आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप आपके घर लौटने पर देखते हैं कि आपके बच्चे ने अपने ऊपर परमानेंट मार्कर से टैटू बना लिया है या फिर लिखते हुए आपने गलती से अपने हाथों पर कुछ इंक लगा ली है, परमानेंट मार्कर को निकालना बहुत बड़ा सिरदर्द का काम हो सकता है। अच्छी बात ये है कि कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके, उसे निकालने या हल्का करने के कुछ आसान तरीके मौजूद हैं -- शुरुआत करने के लिए, नीचे दिए हुए पहले स्टेप के साथ शुरुआत करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

केमिकल-बेस्ड प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रबिंग अल्कोहल (आइसोप्रोपिल अल्कोहल) शायद त्वचा से परमानेंट मार्कर के निशान हटाने का सबसे असरदार प्रॉडक्ट होता है। [१]
    • रबिंग अल्कोहल में एक कॉटन बॉल भिगोएँ और उसे अपनी त्वचा के ऊपर कुछ सेकंड के लिए लगाए रखें। ऐसा करने के बाद, पोंछ लें और जब तक कि निशान चला न जाए, तब तक ऐसा ही दोहराते रहें – रगड़ें नहीं, क्योंकि इसकी वजह से आपकी त्वचा इरिटेट हो सकती है।
    • रबिंग अल्कोहल मेडिकल स्टोर्स पर मिल जाता है -- एक 90% या इससे ज्यादा वाले सलूशन की तलाश करें।
  2. Watermark wikiHow to त्वचा से परमानेंट मार्कर के निशान हटाएँ (Get Permanent Marker off Skin)
    एसीटोन-बेस्ड नेल पॉलिश रिमूवर्स (जिनमें भी (आइसोप्रोपिल अल्कोहल होता है) प्रभावी सॉल्वैंट्स हैं, जो इसे परमानेंट मार्कर को त्वचा से निकालने के लिए उपयोगी बनाता है। [२]
    • नेल पॉलिश रिमूवर में कॉटन बॉल डुबोएँ और उसे त्वचा से मार्कर को पोंछने के लिए इस्तेमाल करें।
    • नेल पॉलिश को अपना असर दिखाने के लिए, आपको थोड़ी देर के लिए कॉटन को अपनी जगह पर पकड़े रखना होगा।
  3. Watermark wikiHow to त्वचा से परमानेंट मार्कर के निशान हटाएँ (Get Permanent Marker off Skin)
    अल्कोहल-बेस्ड हैंड सैनिटाइजर्स को त्वचा से परमानेंट मार्कर निकालने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। [३]
    • हैंड सैनिटाइजर की थोड़ी सी मात्रा को निशान वाली त्वचा पर रगड़ें, फिर उसे टिशू, कपड़े या कॉटन बॉल से रगड़कर निकाल दें।
    • परमानेंट मार्कर को पूरी तरह से निकालने के लिए, आपको इस प्रोसेस को कई बार दोहराना होगा।
  4. Watermark wikiHow to त्वचा से परमानेंट मार्कर के निशान हटाएँ (Get Permanent Marker off Skin)
    थोड़ा सा घुला ब्लीच भी त्वचा की सतह पर मौजूद इंक को घोलने में मदद कर सकता है। [४]
    • एक भाग स्टैंडर्ड स्ट्रेंथ बाथरूम ब्लीच को सात भाग पानी में मिलाएँ। घोल में कॉटन बॉल डुबोएँ और उसे प्रभावित जगह पर मार्कर पर रगड़ने के लिए इस्तेमाल करें।
    • ब्लीच त्वचा के लिए इरिटेटिंग हो सकता है, इसलिए ज्यादा स्ट्रॉंग सलूशन इस्तेमाल करने की कोशिश न करें। चेहरे पर या अंडरआर्म्स और बिकनी लाइन जैसे दूसरे सेंसिटिव एरिया पर ब्लीच इस्तेमाल करने से बचें और इसे बेबी या छोटे बच्चों के ऊपर मत इस्तेमाल करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

नेचुरल मेथड्स इस्तेमाल करना (Using Natural Methods)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to त्वचा से परमानेंट मार्कर के निशान हटाएँ (Get Permanent Marker off Skin)
    परमानेंट नमक का स्क्रब बनाना, मार्कर को त्वचा से निकालने की एक अच्छी नेचुरल विधि है। [५]
    • एक चम्मच बड़े दाने वाला सी साल्ट (sea salt) लें और पेस्ट बनाने के लिए उसमें भरपूर पानी मिला लें। इस पेस्ट को कुछ मिनट तक आराम से अपनी मार्कर वाली त्वचा पर लगाएँ, फिर उसे गुनगुने पानी से धो लें।
    • सी साल्ट त्वचा को एक्सफोलिएट करेगा, जो इंक की ऊपरी परत को निकाल देगा। इस मेथड से शायद मार्कर पूरी तरह से नहीं निकलेगा, लेकिन ये उसे हल्का जरूर कर देगा।
  2. Watermark wikiHow to त्वचा से परमानेंट मार्कर के निशान हटाएँ (Get Permanent Marker off Skin)
    ऑलिव ऑइल जैसे फेट-रिच सब्सटेन्सेस, परमानेंट मार्कर की इंक को कठोर केमिकल्स के बिना त्वचा से निकालने में मदद कर सकता है। [६]
    • असली ऑलिव ऑइल की भरपूर मात्रा लें और उसे मार्कर के दाग पर रगड़ें। पेपर टॉवल का एक पीस लें और उसे ऑलिव ऑइल को रगड़ने के लिए इस्तेमाल करें। आपको टॉवल पर इंक निकलती नजर आएगी।
    • नेचुरल मेथड्स की तरह ही, इससे भी दाग पूरा नहीं निकलेगा, लेकिन ये इंक को काफी हल्का जरूर कर देगा। बाद में ऑइल के बचे हुए अवशेषों को साबुन और पानी से धोने की पुष्टि कर लें।
  3. Watermark wikiHow to त्वचा से परमानेंट मार्कर के निशान हटाएँ (Get Permanent Marker off Skin)
    बेकिंग सोडा और पानी को मिलाने से एक एक्सफोलिएटिंग पेस्ट बन जाता है, जो मार्कर को त्वचा से स्क्रब करने में मदद करता है। [७]
    • एक चम्मच बेकिंग सोडा को पेस्ट बनाने के लायक पानी के साथ मिला लें और फिर उसे गुनगुने पानी से धोने के लिए एक या दो मिनट के अपनी त्वचा पर रगड़ें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप एक भाग बेकिंग सोडा को एक भाग टूथपेस्ट के साथ मिलाकर एक एक्सट्रा-इफेक्टिव स्क्रब बना सकते हैं।
  4. कुछ लोग दावा करते हैं कि केले का छिलका परमानेंट मार्कर को त्वचा के ऊपर से हल्का करने में मदद कर सकता है। [८]
    • एक पके हुए केले का छिलका लें और छिलके के अंदर के हिस्से को एक सर्कुलर मोशन में मार्कर के निशान के ऊपर रगड़ें।
    • कुछ मिनट तक ऐसा ही करते रहें, फिर अपनी आर्म को धो लें, उसे थपथपाकर सुखा लें और केले के दूसरे छिलके के साथ इस प्रोसेस को दोहराएँ।
  5. फाइनली, बस आराम से बाथटब में भीगना और फिर पानी को इंक को हल्का करने देना, परमानेंट मार्कर को त्वचा पर से निकालने का एक और नेचुरल तरीका है।
    • अगर आपको ठीक लगे, तो आप प्रोसेस में और मदद पाने के लिए, पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा या टी ट्री ऑइल (tea tree oil) की कुछ बूंदें मिला सकते हैं, लेकिन रेगुलर बबल बाथ भी अच्छी तरह काम करेगी।
    • निशान वाली त्वचा को गुनगुने पानी में जितना देर तक हो सके, भिगोए रखने की कोशिश करें और उस हिस्से को स्क्रब करने के लिए स्पंज या लूफा का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

लोशन्स और क्रीम्स का इस्तेमाल करना (Using Lotions and Creams)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to त्वचा से परमानेंट मार्कर के निशान हटाएँ (Get Permanent Marker off Skin)
    बेबी ऑइल त्वचा के लिए काफी जेंटल होता है, जो इसे छोटे बच्चों और बेबी की त्वचा के ऊपर से परमानेंट मार्कर को निकालने का एक अच्छा ऑप्शन बनाता है। [९]
    • बेबी ऑइल की थोड़ी सी मात्रा को सीधे प्रभावित हिस्से पर डाल लें और उसे त्वचा से रगड़ने के लिए एक गीले वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करें।
    • मार्कर को निकालने के लिए आपको इस प्रोसेस को कई बार दोहराने की जरूरत पड़ सकती है।
  2. Watermark wikiHow to त्वचा से परमानेंट मार्कर के निशान हटाएँ (Get Permanent Marker off Skin)
    कई सनस्क्रीन्स में (खासतौर से क्विक-ड्राइंग फॉर्मूला वाली) अल्कोहल मौजूद होता है, जो परमानेंट मार्कर को त्वचा पर घोलने में मदद करता है। [१०]
    • थोड़ी सी सनस्क्रीन को प्रभावित हिस्से पर रगड़ लें या स्प्रे करें, इसे कुछ देर के लिए अंदर तक जाने के लिए छोड़ दें, फिर इसे स्क्रब करके निकालने के लिए एक टॉवल या वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करें।
    • दूसरी मेथड्स की तरह ही, मार्कर के पूरे निकलने तक आपको सनस्क्रीन को कई बार लगाने और निकालने की जरूरत पड़ेगी।
  3. कुछ लोगों को टूथपेस्ट और माउथवॉश इस्तेमाल करके परमानेंट मार्कर को त्वचा पर से निकालने में मदद मिली है। [११]
    • थोड़ा सा टूथपेस्ट (कोई भी) सीधे प्रभावित हिस्से पर लगाएँ और उसे अपनी त्वचा पर रगड़ने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें। टूथपेस्ट का त्वचा पर एक्सफोलिएटिंग इफेक्ट होता है, जो इंक की ऊपरी परत को निकालने में मदद करता है।
    • फिर, थोड़ा सा अल्कोहल-बेस्ड माउथवॉश त्वचा पर डाल लें और फिर एक गीले वॉशक्लॉथ से उसे त्वचा के ऊपर रगड़ें। दूसरे अल्कोहल-बेस्ड प्रॉडक्ट्स की तरह ही, माउथवॉश में मौजूद अल्कोहल मार्कर को घोलने में मदद करेगा।
  4. Watermark wikiHow to त्वचा से परमानेंट मार्कर के निशान हटाएँ (Get Permanent Marker off Skin)
    कुछ लोगों को शेविंग क्रीम से परमानेंट मार्कर निकालने में मदद मिली है। शेविंग क्रीम में ऑइल और साबुन का मिश्रण मौजूद होता है, जो इंक को त्वचा से निकालने में मदद कर सकती है। [१२]
    • शेविंग क्रीम की भरपूर मात्रा को प्रभावित हिस्से पर लगाएँ अरु उसे कुछ एक या दो मिनट के लिए लगाए रखें। शेविंग क्रीम को त्वचा पर लगाने के लिए एक गीले वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करें।
    • फिर से, मार्कर को पूरा निकालने के लिए, आपको इस प्रोसेस को कई बार दोहराने की जरूरत पड़ेगी।

सलाह

  • अगर ये पूरा नहीं निकल रहा है, तो परेशान न हों और अगर आपको अभी नहाना है, तो इसे करने की कोशिश मत करें। अगर दाग अभी ताजा लगा है, तो ये नहाते समय लूफा या एक नेल ब्रश (नेल ब्रश से शायद चोट लग सकती है, इसलिए नरमी बरतें) से रगड़ने पर खुद ही निकल आएगा। अगर ये नहीं निकलता है, तो ये कम से कम हल्का तो हो ही जाएगा।
  • कभी-कभी ये सलाह शायद आपके काम नहीं आएंगी, लेकिन अगर परेशान न हों, ये हल्का हो ही जाएगा या नहाते समय निकल जाएगा, लेकिन अगर ये अभी भी ताजा है, तो आप इसके लगने के तुरंत बाद सीधे सिंक तक जा सकते हैं और उसे धो सकते हैं, ये पूरा तो नहीं, लेकिन ज़्यादातर निकल ही आएगा।

चेतावनी

  • चोट या खुले घावों को लेकर ध्यान रखें, जो आसानी से इरिटेट हो सकते हैं या इन्फेक्शन हो सकता है। ऐसे प्रॉडक्ट्स, जिनमें अल्कोहल या नमक और ब्लीच जैसी चीजें हों, आपकी त्वचा को इरिटेट कर सकती हैं और अगर खुले घावों पर इस्तेमाल किया जाए, तो दर्द भी पहुंचा सकती हैं।
  • बहुत ज़ोर से स्क्रब करना त्वचा को इरिटेट कर सकता है, जिसकी वजह से ये रूखी हो जाती है या उसमें रैश आ जाते हैं, इसलिए नरमी से पेश आएँ और उसकी अति मत करें।
  • अगर आपको खुले घाव हैं, या फिर सर्जरी की वजह से निशान हुए हैं, तो ऐसे में बेबी ऑइल या ऑलिव ऑइल ही सबसे सुरक्षित विकल्प होता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,१९७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?