PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको http://www.dafont.com वेबसाइट से मनचाहे फॉन्ट को अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर में डाउनलोड करने का तरीका सिखाएगा।

  1. अपने कंप्यूटर की वेब ब्राउज़र में http://www.dafont.com टाइप करें।
  2. यह कैटेगरी ब्राउज़र विंडो के ऊपरी भाग में एक लाल रंग के आयताकार बॉक्स में नज़र आएगी।
  3. उस कैटेगरी बॉक्स के फॉन्ट को ब्राउज़ करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
  4. अपने मनचाहे फॉन्ट मिलने पर Download बटन पर क्लिक करें: जिस फॉन्ट को आप डाउनलोड करना चाहते है उसके दाहिनी तरफ़ आपको Download बटन दिखाई देगा। डाउनलोड बटन क्लिक करने पर अगर आपको फाइल सेव करने का संकेत मिलता है, तो अपने कंप्यूटर में उचित लोकेशन को सिलेक्ट करें और Save बटन पर क्लिक करें।
    • आपको Donate to author बटन भी दिखाई देगा जिससे आप डाउनलोड करने वाले फॉन्ट के रचयिता (creator) का आर्थिक आभार जता सकते हैं।
  5. फॉन्ट फाइल का लोकेशन पता लगाएं और उसे एक्सट्रेक्ट (extract) करें: यह फाइल आपको शायद डाउनलोड फोल्डर में मिलेगा या सेव करते समय चुने हुए फोल्डर में।
    • विन्डोज़ PC में, फाइल पर डबल-क्लिक करें और Extract All Files क्लिक करें।
    • मैक PC पर, फाइल पर डबल-क्लिक करें।
  6. एक्सट्रेक्ट किए गए फोल्डर को खोलने के लिए उसपर डबल-क्लिक करें।
    • विन्डोज़ PC में, .otf, .ttf या .fon सफिक्स वाले फाइल पर राइट क्लिक करें और Install... टैब पर क्लिक करें।
    • मैक PC पर .otf, .ttf या .fon सफिक्स वाले फाइल पर डबल-क्लिक करें और डायलॉग बॉक्स के नीचे दाहिनी तरफ़ मौजूद Install Font बटन पर क्लिक करें।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?