आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पुरुषों को आमतौर पर रोज़मर्रा की ज़िंदगी में ज़्यादा तारीफ नहीं मिलती, इसलिए हैंडसम कहने से उन्हें स्पेशल फील कराने में मदद मिल सकती है। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड को या अपने जीवन में मौजूद किसी पुरुष को मैसेज करके बताना चाहती हैं कि वह कितना हैंडसम है, तो आपके लिए शायद इसे बताने के लिए सही शब्दों की तलाश करना मुश्किल लग सकता है। इसीलिए इस गाइड में किसी लड़के को टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से हैंडसम कहने के कुछ तरीके तैयार किए हैं, ताकि आप उसे अपने बारे में अच्छा महसूस करा सकें। (cute things to say to your boyfriend in hindi)

विधि 1
विधि 1 का 12:

गुड मॉर्निंग हैंडसम ( “Good morning, handsome.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक गुड मॉर्निंग मैसेज उसके दिन को तुरंत खुशी के साथ शुरू करेगा: अगर आप उससे पहले उठ गई हैं, तो उसे उसके हैंडसम होने का अहसास कराने के लिए एक क्विक टेक्स्ट सेंड करें। शायद वो उसके दिन की इतनी अच्छी शुरुआत की तारीफ करेगा और हो सकता है कि वो भी आपके मैसेज के जवाब में आपको एक क्यूट गुड मॉर्निंग मैसेज सेंड करे। आप ऐसा कुछ भी आजमा सकती हैं: [1]
    • “Morning handsome! उम्मीद है आपका दिन अच्छा जाए।”
    • “Hey baby, तुम्हें बताना चाहती थी कि तुम कितने हैंडसम हो। उम्मीद है तुम्हारा दिन अच्छा जाए।!”
विधि 2
विधि 2 का 12:

आप अब तक के सबसे आकर्षक व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने जाना है। (“You’re the hottest guy I’ve ever known.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि आपने जिन्हें भी डेट किया है, वो उन सभी लोगों से परे है: इस तरह का स्टेटमेंट उसे बताएगा कि आप उसके अलावा किसी और के बारे में नहीं सोच रही हैं। साथ में, आप उसे हॉट कह सकती हैं, जो भी संभावित रूप से उसे बहुत अच्छा महसूस कराएगा। आप ऐसा कह सकती हैं: [2]
    • “मैंने जिन्हें भी डेट किया, उनमें से आप सबसे ज्यादा हैंडसम हैं।”
    • “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि आप इतने हैंडसम हैं।”
विधि 3
विधि 3 का 12:

मुझे आपका हैंडसम चेहरा याद आता है (“I miss your handsome face.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि आप उसे मिस कर रही हैं और वो कितना हैंडसम है: इस मैसेज के साथ, वो समझ जाएगा कि आपको उसकी कितनी परवाह है और आप उसे कितना ज्यादा अट्रेक्टिव मानती हैं। अगर आप कुछ समय से एक-दूसरे से नहीं मिले हैं या फिर आप दोनों को एक-साथ बात किए काफी समय बीत गया है, तो ये उसे भेजने के लायक एक अच्छा मैसेज है। आप ऐसा कुछ भी आजमा सकती हैं: [3]
    • “काफी समय से मैंने तुम्हारे प्यारे से चेहरे को नहीं देखा है।”
    • “मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने एक महीने से तुम्हारे हैंडसम चेहरे को नहीं देखा है।”
विधि 4
विधि 4 का 12:

आज तुम बहुत अच्छे लग रहे हो (“You looked so good today.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक फन डेट या फिर उससे मिलने के बाद में फॉलो अप करें: अगर आप पहले उसे एक हॉट पर्सन कह पाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी, तो आप बाद में उसे टेक्स्ट मैसेज के जरिए ये बात बता सकती हैं। हो सकता है कि उसने अपने अपीयरेंस में कुछ बदलाव किए हैं या फिर उसे देखते ही आपका मन उसकी तारीफ करने को हुआ हो। आप ऐसा कुछ भी कह सकती हैं: [4]
    • “मैं आप से उस समय सीधे ये कहने में शरमा रही थी, लेकिन आप बहुत हैंडसम हैं।”
    • “आज आपका आउटफिट बहुत अच्छा था। आप बहुत हैंडसम लग रहे थे।”
विधि 5
विधि 5 का 12:

उस तस्वीर में आप बहुत हैंडसम दिख रहे हैं (“You look so handsome in that picture!”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके द्वारा पोस्ट की हुई या आपको सेंड की हुई किसी तस्वीर की तारीफ करें: अगर आपको लगता है कि उसमें वो बहुत अच्छा लग रहा है, तो उसे ये बता दें! उसे खुशी होगी कि आपने ये नोटिस किया, खासतौर से इसलिए भी, क्योंकि लड़कों को आमतौर पर ज्यादा तारीफ नहीं मिलती हैं। अगर उसने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है, तो आप उस पर कमेन्ट भी कर सकती हैं। आप उसे ऐसा कोई टेक्स्ट मैसेज भेज सकती हैं: [5]
    • “आपने जो पिक्चर पोस्ट की है, वो बहुत अच्छी है। आप अमेजिंग दिख रहे हैं।”
    • “उस पिक्चर में आप बहुत हैंडसम दिख रहे हैं।”
विधि 6
विधि 6 का 12:

मुझे एक सेल्फी भेजें (“Send me a selfie.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसे बताएं कि आप उसके हैंडसम फेस को देखना चाहती हैं: अगर आप लॉन्ग-डिस्टेन्स हैं या आप काफी समय से एक-दूसरे से नहीं मिल पाए हैं, तो ये आमने-सामने से कनैक्ट होने का एक अच्छा तरीका है। जब वो आपको सेल्फी भेजे, तब उसे उसके लुक्स के लिए या बहुत कितना हैंडसम दिख रहा है, के लिए उसकी तारीफ करें। आप ऐसा भी कह सकती हैं [6]
    • “मैं तुम्हारा हैंडसम फेस देखना चाहती हूँ। मुझे एक सेल्फी सेंड करो?”
    • “मैं तुम्हें मिस कर रही हूँ। अपने आज के आउटफिट की एक पिक सेंड करो।”
विधि 7
विधि 7 का 12:

हम एक गुड-लुकिंग कपल हैं (“We’re a pretty good-looking couple.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप दोनों की एक ऐसी पिक्चर उसे सेंड करें, जो आपको पसंद है: जब आप खुद को एक गुड-लुकिंग कपल कहती हैं, तब आप एक ही समय पर दोनों की तारीफ कर रहे होते हैं। साथ में आप उसे ये भी बता रही हैं कि आप एक-दूसरे को अच्छा मेल मानती हैं, जो किसी ऐसे व्यक्ति को दिए जाने योग्य एक अच्छा मैसेज है, जिसे आप पसंद करती हैं। आप ऐसा भी बोल सकती हैं: [7]
    • “मैं बहुत लकी हूँ कि मुझे तुम्हारे जैसा हैंडसम व्यक्ति मिला।”
    • “हम (खासकर आप) पिक्चर में बहुत अच्छे दिखते हैं।”
विधि 8
विधि 8 का 12:

मुझे आपके हैंडसम चेहरे का एक सपना आया (“I had a dream about your handsome face.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. शायद आपका मन आपको याद दिला रहा हो कि वो कितना हैंडसम है: अगर आपको पिछली रात उसके बारे में एक अच्छा सपना आया, तो उसे इसके बारे में बताएं। सुनिश्चित करें कि आप खासतौर से उसके लुक्स को पॉइंट करती हैं, ताकि आप उसे साथ में एक कॉम्प्लिमेंट भी दे सकें। आप ऐसा कुछ भी कह सकती हैं: [8]
    • “मुझे पिछली रात एक बहुत क्रेज़ी ड्रीम आया, लेकिन फिर भी वो बहुत खास है, क्योंकि उसमें तुम बहुत अच्छे दिख रहे थे।”
    • “मेरे सपने के बारे में सुनना चाहोगे? तुम उसमें मेन रोल में थे।”
विधि 9
विधि 9 का 12:

तुम्हारी दाढ़ी बहुत अच्छी दिखती है (“Your beard / stubble looks so good.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो दाढ़ी रखने की कोशिश कर रहा है, उसे उसे बताएं कि आपको ये लुक अच्छा लगा: कुछ लड़के नए फेशियल हेयर रखने की कोशिश के दौरान सेल्फ-कॉन्शस हो जाते हैं, इसलिए उसे तारीफ देकर उसके कॉन्फ़िडेंस को बढ़ाएँ। वो आपके द्वारा नोटिस किए जाने को लेकर खुश होगा, और शायद ये उसे कुछ और दिन शेव नहीं करने के लिए भी मना लेगा। आप ऐसा कुछ भी आजमा सकती हैं: [9]
    • “मुझे आपकी दाढ़ी अच्छी लगी, आपको इसे आगे भी बढ़ाना चाहिए! इसमें आप और भी हैंडसम दिखते हैं।”
    • “दाढ़ी बढ़ाने की कोशिश में हैं? मुझे बहुत पसंद है!”
विधि 10
विधि 10 का 12:

आज तुम्हारे बाल बहुत अच्छे दिख रहे थे (“Your hair was on point today.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो कुछ चेंज करता है, तो उसे बताएं कि आपको ये अच्छा लगा: हो सकता है कि वो एक नया हेयरकट कराता है या फिर हाइलाइट्स कराता है। चाहे जो भी हो, उसे स्माइल देने के लिए उसे बताएं कि आपको लगता है कि उसके बाल बहुत अच्छे दिख रहे हैं। ये करना तब और भी अच्छा विचार होगा, अगर उसके बाल उसके ओवरऑल लुक में एक अहम भूमिका अदा करते हैं। आप उसे ऐसा मैसेज भी कर सकती हैं: [10]
    • “क्या तुमने आज अपने बालों के साथ में कुछ नया ट्राई किया है? ये बहुत अच्छे दिख रहे हैं।”
    • “पहले तुम्हें बताना भूल गई थी, लेकिन तुम्हारे बाल आज बहुत अच्छे दिख रहे थे।”
    • “मुझे तुम्हारा हेयरकट बहुत पसंद है! तुम और भी हैंडसम दिखते हो।”
विधि 11
विधि 11 का 12:

तुम एकदम कार्तिक आर्यन की तरह दिखते हो (“You look just like Ryan Reynolds.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसे सेलिब्रिटी को चुनें, जिसके लुक्स को वो बहुत पसंद करता है: भले वो उसके जैसे नहीं भी दिखता है, लेकिन एक कम्पेरिजन भी उसे अच्छा महसूस कराएगा (खासतौर से अगर उसे लगता है कि वो सेलिब्रिटी अट्रेक्टिव है)। भले ही वो इसे नकारने की कोशिश करे, लेकिन उसे पसंद आएगा कि आपको वो किसी फेमस पर्सन के जैसा दिखता है। आप ऐसा कुछ भी कह सकती हैं: [11]
    • “तुम्हारा ये नया हेयरकट तुम्हें बिल्कुल आयुष्मान खुराना जैसा बना रहा है। मुझे बहुत अच्छा लगा!”
    • “तुम बहुत हैंडसम हो, कहीं लोग तुम्हें गलती से ऋतिक रोशन न समझ लें!”
विधि 12
विधि 12 का 12:

तुम्हारी ये शर्ट सच में तुम्हारी आँखों में चमक ले आती है (“Your shirt really brought out the blue in your eyes.”)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको उसका कोई आउटफिट पसंद आया, तो उसे इसके बारे में बताएं: हो सकता है कि आप इस बात को सीधे कहने में शर्माती हैं या फिर शायद घर पहुँचने तक आपको इसके बारे में विचार ही नहीं आया। अगर आपने उसे पहले देखा है और और वो सच में बहुत अच्छा दिख रहा है, तो टेक्स्ट में उसे इसके बारे में बताएं। आप ऐसा कुछ भी कह सकती हैं: [12]
    • “तुम्हारा पूरा आउटफिट आज बहुत अच्छा लग रहा था। तुम बहुत हैंडसम दिख रहे थे।”
    • “मुझे तुम्हारी वो शर्ट बहुत अच्छी लगी, जो तुमने उस दिन पहनी थी। तुम हर एक ड्रेस में अच्छे दिखते हो।”

सलाह

  • कुछ लड़के तारीफ मिलने पर अनकम्फ़र्टेबल हो जाते हैं, लेकिन ऐसा आमतौर पर इसलिए होता है, क्योंकि उन्हें तारीफ पाने की आदत नहीं है।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)
लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३०९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?