आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

तो आपने प्यार की तलाश में, टिंडर डेटिंग एप (tinder dating app) पर किसी मैच पर राइट स्वाइप किया और उसके साथ चैटिंग शुरू की है। शुरुआत तो अच्छी हुई है! लेकिन जब चेटिंग बोरिंग होने लग जाए, आपको फ़्लर्ट करने का कोई तरीका न समझ आये और आप में से कोई भी आगे कुछ न कहे, तब क्या होगा? इस गाइड में, हमने टिंडर पर उस स्पेशल पर्सन के साथ में बातचीत को बनाए रखने और अपनी पार्टनर सर्च जर्नी को आगे बढ़ाने की कुछ ट्रिक्स और टिप्स तैयार की हैं।

ये गाइड Next Evolution Matchmaking के संस्थापक, हमारे प्रोफेशनल डेटिंग कोच, Joshua Pompey के साथ हुए इंटरव्यू पर आधारित है।

विधि 1
विधि 1 का 15:

इशारे कि आप टिंडर बातचीत को संभाल सकते हैं (Signs You Can Salvage a Tinder Conversation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    टिंडर बातचीत को संभालने की कोशिश हमेशा एक दूसरा मौका मिलने जैसा है: यहां कुछ ख़ास संकेत दिए गए हैं कि आप आगे बढ़ सकते हैं:
    • आपने पिछले कुछ दिनों में कम से कम एक बार मैसेज किए हैं, इसलिए आपके लिए बातचीत का रास्ता अभी भी खुला है।
    • आप पहल करने के लिए तैयार हैं और बातचीत शुरू करने के लिए एक नया तरीका आजमा सकते हैं।
    • वो आप से बचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सीधे तौर पर उसने अभी तक संभावना को खारिज भी नहीं किया है।
विधि 2
विधि 2 का 15:

चैटिंग आगे बढ़ाने के लिए एक इंट्रेस्टिंग स्टोरी सुनाएँ (Tell an interesting story)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसी कोई फनी या अजीब बात के बारे में सोचें, जो अभी हाल ही में हुई है: आपकी लाइफ में हुई किसी बात के बारे में जरा सी बात करना आपके बीच में बातचीत की शुरुआत करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। कहानी को ठीक उसी तरह से सीधे सुनाना शुरू करें जैसे कि आप किसी फ्रेंड से या परिवार के सदस्य से बात करते समय कहते। बातचीत को छोटा शुरू करने के बजाय स्वाभाविक रूप से आगे बढ़ाने के लिए यह एक बेहतर रणनीति है और इसके अलावा, यह आपके एक दिलचस्प और सहज पक्ष को भी दर्शाता है।
    • एक दिलचस्प स्टार्टर लाइन के साथ बातचीत शुरू करना बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त हो सकता है। पहले इसे यहीं पर छोड़ दें और देखें कि आपके कुछ कहने से पहले क्या वो कुछ जवाब देते हैं।
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "आज का दिन बहुत मुश्किल रहा। आज कमरे में एसी ही नहीं चल रहा था!" या, "तुम सोच भी नहीं पाओगे कि आज सुबह मेरे ऑफिस में कौन आया था।"
विधि 3
विधि 3 का 15:

एक ओपन-एंडेड क्वेश्चन करें (Ask an open-ended question)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सवाल पूछना, बातचीत को आगे बढ़ाने का एक अच्छा तरीका होता है। यह न केवल यह दर्शाता है कि आप उस व्यक्ति की परवाह करते हैं, बल्कि इससे उनके सामने एक ऐसी बात आ जाती है, जिसके लिए उन्हें जवाब देना ही होगा! [1] ऐसे प्रश्नों पर टिके रहें जिनके लिए थोड़े विचार करने या ऐसे उत्तर की आवश्यकता होती है जो एक शब्द से अधिक हो। [2] यदि आप अभी शुरुआत कर रहे हैं, तो इसे हल्का रखें और राजनीति या धर्म जैसे संवेदनशील विषयों से बचें।
    • यह दिखाने के लिए कि आप ध्यान से सुन रहे हैं, उससे कुछ ऐसा पूछें जिसका उसने पहले कभी बातचीत में उल्लेख किया हो। उदाहरण के लिए, "अरे, उस दिन आपने जो मूवी देखी वो कैसी है?" या "जॉब इंटरव्यू में क्या हुआ?"
    • यदि वह जवाब देती है, तो फॉलो-अप क्वेश्चन के साथ कन्वर्जेशन को जारी रखें। उदाहरण के लिए: "वाह, मैं इस फिल्म को लंबे समय से देखना चाहता था। ये '70' के दशक की ओरिजिनल वर्जन के कम्पेरिजन में कैसी है?"
    • आप कई तरह के विषयों के बारे में सवाल पूछ सकते हैं, जैसे कि उनकी रुचियां और शौक, उनकी हॉबी, उनकी बैकग्राउंड या फिर उनके सेंस ऑफ ह्यूमर। या फिर, कुछ गहरे कन्वर्जेशन स्टार्टर आज़माएँ, जैसे कि, "वो कौन सी स्किल है, जो आप हमेशा से सीखना चाहते थे?" या "दुनिया में आपकी फेवरिट जगह कौन सी है और क्यों?" [3]
विधि 4
विधि 4 का 15:

कॉमन इंट्रेस्ट के बारे में बात करें (Talk about a common interest)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आपके बीच में कुछ कॉमन होता है, तब एक-दूसरे के साथ में जुड़ना और आसान हो जाता है: हो सकता है कि आप दोनों को एक ही टेलीविजन शो पसंद हो, एक ही कॉलेज में जाते हों या फिर एक जैसे शौक रखते हों। किसी भी तरह से, बातचीत को लंबा करने के लिए एक कदम के रूप में इसे इस्तेमाल करें। [4]
    • उदाहरण के लिए, आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "आपको भी फोटोग्राफी पसंद है? बढ़िया! आप इस क्षेत्र में कितने समय से हैं?"
    • आप दोनों के प्रोफाइल को देखकर या पिछली चैट को फिर से पढ़कर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आप दोनों में क्या समानता है।
    • आप उसकी पसंद की स्पष्ट तस्वीर पाने के लिए प्रश्न भी पूछ सकते हैं, जैसे "आप आजकल कौन सा टीवी शो क्या देख रहे हैं?" या "आपका पसंदीदा लेखक कौन है?"।
विधि 5
विधि 5 का 15:

उसे एक सच्चा कॉम्प्लिमेंट दें (Give them a sincere compliment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको लगता है कि वह एक आकर्षक व्यक्ति है, तो खुद को न रोकें और कह दें! एक तारीफ आपके संभावित साथी के लिए एक पॉवरफुल कॉन्फ़िडेंस-बूस्टर बन सकता है, और यदि वो सेल्फ-कॉन्शस फील कर रहा है, तो ये बातचीत का फोकस उस पर से दूर भी ले जा सकता है। [5] यहाँ पर दिल से कुछ कहें, लेकिन अपनी टोन को हल्का और फ़्लर्टी रखें।
    • आप ऐसा कुछ कह सकते हैं, "तुम्हें पता है क्या? तुम बहुत प्यारे हो" या "तुम बहुत मज़ेदार हो! मुझे तुम्हारे साथ चैट करने में मज़ा आया।"
विधि 6
विधि 6 का 15:

अपने पालतू जानवरों के बारे में बात करें (Chat about your pets)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आखिर कोई तो कारण है कि इतने सारे लोगों ने उनकी टिंडर प्रोफाइल पिक्चर पर अपने डॉग को भी शामिल किया है: पालतू जानवर प्यारे, मज़ेदार और बातचीत के लिए बेहतरीन होते हैं। यह दिखाना कि आप पालतू जानवरों से कितना प्यार करते हैं, अपना प्यारा पक्ष दिखाने के लिए भी बहुत अच्छा है, जो बहुत से लोगों को बहुत आकर्षक लगता है। [6] यदि आपके पास पालतू जानवर हैं, तो उन्हें एक तस्वीर भेजें या उनके बारे में एक मजेदार कहानी बताएं और उन्हें भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें।
    • वैसे इस सलाह का वैज्ञानिक आधार है—स्टडीज़ से पता चलता है कि पालतू जानवर रखना अन्य लोगों से जुड़ने और नए दोस्त बनाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है! [7]
    • उदाहरण के लिए, अपने कीबोर्ड के ऊपर सो रही अपनी बिल्ली की एक तस्वीर शेयर करें और कुछ ऐसा कहें, "देखो मेरा काम पूरा करने में आज कौन मेरी मदद करने आया था।"
    • अगर उसके पास भी एक पालतू जानवर हैं, तो इसके बारे में बात करें। कुछ ऐसा कहें, "मैं आपकी प्रोफ़ाइल पिक्चर में मौजूद रैबिट के बारे में सोचते जा रहा हूँ, वो सच होने के लिए बहुत प्यारा लग रहा है।"
विधि 7
विधि 7 का 15:

एक फनी GIF भेजें (Send a funny gif)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. GIF भेजना यह दिखाने का एक तेज़ और मज़ेदार तरीका है कि आप अभी भी रुचि रखते हैं: इसे इस्तेमाल करना तब भी एक अच्छा विचार होगा, यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि क्या कहना है। कुछ ऐसा चुनें जो आकर्षक हो, मज़ेदार हो, या किसी ऐसी चीज़ का संदर्भ देता हो जिसके बारे में आप पहले ही बात कर चुके हों। [8]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हैं जो सुपरनैचुरल सीरीज़ का फैन है, तो आप डीन विनचेस्टर की विंक करती GIF भेजकर देख सकते हैं!
विधि 8
विधि 8 का 15:

कुछ पिक्चर्स शेयर करें (Share some pictures)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लोग फ़ोटो देखना पसंद करते हैं और रोज़मर्रा की चीजों की फोटो भेजना अपनी संभावित डेट को ये दिखाने का एक शानदार तरीका हो सकता है कि आपको असल में क्या पसंद है। उसे आपको तस्वीरें भी भेजने के लिए कहने से न डरें—बस ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा दबाव न डालें या उसे ऐसा कुछ शेयर करने के लिए न कहें, जिसमें वो कम्फ़र्टेबल नहीं। [9]
    • उदाहरण के लिए, आप अपने द्वारा अभी-अभी पकाए गए स्वादिष्ट व्यंजन की या फिर वॉक के लिए जाते समय आपके द्वारा देखे गए अद्भुत परिदृश्य की तस्वीर भेज सकते हैं।
    • आप कुछ ऐसा भी कह सकते हैं, "आपकी बिल्ली प्यारी लग रही है। मुझे एक तस्वीर चाहिए!"
    • जब तक व्यक्ति स्पष्ट रूप से खुद आप से ऐसा करने में दिलचस्पी रखने की बात नहीं कह देता, तब तक न्यूड्स या अश्लील पिक्चर्स न भेजें (और न ही मांगें)। ये बातों को अजीब बना देता है या फिर किसी को पूरी तरह से आप से दूर कर देता है।
विधि 9
विधि 9 का 15:

थोड़ा सा फ़्लर्टी हो जाएँ (Get a little flirty)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपको यह दिखाने में शर्म आती है कि आप कैसा महसूस करते हैं, तो उसे ऐसा लग सकता है कि आपको उसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। आप उनमें इंट्रेस्टेड हैं और मामले को अगले लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं, इस बारे में बहुत हल्की सी (या फिर थोड़ी स्पष्ट) हिंट के साथ अपने बीच में इस मामले को बनाए रखें।
    • जब तक आपके संभावित पार्टनर ने पहले ही यह स्पष्ट नहीं कर दिया है कि वो बातचीत को मसाला देने में इंट्रेस्टेड हैं, तब तक पहले अपनी फ़्लर्टिंग को मासूम रहने दें।
    • उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं "वाह, क्या बात है, आप क्यूट, स्मार्ट हैं, और आप shawarma भी पसंद करते हैं? इतने समय से आप कहाँ थे? ;)”
विधि 10
विधि 10 का 15:

अगर वो इसमें दिलचस्पी न रखता हो, तो सेक्सटिंग के साथ में जल्दी न करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब तक कि व्यक्ति ने खुद यह न कहा हो कि वो चीजों को दूसरे स्तर पर ले जाना चाहते हैं, तब तक इसमें जल्दी न करें। यदि आप सुनिश्चित नहीं हैं कि वह व्यक्ति आप में रुचि रखता है, तो कुछ हल्की हिंट्स देकर देखें कि क्या वो आपकी बातों पर प्रतिक्रिया देता है। [10]
    • उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, "काश आप अभी यहाँ मेरे साथ होते" या "वह तस्वीर जो आपने मुझे कल भेजी थी, वो बहुत हॉट थी।" अगर वो भी फ़्लर्ट या सेक्सी अंदाज में जवाब देता है, तो खेलते रहें!
विधि 11
विधि 11 का 15:

चैट को नए प्लेटफॉर्म पर लेकर जाने की सलाह दें (Suggest taking the chat to a new platform)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टेक्स्ट मैसेज के जरिए चैट करने से चीजें थोड़ी सीमित हो जाती हैं: भले ही आप अभी तक व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए तैयार नहीं हैं, फिर भी बातचीत के स्तर को बढ़ाने के विकल्प मौजूद हैं। "फेसटाइम करना चाहते हैं?" जैसा कुछ कहें। या "क्या मैं आपको कॉल कर सकता हूं? मैं आपकी आवाज सुनना चाहता हूं। [11]
विधि 12
विधि 12 का 15:

एक या दो दिन इंतज़ार करें और अगर सब कुछ एकदम खत्म होते नजर आए, तो दोबारा कोशिश करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर बाद में भी आपके बीच में कोई बात नहीं होती है, तो फिर फॉलो अप कर सकते हैं: आपको उस व्यक्ति को लगातार मैसेज भेजने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन उन्हें ऐसा भी न सोचने दें कि आप उनके बारे में भूल गए हैं! अगर आपने काफी समय से अपने टिंडर क्रश से कोई बात नहीं की है, तो उसे एक क्विक मैसेज भेजें और देखें, वो कैसे जवाब देता है।
    • आप सीधे बात शुरू कर सकते हैं या फिर कोई ऐसी बात पर चर्चा कर सकते हैं, जिसके बारे में आप पहले भी बात कर चुके हैं। [12] उदाहरण के लिए, "याद है, वो नेटफ्लिक्स शो, जो आपने मुझे रिकमेंड किया था? मैंने वो देखा और वो सच में बहुत अमेजिंग था!"
    • यदि आपने कुछ दिनों से उनसे कोई बात नहीं की है, तो यह मत समझिए कि उस व्यक्ति ने रुचि खो दी है—इसका मतलब ये भी हो सकता है कि वो बिजी हैं। अगर वो बहुत जल्दी से आपके मैसेज का जवाब देता है, तो यह एक अच्छा संकेत है कि वह बात करना जारी रखना चाहता है।
विधि 13
विधि 13 का 15:

अगर बातें कहीं नहीं बढ़ रही हैं, तो उससे सीधे पूछ लें (Ask them out if texting isn’t going anywhere)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टेक्स्ट मैसेज के जरिए आप कहाँ तक बढ़ सकते हैं, उसकी एक लिमिट है: यदि बातचीत अजीब और बार-बार रिपीट हो रही है, लेकिन आप दोनों ही एक-दूसरे में रुचि रखते हैं, तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि अगला कदम उठाने का समय आ गया है। आमतौर पर तीन या चार दिनों की बात करने के बाद ऐसा करना ठीक होता है। [13]
    • इसे हल्का और केजुअल रखें। कुछ ऐसा कहें, जैसे "आप वास्तव में बहुत अच्छे व्यक्ति लगते हैं। क्या इस वीकेंड आप मुझसे मिलना पसंद करेंगे?" या फिर "मुझे आपसे आमने-सामने बात करना अच्छा लगेगा। क्या आपके पास अगले कुछ दिनों में खाली समय है?"
    • कुछ लोग व्यक्तिगत रूप से बात करने में अधिक सहज होते हैं, तो बस इसलिए क्योंकि वो टेक्स्ट मैसेज पर ज्यादा टेक्स्ट नहीं कर रही है, ऐसा न मानें कि उसे कोई दिलचस्पी नहीं है।
विधि 14
विधि 14 का 15:

यदि वो अभी भी इंट्रेस्टेड नहीं दिख रहा है, तो मूव ऑन कर जाएँ (Move on if they still don’t seem interested)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर यह काम नहीं करता है तो इसे व्यक्तिगत रूप से न लें: बहुत बुरा लगता है जब कोई क्यूट पर्सन, जिससे आप बात कर रहे थे, वो आप में रुचि खो देता है। लेकिन यदि आप बातचीत को फिर से शुरू नहीं कर सकते हैं, तो इसे जाने दें और अन्य लोगों को जानने की पूरी कोशिश करें।
    • रोमांटिक संबंध बनाना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन समय और अभ्यास के साथ, आप इस प्रक्रिया में अधिक सहज महसूस करेंगे।
    • यदि व्यक्ति आपके संदेशों का जवाब देने में अधिक समय लेता है या छोटे और उबाऊ उत्तर देता है, तो यह एक संकेत है कि अब वो ऐसा करने में बहुत रुचि नहीं रखते हैं।
विधि 15
विधि 15 का 15:

शांत रहने की कोशिश करें, चाहे कुछ भी हो (Try to stay chill, whatever happens)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी अजनबी से बात करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन अपनी कोशिश के नतीजे के बारे में चिंता न करने की पूरी कोशिश करें: बल्कि इसे टाइम पास करने और पल में जीने के एक मजेदार तरीके के रूप में देखें। रिलैक्स रहें, बोल्ड बनें और कोशिश करें कि व्यक्ति क्या सोचेगा, इस बारे में ज्यादा न सोचें—इस तरह, आप बातचीत का बेहतर आनंद लेंगे! [14]

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?