आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

टैम्पून का इस्तेमाल करना शायद थोड़ा मुश्किल लग सकता है, खासतौर से उन महिलाओं के लिए, जिन्हें सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करने की आदत है। घबराएँ नहीं। शुरुआत में जरा नर्वस और चिंता महसूस होना नॉर्मल है। हम यहाँ आपके लिए टैम्पून के बारे में ज़्यादातर पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दे रहे हैं, और साथ में इनसे जुड़ी आम मिथ्या की सच्चाई को भी बताते जा रहे हैं। बस थोड़े धैर्य और प्रैक्टिस के साथ, आप पीरियड्स आने पर टैम्पून का इस्तेमाल करके सेफ, सुरक्षित और कॉन्फिडेंट महसूस करना सीख जाएंगी।

विधि 1
विधि 1 का 10:

टैम्पून को कैसे ठीक तरह से अंदर डाला जाए?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पैड, जो आपके अंडरवियर पर चिपक जाते हैं, उसके विपरीत टैम्पून सीधे आपकी वेजाइना में अंदर जाते हैं। शुरु करने से पहले, थोड़ा समय लेकर अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह से धो लें। इस तरह से आप टैम्पून लगाते समय किसी भी बैक्टीरिया को नहीं फैलने देंगी। [१]
  2. 2
    अपने पैरों को एक आरामदायक स्थिति में फैलाकर बैठें: आसानी और अपनी सहूलियत के लिए, स्क्वेट पोजीशन में (squatting) या फिर अपने घुटनों को अलग फैलाकर टॉयलेट पर बैठ जाएँ। अगर आप चाहें तो अपने पैरों को ऊंचा उठाकर भी बैठ सकती हैं। [२]
  3. 3
    टैम्पून को अपनी वेजाइना में अंदर डालें: टैम्पून के बीच के भाग को एक हाथ से, अपने अंगूठे और मिडिल फिंगर के बीच में पकड़ें। फिर धीरे से टैम्पून के सिरे को अपनी वेजाइना के बेस या आधार के साथ में त्वचा के मोड़ के साथ में लेकर जाएँ। टैम्पून को तिरछा रखने की कोशिश करें, ताकि ये आपके पीछे की तरफ पॉइंट किए रहे और इसे अपनी वेजाइना के बेरल या पूरे अंदर के हिस्से तक दबाएँ। फिर, टैम्पून एप्लीकेटर को दबाने के लिए अपनी पॉइंटर फिंगर या तर्जनी का इस्तेमाल करें, जो टैम्पून को बाकी के रास्त में गाइड करने में मदद करता है। जब आपका काम हो जाए, खाली एप्लीकेटर को निकालें और उसे टैम्पून रैपर के साथ में कचरे के डिब्बे में डाल दें। [३]
    • घबराएँ नहीं। भले ही टैम्पून का इस्तेमाल करना पहली बार में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन इससे आपको जरा भी तकलीफ या दर्द नहीं होगा। बस टैम्पून को अंदर डालते समय रिलैक्स रहने की पूरी कोशिश करें।
    • टैम्पून को डालने के बाद आपको आपकी वेजाइना से एक धागा बाहर लटकते दिखाई देना चाहिए। ये बाद में टैम्पून को निकालने में आपकी मदद करेगा।
    • एप्लीकेटर आमतौर पर प्लास्टिक या कार्डबोर्ड से बने होते हैं और ये आपके लिए टैम्पून को अंदर लेकर जाना थोड़ा आसान बना देते हैं। प्लास्टिक एप्लीकेटर थोड़े स्मूद होते हैं और अगर आप अभी शुरुआत ही कर रही हैं, तो इन्हें इस्तेमाल करना आपके लिए कार्डबोर्ड के मुक़ाबले थोड़ा ज्यादा आसान भी हो सकता है। [४]
    • कुछ टैम्पून एप्लीकेटर के साथ में आते हैं, लेकिन पहली बार टैम्पून का इस्तेमाल करना सीखते समय, शायद आपके लिए इन्हें इस्तेमाल करना जरा मुश्किल लग सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 10:

क्या पहली बार टैम्पून का इस्तेमाल करने पर दर्द होता है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर नहीं, लेकिन अगर आप रिलैक्स नहीं रहेंगी या आपका शरीर तनाव में रहेगा, तो ये जरा अनकम्फ़र्टेबल जरूर लग सकता है: खासकर जब आप पहली बार टैम्पून का इस्तेमाल करती हैं, उस समय शुरुआत में आपके लिए शांत रह पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसे आसान बनाने के लिए, पहले एक कम सोखने वाले टैम्पून का इस्तेमाल करके प्रैक्टिस करें, जो रेगुलर या सुपर एब्जोर्बेन्सी टैम्पून के मुक़ाबले जरा पतले होते हैं। [५]
    • टैम्पून को डालने से पहले, लेटने की कोशिश करें, ये आपके लिए इसे जरा आसान बना देगा।
विधि 3
विधि 3 का 10:

टैम्पून को कितने समय तक लगाया रखा जा सकता है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे बदलने का सही समय दो बातों पर निर्भर करता है, आपके पीरियड्स का फ़्लो कितना हैवी है और आपका टैम्पून कितना सोख सकता है। 4 से 6 घंटे होने के पहले आपके टैम्पून से लीकेज शुरू हो जाता है, तो जितना हो सके, उतनी जल्दी उसे निकालें और दूसरा टैम्पून यूज करें। [६]
    • कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि टैम्पून को रातभर के लिए या करीब 8 घंटे तक के लिए लगाए रखना सेफ होता है। [७] आखिर में, आपके लिए सही रूटीन तैयार करने के लिए केवल आपका ही जजमेंट सबसे ज्यादा काम आएगा।
    • अगर आप आपके टैम्पून को लंबे समय के लिए लगाए छोड़ देती हैं, तो थोड़ा ही सही, लेकिन आपको टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (TSS) होने का खतरा रहता है, जो ज्यादा कॉमन तो नहीं है, लेकिन बेहद खतरनाक कंडीशन है। अगर आपको टैम्पून का इस्तेमाल करते समय अचानक बुखार, डायरिया या दस्त, उल्टी या गंभीर चक्कर आने का अनुभव हो रहा है, तो फौरन मेडिकल हेल्प की तलाश करें। [८]
    • आप हल्के या रेगुलर टैम्पून की तरह कम सोखने वाले टैम्पून का इस्तेमाल करके आपके TSS होने के रिस्क को कम कर सकती हैं। [९]
    • अगर आप टैम्पून को बाहर निकालना भूल जाती हैं, तो ये शायद आपकी वेजाइना के ऊपरी भाग के साथ में दब सकता है। घबराएँ नहीं, बस टैम्पून के धागे को तलाशने की और टैम्पून को खींचकर निकालने की पूरी कोशिश करें। अगर आपको सही लगे, तो आप टैम्पून को अपने हाथ से खींचकर बाहर निकालने के लिए अपनी उँगलियों का भी इस्तेमाल लार सकती हैं। अगर आपको अभी भी मुश्किल हो रही है, तो अपने लोकल गायनेकोलॉजिस्ट के क्लीनिक या सेक्सुयल हैल्थ क्लीनिक चले जाएँ। [१०]
विधि 4
विधि 4 का 10:

टैम्पून लगाए रहकर बाथरूम जाना संभव है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूरिन असल में यूरेथ्रा (urethra) से बाहर आती है, जो आपकी वेजाइना के सामने एक छोटी सी ओपनिंग होती है। टैम्पून पहनने की वजह से आपके नॉर्मल बाथरूम रूटीन में जरा भी रुकावट नहीं आएगी। [११]
    • आप जब पीरियड्स के दौरान बाथरूम जाती हैं, तब आपके टैम्पून का धागा जरूर यूरिन से गीला हो सकता है। और तसल्ली की बात ये है कि गीले धागे की वजह से स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं होती है और इससे कोई इन्फेक्शन भी नहीं होगा। फिर भी, अगर आप धागे को गीला होने से रोकना चाहती हैं, तो बस उसे पकड़ें और यूरिन करने से पहले उसे बाहर खींच लें। [१२]
विधि 5
विधि 5 का 10:

टैम्पून को बाहर कैसे निकालते हैं?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टैम्पून को निकालने के लिए धागे को ज़ोर से खींचें: हर एक टैम्पून को एक छोटे, मजबूत धागे के साथ में बनाया जाता है, जो आपकी वेजाइना के नीचे से बाहर निकला रहता है। जब आप अपने टैम्पून को बाहर निकालने को तैयार हों, धागे को 2 उँगलियों से पकड़ें, उँगलियों को अपनी पीठ की तरफ पॉइंट करके रखें। फिर, शांत हो जाएँ और अपने टैम्पून को खींचकर बाहर निकालें। [१३]
विधि 6
विधि 6 का 10:

क्या इस्तेमाल किए टैम्पून को फ्लश किया जा सकता है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टॉयलेट पेपर की कुछ शीट लें और अपने टैम्पून को उसमें लपेटें। फिर, उसे कचरे के डिब्बे में डाल दें। भले कुछ लोग अपने टैम्पून को फ्लश करने की सलाह दे सकते हैं, लेकिन ये एक सही आइडिया नहीं है। [१५] टैम्पून प्लम्बिंग सिस्टम को ब्लॉक कर सकते हैं और वातावरण को भी दूषित कर सकते हैं। [१६]
    • ज़्यादातर पब्लिक बाथरूम में खासतौर से टैम्पून और सैनिटरी प्रॉडक्ट को फेंकने के लिए डिजाइन किए डस्टबिन होते हैं।
विधि 7
विधि 7 का 10:

कौन सा टैम्पून सबसे अच्छा होता है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पीरियड्स हल्के रहते हैं, तो एक कम सोखने वाले टैम्पून को चुनें: आप जब मेडिकल स्टोर पर जाएँ, तब शायद आपने वहाँ पर “लाइट (light),” “रेगुलर (regular)” और “सुपर (super)” जैसे अलग अलग लेबल के साथ में टैम्पून को देखा होगा। अगर आपके पीरियड्स ज्यादा हैवी नहीं हैं, तो एक लाइट या रेगुलर टैम्पून आपके लिए शायद ठीक काम करेगा। [१७]
    • अगर आपके पैड को पूरा सोखने में 3 से ज्यादा घंटे का समय लगता है, तो आपका फ़्लो हल्का है। अगर एक पैड को पूरा सोखने में 3 घंटे से कम का समय लगता है, तो शायद आपका फ़्लो मीडियम है। अगर हर एक से 2 घंटे में आपका एक पैड सोख जाता है, तो आपका फ़्लो हैवी है। [१८]
  2. 2
    अगर आपके पीरियड्स में हैवी फ़्लो रहता है, तो एक ज्यादा सोखने वाले टैम्पून को चुनें: super, super plus, या ultra रेटिंग वाले टैम्पून दिनभर के दौरान अनचाहे लीकेज को रोके रखने में मदद करेंगे और ज्यादा सोखेंगे। [१९] जब तक कि आपको आपके लिए ठीक काम करने वाला टैम्पून नहीं मिल जाता, तब तक अलग-अलग टाइप के टैम्पून को इस्तेमाल करके देखें।
    • जैसे, अगर एक सुपर टैम्पून आपके लिए बहुत हल्का लगता है, जबकि एक अल्ट्रा टैम्पून आपकी जरूरत के हिसाब से कुछ ज्यादा ही सोखने वाला हो सकता है। इस मामले में, आप अपने लिए एक सुपर प्लस टैम्पून को चुन सकती हैं।
  3. 3
    आपकी जरूरतों को सुरक्षित रूप से पूरा करने के लिए ओर्गेनिक या ट्रेडीशनल टैम्पून इस्तेमाल करें: कुछ टैम्पून को “organic” की तरह लेबल किए जाता है—इसका मतलब कि उन्हें कॉटन या कपास से बनाया जाता है और उनमें कोई एक्सट्रा डाइ या ब्लीच केमिकल नहीं हैं। हालांकि, “organic” लेबल के होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि मेडिकल स्टोर पर या दूसरे रिटेलर पर मिलने वाले सारे टैम्पून अप्रूव किए जाने के पहले एक कठोर रिव्यू प्रोसेस से गुजरते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए, ओर्गेनिक और ट्रेडीशनल टैम्पून को इस्तेमाल करना पूरी तरह से सेफ होता है। [२०]
    • Tampax और O.B. जैसे ब्रांड बहुत अच्छे, सबसे ज्यादा रिकमेंड किए जाने वाले ब्रांड हैं, जिन्हें आप यूज कर सकती हैं। [२१]
विधि 8
विधि 8 का 10:

क्या वर्जिन लड़कियां टैम्पून का इस्तेमाल कर सकती हैं (Can I use a tampon if I’m a virgin?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको पीरियड्स आते हैं, तो आप टैम्पून का इस्तेमाल कर सकती हैं। कुछ मामलों में, टैम्पून का इस्तेमाल करने से हाइमन (hymen) में खिंचाव आ सकता है या ये फट सकता है, लेकिन इसका मतलब अपनी वर्जिनिटी खोने के समान नहीं होता है। [२२]
विधि 9
विधि 9 का 10:

क्या टैम्पून अंदर जाने के बाद खो जाएगा?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी वेजाइना एक लंबी टनल या सुरंग की जैसी होती है, जो आपके यूटेरस तक जाती है। हालांकि, सर्विक्स (cervix) या आपके यूटेरस का निचला पार्ट बहुत संकरा होता है। इसकी वजह से, इसके आपके शरीर में जाने या खोने की संभावना नहीं रहती है। [२३] असल में, टैम्पून को बहुत आसानी से निकलने के लिए बनाया जाता है, इसलिए आपको आपके टैम्पून के खोने के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। [२४]
विधि 10
विधि 10 का 10:

अगर मैं टैम्पून को नहीं लगा पा रही हूँ, तो मुझे क्या करना चाहिए?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. भले ही ऐसा बहुत कम होता है, लेकिन कभी कभी हाइमन आपकी वेजाइना के बाहर आसपास मौजूद टिशू की एक पतली लेयर असल में बहुत संकरी होती है। जब ये ओपनिंग बहुत संकरी होती है, तब आपको टैम्पून को ठीक तरह से इस्तेमाल करने में मुश्किल हो सकती है। ये शायद जरा परेशानी वाली बात लग सकती है, लेकिन चिंता न करें, यह जीवन के लिए खतरा नहीं है। जब आपके पास समय हो, तब अपने डॉक्टर या गायनेकोलॉजिस्ट के साथ एक अपोइंटमेंट सेट करें, जो इस पर गौर कर सकते हैं और आपके लिए मौजूद विकल्पों के बारे में आपको समझा सकते हैं। [२५]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६८९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?