आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ताश के पत्तों का घर बनाने के कई तरीके हैं। "क्लासिक (classic)" तरीका, जो आपने लोकप्रिय मीडिया में देखा होगा, कई तिकोने ट्रस (trusses) की एक श्रृंखला पर आधारित होता है, जिसमे एक कार्ड पिरमिड के जरिये, सभी एक शीर्ष (peak) पर पहुँचते हैं। हालांकि, कई प्रॉफेश्नल कार्ड-स्टैकर्स (card-stackers), आपने स्ट्रक्चर की शुरुआत एक चार-कार्ड की सेल या "लॉक बॉक्स (lock box)" से करते हैं, जो अधिक जटिल डिज़ाइन के लिए, अधिक स्थिर नींव (foundation) बनाती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक तिकोना घर बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें

यह एक "क्लासिक" ताश के पत्तों का घर है, जिसे आपने लोकप्रिय मीडिया में देखा होगा। यह एक चुनौतीपूर्ण परंतु स्थिर डिज़ाइन है। आपके अपने पत्तों को तिकोने ट्रस की श्रृंखला में रखना होगा, जो एक पिरमिड का आकार बनाए। [१]

  1. यह "ट्रस" पिरमिड आकार की डिज़ाइन का मूल स्ट्रक्चर है। [२] दो पत्तों को एक साथ उल्टे "V" के आकार में लगाएँ। पत्तों का ऊपरी सिरा मिलना चाहिए, और निचले हिस्से को समान दूरी पर होना चाहिए, एक मध्य धुरी होने के अलावा। कुछ समय इस प्रोसैस की प्रैक्टिस करने में लगाएँ। अपने घर को बनाने के दौरान, आपको इसे कई बार दोहराने की जरूरत होगी। [३]
  2. दो पत्तों की बनी एक तिकोनी ट्रस की बराबर श्रृंखला बनाएँ। प्रत्येक तिकोन का पॉइंट, दूसरे तिकोन के पॉइंट से, एक पत्ते की लंबाई से अधिक नहीं होना चाहिए। नींव में बनाए गए तिकोन, ताश के पत्तों के घर की संभावित ऊंचाई को निर्धारित करता है: प्रत्येक "फ्लोर" अपने नीचे की फ्लोर से एक कम तिकोन की बनेगी। उदाहरण के लिए, यदि आप तीन तिकोनों की नींव बनाते हैं, तो आप तीन "फ्लोर" तक जा पाएँगे, इसके पहले की घर एक पॉइंट तक पहुँच जाए; अगर आप छः-तिकोनों की नींव बनाते हैं, तो आपके पास बनाने के लिए अधिक स्थान उपलब्ध होगा, और आप छः मंजिल तक जा पाएंगे। शुरुआत तीन-मंज़िले घर से करें।
    • प्रत्येक नए तिकोन को, बगलवाले तिकोन के बगल में लगाएँ। अंततः, आपके पास तीन तिकोन होने चाहिए (कुल छः पत्तों का इस्तेमाल करके) जो सभी एक दूसरे को छूते हुए होंगे।
  3. हल्के से एक पत्ता पहले दो तिकोनों के ऊपर रखें (कहिए, 1 और 2)। सुनिश्चित करें की दोनों तिकोनों के बीच में, पत्ता पूरी तरह से बैलेन्सड है। अब, एक और पत्ता तिकोन 2 और 3 के ऊपर रखें। आपके पास तीन तिकोनों की "नींव" होनी चाहिए जिसके ऊपर दो पत्ते सपाट रखे हों। इसमे कुल आठ पत्ते लगेंगे। [४]
  4. अगर आपकी नींव में तीन तिकोन हैं, तो ऊपर अगली "फ्लोर" में दो तिकोन इस्तेमाल होने चाहिए। प्रत्येक नए तिकोन को उसी एंगल पर रखने का प्रयास करें जिसमे नीचे के दो तिकोन बने हैं, स्ट्रक्चर की अखंडता (integrity) के लिए। प्रत्येक पत्ते के आधार को, नीचे के तिकोन के पॉइंट के ऊपर रखें। जब आपने यह दो तिकोन बना लिए हों, तो उनके पॉइंट के मध्य में एक पत्ता ऊपर सपाट रखें। [५]
    • बहुत सचेत रहें। अगर आप नींव अच्छी बनाते हैं, तो वह, इन नए पत्तों का भार उठाने में, सक्षम होगी – लेकिन आपको पूरी चीज़ को हिलने या आकस्मिक मूवमेंट के कारण पूरी तरह गिरने से बचाना होगा। नए पत्तों को हल्के से और सावधानीपूर्वक रखें।
    • जब आपने दूसरा "फ्लोर" बनाना पूरा कर लिया हो, तब आपकी मिनार में 13 पत्ते होने चाहिए: पाँच तिकोन और तीन सपाट पत्ते।
  5. अपने ताश के पत्तों के घर को पूरा करने के लिए, आपको इस स्ट्रक्चर के ऊपर एक और तिकोन को लगाना है। हल्के से और सावधानीपूर्वक, दो पत्तों को, पहले वाले तिकोनों के एंगल पर ही, साथ लगाएँ। उन्हें पकड़े रहें जब तक वह बराबर ना हो जाएँ, और फिर अपने हाथ हटा ले जब आप संतुष्ट हो की पॉइंट अपने आप खड़ा रहेगा। अगर स्ट्रक्चर खड़ा रहता है, तो आपने ताश के पत्तों का घर बना लिया है!
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक चार-पत्तों की सेल (cell) बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें

यह सबसे स्थिर तरीका है, बड़े और जटिल, ताश के पत्तों के घर बनाने का। चार-पत्तों की सेल, 660 पाउंड प्रति वर्ग फुट तक सपोर्ट कर सकती है, जिस कारण एक ऐसी नींव बनती है जिसे आप दोहरा सकते हैं और उस पर आगे बना सकते हैं। कुछ प्रॉफेश्नल कार्ड-स्टैकर इस तरीके की कसम खाते हैं।

  1. पहले, दो पत्तों को हल्का सा ऑफ-सेंटर "T" के आकार में लगाएँ। पत्तों को हाथ में पकड़ें, हर हाथ में एक, जिससे की उनकी सपाट सतह, मेज के परपेंड़ीकुलर (perpendicular) हो। उनको एक दूसरे के सहारे रखें जिससे की एक और करीब करीब-T बने। आगे, एक तीसरा पत्ता, एक पत्ते के बीच से और रखें, एक और "T" बनाने के लिए। बॉक्स और "T" को चौथे पत्ते से बंद करे, जिससे आपके पास चार पत्ते हों एक दूसरे से लगे हुए, और जिनके बीच में वर्गाकार जगह हो।
    • यह बेसिक चार-पत्तों की सेल या "लॉक बॉक्स" है। यह एक बहुत ही स्ट्रक्चरेली (structurally) स्थिर नींव है जो आप अपने ताश के पत्तों के घर के लिए बना सकते हैं। इस सेल के बारे में एक पैटर्न के रूप में सोचें जिसे आप अपनी पूरी डिज़ाइन में दोहरा सकते हैं।
  2. अपनी चार-पत्तों की सेल के ऊपर दो पत्ते एक के ऊपर एक, सपाट रखें। फिर दो और पत्ते रखें (90 डिग्री एंगल पर घुमाते हुए), छत को पूरा करने के लिए। एक "डबल-प्लाई (double-ply)" सपाट पर्त, आपके अंतिम स्ट्रक्चर को अधिक स्थिर बनाएगी।
  3. सावधानीपूर्वक एक दूसरी चार-पत्तों की सेल को पहली पर्त के ऊपर बनाएँ। अब आपके पास एक स्थिर दो मंज़िला स्ट्रक्चर तैयार है। आप चाहे जितनी मंज़िल इसके ऊपर बनाएँ, जब तक की आपके पत्ते समाप्त ना हो जाएँ या आपको लगे की स्ट्रक्चर काफी ऊंचा हो गया है। चार-पत्तों की सेल बहुत मजबूत आधार होती है, इसलिए आप इस नींव के ऊपर, कई मंज़िलें और बना सकते हैं।
    • आधार ताल पर और टी-आकार को जोड़ कर, घर में कई "विंग्स (wings)" और जोड़ने की सोचें। जब भी कभी आप पत्तों के आकार को बनाएँ जो मेज के परपेंड़ी कुलर हो, तो सुनिश्चित करें की उसके ऊपर एक सपाट पर्त पत्तों की हो जो "सीलिंग" बन जाए। इससे पत्ते अधिक स्ट्रक्चरेली सुदृढ़ होंगे, और यह पूरी बिल्डिंग को ज्यादा घर जैसा दिखने वाला आकार देगा।
    • रचनात्मक बनें। इस तरीके में आकाश आपकी सीमा है – इसलिए यह देखें की आप कितना बड़ा घर बना सकते हैं!
विधि 3
विधि 3 का 3:

ट्रबलशूटिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. महंगे, प्रो-क्वालिटी के पत्ते अधिकतर चिकने और चमकदार होते हैं, और उनके फिसल जाने की संभावना काफी है। सस्ते पत्ते दानेदार और कम चिकने होते हैं, और इस प्रकार साथ लगाने के लिए बेहतर होते हैं।
  2. एक सुरक्षित, मजबूत जगह का चयन करें जो आपके पत्तों को रखने के दौरान खिसक नहीं जाएगी। थोड़ी दानेदार सतह पर बनाने का प्रयास करें, जैसे की बिल्लियर्ड्स टेबल, या फिर अध बनी लकड़ी की टेबल। चिकनी सतह, जैसे ग्लास टेबल से आपके पत्तों के फिसलने की संभावना है। चिकनी सतह को दानेदार सतह बनाने के लिए, टेबलक्लॉथ या प्लेस-मैट के इस्तेमाल पर विचार करें; लेकिन जानकार रहें की इस प्रकार के बिना जुड़े आधार के अचानक हट जाने की संभावना अधिक होती है।
    • सुनिश्चित करें की वहाँ हवा ना हो! अपना ताश के पत्तों का घर, अंदर बनाएँ, खुली खिडकियों, दरवाजे, पंखे और वेंट से दूर। आप अपनी कड़ी मेहनत को एक गलत समय पर आए हवा के झोंके से बरबाद होते नहीं देखना चाहेंगे।
  3. एक हिलता हुआ हाथ या एक आकस्मिक ऐठन (twitch) से आपका घर गिर सकता है। प्रत्येक पत्ते को हल्के से लेकिन अच्छी तरह से, अपने प्रमुख हाथ की दो उँगलियों के बीच पकड़ें। उसे आसानी से अपनी जगह पर "सरकाएँ (float)"।
    • पत्तों को दो साँसों के बीच में रखने का प्रयास करें, या फिर "अपनी सांस के अंत में " – जब आप सांस छोड़ते हैं उसके पहले के क्षणों में। गहरी सांसें लें, और सांस लेने और छोड़ने के बीच के अल्प समय पर ध्यान दें। आपका शरीर इस क्षण पर सबसे स्थिर होता है, और इस समय आप अपने हाथ को स्थिर रखना आसान पाएंगे। [६]

टिप्स

  • आपको ग्लू, टेप, स्टेपल्स, पेपर क्लिप्स, या अन्य प्रकार के फास्टनर्स का उपयोग नहीं करना चाहिए। पत्तों को, एक दूसरे पर लटकने के लिए, ना ही मोड़ें, या उनपर खांचे (notches) बनाएँ जिससे वह एक दूसरे में फिट हो जाएँ। ऊपर की सभी विधियाँ 'छल (cheat)' के लिए हैं, और आप इनके कारण वैसे भी कुछ हासिल नहीं कर रहे हैं।
  • आप जैसे अपना ताश के पत्तों का घर बनाएँगे, तो उस पार सांस छोड़ने का प्रयास मत करें। सांस का एक प्रबल झोंका, आसानी से आपकी रचना को गिरा सकता है।
  • धैर्य रखें। अगर आप बहुत जल्दबाज़ी करेंगे, तो आप अपने घर को तोड़ सकते हैं!
  • लॉक बॉक्स: दो पत्तों को लें, प्रत्येक हाथ में एक, जिसमे लंबी साइड वाला किनारा, टेबल के समानान्तर (parallel) हो। उनको एक दूसरे के ऊपर टिकाएँ जिससे थोड़ा "ऑफ (off)" T बने। बहुत अच्छे। इसके बाद, एक तीसरे पत्ते को किस एक पत्ते के बीच में लगाएँ जिससे एक और टेढ़ा मेढ़ा T बने। बॉक्स को चौथे पत्ते से T बनाकर बंद करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?