आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकीहाऊ में आपको सिखाया गया है कि किस प्रकार जेपीजी इमेज (JPG image) को पीएनजी इमेज (PNG image) में बदला जाये। जेपीजी इमेज की क्वालिटी (quality) हर बार सेव (save) करते समय खराब होती जाएगी, जबकि पीएनजी फ़ाइल एक "लॉसलेस (lossless)" फ़ारमैट में होती है। अपनी जेपीजी फ़ाइलों को पीएनजी फ़ाइलों में बदलने के लिए आप किसी ऑनलाइन कनवर्ज़न (online conversion) सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं, या आप अपने विंडोज़ या मैक कंप्यूटर के बने बनाए विकल्पों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ऑनलाइन कन्वर्टर का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://jpg2png.com/ पर जाइए। इस सेवा से आप एक बार में 20 जेपीजी फ़ाइलों तक को कन्वर्ट कर सकते हैं।
    • जेपीजी से पीएनजी में एक बार में 50 मेगाबाइट के आकार की फ़ाइल बदली जा सकती है।
  2. यह पेज के बीच में होता है। ऐसा करने से विंडोज़ में फ़ाइल एक्सप्लोरर (File Explorer) तथा मैक में फ़ाइंडर (Finder) विंडो खुल जाती है।
  3. आप जिस फ़ोटो को कन्वर्ट करना चाहते हैं उसकी लोकेशन पर जाइए, फिर एक बार फ़ोटो पर क्लिक करिए।
    • अगर आप एक से अधिक फ़ोटो चुनना चाहते हैं, तब हर फ़ाइल जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं, उस पर विंडोज़ में Ctrl दबाये रहिए या मैक में Command दबाये रहिए।
  4. यह विकल्प विंडो के दायें बॉटम कोने पर होता है। आपकी फ़ाइलें कनवर्ज़न साइट (site) पर अपलोड हो जाएंगी।
  5. अपनी फ़ाइलों के पूरी तरह कन्वर्ट होने तक इंतज़ार करिए: जब आप अपनी अपलोड की हुई प्रत्येक फ़ोटो के नीचे "DOWNLOAD" लिखा देखें, तब आप आगे बढ़ सकते हैं।
  6. यह पेज के बॉटम में बना एक ग्रे (grey) बटन होता है। ऐसा करने से आपकी पीएनजी फ़ाइलें आपके कंप्यूटर में एक ज़िप (ZIP) फ़ाइल में डाउनलोड होने के लिए प्रॉम्प्ट हो जाएंगी।
    • अगर आपने कन्वर्टर द्वारा अनुमति दी गई पूरी 20 फ़ोटो अपलोड की होंगी तब इस बटन को उपलब्ध होने में कुछ मिनट लग सकते हैं।
  7. चूंकि आपकी पीएनजी फ़ाइलें ज़िप फ़ोल्डर में डाउनलोड होंगी, आपको उनकी पूरी क्वालिटी में उन्हें देख पाने के लिए, पहले ज़िप फ़ोल्डर से एक्सट्रैक्ट करके सामान्य फ़ोल्डर में रखना होगा:
    • विंडोज़ — डाउनलोड किए हुये ज़िप फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करिए, विंडोज़ के टॉप पर Extract क्लिक करिए, परिणामस्वरूप सामने आने वाली टूलबार (toolbar) पर Extract all परक्लिक करिए, और फिर जब प्रॉम्प्ट किया जाये तो Extract पर क्लिक करिए।
    • मैक — डाउनलोड किए हुये ज़िप फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करिए, फिर फ़ाइलों के पूरी तरह एक्सट्रैक्ट होने की प्रतीक्षा करिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज़ पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए जेपीजी फ़ाइल को डबल क्लिक करिए। इससे, अगर फ़ोटोज़ आपका डिफ़ौल्ट फ़ोटो व्यूवर होगा (default photo viewer), तब वह फ़ाइल आपके कंप्यूटर के फ़ोटोज़ ऐप पर खुल जाएगी।
    • अगर विंडोज़ 10 फ़ोटोज़ ऐप आपके कंप्यूटर का डिफ़ौल्ट फ़ोटो व्यूवर (viewer) न हो, तब आपको चित्र पर राइट-क्लिक करना होगा, फिर Open with चुनिये, और Photos पर क्लिक करिए।
  2. यह फ़ोटोज़ विंडो के ऊपर दायें कोने के क्षेत्र में बनी एक टैब होती है। इसको क्लिक करने से एक ड्रॉप डाउन मेनू प्रॉम्प्ट होता है।
  3. यह विकल्प ड्रॉप डाउन मेनू में होता है। ऐसा करने से जेपीजी, एक पेंट 3-डी प्रोग्राम में खुल जाएगी।
  4. यह विंडो के टॉप बाएँ कोने पर होता है। एक मेनू सामने आयेगा।
  5. यह मेनू के नीचे दाईं ओर होता है। इसको क्लिक करने से एक Save As विंडो, खुलने के लिए प्रॉम्प्ट होती है।
  6. विंडो के बॉटम में "Save as type" ड्रॉप डाउन बॉक्स को क्लिक करिए, फिर परिणामस्वरूप सामने आए ड्रॉप डाउन मेनू में 2D - PNG (*.png) पर क्लिक करिए।
    • आप "File name" टेक्स्ट बॉक्स में फ़ाइल का नाम भी शामिल कर सकते हैं और/या आगे बढ्ने से पहले विंडो के बाईं ओर सेव लोकेशन भी चुन सकते हैं।
  7. यह विंडो के बॉटम बाएँ कोने पर होता है। ऐसा करने से आपकी जेपीजी फ़ाइल की एक प्रति पीएनजी फ़ाइल की तरह सेव हो जाएगी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर प्रीव्यू आपके कंप्यूटर का डिफ़ौल्ट फ़ोटो व्यूवर है, तब आप यह करने के लिए केवल डबल-क्लिक कर सकते हैं; अन्यथा, निम्नलिखित करिए:
    • जिस चित्र को बदलना हो उस पर एक बार क्लिक करिए।
    • स्क्रीन के टॉप पर File परक्लिक करिए।
    • ड्रॉपडाउन मेनू में Open With चुनिये।
    • Open With पॉप आउट मेनू में Preview पर क्लिक करिए।
  2. यह स्क्रीन के टॉप पर होता है। इसको क्लिक करने से एक ड्रॉप डाउन मेनू आता है।
  3. यह विकल्प ड्रॉप डाउन मेनू में होता है। ऐसा करने से एक Save As विंडो खिल जाती है।
  4. आपको यह विंडो के बॉटम के निकट मिलेगा। एक ड्रॉप डाउन मेनू सामने आयेगा।
  5. यह ड्रॉप डाउन मेनू में होता है।
    • आप "Name" टेक्स्ट बॉक्स में नाम भी शामिल कर सकते हैं तथा/या आगे बढ्ने से पहले पेज के बाईं ओर कोई सेव लोकेशन भी चुन सकते हैं।
  6. यह विकल्प विंडो के बॉटम में में होता है। ऐसा करने से आपकी जेपीजी फ़ाइल की एक प्रति पीएनजी फ़ाइल की तरह सेव हो जाती है।

सलाह

  • पीएनजी फ़ाइलें जेपीजी फ़ाइलों की अपेक्षा अधिक दीर्घजीवी होती हैं, हालांकि ये जेपीजी फ़ाइलों की तुलना में जगह भी अधिक लेती हैं।

चेतावनी

  • दुर्भाग्यवश, बने बनाए विंडोज़ या मैक विकल्पों से आप अनेक जेपीजी फ़ाइलों को पीएनजी फ़ाइलों में एक साथ नहीं बदल सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०१८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?