आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपको लगता है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपको धोखा दे रही है और आपके पास में उस पर शक करने की कोई अच्छी वजह मौजूद है, तो फिर जितना जल्दी आपको पता चलेगा उतना अच्छा है। वो आपको धोखा दे रही है या नहीं, ये विकीहाउ लेख आपको ये जानने में मदद करेगा। (Kya Aaapki Girlfriend Aapko Dhoka De Rahi He)

विधि 1
विधि 1 का 4:

उसके द्वारा किये जाने वाले काम पर ध्यान देना (Noticing What She Does)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गौर करें अगर उसके आपके प्रति लगाव में कोई बदलाव हुआ है: ये एक समझने की बात है कि, जब भी कोई किसी को धोखा दे रहा होता है, वो उससे दूरी बनाने लगता है। कुछ लोगों के लिए ये सच होता है, लेकिन कोई दूसरा अफेयर इस तरह के रिश्तों में रोमांस भी जगा देते हैं। ध्यान देकर देखिये यदि आपके पार्टनर के आपके प्रति लगाव में किसी तरह का भी बदलाव आया हो। [१]
    • लगाव में आई हुई बढ़त कभी-कभी बेडरूम में होने वाली कुछ नई प्रतिक्रियाओं का परिणाम होता है। अगर आपका पार्टनर अचानक से कुछ नई-नई चीज़ें करने लगे, तो ये इस बात का भी इशारा हो सकता है कि वो इन्हें कहीं और से सीखकर आया है।
    • अगर एक बार ऐसा होता है, तो अब ये समय कुछ जवाब पाने का है। अगर उसने सच में पूरी तरह से आपका ख्याल रखना बंद कर दिया है, तो इस रिश्ते को जारी रखने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
  2. देखें, यदि वो अपने रंग रूप को लेकर ज्यादा ध्यान देने लगी हो: अगर आपकी गर्लफ्रेंड के वार्डरोब में रखे हुए कपड़ो की में पिछले दो महीने में अचानक तीन गुना बढ़ोत्तरी हो जाये, लेकिन आप मुश्किल से कभी डेट के लिए बाहर गए हो, हो सकता है वह आपके अलावा किसी दूसरे के लिए तैयार होती हैं। ये कोई क्लासमेट, को-वर्कर या उसकी लाइफ में मौजूद कोई और भी हो सकता है। और यदि अचानक वह अपने बालोँ को सँवारने और मेकअप करने में ज्यादा समय लगाये और तैयार होकर बाहर जाते वक्त कहे कि वह बस बाहर दूकान पर जा रही है या दोस्त के साथ कॉफी पीने जा रही है, तो कुछ गड़बड़ हो सकती है। [२]
    • अगर वो अचानक से जिम में ज्यादा समय बिताने लगे और अपने आपको सही शेप (आकार) में पाने के लिए ज्यादा रूचि लेने लग गई है तो हो सकता है कि वो किसी दूसरे लड़के के लिए ऐसा कर रही है।
    • अगर साफ-साफ़ बोलें, तो -- हो सकता है कि उसने अपने रंग रूप को लेकर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया है क्योंकि वह अच्छा दिखना चाहती है और अच्छा शरीर पाना चाहती हैं। लेकिन इस बात को दूसरी बातों के साथ जोड़े तो यह धोखे का संकेत हो सकता है।
  3. ध्यान दें, अगर वो आपके परिवार से दूरियाँ बनाने लगी हो, तो: वह आपकी आंटी के साथ हर महीने पिकनिक पर जाना पसंद करती थी लेकिन पिछले तीन बार से वो अचानक ही कही और जाने लगी। पहले वो हमेशा आपकी छोटी बहन के साथ खरीददारी करने जाया करती थी, लेकिन पिछले कई हफ्तों से उन दोनों ने आपस में बात भी नहीं की हैं। और ऐसा ही आपके माता पिता के साथ बाहर जाने के बारे में भी हो रहा है? पहले वो उनके साथ काफी फ्रेंडली हुआ करती थी और उनके साथ बाहर घूमने जाया करती थी, लेकिन अब वो उनके साथ में अचानक से ही चुपचाप रहने लगी हो या हमेशा बस जाने को तैयार बैठी रहती हो।
    • यदि वह धोखा दे रही है, तब आपके परिवार से मिलना उसको अपनी बेवफाई की याद दिलाएगा और वह उनसे बचना चाहेगी।
    • यदि वो आपके परिवार से दूरियां बनाने लगी है, तो ये इस बात की ओर भी इशारा हो सकता है कि वो आपके साथ में अपने रिश्ते को ख़त्म करना चाहती है, फिर भले ही वह धोखा दे रही हो या नहीं।
  4. ध्यान दें, अगर वो आपके फ्रेंड्स से दूरियां बना रही हो: यही बात आपके फ्रेंड्स पर भी लागु होती है -- हालाँकि पिछली बार उसे आपके फ्रेंड्स के साथ ग्रुप में पिकनिक पर जाना पसंद आया था, और यदि वह अचानक उनके साथ घूमना पसंद आना कम होने लगे, तो ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि वो खुद आप को आपसे दूर करना चाहती हैं। अगर वह आपको धोखा दे रही है तो उसे ऐसा लग सकता है कि वह आपके सामाजिक दायरे में रहने लायक नहीं है या वह अपने आप को यह नहीं याद दिलाना चाहती कि आपके रिश्तो में खटास आने से पहले उसे आपके साथ कितना मजा आता था।
    • यदि ऐसा अक्सर होने लगा है तो उससे इसका कारण पूछने से ना घबराएँ। हो सकता है कि उसके आपके फ्रेंड्स के साथ में समय ना बिताने का और कोई दूसरा कारण हो।
    • और जब वो आपके और आपके फ्रेंड्स के साथ होती है और उसे देखकर, उन सबका व्यवहार कुछ बदला हुआ लगता है और साथ ही वो लोग उसके सामने अनकम्फर्टेबल महसूस करने लगते है, तो हो सकता है उनको कुछ ऐसा मालूम है, जो आप नहीं जानते हैं। यह एक सबसे अच्छा संकेत है कि आपकी गर्लफ्रेंड आपको धोखा दे रही है और आपको सबसे बाद में ये पता चला हो।
  5. ध्यान दें अगर वो अक्सर सेक्स से कतराने लगी हो, तो: अगर पुरुष धोखा देते है तो वह अपने जिस साथी को धोखा दे रहे है उनसे और भी ज्यादा शारीरिक सबंध बनाने की इच्छा रखते है लेकिन धोखा देने वाली महिलाओ में इस तरह की प्रतिक्रिया देने की संभावना कम होती है। अगर उसे कहीं और से थोड़ा सा प्यार भी मिल रहा है तो उसे आपके साथ सोने में अंदर ग्लानि की भावना पैदा हो सकती है या फिर वो बस दिलचस्पी नहीं लेगी। यदि आप दोनों के पहले काफी अच्छे सेक्स संबंध रहे हैं और अब पिछले दस बार से आपने कुछ करने की कोशिश की हो और वह "बहुत थकी हुई" या "अच्छा महसूस नहीं कर रही है", यह इस बात की ओर इशारा करता है कि वो कही और से संतुष्ट हैं।
    • यदि वो आपको धोखा दे रही है तो आपके सामने अपने शरीर को कम दिखाना चाहेगी। वह नहीं चाहेगी कि आप उसे कपडे बदलते वक्त देखें और बिस्तर में भी वो खुद को ज्यादा अच्छे से ढँककर रहना चाहेगी।
    • बेशक, उसकी सेक्स ना करने की इच्छा, बस उसके रिश्तो में सामान्य असंतुष्टि या उसके खुद के जीवन में नाखुशी का संकेत भी हो सकता है। फिर भी, यदि जब वह घर से जाती है उस समय ज्यादा खुश लगती है या हँसी मजाक करती है तो यह एक समस्या हो सकती है।
  6. गौर करें अगर वो वह आपके साथ समय बिताने के बजाय ज्यादा व्यस्तता दिखाए: क्या रविवार का दिन आपका खाने पीने और मजे करने का दिन हुआ करता था और अब वो वीकेंड पर कभी भी आपके साथ नहीं होती है? क्या आप दोनों पहले हर मंगलवार को एक-साथ अपना पसंदीदा टीवी शो देखा करते थे और अब वो उन रातों को और ही कुछ देखा करती है? क्या वो आपके साथ पिछले कुछ दिनों से वक्त ना बिता पाने के लिए आपसे इस बात के लिए माफ़ी तक नहीं माँगती या ध्यान भी नहीं देती? यदि वह अचानक काम से जी चुरा रही है, "और अपने दोस्तो के साथ काफी ज्यादा समय बिता रही है "और" जिम में बहुत ज्यादा समय बिता रही है तो ये भी इस बात का संकेत हो सकता है कि असल में कोई दूसरा व्यक्ति उसका समय ले रहा है।
    • जब वो घर से बाहर "दोस्तो से मिलने" के लिए जाती है तो किस तरह का व्यवहार करती है, गौर करें। क्या वह ज्यादा सेक्सी लगती है, खुद से बातें करती है या अस्वाभाविक रूप से चंचल लगती है। यदि ऐसा है, तो शायद इसलिए क्योंकि वो किसी खास इंसान व्यक्ति से मिलने जा रही है।
  7. गौर करें, अगर वो अपने फ़ोन और कंप्यूटर को पहले से ज्यादा छुपाकर रखने लगी हो: हो सकता है कि पहले उसने कभी आपको कंप्यूटर पर आपको एक मजाकिया लेख दिखाया था या आपको उसका कोई मैसेज पढ़ने के लिए कहा था और पहले वो हमेशा अपना फ़ोन खुला छोड़ कर जाती थी। अब जब भी आप कमरे में आते है वह अपना लैपटॉप बंद कर देती है, आपके सामने कोई मैसेज लिखकर नहीं भेजती है और यहाँ तक कि अपने फ़ोन -- और कंप्यूटर पर भी पासवर्ड डाल दिया है। यदि वो पहले इतना प्राइवेट नहीं हुआ करती थी और अब उसकी आदतें बदल चुकी है, इसका तो एक ही मतलब निकलता है, कि वो वो बिल्कुल भी नहीं चाहती, कि आप उसे किसी के साथ में चैट करते हुए देखें।
    • यदि आप उसे सन्देश मैसेज करते हुए पकड़ लेते है, तो आप उसे सामान्य तरीके से भी पूछ सकते है कि वो किस से बात कर रही है, फिर देखें कि वो किस तरह से जवाब देती है। क्या वह चिढ़ती है या बचाव करने कि कोशिश करती है, या वह तुरंत और ईमानदारी भरा जवाब देती है?
  8. ध्यान दीजिये अगर वो आपको बताए बिना, कई घंटो तक बिना किसी सफाई दिए गायब रहती है: ये आपके लिए आपकी गर्लफ्रेंड के धोखेबाज़ होने का एक बहुत बड़ा संकेत हो सकता है। यदि आप उसे फ़ोन करते है या मैसेज करते है और कई घंटो तक कोई जवाब नहीं आता है तब आपके लिए परेशानी वाली बात हो सकती है। यदि ऐसा एक या दो बार होता है तो ठीक है, लेकिन अगर ऐसा हफ्ते में कई बार होता है और वह हमेशा कहे कि उसका फ़ोन बंद था या उसने रिंगटोन ही नहीं सुनी तो फिर आपको ध्यान देने की जरुरत है।
    • जब वह कुछ घंटे के लिए आपको जवाब नहीं देती है, तब उससे ऐसे ही पूछें कि वो कहाँ थी और क्या कर रही थी। फिर उसके चेहरे को पढ़ने की कोशिश करे; क्या वह सर झुकाती है और शर्मिंदा होती है?
विधि 2
विधि 2 का 4:

उसके द्वारा बोली हुई बातों पर ध्यान देना (Noticing What She Says)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ध्यान दें, अगर वो अचानक ही किसी एक 'नए दोस्त" का जिक्र करने लगे: क्या हाल ही में आपके सामने किसी एक नए को-वर्कर या क्लासमेट का नाम एक या दो बार आया है? क्या ये नाम -- बहुत ज्यादा बार आया है? यदि हाँ, तो यही वो छिपा हुआ शख्स हो सकता है जिसके बारे में आप सोच रहे हैं। इस व्यक्ति के बारे में कुछ बुनियादी सवाल पूछने की कोशिश करें। यदि वो शर्माती है या अचानक ही आक्रामक हो जाती है, तो फिर हो सकता है कि शायद वह आपको उस आदमी के बारे में कुछ भी जानने देना नहीं चाहती है, जिसे वो मिला करती है।
    • अब जब कभी भी ये व्यक्ति आए, तो उसके बोलने के तरीके या उसके चेहरे पर ध्यान से देखने की कोशिश करें। क्या वह बहुत ज्यादा खुश और चंचल दिखाई देती है -- या केवल शर्मिंदा? यदि ऐसा है, तो हो सकता है कि वह आपको धोखा दे रही है।
  2. ध्यान दें, अगर वो आपको सामान्य से ज्यादा परेशान कर रही है: हालांकि, उसके पास आपको परेशान करने के लिए बहुत सारे कारण हो सकते हैं, उनमें से एक हो सकता है कि अब आप उसको आप में कुछ भी आकर्षक नहीं लगता और ये रिश्ता टूटने के कगार पर हो। वह भी आपको धोखा देने के लिए दोषी महसूस कर सकती है, और उसके बर्ताव को उचित साबित करने के लिए आपको परेशान करती है। यदि वह हर छोटी-छोटी बात पर ध्यान देती है जिसे आपने गलत किया है, तो शायद वो अपने द्वारा किये हुए इस खराब बर्ताव के बारे में बेहतर महसूस करने के लिए ऐसा कर सकती है।
    • दोबारा, ये सिर्फ इस बात का भी एक इशारा हो सकता है कि वो इस रिश्ते से खुश नहीं है। चाहे जो भी बात हो, लेकिन यह एक अच्छा संकेत नहीं है।
    • बेशक, यदि आपका व्यवहार में किसी तरह का बदलाव आया है, तो हो सकता है कि वो शायद इसी वजह से आपको परेशान करने लगी हो।
  3. देखें, यदि वो अपने किसी शेड्यूल को लेकर संदेह में है: अगर वह आपको इस तरह से चीजें बताया करती थी कि, "मैं किरन के साथ कॉफी पीने जा रही हूँ -- मैं दो घंटे में घर वापस आ जाऊँगी," और अब मुश्किल से ही बताती है कि वह कहाँ जा रहीं है, तो कुछ न कुछ गड़बड़ जरुर है। अब आपको पता ही नहीं रहता कि वो घंटो तक कहाँ थी और जब आप इसके बारे में पूछते हैं, तो वह संदेहात्मक लगती है, तो हो सकता है कि वह किसी और के साथ समय बिता रही थी।
    • अगर वो पहले आपको बताती है कि वो ऐसा कर रही थी, और फिर बाद में कहती है कि वो तो कुछ और ही कर रही थी, तो फिर आपने उसका झूठ पकड़ लिया है।
  4. गौर करें अगर वो अचानक ही आपके शेड्यूल में ज्यादा दिलचस्पी दिखाने लगे: ऐसा होने पर आप जरुर ये सोच सकते हैं कि ये उसका आपके बारे में परवाह करने का ही एक इशारा है, लेकिन यह उसके द्वारा आपको धोखा देते हुए ना पकड़े जाने की पुष्टि करने का भी एक तरीका भी हो सकता है। यदि वह यह पूछकर सुनिश्चित करना चाहती है कि आप घर कब आ रहें हैं और यहां तक की टेक्स्ट कर इस बारे में पूछती है, तो हो सकता है कि वो बेसब्री से आपके आने का इंतजार नहीं, बल्कि वो यह पूछकर सुनिश्चित कर रही है कि आप ऐसी नजदीकी जगह तो नहीं घूम रहे हैं जहां वह अपनी रोमांटिक मुलाक़ात के मजे ले रही हैं।
    • यदि आप उसे रंगे-हाँथों पकड़ना चाहते हैं, तो उसके पूछने पर उसे कहें, कि आप शहर में किसी भी चर्चित जगह पर नहीं जाओगे -- जैसे उदाहरण के लिए किसी कॉफ़ी शॉप या पार्क, और आखिरी मिनट में अपना मन बदलकर वहाँ पहुँच जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 4:

उसके धोखे का पता लगाना (Finding Out if She's Cheating)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हालांकि ये भी आपके द्वारा विश्वासघात करने जैसा है, लेकिन अगर आप निराशा की चरमसीमा पर पहुँच गए हैं, लेकिन उससे कुछ भी पूछने से डर रहे हैं, तो फिर वो जो बोलती है, वही करती है या नहीं, इसकी सच्चाई जानने के लिए उसका पीछा करने की कोशिश करें। आपको रेंगते हुए उसकी कार के पीछे जाने की जरूरत नहीं है, लेकिन आप ऐसा जरुर कर सकते हैं, कि उसे उस जगह पर ड्रॉप कर दें, जहां वो जाने के लिए कह रही। यहाँ कुछ ऐसे काम बताए गये हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं:
    • अगर वो कहती है कि उसे काम पर देर हो जाएगी, तो उसे बाहर ले जाने का दिखावा करें, यह देखने के लिए कि वह कैसा महसूस कर रही है, यदि वह वहाँ नहीं है, तो फिर वो मुसीबत में है।
    • यदि वो कहती है कि वो अपनी किसी दोस्त के साथ किसी बार या रेस्तरां जा रही है और आपके लिए भी उसके नजदीक होने की योजना बनाने में मुश्किल नहीं है, घंटे भर में वहाँ पहुंचे या उस मीटिंग को देखने की कोशिश करें कि वो असल में वहाँ पर ही है। अपने उस जगह पर होने का एक अच्छा सा बहाना सोच लें।
  2. यदि वह कहती है कि अगले तीस मिनट में आपके साथ चलने के तैयार हो जाएगी, तो तुरंत दिखावा करें। कहें कि आप उससे मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। क्या वो शावर में जाने के लिए या किसी दूसरे आदमी के सबूत को छिपाने के लिए तिलमिला रही है? क्या वो आपको बेडरूम में आने देना नहीं चाहती -- या और भी बुरा, क्या वह आपको उसके यहाँ आने ही नहीं देना चाहती? यह एक बहुत बड़े खतरे का संकेत है और अगर आप चाहें तो, ये उसके झूठ को पकड़ने का सबसे बेहतर तरीका भी है।
    • आप जब उसे वहाँ पकड़ते हैं, तो बेवकूफ बनने का नाटक करें। बस ये कहें कि आप उसे सरप्राइज देना चाहते थे, या आपने उसके टेक्स्ट को गलती से पढ़ लिया था या कुछ भी, और किसी भी तरह का ज्यादा दिखावा न करें।
  3. फिर से, यह भी हमेशा के लिए विश्वास खोने का एक दूसरा सबसे मशहूर तरीका है। लेकिन अगर आप हताश हो रहें है, तो आप उसके कंप्यूटर या फोन को चेक करें या उसके ईमेल या पुराने टेक्स्ट्स की जांच करें। यदि उसने अपने पुराने टेक्स्ट्स और ईमेल को डिलीट कर दिया है, तो यह भी थोड़ा सा संदिग्ध ही लगता है। असल में, यह पता लगाने का एक खतरनाक तरीका है, लेकिन फिर भी उसके आपको सच में धोखा दिए जाने की सच्चाई जानने का रास्ता तो है।
  4. उसे बताएं कि आपके दिमाग में कुछ चल रहा है, और पूछें कि क्या उसके पास में कहीं अलग से बात करने के लिए समय है। उस पर आरोप नहीं लगाएँ (जैसे, "मैं जानता हूँ तुम मुझे धोखा दे रही हो!"), लेकिन अपनी भावनाओं को व्यक्त करें (जैसे "मुझे लगता है कि तुम हमारे रिश्ते में दिलचस्पी नहीं ले रही हो")।
    • ध्यान दें अगर वो आपको जवाब देती है या नहीं। यदि वह धोखा नहीं दे रही ,है तो उसके पास में सब कुछ ठीक होने की पुष्टि करने के लिए कोई स्पष्ट और आश्वस्त होने का कोई कारण नहीं होगा। यदि ऐसा है, तो वह वास्तव में बिना कुछ कहे, बातों को गोल-मोल कर सकती हैं।
    • यदि वह अपना बचाव करती है या आपकी तरफ बात को घुमाने की कोशिश करती है, तो हो सकता है कि वह अपने अपराध को छुपा रही हो।
  5. कभी कभी, आप बिना असल बात का पता लगाये अपने मन से ही अनुमान लगा लेते हैं, और चीजों को मान लेते हैं। रोना और इनकार करने से आपकी भावनाओ को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता हैं। सभी सबूतों पर विचार करने के बाद, यह समय अपने मन से निर्णय लेने का वक्त है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

आपके पार्टनर से आमने सामने बात करना (Confronting Your Partner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको आपकी गर्लफ्रेंड के द्वारा धोखा मिलने का भरोसा हो गया है, तो फिर उसे सीधे-सीधे बोल दें, कि आप क्या सोचते हैं और क्यों। आपके पार्टनर के साथ बिना उन्हें दोष दिए ना ही किसी बहस किये, एकदम सामान्य, खुले और ईमानदार तरीके से बात करने के लिए तैयार रहें। [३]
    • आपके पार्टनर से सीधे पूछें, “क्या तुम किसी और के साथ भी रिश्ते में हो?” उन पर किसी भी तरह से दोष लगाने वाले वाक्यों का इस्तेमाल ना करें। उन्हें जवाब देने दें।
    • इस बात को समझते हुए ही आगे बढ़ें, कि ये आपके रिश्ते में मौजूद विश्वास के लिए काफी खतरनाक होने वाला है। आपके पार्टनर के द्वारा आपको धोखा ना दिए जाने की संभावना के लिए और आपके विश्वास को दोबारा कायम करने के लिए भी तैयार रहें।
  2. आपके पार्टनर को भी ये समझ में आने दें कि आखिर किस वजह से आप उन पर शक कर रहे हैं। उसके साथ में उसके व्यवहार, बात करने के ढ़ंग, आपके साथ में शामिल होने के स्तर और आपको मिले किसी अन्य किसी साक्ष्य के बारे में चर्चा करें।
    • ये ना भूलें कि आप सिर्फ एक चर्चा कर रहे हैं। आपके पार्टनर को पूरा समय दें, उन्हें सफाई भी देने दें और आप उन्हें सच्चे दिल से सुनें।
  3. जैसे ही आप और आपके पार्टनर इस चिंता के विषय पर चर्चा कर लें, फिर आपको एक निर्णय लेना होगा। अगर वो आपको धोखा देना स्वीकार कर लेती है, तो फिर क्या आप इस रिश्ते को बचाने की कोशिश करना चाहेंगे? अगर वो कहती है, कि वो सच्ची है, तो क्या आप उसके इस जवाब को स्वीकार करके, आगे बढ़ना चाहेंगे? [४]
    • अगर आपका पार्टनर कहता है, कि वो आपके साथ में धोखा नहीं कर रहा है, तो फिर जबरदस्ती में झगड़ा शुरू करने की कोशिश ना करें। तय करें कि आप उसके इस जवाब को स्वीकार करके दोबारा विश्वास को फिर से तैयार करना चाहते हैं या फिर अब आप इस रिश्ते को नहीं संभाल सकते।

सलाह

  • अगर वो हमेशा फ़ोन पर लगी रहती है, या फिर जब भी आप उसे फोन करते हैं, तो आपको उसके फोन पर बिजी टोन मिलती है, तो ये भी उसके आपसे धोखा किये जाने का संकेत है।
  • अगर आपसे बात करते वक्त वो आपकी तरफ नहीं देखती या आपसे नजरें चुराती है, तो इसका मतलब यही है कि वह आप को धोखा दे रही है।
  • गलती से भी उससे कभी यूँ ही ना पूछ लें, कि "क्या तुम मुझे धोखा दे रही हो, है ना?" वैसे भी वो ना ही कहेगी और ऐसा सोचेगी क़ि आप उस पर भरोसा ही नहीं करते हैं।
  • अगर वो आपके साथ समय ना बिताने के लिए बहाने बना रही है, लेकिन उसके फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए मीलों दूर भी जा सकती है, तो उसके अब आपके साथ और ना रह पाने की संभावना हो सकती है।
  • अगर आप दोनों के एक-साथ होते हुए भी वो किसी और को लगातार इतने मैसेज कर रही है, जितने वो आपको भी नहीं किया करती, तो ये भी एक संकेत है कि वो आप के साथ धोखा कर रही है।
  • अगर आपकी गर्लफ्रेंड के व्यवहार में अचानक से कोई बदलाव आया है, जैसे कि वो आपसे कुछ अलग तरीके से बात करने लगी है या फिर आपके आसपास अलग बर्ताव करने लगी है, तो ये भी एक संकेत हो सकता है।
  • आप उसका स्वाभाव जानने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते है। ऐसी परिस्थितियों में आपके पास उसे छोड़ कर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। इसे कभी भी एक विकल्प की तरह ना छोड़ें।
  • अगर आपकी गर्लफ्रेंड काफी समय बाहर रहने के बाद भी रात को काफी देर से घर लौटती है, तो ये भी उसके आपके साथ धोखा करने का ही संकेत है।
  • दुनिया में ऐसी बहुत सारी लडकियाँ है जो एक अच्छे व्यक्ति की सराहना कर सकती हैं। आप अपना अमूल्य समय इस तरह के टूटे रिश्तों को सुधारने पर बर्बाद ना करें।
  • उसके लिए नए-नए कपड़े, ज्वेलरी और मेल पर आने वाले पैकेज से अंदर के कपड़े (अंडरगारमेंट्स) आदि खरीद लें। साथ ही "सलाह" के तौर पर उसे देखें कि क्या वो उन कपड़ों को पैक करके ले जाती है या फिर उन्हें लेकर वापस आती है।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०६,९३४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?