आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप इंटरनेट नेटवर्क पर एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं और आपको फाइल ट्रांसफर करना है या फिर किन्हीं दो कंप्यूटर के बीच में कनेक्शन तैयार करना है, तो आप क्रॉसओवर ईथरनेट केबल के जरिये किन्ही दो कंप्यूटर को एक-दूसरे से जोड़ सकते हैं। ईथरनेट केबल की मदद से कंप्यूटर को एक-दूसरे से जोड़ने के बाद, आपको किसी एक कंप्यूटर पर केबल कनेक्शन तैयार करने के लिए नेटवर्क सेटिंग में कुछ परिवर्तन करना होंगे। अब आप फाइल्स ट्रांसफर कर सकेंगे, और इंटरनेट नेटवर्क के जरिये किसी भी कंप्यूटर पर नेटवर्क गेम्स भी खेल पाएँगे। कंप्यूटर को ईथरनेट केबल की मदद से विंडोज 7, विंडोज विस्टा (Windos Vista) या मैकिनटोश ऑपरेटिंग सिस्टम (Macintosh OS) पर जोड़ने की जानकरी पाने के लिए, इस लेख को पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज 7 और विंडोज विस्टा (Windows 7 and Windows Vista)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके पास में क्रॉसओवर ईथरनेट केबल होने की पुष्टि करें: विंडोज ओएस के साथ कंप्यूटर जोड़ने के लिए आपको क्रॉसओवर ईथरनेट केबल की जरूरत पड़ेगी; एक स्टैंडर्ड ईथरनेट केबल, सिर्फ कंप्यूटर और राऊटर के बीच में ही कनेक्शन तैयार कर पाती है।
  2. कंप्यूटर को केबल से जोड़ने के लिए, ईथरनेट केबल के हर एक छोर को हर एक कंप्यूटर के ईथरनेट नेटवर्क पोर्ट पर लगाएँ।
  3. अपने किसी भी एक कंप्यूटर पर जाएँ और फिर "स्टार्ट" मेन्यू क्लिक करें: विंडोज 7 पर चलने वाले कंप्यूटर में "स्टार्ट" मेन्यू, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लोगो की तरह ही नजर आता है।
  4. "Control Panel," चुनें और फिर कंट्रोल पैनल में मौजूद सर्च बॉक्स में "network" लिखें।
  5. विंडो में दिखने वाले विकल्पों से "Network and Sharing Center" विकल्प चुनें।
  6. Network and Sharing Center window में सबसे ऊपर मौजूद नेटवर्क मैप से "Unidentified network" आइकॉन को चुनें और खोलें: यदि आपके पास में एक से ज्यादा नेटवर्क होंगे, तो यह आइकॉन "Multiple networks" की तरह दिखेगा।//
    • विंडोज 8 में, change advanced sharing settings (बांयी लिस्ट में) पर क्लिक करें।
  7. अब नेटवर्क डिस्कवरी को बदलने और फाइल शेयरिंग सेटिंग को बदलने के लिए, सामने आने वाले मैसेज पर क्लिक करें, फिर उस विकल्प पर क्लिक करें, जिस पर, "Turn on network discovery and file sharing" लिखा हो।
  8. यदि आप से बोला जाए, तो कंप्यूटर के एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड को एंटर करें, फिर अपने कीबोर्ड में "Enter" को दबाएँ: अब आपके दोनों ही कंप्यूटर Network and Sharing Center विंडो में नजर आने लगेंगे और अब आप अपनी फाइल्स के साथ अन्य डेटा भी शेयर कर पाएँगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैकिनटोश ओएस एक्स (Macintosh (Mac) OS X)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्टैंडर्ड ईथरनेट केबल के हर एक छोर को अपने दोनों कंप्यूटर के ईथरनेट पोर्ट से जोड़ लें: यदि किसी एक या आपके दोनों ही मैक में ईथरनेट पोर्ट नहीं है, तो ऐंसे में आपको यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) टू ईथरनेट एडाप्टर का इस्तेमाल इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  2. दिए हुए विकल्पों से "System Preferences" चुनें, फिर "Sharing" चुनें।
  3. "Finder" एक चौकोर आकार का, चेहरे की एक जोड़ी वाला आइकॉन होगा, जो आपके मैक के डॉक् में मौजूद होगा।
  4. "Browse," लिखी हुई बटन पर क्लिक करें और फिर विंडो में नजर आने वाले दूसरे कंप्यूटर के नाम पर डबल क्लिक करें।
  5. यदि आपसे कहा जाए, तो दूसरे कंप्यूटर के एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड को लिखें: दोनों कंप्यूटर के बीच में एक कनेक्शन जुड़ जाएगा और अब आप फाइल्स को ट्रांसफर या शेयर भी कर सकेंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • क्रॉसओवर ईथरनेट केबल (सिर्फ विंडोज के लिए)
  • स्टैंडर्ड ईथरनेट केबल (सिर्फ मैक के लिए)

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?