आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

टोरेंट फाइल्स को, इन्हें शेयर करने वाले किसी भी कंप्यूटर के साथ जोड़कर डाउनलोड किया जा सकता है। इन फाइलों को बहुत सारे सोर्स के जरिये, छोटे-छोटे भागों में डाउनलोड किया जाता है, और ये सारे छोटे-छोटे भाग मिलकर, इसकी पूरी डाउनलोड स्पीड को बनाते हैं। यहाँ पर आपके कंप्यूटर और नेटवर्क कॉन्फ़िगरेशन के साथ-साथ कुछ अलग-अलग तरह के साधन मौजूद हैं, जो इस पूरी ट्रान्सफर स्पीड को प्रभावित करते हैं।

  1. कुछ बेहद चर्चित बिटटोरेंट क्लाइंट्स भी बहुत सारे अतिरिक्त फीचर्स और विज्ञापनों (एड) का इस्तेमाल करने के कारण जरा से धीमे हो गये हैं। यदि आप एक ऐसा लाइटवेट क्लाइंट इंस्टाल करते हैं, जो सिर्फ और सिर्फ टोरेंट को ही डाउनलोड करता हो, तो इस तरह से आपकी ट्रान्सफर स्पीड को बढ़ाया जा सकता है।
    • qBittorrent एक बहुत ही चर्चित और फ्री टोरेंट क्लाइंट है। ये एक बहुत लाईट टोरेंट क्लाइंट है, जो एड सपोर्ट नहीं करता और जिसे qbittorrent.org से डाउनलोड किया जा सकता है।
  2. ये दूसरे यूजर्स के साथ कनेक्शन बनाने के लिए जरूरी सारे पोर्ट्स को ऑटोमेटिकली खोल देगा। बहुत से आधुनिक राऊटर भी UPnP को सपोर्ट करते हैं।
    • अपने टोरेंट क्लाइंट पर Options या Preferences मेनू को खोलें।
    • "Connection" विकल्प को चुनें।
    • "Use UPnP" बॉक्स को चेक करें और फिर Apply बटन पर क्लिक कर दें।
    • यदि आपके राऊटर पर UPnP डिसेबल हो चुका है, तो आपको इसे एनेबल करना होगा। राऊटर का कॉन्फ़िगरेशन पेज खोलें और फिर Advanced सेक्शन को चुनें। आप अब UPnP को चालू करने के लिए, एक बॉक्स पर चेक कर सकेंगे।
  3. जैसा कि टोरेंट पर यूजर्स के द्वारा फाइल्स वगैरह अपलोड किये जाते हैं, तो ऐसे में आप भी नहीं चाहते होंगे कि आप अपनी ओर से अपलोडिंग को पूरी तरह बंद कर दें, लेकिन आप भी अपने कनेक्शन को इसकी अधिकतम सीमा तक भी नहीं ले जाना चाहते होंगे। अपनी अपलोड रेट की सीमा निर्धारित करके आप अपने कनेक्शन को अधिकतम सीमा तक पहुँचने से भी बचा सकते हैं, जिसकी वजह से इंटरनेट ट्रैफिक भी कम हो सकता है। अपनी अधिकतम अपलोड स्पीड को आपके अपलोड रेट के 80% पर रखें, ताकि ये आपके कनेक्शन को अवरुद्ध ना कर पाए।
    • अपने टोरेंट क्लाइंट पर Options या Preferences मेनू को खोलें।
    • "Speed" या "Bandwidth" विकल्प पर क्लिक करें।
    • अब अपनी अपलोड रेट को, अपनी अधिकतम अपलोड रेट के 80% पर रखें। उदाहरण के लिए, यदि आपकी अधिकतम अपलोड स्पीड 1Mb/s (125kB/s) है, तो फिर आपकी अपलोड स्पीड को 100kB/s रखें।
    • जब आप इस सेक्शन में हों, तो ध्यान दें कि आपकी डाउनलोड रेट "0" (अनलिमिटेड) पर सेट है या डाउनलोड रेट डिसेबल की हुई है।
  4. विंडोज़ एक्सपी के अंदर सुरक्षा पैच होते हैं, जो वायरस से लिए सुरक्षा के लिए डिजाईन किये जाते हैं। लेकिन, ये सुरक्षा पैच एक बार में केवल कुछ ही कनेक्शन की अनुमति देते हैं, जिसकी वजह से आपकी टोरेंट डाउनलोड स्पीड पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। इस परेशानी से निपटने के लिए एक TCP पैच डाउनलोड और इंस्टाल करें। ध्यान रखें, ये समस्या विंडोज़ के आधुनिक वर्जन पर मौजूद नहीं है। [१]
    • पैच को यहाँ से डाउनलोड करें। ध्यान रखें कुछ एंटीवायरस प्रोग्राम इसे एक वायरस की तरह रिपोर्ट करते हैं, लेकिन ये सच नहीं है, जैसे कि नेटवर्क सेटिंग को मॉडिफाई करने के लिए इसमें भी उन्हीं तकनीकों का इस्तेमाल होता है, जिनका इस्तेमाल किसी वायरस में किया जाता है, इसी कारण ये कंफ्यूजन होना आम बात है।
    • डाउनलोड हुए फोल्डर पर डबल क्लिक करें और दूसरी .zip फाइल को ड्रैग करके आपके डेस्कटॉप पर ले जाएँ।
    • इस नई .zip फाइल पर डबल क्लिक करें और पासवर्ड के तौर पर abc एंटर करें। इन फाइल्स को ड्रैग करके आपके डेस्कटॉप में लेकर जाएँ।
    • EvID4226Patch प्रोग्राम रन करें और कमांड प्रांप्ट में Y टाइप करें। ये आपके लिए ओपन कनेक्शन की संख्या को 10 से 50 तक बढ़ा देगा।
    • टोरेंट क्लाइंट के Settings या Preferences मेनू से Advanced सेक्शन को खोलें। "Maximum number of half-open connections" या "net.max_halfopen" को "50" पर सेट करें।
  5. आप कितने यूजर्स कनेक्ट करना चाहते है, इसे आप भी सेट कर सकते हैं। कनेक्ट होने वाले यूजर्स की संख्या को सीमित करके आप अपने कनेक्शन को ओवरलोड होने से रोक सकते हैं। अलग-अलग यूजर्स पर इन सेटिंग्स का प्रभाव भी अलग तरह का होता है, तो इसे करने से पहले एक बार इसके बारे में अच्छी तरह से अध्ययन कर लें।
    • Options या Preferences मेनू से "Connections" या "Bandwidth" सेक्शन को खोलें।
    • आपके "Global maximum connections" को 150 पर सेट करें।
    • "Maximum connections per torrent" को 100 पर सेट करें।
    • "Upload slots per torrent" को 3-5 पर सेट करें। ये आपके साथ कनेक्ट होने वाले लोगों की संख्या को सीमित कर देगा, लेकिन इसके बाद भी ये आपको शेयरिंग की अच्छी स्थिति में ही रखेगा।
  6. अपने टोरेंट क्लाइंट के लिए विंडोज़ फ़ायरवॉल पर एक एक्सेप्शन एड करें: हो सकता है कि विंडोज़ फ़ायरवॉल टोरेंट क्लाइंट को ब्लॉक कर रहा हो, जिसकी वजह से शायद आप दूसरे यूजर्स से कनेक्ट होने से भी रुक सकते हैं।
    • Start मेनू को खोलें और फिर windows firewall टाइप करें। परिणामों की लिस्ट से "Windows Firewall" को चुनें।
    • "Allow an app or feature through Windows Firewall" लिंक पर क्लिक करें। ये आपको विंडो की बाँई ओर मिल सकता है। यदि आप विंडोज़ एक्सपी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो "Exceptions" टैब पर क्लिक करें।
    • लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद Change settings बटन पर क्लिक करें, उसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करके अपने टोरेंट क्लाइंट को तलाशें।
    • Private और Public बॉक्स के सामने चेक करें, फिर OK बटन पर क्लिक करें।
  7. बहुत सारे इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISPs) बिटटोरेंट ट्रैफिक को दबा देते हैं और वो इसलिए क्योंकि ये उसे अपने नेटवर्क पर दबाव के रूप में देखते हैं और जो कि पूरी तरह से अवैध है। बहुत सारे बिटटोरेंट क्लाइंट प्रोटोकॉल एनक्रिप्शन की अनुमति देते हैं, जो आपके ISP पर ट्रैफिक मास्क कर देते हैं। और ये इनसे आपके ट्रैफिक पर बनने वाले दबाव को भी रोक सकते हैं। [२]
    • आप बिटटोरेंट के Options या Preferences मेनू के "BitTorrent" सेक्शन से एन्क्रिप्शन सेटिंग को पा सकते हैं।
    • जब आप एन्क्रिप्टेड कनेक्शन को इस्तेमाल करते हैं, तो आप दूसरे एन्क्रिप्टेड यूजर्स से भी जुड़ने के काबिल हो जाते हैं। यदि टोरेंट के पास बहुत सारे सीड्स (seeds) नहीं हैं, ये सच में आपके ट्रान्सफर की गति को धीमी कर देगा।
    • एन्क्रिप्शन आपको आपके द्वारा डाउनलोड किये जा रहे अवैध कंटेंट के प्रभावों से नहीं बचाता। अपनी पहचान छिपाकर डाउनलोड करने के लिए, आपको VPN की जरूरत होगी। ये भी आपके ट्रान्सफर स्पीड को धीमा कर सकता है।
  8. सीडर्स वो यूजर होते हैं, जो टोरेंट के कुछ भागों को या फिर पूरे के पूरे टोरेंट को शेयर करते हैं। टोरेंट के जितने ज्यादा सीडर्स होंगे, आपके पास भी फाइल डाउनलोड कर सकने के लिए उतने ही ज्यादा यूजर होंगे। डाउनलोड स्पीड, सारे के सारे यूजर्स, जिनसे आप कनेक्टेड हो, के द्वारा अपलोड किये जाने की स्पीड पर निर्भर होगी।
    • हर एक टोरेंट ट्रैकर पर हर एक टोरेंट के पास मौजूद सीडर्स और लीचर्स (Leechers)/पीअर्स (Peers) की लिस्ट होती है। लीचर्स /पीअर्स को यूजर्स बिना पूरी फाइल को शेयर किये डाउनलोड कर रहे हैं। यदि लीचर्स या पीअर्स की संख्या सीडर्स की संख्या से ज्यादा होती है, तो संभावना है कि आपको धीमी स्पीड का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि यहाँ पर इतने भरपूर कनेक्शन भी नहीं होंगे।
  9. टोरेंट की बैंडविड्थ एलोकेशन को सबसे अधिकतम पर सेट करें।
    • आप जिन टोरेंट को डाउनलोड कर रहे हैं, उन पर राईट क्लिक करें।
    • Bandwidth Allocation बटन पर अपने माउस को घुमाएँ।
    • High बटन पर क्लिक करें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?