आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर मैसेज डिलीट हो जाएँ, तो उन्हें रिकवर करना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर आपको लगता है कि आपका पति आप से कुछ छिपा रहा है या फिर वो छिपकर मैसेज के जरिए किसी से बात कर (text chatting) रहा है, तो ऐसी कुछ ट्रिक्स हैं, जिन्हें आप आजमा सकती हैं, लेकिन ज़्यादातर मामलों में, आपको कुछ ऐसा करना पड़ता है, जिनके उसके द्वारा पकड़े जाने की संभावना रहती है। यहाँ पर सबसे जरूरी बात समय का ध्यान रखना है—टेक्स्ट मैसेज जितने ज्यादा समय तक रिसाइकिल बिन में रहेगा, आपके द्वारा उसे रिकवर कर पाने की संभावना उतनी ही कम होगी। हालांकि यह आसान नहीं है, फिर भी अपने मन में मौजूद शक के लिए स्पष्ट रूप से बात करके आप अपने सवालों के जवाब तुरंत पा सकती हैं। आप स्ट्रॉंग हैं, और आप निश्चित रूप से ऐसा कर सकती हैं, लेकिन बेहतर तो यही होगा कि आप छिपकर उसके फोन को चेक करने की बजाय इस बारे में सीधे उससे बात कर लें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एंड्रॉइड टूल्स पर (Using Android Tools)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास गूगल ड्राइव बैकअप (Google Drive backup) उपलब्ध है, तो उसे निकालें: Google Drive इस्तेमाल करके बैकअप फ़ाइल को एक्सेस करना, Android फोन पर डिलीट हुए मैसेज को रिट्रीव करने का एकमात्र तरीका है। फ़ाइल एक्सेस करने और मैसेज रीड करने के लिए, कंप्यूटर पर अपने हज्बेंड के Google Drive अकाउंट पर जाएँ। आप जिस डेट के मैसेज चाहती हैं, उस डेट के बैकअप फोल्डर को स्कैन करें और उसे ओपन करें। सभी डिलीट हुए मैसेज वहाँ मौजूद रहने चाहिए। [१]
    • एक बात का ख्याल रखें कि आपकी लोकेशन के अनुसार ऐसा करना गैर-कानूनी हो सकता है। कुछ जगहों पर तो किसी भी व्यक्ति की सहमति के बिना उसके पर्सनल कम्युनिकेशन को चेक करना एक आपराधिक मामला होता है। [२]
    • अगर Google Drive पर कोई बैकअप फ़ाइल नहीं है, तो फिर डिलीट हुए मैसेज को एक्सेस कर पाने की संभावना बहुत कम है।
    • यदि आप भविष्य के लिए इस फीचर को ऑन करना चाहते हैं, तो अपने पति के फोन पर Settings टैब ओपन करें, “Connected Devices” टेप करें, “Backup” सिलेक्ट करें और “Back up now” सिलेक्ट करें। आप जब ऐसा करें, तब सुनिश्चित करें कि SMS बॉक्स को चेक किया है और फिर Google फोन पर मौजूद सभी टेक्स्ट मैसेज का बैकअप तैयार करेगा। [३]
    • अगर आपने Google One के लिए सब्स्क्रिप्शन लिया है, तो आप इसे मैसेज को ऑटोमेटिकली बैकअप करने के लिए सेट कर सकते हैं।
  2. बैकअप के अन्य विकल्प के लिए SMS Backup and Restore एप डाउनलोड करें: टेक्स्ट मैसेज के बैकअप की तलाश में, Android फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए SMS Backup and Restore एक फ्री विकल्प है। अपने पति के फोन में, इसे डाउनलोड करें, और बैकअप फ़ाइल को अपने पर्सनल Google अकाउंट से कनेक्ट करें। अब आप हर दिन, हर हफ्ते या हर घंटे उनके मैसेज का बैकअप ले सकते हैं और जब चाहें मैसेज को देख सकते हैं। [४]
    • Android के लिए उपलब्ध कई टेक्स्ट रिकवरी एप्स और प्रोग्राम पर इस्तेमाल करने का शुल्क है, लेकिन SMS Backup and Restore फ्री ऑप्शन है।
    • अगर वह अपने फोन पर इस ऐप को देख लेता है, तो आपको उसे समझाना होगा। यह एप्लिकेशन फोन पर खुद को नहीं छुपाता है।
  3. थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन या प्रोग्राम के साथ सावधानी बरतें: ऐसे कई ऐप और प्रोग्राम हैं जो डिलीट किए गए एंड्रॉइड ऐप को रिकवर करने में सक्षम होने का दावा करते हैं। हालांकि, ये लगभग किसी काम के नहीं होते हैं और उनमें मेलवेयर कोड या ब्लोटवेयर होते हैं, जो आपके फ़ोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं या आपका डेटा चुरा सकते हैं। एक बार Android पर किसी टेक्स्ट मैसेज को हटा दिए जाने और बैकअप डेटा के चले जाने के बाद, बाकी की इन्फोर्मेशन भी खो जाती है। [५]
    • यदि आपने इसे एक मौका देने का मन बना ही लिया है, तो आप Android Data Recovery, Dr. Fone, Tenorshare UltData, या FonePaw आजमा सकते हैं। ये सभी कंप्यूटर प्रोग्राम हैं जो फ्री ट्रायल की पेशकश करते हैं और दावा करते हैं कि हटाए गए मैसेज को रिकवर करने में सक्षम हैं। [६] वैसे तो ऐप से कुछ भी रिकवर करने में संभावना कम है, लेकिन कम से कम आप यह सोचे बिना आराम कर सकते हैं कि क्या आपके पति के फोन पर हटाए गए चैट को रिकवर किया जा सकता है। [७]
विधि 2
विधि 2 का 4:

आईफोन बैकअप रिस्टोर करना (Restoring iPhone Backups)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि उसके पास रिस्टोर करने के लिए एक बैकअप फ़ाइल है: यदि उनका बैकअप नहीं लिया गया है, तो iPhone पर हटाए गए संदेशों तक पहुंचने का कोई तरीका नहीं है। अच्छी बात ये है कि iCloud आमतौर पर यह ऑटोमेटिकली से करता है। बैकअप के उपलब्ध होने की जांच करने के लिए, उसका फोन खोलें और “Settings” ओपन करें। Apple ID कार्ड पर टेप करें और “iCloud” सिलेक्ट करें, फिर “Manage Storage” और “Backups” सिलेक्ट करें। यह आपको उपलब्ध बैकअप पॉइंट्स की एक लिस्ट दिखाता है। [८]
    • अगर आपको मालूम नहीं है, तो समझ लें कि किसी के भी फोन की जांच-पड़ताल करना अवैध होता है (भले ही ये आपके पति का भी क्यों न हो)। इसलिए इस प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने से पहले आपको निश्चित रूप से जोखिमों के बारे में सावधानी से सोच लेना चाहिए। [९]
    • हटाए गए चैट को देखने के लिए, आपको iPhone को रिस्टोर करना होगा। आप इसे करने के लिए जो भी तरीका अपनाएं, संभावना है कि आपके पति को पता चल जाएगा कि आपने उसके आईफोन को रिस्टोर किया है, इसलिए यदि आप ऐसा करने का फैसला करती हैं, तो आपको एक्स्प्लेनेशन तैयार रखना चाहिए।
  2. अपने फ़ोन को रिस्टोर करके, पुराने टेक्स्ट मैसेज को रिट्रीव करने के लिए iCloud का उपयोग करें: फ़ोन को कंप्यूटर में प्लग करें, फिर फोन के लिए डेस्कटॉप पर सामने दिखाई देने वाले फ़ोल्डर को ओपन करें। मौजूदा कंटेन्ट को मिटाने के लिए “Restore iPhone” सिलेक्ट करें। [१०] आप वह बैकअप पॉइंट चुन सकते हैं जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं। कुछ मिनट तक इंतज़ार करें, जब तक कि फोन बैकअप पॉइंट पर सभी डेटा को रिस्टोर करना बंद नहीं कर देता है। [११] कोई भी चैट जो उस समय नहीं हटाई गई थी, वो इनबॉक्स में फिर से दिखाई देगी।
  3. यदि आपके पास iCloud सेटअप नहीं है, तो iTunes का उपयोग करके बैकअप रिस्टोर करें: पति के फोन को कंप्यूटर में प्लग करें, फिर iTunes ओपन करें। बाएं साइडबार में फ़ोन पर क्लिक करें, फिर “Restore iPhone” या “Restore Backup” ऑप्शन सिलेक्ट करें। ये फोन पर मौजूद सब-कुछ मिटा देगा। इससे फोन में मौजूद सारा कंटेंट डिलीट हो जाएगा। यहाँ से, अपने बैकअप पॉइंट को सिलेक्ट करें और उस समय पर फोन पर जो भी मैसेज मौजूद थे, वो वापिस सामने आ जाएंगे। [१२]
    • यदि आप macOS Catalina या बाद के कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं तो आप इसे Finder के साथ भी कर सकते हैं। ऐसा करने का तरीका वही है, लेकिन आपको फाइंडर में दिखाई देने वाली विंडो से फोन के लिए मेनू खोलना होगा, आईट्यून्स से नहीं।
  4. थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन या प्रोग्राम को बहुत सावधानी के साथ इस्तेमाल करें: Android की तरह ही, उपलब्ध अधिकांश एप्लिकेशन हटाए गए पुराने मैसेज को पुनः प्राप्त नहीं कर सकते हैं। अधिकांश प्रोग्राम मैलवेयर हैं या आपका डेटा चोरी करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। हालांकि, यदि आप वास्तव में इसे आजमाना चाहते हैं, तो Dr. Fone, Enigma Recovery, PhoneRescue, और Tenorshare UltData कुछ सबसे पॉपुलर ऑप्शन हैं। हालांकि, अधिकांश यूजर्स का कहना है कि वे डिलीट किए गए मैसेज को रिट्रीव नहीं कर पाए। [१३]
विधि 3
विधि 3 का 4:

मोबाइल नेटवर्क केरियर को संपर्क करना (Contacting the Carrier)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फोन के केरियर को कॉल करके पता करें अगर वो आपको टेक्स्ट मैसेज दे पाएँ: कुछ मोबाइल केरियर चैट को एक निश्चित अवधि के लिए स्टोर करते हैं। हालांकि हो सकता है कि वो केवल आपके पूछने की वजह से आपको वो मैसेज न दे पाएँ, लेकिन वो आपको एक ऐसे बैकअप सॉफ्टवेयर के लिए एक्सेस दे सकते हैं, जो आपको आपके हाल ही में डिलीट किए गए टेक्स्ट पर एक्सेस करने की सुविधा देता है। अपने केरियर से पूछना शायद हमेशा आपके काम नहीं आएगा, लेकिन फिर भी एक बार ऐसा करके देखा जरूर जा सकता है। [१४]
    • कुछ केरियर अपने खुद के डिलीटेड टेक्स्ट रिट्रीवल प्रोग्राम भी ऑफर करते हैं।
  2. अपने फोन पर उसके मैसेज देखने के लिए एक पेरेंटल कंट्रोल एप यूज करें: बच्चों के सेल फोन के उपयोग की निगरानी के लिए कई ऐप तैयार किए गए हैं। आप अपने पति के फोन में इनमें से कोई एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने फोन से कनेक्ट करके वो जो कर रहा है, उसे देखें। इससे आप उसके डिलीट किए टेक्स्ट नहीं देख पाएंगे, लेकिन निश्चित रूप से उसके द्वारा किसी को भेजे गए मैसेज को डिलीट करने से पहले आपको उसे देखने का मौका जरूर देंगे। SecureTeen और TeenSafe सबसे पॉपुलर ऑप्शन हैं। [१५]
    • संभावना तो यही है कि आपका पति उसके फोन पर इस एप को देख लेगा। इसलिए ये बहुत आगे तक काम आने वाला एक अच्छा विकल्प नहीं है।
    • ये बात समझ लें कि किसी की अनुमति के बिना ऐसा करना अवैध है और कानून के खिलाफ हो सकता है। ये बहुत बड़ा विश्वासघात है। इसलिए जब तक कि आपके पास वास्तव में कोई अच्छा कारण न हो, तब सलाह तो यही दी जाती है कि आपको ऐसा तब तक नहीं करना चाहिए। [१६]
  3. यदि आप लंबे समय तक उसकी जासूसी करना चाहती हैं, तो एक भुगतान पर उपलब्ध स्पाई एप (spy app) ट्राई करें: किसी के फोन पर डाउनलोड करने योग्य ऐसे कई सारे एप्स उपलब्ध हैं, जो उसके फोन पर खुद को छिपा लेंगे और वो अपने फोन पर जो कर रहे हैं, आपको दिखाते रहेंगे। इस तरह के ऐप्स के लिए आमतौर पर आपको सदस्यता शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होती है, लेकिन आप अपने पति की सभी चैट को अपने फोन या कंप्यूटर से प्राप्त कर सकेंगी, वो भी बिना उन्हें कुछ भी पता चले। [१७]
    • फिर, आप कहाँ रहते हैं, उसके आधार पर ऐसा करना भी अवैध और कानून के खिलाफ है। यह अनैतिक है जब तक आप नहीं जानते कि वह कुछ गलत कर रहा है और आपको सबूत चाहिए। ज्यादातर मामलों में, सलाह यही होगी कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कदम उठाना (Taking Action)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर वो निर्दोष निकला, तो उसके बाद जो होगा, उसके बारे में भी सोच लें: जब आपका साथी धोखा देता है या कुछ छुपाता है तो आपको शायद दुख होता है। हालाँकि, यदि उसके निर्दोष होने के एक परसेंट भी चांस हैं, तो उसकी अनुमति के बिना फोन पर उसकी निजी बातचीत में झाँकने पर आप उसका विश्वास खो देंगे। एक बार इस तरह का कदम उठाने के बाद आपके लिए मूल स्थिति में लौटना कठिन होगा; इसलिए जब भी संभव हो अपने डर को कम करने के अन्य तरीके खोजें। [१८]
    • कुछ जगहों पर, किसी के इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन की जांच करना एक अपराध है, भले ही वो आपका साथी भी क्यों न हो। अगर आप ऐसा करने का फैसला करते हैं, तो आपको सच में सुनिश्चित करना होगा कि आप जोखिम लेने के लिए तैयार हैं। [१९]
    • यदि आप वास्तव में कुछ जानना चाहते हैं, तो एक प्राइवेट इंवेस्टिगेटर हायर करें। कानूनी रूप से और कानून को तोड़े बिना जानकारी प्राप्त करने का यह सबसे सुरक्षित तरीका है।
  2. उसके फोन की जांच करने का ख्याल आपको जिस भी कारण से आया, उस कारण के बारे में अपने पति से बात करें: अगर आप सलाह की तलाश कर रहे हैं, आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आप अपनी शादी में मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। यह मुश्किल हो सकता है, लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि शादी का रिश्ता साझेदारी का होता है, और अगर कोई समस्या है जिसे हल करने की आवश्यकता है, तो आप दोनों को इसे हल करने के लिए एक टीम के रूप में कार्य करना चाहिए। उसके साथ अपनी सभी चिंताओं पर चर्चा करें। हो सकता है कि आपने उसे गलत समझ लिया हो। किसी भी तरह से, उसके फोन पर जासूसी करने के बजाय इस मामले पर खुलकर चर्चा करके आपको आपके ज़्यादातर सवालों के जवाब मिल जाएँगे। [२०]
    • आप ऐसा कह सकते हैं, “हाय, क्या हम बात कर सकते हैं? आप इन दिनों अजीब बर्ताव कर रहे हैं और ये मुझे बहुत दुख पहुंचा रहा है और अंदर ही अंदर तोड़ रहा है। क्या ऐसा कुछ है, जो आप मुझसे छुपा रहे हैं?”
    • आप ऐसा भी कह सकते हैं, “मैंने ध्यान दिया है कि आजकल आप अपने फोन पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रहे हैं। क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हैं, जो शायद मुझे पसंद न आए? आखिर चल क्या रहा है?”
    • आप ऐसा भी बोल सकते हैं, “आप कुछ समय से मुझसे बहुत दूर जाते लग रहे हैं। मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मेरे सामने खुल कर सच बोलेंगे और अगर कुछ है, तो मुझे बताओ।”
  3. अगर आपको शक है कि वो आपको धोखा दे रहा है और आपके पास इसका सबूत भी है, तो सीधे उसका सामना करें: अगर आपको बेवफाई के संकेत मिले हैं, तो आपको फोन देखने की जरूरत नहीं है। अपने पास मौजूद सबूत दिखाएं और अपने पति के साथ बिना आक्रामक हुए, खुले तौर पर और ईमानदारी से इस बारे में बात करें। इस पर सम्मानपूर्वक चर्चा करने का अपनी ओर से पूरा प्रयास करें और तय करें कि क्या आप अगला कदम उठाना चाहते हैं। [२१]
    • उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं, "मैंने देखा है कि आजकल आप ऑफिस में बहुत ज्यादा समय रहते हैं और जब भी आप अपनी नई रिसेप्शनिस्ट से बात करते हैं, आपका चेहरा खिल उठता है। क्या आप उसके साथ मिलकर मेरे साथ धोखा कर रहे हैं? ये मुझे अंदर ही अंदर खा रहा है और मुझे ये जानना है।"
    • आप ऐसा भी कह सकती हैं, "मैंने सुना आप अपनी पुरानी फ्रेंड से किस तरह से बात कर रहे थे, और मुझे मालूम है कि आप अपने टेक्स्ट मैसेज भी डिलीट कर रहे हैं। आखिर चल क्या रहा है? क्या आपका एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, मुझे जानने का हक है।"
    • ऐसा हो सकता है कि वो धोखा न दे रहा हो और आप केवल उसे गलत समझ रही हैं। इसलिए जहां तक हो सके, यहाँ खुला दिमाग रखकर चर्चा करने की कोशिश करें।
  4. अगर आप अपने रिश्ते को सुधारना चाहते हैं तो किसी रिलेशनशिप काउंसलर से मिलें: यदि वह आप से छिपकर कुछ कर रहा है और आप उसका पता लगाना चाहते हैं, तो कपल्स काउंसलर के पास जाना सबसे अच्छा पहला उपाय है। यदि वह कुछ छिपा नहीं रहा है, लेकिन आप अभी भी उसके पुराने मैसेज को रिट्रीव करने के बारे में सोचती हैं, तो कपल्स काउंसलिंग करना आपके लिए सही विचार होगा। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपनी शादी में किन समस्याओं का सामना करते हैं, एक एक थेरेपिस्ट या काउंसलर आपको मुश्किलों का हल निकालने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने, संवाद करने के तरीके को बदलने और शुरुआत में वापस पहले की तरह माहौल में आने में मदद करेगा [२२]
    • जोड़े कई कारणों से काउंसलिंग की ओर रुख करते हैं - इसका मतलब यह नहीं है कि आपकी शादी मुश्किल में है। रिश्तों को कार की तरह समझें; यहां तक ​​कि अगर आपकी कार अच्छी काम करने की स्थिति में है, तब भी आपको समय-समय पर इसकी सर्विसिंग की आवश्यकता होती है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,१९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?