति आप में रुचि रखता है, तो उसकी आवाज नॉर्मल से हल्की हो जाएगी।
विधि 11
विधि 11 का 11:

वो आपकी बॉडी लेंग्वेज को कॉपी करेगी (She mirrors your body language)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अपने पैरों को क्रॉस करते हैं, तो शायद वो भी उसके पैरों को क्रॉस कर लेगी। लोग अनजाने में ऐसा तब करते हैं जब उन्हें किसी में दिलचस्पी होती है, ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा दिमाग हमें बताता है कि ऐसा करने से हमारा क्रश हमें ज्यादा पसंद करेगा। यदि आप नोटिस करते हैं कि वो आपके हर एक मूव को कॉपी कर रही है, तो संभावना है कि आगे जाकर वो आपका हाथ भी पकड़ना चाहेगी। [11]
    • वो आपके पोश्चर को भी कॉपी कर सकती है या आपके जैसी स्पीड से चलने की कोशिश कर सकती है।

सलाह

  • अगर आप श्योर नहीं कि वो आपका हाथ पकड़ना चाहती है या नहीं, तो आप सीधे उससे पूछ सकते हैं। ऐसा कुछ कहें, "क्या मैं तुम्हारा हाथ पकड़ सकता हूँ?"

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?