आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको आपके खोये हुए एंड्राइड या आईफोन को लोकेट करने के लिए जीपीएस (GPS) का इस्तेमाल करना सिखाएगा, साथ ही किसी थर्ड-पार्टी एप की मदद से आपके सेलफोन को ट्रैक करना भी सिखाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

खोये हुए आईफोन को ट्रैक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कंप्यूटर पर किसी ब्राउज़र से https://www.icloud.com/ पर जाएँ।
    • इसके काम करने के लिए, आपके आईफोन पर Find My iPhone एनेबल होना जरूरी है।
  2. पेज के बीच में दिखाई देने वाले संबंधित टेक्स्ट बॉक्स में आपकी एप्पल आईडी और पासवर्ड एंटर करें, फिर को क्लिक करें। ऐसा करते ही आईक्लाउड का डैशबोर्ड खुल जाएगा।
    • आप यदि पहले से ही आईक्लाउड पर लॉगिन हैं, तो फिर इस स्टेप को छोड़ दें।
  3. क्लिक करें: ये डैशबोर्ड के दाँये तरफ एक राडार की तरह दिखने वाला आइकॉन होगा।
  4. पेज के बीच में मौजूद टेक्स्ट फील्ड में इसे एंटर करें।
  5. क्लिक करें: ये टैब पेज में सबसे ऊपर होगा। इसे क्लिक करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आ जाएगा।
  6. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से आपके आईफोन के नाम पर क्लिक करें।
  7. जैसे ही एप्पल आपके आईफोन को लोकेट कर देता है, आप इसकी लोकेशन को देख पाएँगे, साथ ही पेज के दाँये तरफ आपको अलग-अलग विकल्प भी दिखाई देंगे:
    • Play Sound - ये आपके आईफोन पर एक अलर्ट साउंड प्ले करेगा।
    • Lost Mode - इससे आपका आईफोन लॉक हो जाएगा और आपके आईफोन पर एप्पल पे (Apple Pay) को सस्पेंड कर दिया जाएगा। आप यहाँ से आपके आईफोन की स्क्रीन पर दिखाई देने के लिए एक मैसेज भी चुन सकते हैं।
    • Erase iPhone - इससे आपके आईफोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा। इसे करने के बाद इसे वापस रोका नहीं जा सकते, तो इसलिए ऐसा करने से पहले, आपके पास में सारे डेटा का बैकअप मौजूद होने की पुष्टि जरुर कर लें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

खोये हुए एंड्राइड को ट्रैक करना (Tracking a Lost Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके वेब ब्राउज़र में https://www.google.com/android/find पर जाएँ।
    • ये केवल तभी काम करेगा, जब आपकी डिवाइस पर Find My Device एप इंस्टॉल और एनेबल होगा।
  2. आप जिस ईमेल एड्रेस के जरिये आपके एंड्राइड के अकाउंट पर लॉगिन किया करते हैं, उसी एड्रेस को यहाँ पर लिखें, NEXT क्लिक करें, आपका पासवर्ड एंटर करें और फिर दोबारा NEXT क्लिक करें।
    • आप यदि आपके ईमेल एड्रेस पर पहले से ही लॉगिन हैं, तब भी शायद आपको यहाँ पर अपक पासवर्ड एंटर करना होगा।
  3. ऐसा करते ही Find My Device आपकी एंड्राइड डिवाइस की खोज करना शुरू कर देगा।
  4. जैसे ही आपका एंड्राइड मिल जाता है, आप इसकी लोकेशन को देख पाएँगे, साथ ही पेज के बाँये तरफ आपको अलग-अलग विकल्प भी दिखाई देंगे:
    • PLAY SOUND - इससे आपके एंड्राइड पर पाँच मिनट के लिए एक रिंगटोन प्ले होगी, फिर भले ही आपका एंड्राइड साइलेंट पर ही क्यों ना हो।
    • LOCK - आपके एंड्राइड को पासकोड से लॉक कर दिया जाएगा।
    • ERASE - आपके एंड्राइड की इंटरनल मेमोरी एरेज हो जाएगी। एंड्राइड को एरेज करने से आप Find My Device का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

खोये हुए सैमसंग को ट्रैक करना (Tracking a Lost Samsung)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी ब्राउज़र में https://findmymobile.samsung.com/ पर जाएँ।
    • इस सर्विस के काम कर सकने के लिए आपके फोन पर सैमसंग अकाउंट पर लॉगिन होना जरूरी है।
  2. क्लिक करें: ये पेज के बीच में होगा।
    • आप यदि पहले से ही आपके सैमसंग अकाउंट पर लॉगिन हैं, तो फिर इस स्टेप को छोड़ दें।
  3. आपका सैमसंग ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें, फिर Find My Mobile साईट पर लॉगिन करने के लिए SIGN IN क्लिक करें।
  4. Find My Mobile पर लॉगिन करने से आपके सैमसंग के लिए तलाश शुरू हो जाएगी। अब जैसे ही आपका फोन मिल जाता है, आप इसकी लास्ट-लोकेशन को देख पाएँगे, साथ ही पेज के दाँये तरफ आपको अलग-अलग विकल्प भी दिखाई देंगे:
    • RING MY DEVICE - आपका सैमसंग रिंग करने लगेगा।
    • LOCK MY DEVICE - आपका सैमसंग पासवर्ड से लॉक हो जाएगा।
    • WIPE MY DEVICE - आपके सैमसंग की हार्ड ड्राइव एरेज हो जाएगी। अब आपसे पासवर्ड के द्वारा इस निर्णय की पुष्टि करने को कहा जाएगा।
    • आपको आपके सैमसंग की लोकेशन को पाने के लिए पहले Locate my Device क्लिक करना होगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

किसी और के फोन को ट्रैक करना (Tracking Someone Else’s Phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप चाहें तो जीपीएस ट्रैकर (या एंड्राइड पर "PhoneTracker") को आपके आईफोन या एंड्राइड पर इंस्टॉल कर सकते हैं:
  2. आपके फोन के एप स्टोर में OPEN या फिर आपके फोन में एप आइकॉन को टैप करें।
    • यदि आपसे फोन की लोकेशन पर एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है, तो Yes , Agree या Allow टैप करें।
  3. इस तरह से आप अकाउंट क्रिएशन भाग पर पहुँच जाएँगे।
  4. टैप करें: ये पेज में सबसे ऊपर मौजूद होगा।
  5. इन फील्ड्स को भरें:
    • e-mail address
    • verify e-mail address
    • first name
    • last name
    • एंड्राइड पर, आप ईमेल एड्रेस के पहले आपका फर्स्ट और लास्ट नेम एंटर करेंगे।
  6. टैप करें: ये स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद होगा।
  7. ये आपको वापस उसी शुरुआती अकाउंट क्रिएशन पेज पर ले जाएगा।
  8. टैप करें: ये पेज के बीच में मौजूद होगा।
  9. आपका ईमेल एड्रेस खोलें, "Registration" से "Registration Code" सब्जेक्ट लिखी हुई ईमेल को पायें, इसे खोलें और ईमेल की बॉडी में मौजूद लाल टेक्स्ट को नोट कर लें।
    • आप यदि इस ईमेल को आपके इनबॉक्स में नहीं पाते हैं, तो फिर Spam या Junk फोल्डर को जाँच लें।
  10. आपके आईफोन या एंड्राइड के जीपीएस ट्रैकर एप के टेक्स्ट फील्ड में ये कन्फर्मेशन कोड एंटर करें।
  11. टैप करें: ये टेक्स्ट फील्ड के नीचे होगा। इससे आपका ईमेल एड्रेस कन्फर्म हो जाएगा और इस फोन पर आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा।
    • एंड्राइड में, इसकी जगह पर आपको Activate पर टैप करना होगा।
  12. इस सेटअप प्रोसेस को अन्य व्यक्ति के फोन पर दोहराएँ: एप को डाउनलोड करें और खोलें, एक अकाउंट तैयार करें और जिस ईमेल एड्रेस से आपने अकाउंट तैयार किया था उसे वेरीफाई करें।
    • आप चाहें तो आपके आईफोन से एंड्राइड को या फिर एंड्राइड से आईफोन को ट्रैक करने के लिए जीपीएस ट्रैकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
  13. ये जीपीएस ट्रैकर के मुख्य पेज के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
  14. टैप करें: आप इसे पेज में सबसे ऊपर पाएँगे।
    • आपसे यदि जीपीएस ट्रैकर को आपके कॉन्टेक्ट्स पर एक्सेस प्रदान करने की माँग की जाए, तो OK को टैप कर दें।
    • आप यदि किसी को ट्रैक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके आईफोन पर उस इंसान की ईमेल एड्रेस का होना जरूरी है।
    • एंड्राइड पर, आप ईमेल एड्रेस एंटर करने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में Enter Email को टैप कर सकते हैं।
  15. आप जिस इंसान को ट्रैक करना चाहते हैं, उसके नाम को टैप करें।
  16. टैप करें: ये स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
    • एंड्राइड पर, ईमेल सर्विस पर टैप करें, फिर स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में पेपर प्लेन की तरह दिखने वाले आइकॉन को टैप करें।
  17. सामने वाले इंसान के द्वारा आपके आमंत्रण को स्वीकार करने दें: ऐसा करने के लिए, उन्हें उस ईमेल के इनबॉक्स को खोलना होगा, जिसका इस्तेमाल करके उन्होंने जीपीएस ट्रैकर अकाउंट तैयार किया था, "This code was created by the app to link our phones" भाग में मौजूद कोड को नोट करें, यदि जीपीएस ट्रैकर ना खुला हो, तो इसे खोलें, ऊपरी-दाँये कोने में + टैप करें, Accept Invite टैप करें, आपने उन्हें जो कोड भेजा है, उसे एंटर करें और फिर Verify टैप करें।
  18. अब हर 10 मिनट में, जीपीएस ट्रैकर आपको उस इंसान के फोन लोकेशन की अपडेट देता रहेगा। आप चाहें तो इसे जीपीएस ट्रैकर पेज से भी मॉनिटर कर सकते हैं।

सलाह

  • ज्यादातर बड़ी सर्विसेज आपको फैमिली-ट्रैकिंग एप पर हर महीने 700 रूपये के भुगतान के बाद साइन-इन करने की सुविधा देती हैं:
    • AT&T – FamilyMap (फैमिली मैप)
    • Sprint – Family Locator (फैमिली लोकेटर)
    • T-Mobile – FamilyWhere (फैमिलीवेयर)
    • Verizon – Family Locator (फैमिली लोकेटर)

चेतावनी

  • ज्यादातर जगहों में किसी दूसरे इंसान के फोन को बगैर उनकी जानकारी के टैप करना गैर-कानूनी माना जाता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४८,९८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?