आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बशर्ते आप इसे सुरक्षित रूप से कर रहे हों, किसी को ऑनलाइन जानना एक नया रिश्ता शुरू करने का एक शानदार तरीका हो सकता है। हालांकि, कभी-कभी ये पता लगाना आसान नहीं होता कि इन्टरनेट पर कोई आपको पसंद करता है या नहीं। चिंता न करें, ऐसे कुछ खास संकेत हैं जिन पर ध्यान देकर आप पता लगा सकते हैं कि इन्टरनेट पर मौजूद आपका लव इन्टरेस्ट भी आपको पसंद करता है या नहीं। इस लिस्ट में कुछ बेहतरीन संकेतों को एक साथ रखा है। अब अगली बार जब आप उससे चैट करें, तो अपनी बातचीत पर पूरा ध्यान दें। (Wondering if Someone Likes You Online? 11 Important Signs to Watch Out For)

बातें जिन्हें जानने की आपको आवश्यकता होगी (Things You Should Know)

  • हल्की-फुल्की इमोजी, जोक्स और कॉम्प्लिमेंट के जैसी क्लासिक ऑनलाइन फ़्लर्टिंग टेक्निक्स पर ध्यान दें।
  • अगर वो सच में आपको जानने में दिलचस्पी रखते होंगे, तो संभावित रूप से वो तुरंत रिप्लाई करेंगे और अक्सर बातचीत की शुरुआत भी खुद करेंगे।
  • देखें कि क्या वह उन चीजों पर चर्चा करता है जो वह वास्तविक जीवन में आपके साथ करना चाहता है—यह एक स्पष्ट संकेत है कि वह रुचि रखता है।
विधि 1
विधि 1 का 11:

वो तुरंत रिप्लाई देते हैं (They reply quickly)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तुरंत मिलने वाला जवाब आमतौर पर ये दिखाता है कि उसे आपकी बात सुनकर खुशी मिलती है: यदि वो जवाब देने में कुछ मिनटों से ज्यादा का समय नहीं लेता है, तो इसका मतलब कि वो नहीं चाहता कि आप उसके जवाब के इंतज़ार में बैठे रहें। ये दिखाता है कि वो आपके साथ बात जारी रखने को तैयार है! [१]
    • एक बात का ध्यान रखें कि हर किसी के पास अपने खुद के काम रहते हैं जैसे कि ऑफिस, स्कूल और बाकी की दूसरी जिम्मेदारियाँ। इसलिए अगर आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, वो जवाब देने में ज्यादा टाइम लेता है, तो ये पूरी तरह से नॉर्मल है, इसलिए चिंता न करें।
विधि 2
विधि 2 का 11:

वो बातचीत की शुरुआत करता है (They initiate conversation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो पहले आप से बात शुरू करता है, तो समझ जाएँ कि आप उसके मन में हैं: अगर सामने वाला व्यक्ति आपके ही जितना या आप से ज्यादा बार चैट शुरू करता है, तो इस बात की अच्छी संभावना है कि वो आपको पसंद करते हैं! यदि आप ही हैं, जो हमेशा पहले बात शुरू करते हैं, तो इसका मतलब कि उनके मुक़ाबले आप उनमें ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। [२]
    • यदि वो दिन की शुरुआत में आपको एक "गुड मॉर्निंग" टेक्स्ट भेजते हैं, तो ये विशेष रूप से अच्छा संकेत है! इसका मतलब कि सुबह उठते ही उनके मन में सबसे पहला ख्याल आपका आया।
    • अगर आमतौर पर आप सबसे पहले मैसेज भेजते हैं, तो आप नॉर्मली जिस समय मैसेज भेजते हैं, उस समय उन्हें टेक्स्ट न करके चेक कर सकते हैं और देखें कि वो आपको टेक्स्ट करते हैं या नहीं।
विधि 3
विधि 3 का 11:

आप सारा दिन एक-दूसरे को मैसेज करने में बिताते हैं (You spend all day messaging each other)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप दोनों सारा दिन बात कर रहे हैं, तो इसका मतलब कि वो आपके साथ में हर छोटी बात शेयर करना चाहते हैं: यदि मामला यही है, तो ये इस बात का एक अच्छा संकेत है कि वो भी आपको उतना ही पसंद करता है, जितना आप उन्हें करते हैं। इसका मतलब ये भी है कि वो असल जीवन में अपना सारा दिन आपके साथ बिताना चाहते हैं! [३]
    • ये मैसेज जितने ज्यादा पर्सनल होंगे, दोनों के बीच में दिलचस्पी होने के संकेत भी उतने ही बेहतर होंगे। अगर किसी को आप से बात करना ज्यादा पसंद नहीं होगा, तो वो आपके साथ उनके ब्रेकफास्ट या फिर उनकी ट्रेवल की स्टोरी बगैरह शेयर करने में दिलचस्पी नहीं रखेंगे!
विधि 4
विधि 4 का 11:

वो आपको बताएँगे जब वो फ्री होंगे (They tell you when they won’t be available)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका मतलब कि वो वापिस फ्री होने पर आपके साथ बात करना जारी रखना चाहते हैं: वो आपको बताना चाहता है कि अगर वो रिप्लाई नहीं करता, तो आपको ऐसा न लगे कि वो आपको इग्नोर कर रहा है। हो सकता है कि वो किसी काम में बिजी हों, लेकिन निश्चित रूप से आप सारा समय उनके मन में रहने वाले हैं! [४]
विधि 5
विधि 5 का 11:

वो आपकी तारीफ करता है (They give you compliments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मैसेज देखकर नोटिस करें कि क्या वो व्यक्ति नियमित रूप से आपकी तारीफ करता है: तारीफ किसी के प्रति लगाव और दिलचस्पी होने का एक स्पष्ट संकेत होती है। तारीफ जितनी ज्यादा मीठी और सच्ची लगेगी, आपका ऑनलाइन लव इन्टरेस्ट भी शायद आप में उतना ही ज्यादा दिलचस्पी ले रहा होगा! [५]
    • कोशिश करें कि तारीफ़ों को यूं ही न छोड़ दें या इग्नोर न करें, नहीं तो उन्हें ऐसा लगेगा कि आपको वो पसंद नहीं आए। फ़्लर्ट भरी बातचीत के लिए एक विंक (wink) फेस इमोजी के साथ उन्हें थैंक्स कहकर देखें!
विधि 6
विधि 6 का 11:

वो आपको जानने में दिलचस्पी लेते होंगे (They’re interested in getting to know you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस व्यक्ति के द्वारा आप से पूछे जाने वाले सवालों पर ध्यान दें: अगर वो आप से आपके बारे में कई सारे सवाल पूछता है और अक्सर आपको आपके बारे में बात करने देता है, तो ये एक अच्छा संकेत हो सकता है। जब कोई दिल से आपको पसंद करता है, तब वो आपके बारे में सब कुछ जानने की इच्छा रखता है, ताकि उन्हें ये समझने में मदद मिले कि आप उनके लिए सही मैच होंगे या नहीं। [६]
    • उदाहरण के लिए, वो आप से आपके पैट (pet) के बिहेवियर के बारे में, आपके फेवरिट फूड्स और आपके शौक के बारे में सवाल पूछ सकता है।
    • जब आप ऑनलाइन किसी ऐसे व्यक्ति से बात करते हैं, जिससे आप कभी नहीं मिले, तब उन्हें अपने रहने की जानकारी या फिर बाकी की कोई भी दूसरी प्राइवेट इन्फोर्मेशन कभी न दें।
विधि 7
विधि 7 का 11:

वो आपके लिए उनकी फिक्र दिखाते हैं (They show they care about you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्या वो आप से नियमित रूप से आपकी फीलिंग या आपके हाल के बारे में पूछते हैं? अगर आपका दिन ठीक नहीं जा रहा है या फिर आपको किसी तरह की कोई परेशानी है, तो वो इसके लिए दिल से चिंता दिखाएंगे और आपके लिए अपनी फिक्र दिखाएंगे। जब कोई आपको पसंद करता है, तब उनमें आपके लिए केयरिंग और प्रोटेक्टिव फील अपने आप आ जाता है। [7]
    • "आप कैसे हैं?" और "आपका दिन कैसा था", के जैसे सिम्पल मैसेज जैसी ऑनलाइन बातचीत दिखा सकती है कि उस व्यक्ति को आपकी फिक्र है।
    • जब आप एक-दूसरे को जानना शुरू करते हैं, तब वो आप से आपकी लाइफ में चलने वाली खास चीजों के बारे में पूछना शुरू कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, वो ऐसा कुछ कह सकते हैं, "हाय, आज आपकी मीटिंग कैसी थी?" या “आपका टेस्ट कैसा था?”
विधि 8
विधि 8 का 11:

वो आपको हँसाने की कोशिश कर सकते हैं (They try to make you laugh)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हँसना किसी भी अच्छे रिश्ते का एक जरूरी हिस्सा होता है: अगर आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, वो आपको जोक्स सुनाता है, आपको मस्ती में छेड़ता है या फिर आपको फनी स्टोरी सुनाता है, तो ये सभी फ़्लर्ट करने के ही तरीके हैं! ज़्यादातर लोग जानते हैं कि लोग अपने होने वाले पार्टनर में ह्यूमर एक क्वालिटी के रूप में देखते हैं और अगर वो इस रिश्ते को बनाना चाहते होंगे, तो वो आपको हंसाने की कोशिश करेंगे। [8]
    • उदाहरण के लिए, हो सकता है कि वो दिनभर में उसके साथ हुई किसी शर्मनाक घटना के बारे में आपको बताए, जैसे कि ऑफिस में कई सारे लोगों के सामने गिर जाना।
विधि 9
विधि 9 का 11:

वो फ़्लर्ट से भरी इमोजी यूज करते हैं (They use flirty emojis)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इमोजी भी असल जीवन में एक विंक, एक ब्लश या फ़्लर्ट भरी स्माइल के बराबर होते हैं: अगर वो विंक भरे चेहरे, फ़्लर्ट भरे स्माइलिंग चेहरे, ब्लश करते चेहरे और तिरछे मुंह किए डेविल इमोजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो निश्चित रूप से वो आपके साथ में फ़्लर्ट कर रहे हैं! इमोजी का इस्तेमाल करना आमतौर पर ये भी दिखाता है कि वो व्यक्ति अपने मैसेज को बनाने में ज्यादा समय ले रहा है और उन्हें मजेदार और इन्टरेस्टिंग बना रहा है। [9]
    • अगर आप पहले से खुद भी इमोजी नहीं भेज रहे हैं, तो अपने मैसेज में उन्हें यूज करना शुरू करें और देखें अगर आप इन फ़्लर्ट से भरी बातों को अगले लेवल तक ले जा सकें!
विधि 10
विधि 10 का 11:

वो आपके बारे में काफी बातें याद रखता है (They remember lots of things about you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लोग जिनकी केयर करते हैं, उनके बारे में छोटे से छोटी बातें भी याद रखते हैं: अगर वो सच में आपको पसंद करते हैं, तो उन्हें छोटी सी डिटेल्स भी याद रहेंगी और बाद में कभी बातचीत में उसे जरूर सामने लेकर आएंगे। इससे समझ आता है कि जब आप बात करते हैं तब वो आप पर ध्यान देता है और बातचीत को आगे ले जाने के लिए वो पहले दी गई जानकारी का इस्तेमाल कर रहा है। [10]
    • उदाहरण के लिए, हो सकता है कि उन्हें आपका डेली का कॉफी ऑर्डर याद रहेगा, आपके पहले पैट का नाम या फिर स्कूल में आपका फेवरिट सबजेक्ट याद रहेगा।
विधि 11
विधि 11 का 11:

वो चीजों को असल जीवन में आपके साथ करने की बात करते हैं (They talk about doing things with you in real life)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब कोई आपके साथ में रियल लाइफ एक्टिविटीज की प्लानिंग शुरू कर दे, तब इसे एक अच्छा संकेत मानें: ये एक निश्चित संकेत है कि वो आप में इतनी रुचि रखते हैं, कि वो आप से पर्सनली मिलना पसंद करते हैं। इस तरह के मैसेज काफी स्पष्ट होते हैं कि वो अपने ऑनलाइन रिलेशनशिप को ऑफलाइन और अगले लेवल पर लेकर जाने की इच्छा रखते हैं! [11]
    • उदाहरण के लिए, "अगर मैं अभी वहाँ होता, तो हम बहुत मस्ती कर रहे होते!" या "बाहर बहुत अच्छा लग रहा है, काश कि अभी हम दोनों एक साथ वॉक पर जा सकते!" इस तरह के मैसेज पर ध्यान दें।
    • ये जानना बहुत अच्छा लगता है कि कोई आप से रियल लाइफ में मिलने मे दिलचस्पी रखता है, लेकिन चेतावनी के संकेतों पर ध्यान दें—अगर आपके मन की आवाज कहती है कि कुछ सही नहीं है, तो उससे न मिलें। साथ ही, अगर सब कुछ भी ठीक लगता है, तो भी अच्छा होगा कि उन्हें आपको आपके घर या ऑफिस से लेकर जाने देने की बजाय, किसी पब्लिक प्लेस पर उनसे मिलें।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फ़ोन सेक्स करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?