आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप इस गाइड को देख रही हैं, तो इसका मतलब संभावित रूप से आपके मन में दो सवाल हैं। क्या वो लड़का सच में मुझे पसंद करता है? और, अगर हाँ, तो क्या वो मुझे, उसकी गर्लफ्रेंड से ज्यादा पसंद करता है? इसमें आपकी मदद के लिए, इस गाइड में आकर्षण के कुछ ध्यान देने योग्य संकेत दिए हैं। साथ ही इसमें कुछ ऐसे संकेतों के बारे में भी बताया है, जिससे पता चलता है कि उस लड़के का मौजूदा रिश्ता अभी डगमगा रहा है। इसलिए, आप जिस स्थिति में हैं, उससे निपटने के लिए बेहतर आइडिया पाने के लिए पढ़ते जाएँ—लेकिन इस स्थिति में आप क्या करने का फैसला करती हैं, ये पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है! (Discover if a Guy with a Girlfriend Likes You: 13 Telling Signs in Hindi)

विधि 1
विधि 1 का 13:

वो अक्सर आपको टेक्स्ट मैसेज भेजता है और सोशल मीडिया पर आप पर बहुत ध्यान देता है (He texts often and showers you with social media attention)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिजिटल संपर्क में वृद्धि बदलती रुचियों का एक संकेत है: दूसरे शब्दों में, यदि वह सोशल मीडिया पर अब पहले के मुक़ाबले आपको अधिक मैसेज भेज रहा है या आपके साथ में अक्सर बातचीत कर रहा है, तो वह भी आपके बारे में अधिक बार सोच रहा है। बार-बार होने वाली बातचीत के अलावा, उन संकेतों की तलाश करें जिससे पता चले, कि वो आपको प्रभावित करने की ज्यादा कोशिश कर रहा है—उदाहरण के लिए, क्या वो आपको ढेर सारे चुटकुले भेजा करता है या आपकी तस्वीरों पर तारीफ भरे कमेन्ट करता है? [१]
    • साथ ही, उसी समय पर अगर आप देखती हैं कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से कम डिजिटल संपर्क करता है, तो इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि उसका आकर्षण आप पर ट्रांसफर हो गया है!
विधि 2
विधि 2 का 13:

वो आपके साथ में बहुत अधिक आइ कांटैक्ट करता है (He makes lots of eye contact with you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ध्यान से बार-बार आपकी तरफ देखने, लेकिन घूरने जैसा नहीं और फैली हुई पुतलियों को नोटिस करें: चाहे उसकी कोई गर्लफ्रेंड हो या न हो, एक लड़का जो आपको सीधे गौर से देखता है, वह आकर्षक नहीं बल्कि डरावना लगता है। हालाँकि, यदि वह अक्सर आपकी नजरों से नजरें मिलाता है, तो ऐसा हो सकता है, कि शायद वह आपको पसंद करता है। मजाकिए तरीके से आँखों से संपर्क करना, आमतौर पर रुचि का एक स्पष्ट संकेत हो सकता है!
    • अगर आप उसकी आँखों में देखती हैं, तो देखें कि अगर उसकी पुतलियाँ हमेशा से थोड़ी बड़ी दिखती हों। पुतलियों का फैलना किसी की तरफ शारीरिक आकर्षण का एक आम संकेत होता है।
विधि 3
विधि 3 का 13:

वो आपको स्पर्श करने के लिए आपके काफी नजदीक आता है (He gets close enough to touch you)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. देखें, क्या वह आपके करीब आने के लिए हर संभव कोशिश करता है: अगर कोई लड़का आपकी ओर आकर्षित है, तो वो आप दोनों के बीच के किसी भी फिजिकल बेरियर को हटाने की कोशिश करेगा। जैसे कि हो सकता है कि वो आपके सामने रखे मग या ग्लास को आपकी टेबल पर से हटा सकता है या फिर आपके कंधे के बैग को हटा सकता है या फिर वो शायद अपनी बाँहों को आपके सामने क्रॉस करता है। फिर देखें कि क्या वह आपके करीब आता है और आपको छूने के मासूम तरीके ढूंढता है।
    • यदि आप दोनों एक ग्रुप में खड़े हैं, तो हो सकता है कि वो आपकी तरफ एक-एक इंच करके, आपके करीब पहुँच सकता है। या, यदि आप दोनों कैंटीन में एक-दूसरे के साइड में बैठे हैं, तो आप देख सकती हैं कि उसकी कुर्सी दूसरी तरफ बैठे व्यक्ति की तुलना में शायद आपके काफी करीब रखी गई है।
    • एक बार जब वह करीब आ जाएगा, तो वह आपके साथ कोई भी छोटा सा शारीरिक संपर्क बनाने के कारणों की तलाश करेगा। उदाहरण के लिए, वह आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए वो आपका नाम पुकारने की बजाय, आपके कंधे को छू सकता है। या फिर, जब वह आपके बगल में बैठता है तो वह आपकी बांह को अपने हाथ से ब्रश कर सकता है।
विधि 4
विधि 4 का 13:

वो बहुत ज्यादा बात करता है और थोड़ा फ़्लर्ट करता है (He talks more and gets flirtatious)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वो आपको इंप्रेस करना चाहेगा और आप में उसकी दिलचस्पी दिखाने के लिए हिंट देगा: आमतौर पर लड़के जब किसी को पसंद करते हैं, तब वो बातचीत करने में बेहतर होने की कोशिश करते हैं। ऐसा क्यों है? क्योंकि वो उन्हें अपनी पर्सनेलिटी दिखाना चाहते हैं और उनकी ओर अपने आकर्षित होने का हिंट देना चाहते हैं—इसलिए फ्लर्टिंग के संकेतों को देखने की कोशिश करें! असल में, इनमें से किसी भी संकेत पर नजर बनाए रखें: [2]
    • वो उन चीजों के बारे में बात करता है, जो उसे बेहतर दिखाती हैं, जैसे कि स्पोर्ट्स में मिली उपलब्धि या एकेडमिक उपलब्धि।
    • वो उन टॉपिक पर बात करता है, जो उसे मालूम हैं (या फिर उसे ऐसा लगता है) कि आपको पसंद हैं।
    • वो आपके साथ में फ़्लर्ट करता है, संभावित रूप से आपको जरा सा परेशान करके ("बहुत अच्छा! अरे, मुझे लगता है, इसमें मैं आपकी मदद कर सकता हूँ") या फिर आपकी थोड़ी सी तारीफ करके ("क्या तुमने आज अपने बाल अलग तरीके से बनाए हैं? ये बहुत अच्छे लग रहे हैं")।
    • वो आपको बेहतर तरीके से जानने के लिए आप से कुछ अच्छे सवाल पूछता है।
विधि 5
विधि 5 का 13:

वो आपके द्वारा उसके साथ में शेयर की गई डिटेल्स को याद रखता है (He remembers details you’ve shared with him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये उसके द्वारा आपकी ओर ध्यान दिए जाने का और आपको जानने की कोशिश करने का एक निश्चित संकेत है: उसे जितनी छोटी से छोटी डिटेल्स याद रहती हैं, ये उसके आपको पसंद करने का उतना ही बड़ा संकेत होता है! आपको शायद इस तरह के उदाहरण दिखाई दे सकते हैं: [3]
    • हो सकता है कि एक बार कभी आपने ग्रुप में (जिसमें वो भी शामिल था) बताया था कि लाल आपका फेवरिट कलर है। एक सप्ताह के बाद, जब वो स्कूल में ग्रुप असाइनमेंट के लिए नोटबुक देता है, तब वो आपको रेड कलर की नोटबुक देता है और कहता है कि "क्योंकि ये तुम्हारा फेवरिट कलर है।"
    • हो सकता है कि तीन महीने पहले आपने उसे बताया था कि गर्मियों में पहला दिन आपका बर्थडे आता है। फिर भले आप इसमें कुछ बहुत ज्यादा नहीं कर रही हैं और बर्थडे पार्टी नहीं कर रही हैं, लेकिन फिर भी वो सही समय पर आपको "हैप्पी बर्थडे" टेक्स्ट भेजना नहीं भूलता है।
विधि 6
विधि 6 का 13:

वो आपके फीडबैक और आपकी सहमति पाने में दिलचस्पी लेगा (He craves your feedback and approval)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्या वो उसके सुनाए जोक्स पर आपके हंसने की या फिर बस उसके लिए आपके एक स्माइल करने की बहुत ध्यान से प्रतीक्षा करता है? अगर वो आप में इन्टरेस्टेड है, तो वो हमेशा आपके भी उसमें दिलचस्पी लेने के संकेतों की तलाश करने की कोशिश में रहेगा। सहमति के छोटे-छोटे संकेत, जैसे कि मुस्कुराना या हँसना या फिर बड़े संकेत, जैसे कि उसके द्वारा बातचीत में बताए जाने वाले टॉपिक पर बहुत ध्यान देना, ये सभी उसके ईगो और उसकी उम्मीदों में स्पष्ट रूप से इजाफा करेंगे! [4]
    • ये अन्य दिशाओं में भी काम करता है। क्या वो उसके किसी एक जोक पर आपके नहीं हंसने को लेकर बहुत ज्यादा परेशान होता हुआ दिखता है?
विधि 7
विधि 7 का 13:

आपके आसपास रहने पर अच्छा दिखने की कोशिश करता है (He tries to look good when you’re around)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब उसे पता है कि आप उसे देखने वाली हैं, क्या तब वो इंप्रेस करने के हिसाब से अच्छी तरह से तैयार होकर आता है? आमतौर पर लड़के बिना किसी वजह के अपने तैयार होने के तरीके, कपड़ों और स्टाइलिंग पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया करते हैं। यदि यह स्पष्ट है कि उसने तैयार होने में थोड़ा ध्यान दिया है, और यह हमेशा तब होता है जब वह जानता है कि आप वहां होंगे, जान लें कि यह उसकी रुचि का एक प्रमुख संकेत है।
    • हो सकता है कि वो सीधे खड़े होकर, अपने कंधों को पीछे रखकर और अपने पेट को जरा सा और अंदर खींचकर, उसकी बॉडी लेंग्वेज के जरिए भी आपको इंप्रेस करने की कोशिश करेगा।
विधि 8
विधि 8 का 13:

वो अपनी प्रेमिका की तुलना में आपके प्रति बेहतर प्रतिक्रिया करता है (He reacts better to you than to his girlfriend)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्या वो आपके आसपास होने पर "खिला हुआ" सा दिखता है और उसके बारे में बात करते समय "निराश" लगता है? हां, यह संभव है कि एक ही समय पर कोई लड़का आपको भी पसंद करता है और वो अपनी गर्लफ्रेंड को भी पसंद करता है। लेकिन, इस बात की भी अच्छी संभावना है कि अगर वो सच में आपको पसंद करता होगा, तो उसे अपनी गर्लफ्रेंड में अब कोई दिलचस्पी नहीं रह गई होगी। उसके आपको पसंद करने के संकेतों को बहुत ध्यान से देखें। इस समय पर, उसके अपनी गर्लफ्रेंड के प्रति उदासीन रवैये के संकेतों पर भी ध्यान दें। [5]
    • उदाहरण के लिए, हो सकता है कि जब आप कोई चुटकुला सुनाती हैं, तो वो दिल से हंस सकता है, लेकिन जब उसकी गर्लफ्रेंड ऐसा ही करती है तो शायद ही उसके चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे। या, हो सकता है कि अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते समय वो अपनी बाँहों को क्रॉस रखता है, लेकिन आप से बात करते समय वो अपने हाथों को खुला रखता है।
    • पुरुष—और सामान्यतौर पर सभी लोग—आमतौर पर अपनी भावनाओं को छिपाने में उतने अच्छे नहीं होते जितना वे सोचते हैं। अगर वह उससे ज्यादा आपके बारे में उत्साहित लगता है, तो शायद यह सच है!
विधि 9
विधि 9 का 13:

उनका रिश्ता नीरस और बेजान लगता है (Their relationship seems dull and lifeless)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि वह आप पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, तो हो सकता है कि शायद वो उसके रिश्ते में ज्यादा प्रयास नहीं कर रहा है: अपने आप से ये पूछें: क्या ये लड़का आपको ऐसा लगता है, जैसे कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ में रहने के लिए "ज्यादा प्रयास नहीं कर रहा है"? क्या उनके बीच में मुश्किल से ही कोई बातचीत होती है (या फिर वो शायद ही कभी बात करते हैं)? क्या वो आइ कांटैक्ट से बचते हैं या अजीब तरीके से हग या किस करते हैं? क्या आपको ऐसा लगता है कि वो अपने रिश्ते से निकलने की इच्छा रखता है? [6]
    • यह भी संभव है कि वो ये दिखाने के लिए काफी हद तक कोशिश करता है कि उनके रिश्ते में सब कुछ ठीक चल रहा है, भले ही अब ऐसा बिल्कुल नहीं है, उसके मन में अपने साथी के लिए कोई फीलिंग ही नहीं। हो सकता है उसे आपके लिए अपनी भावनाओं को छिपाने में मुश्किल हो रही है। अगर अपने साथी के प्रति उसका लगाव ईमानदार नहीं लगता है, तो आप शायद सही कह रहे हैं।
विधि 10
विधि 10 का 13:

वे लगातार बहस करते और असहमति दिखाते हैं (They bicker and disagree all the time)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्या वो उसके साथ आसानी से निराश या नाराज हो जाता है? अगर वो लड़का आपकी तरफ आकर्षित है, तो वह शायद आपके बारे में उन छोटी-छोटी बातों के प्रति भी लापरवाह हो सकता है, जो आमतौर पर उसे परेशान करती हैं। इसी तरह से, अगर वो उसकी गर्लफ्रेंड की तरफ कम आकर्षित दिखता है, तो उसके बारे में वो सभी चीजें, जिन्हें लेकर वो पहले लापरवाह रहा करता था, शायद अब उसे परेशान करने लगी होंगी। [7]
    • कुछ लोग सामान्य रूप से सहमति दिखाने में अच्छे नहीं होते हैं और हर किसी से आसानी से नाराज हो जाते हैं। यहां फिर से आपको तुलना करने की आवश्यकता है कि वह आपके प्रति कैसा व्यवहार करता है और समान परिस्थितियों में वह उसके प्रति कैसा व्यवहार करता है।
विधि 11
विधि 11 का 13:

वो उसके साथ में कम समय बिताता है (He spends less time with her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्या उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अकेले में समय बिताना कम कर दिया है, लेकिन आपके साथ में ग्रुप टाइम ज्यादा बिताना शुरू कर दिया है? अगर कोई लड़का उसकी गर्लफ्रेंड के साथ में समय बिताने के लिए ज्यादा उत्साह नहीं दिखाता है, या फिर उसके साथ समय नहीं बिताने के लिए बहाने बनाता है, तो ये बात स्पष्ट है कि उनके बीच का रिश्ता ज्यादा नहीं चलने वाला है। अगर वो आपके साथ में समय बिताने के मौकों की तलाश करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करता है, तो संभावित रूप से वो उसकी बजाय, आपमें ज्यादा दिलचस्पी ले रहा है। [8]
    • उदाहरण के लिए, मान लेते है कि आप ग्रुप में टाइम स्पेंड कर रहे हैं और उसकी गर्लफ्रेंड उससे आज रात मूवी पर चलने के लिए पूछती है। ऐसे में अगर वो आपकी तरफ मुड़ता है और ऐसा कुछ कहता है, "आज हम ग्रुप में चलें तो कैसा रहेगा—क्या तुम लोग भी साथ में चलना चाहोगे?,” तो इसे एक एक बड़े संकेत की तरह समझें।
विधि 12
विधि 12 का 13:

उसकी गर्लफ्रेंड ने अचानक उसके ऊपर शक करना शुरू कर दिया है (His girlfriend suddenly seems suspicious of him)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हो सकता है कि उसे इस बात का अनुमान हो गया है, उसका प्यार किसी और पर शिफ्ट हो गया है: ये बात सच है कि कुछ गर्लफ्रेंड हमेशा शक करती हैं, जिसमें वो समय भी शामिल हैं, जब उनके पास में शक करने की कोई वजह भी न हो। लेकिन अगर वो अचानक अपने बॉयफ्रेंड के ऊपर शक करने लगती है, तो आप इसे भी एक और संकेत के रूप में देखें कि उस लड़के का इन्टरेस्ट अब उसकी बजाय, आपकी ओर शिफ्ट होना शुरू हो गया है। [9]
    • अगर आप उसकी गर्लफ्रेंड के साथ फ्रेंड हैं, तो हो सकता है कि वो अपने शक के बारे में आप से बात करे। ऐसे में आप भी शायद अपने खुद के शक को उसके सामने रखकर एक अजीबो-गरीब स्थिति में फंस सकती हैं—जो कि ये है कि आप क्या चाहती हैं, उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड के साथ में रिश्ता बनाना चाहती हैं या फिर उसके साथ में अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाने में ज्यादा दिलचस्पी रखती हैं!
विधि 13
विधि 13 का 13:

वो अपनी गर्लफ्रेंड की बजाय आप से अपने राज शेयर करता है (He confides in you instead of her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि वह आपको ऐसी बातें बताता है जो वह अपनी गर्लफ्रेंड को नहीं बताता है, तो वह स्पष्ट रूप से आपको पसंद करता है: अगर वह आपको सीधे तौर पर नहीं बताता कि वह आपको पसंद करता है और उसके साथ संबंध तोड़ना चाहता है, तब तक आपके प्रति उसके आकर्षण का इससे अधिक स्पष्ट संकेत और कोई नहीं है। यह सब और अधिक स्पष्ट होगा यदि वह अपने रिश्ते के बारे में अंदर की बात बताने के लिए आप पर विश्वास करना चुनता है। आप से अपनी बातें शेयर करने का मतलब कि वो आप पर भरोसा करता है और भरोसा और स्नेह आमतौर पर साथ-साथ चलते हैं। [10]
    • यदि आप पहले से ही अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे पर विश्वास करते हैं, तो फिर आपके लिए इसे पता लगाना मुश्किल होगा। अगर ऐसा है, तो फिर देखने की कोशिश करें कि क्या वो पहले की बजाय अब आप से ज्यादा बातें शेयर करने लगा है और साथ में उसने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ में कम बातें शेयर करना शुरू कर दी हैं।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन सेक्स करें
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
लड़की को प्रपोज करें (Ladki Ko Propose Kaise Kare)
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?