आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चूंकि अवैध रूप से क्लोन (clone) किए हुए स्मार्टफोन भी ओरिजिनल (original) जैसे दिख सकते हैं, आप उन्हे पहली नज़र में नहीं पहचान पाते हैं। यह विकिहाउ आपको सिखाता है कि कैसे पहचाने की आपका आईफोन या एंडरोइड विश्वसनीय असली (authentic) है या केवल एक अच्छा बना हुआ क्लोन है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

नकली आईफोन को पहचानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपका नया आईफोन एक आईफोन के बॉक्स में आया है, तो बॉक्स पर मॉडेल नम्बर, सिरियल नम्बर, और IMEI दिखना चाहिए। इन नंबरों को उनसे मिलना चाहिए जो आपको दिखाई देंगे जब आप Settings एप खोलेंगे और General > About सिलैक्ट करेंगे। अगर स्पेसिफिकेशन्स मैच नहीं करते हैं तो आपके फोन की क्लोन होने की संभावना है। [१]
  2. अपने सिरियल नम्बर को https://checkcoverage.apple.com पर वेरिफ़ाई (verify) करें: आईफोन के सिरियल नम्बर को एपल की वारंटी स्टेटस वैबसाइट (warranty status website) में एंटर करने से, आपको उसका मॉडेल, वारंटी अवधि, सपोर्ट स्टेटस, और फोन के बारे में अन्य जानकारी दिखाई देगी। अगर आपको कोई ऐसा संदेश दिखाई पड़ता है जो कहता है "We're sorry, but this serial number is not valid (हमें खेद है, लेकिन यह सिरियल नम्बर वैध नहीं है)" तो इसका मतलब है कि आपका फोन संभवतः असली नहीं है।
    • अपने आईफोन का सिरियल नम्बर आप General > About के अंतर्गत Settings एप में पा सकते हैं।
  3. IMEI नम्बर को http://www.imeipro.info पर चेक करें: हर फोन का एक अनूठा IMEI नम्बर होता है। इस नम्बर को एक डाटाबेस में खोजने से आपको फोन के बारे में अधिक जानकारी मिलेगी। अगर IMEI नम्बर किसी और मॉडेल के बारे में जानकारी दिखाता है, तो आप जान जाएंगे कि आपके पास एक नकली फोन है।
    • To find the IMEI को पता करने के लिए, कीपैड पर *#06# डायल करें अथवा सिम ट्रे में चेक करें। [२]
  4. एपल आईफोन का कोई भी मॉडेल नहीं हैं जिसमे मेमोरी कार्ड स्लॉट होते हैं। [३] अगर आपके फोन में किसी भी साइज़ के मेमोरी कार्ड का स्लॉट है, तो संभवतः यह एक एंडरोइड है जिसे आईफोन जैसा दिखने के लिए उसपर कार्य किया गया है।
  5. सभी आईफोन में पीछे की ओर एपल का लोगो होता है। असली एपल लोगो को उठा हुआ या रेशे वाला (textured) नहीं होना चाहिए। अगर आईफोन के पीछे की तरफ लोगो के ऊपर उँगलियाँ फिराने पर अलग लगता है बाकी हिस्से में उँगलियाँ फिराने से, तो फोन शायद असली नहीं है।
  6. फोन की तुलना उसी मॉडेल के असली पुष्टि किए हुए (confirmed) आईफोन से करिए: दोनों फोन को अगल-बगल रखें और सुनिश्चित करें कि वे एक ही साइज़ के हैं, और फिर वही जांच सभी किनारों के लिए करें। अगर आप एक नए मॉडेल का प्रयोग कर रहे हैं जिसमे टॉप-नौच (top-notch या ऊपरी-खांचा) है, तो सुनिश्चित करें की नौच, दोनों फोन में, एक ही तरह एवं स्थान पर हैं। अगर आपका फोन पुष्टि किए हुए असली फोन (confirmed original) से भिन्न है, तो वह असली नहीं है।
    • आप अपने फोन की तुलना, एक असली आईफोन की इमेज से, एपल की वैबसाइट पर भी कर सकते हैं। पूरी लिस्ट देखने के लिए, https://support.apple.com/en-us/HT201296 पर जाएँ।
  7. सभी आईफोन कुछ विशिष्ट एप्स के साथ इन्स्टाल हुए आते हैं, जिसमे शामिल हैं App Store , Settings , Compass , और Safari . अगर आप अपने आईफोन पर एक Play Store एप देखें, तो इसका पक्का मतलब है कि आप एक एंडरोइड फोन का प्रयोग कर रहे हैं, जिसे आईफोन का रूप दिया गया है। [४]
    • Settings एप को आईफोन के स्टैंडर्ड मेन्यू, जैसे Control Center , Siri & Search , और iTunes & App Store के लिए जाँचे।
    • सभी आईफोन Safari वेब ब्राउज़र के साथ आते हैं। अगर आपके फोन में Safari नहीं है तो आपका फोन आईफोन नहीं है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

नकली एंडरोइड को पहचानना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने हंडसेट को किसी पुष्टि किए हुए (confirmed) एंडरोइड के उसी मॉडेल से तुलना करें: दोनों फोन अगल-बगल रखें, और सुनिश्चित करें कि दोनों एक ही साइज़ के हैं, और फिर यही जांच हर किनारे के लिए भी करें। कई मॉडेल भिन्न भिन्न रंगों में आते हैं, लेकिन बाकी सभी विवरण बिलकुल एक जैसे ही होने चाहिए। [५]
    • अगर आपकी पहुँच किसी एंडरोइड तक नहीं है, तो इन्टरनेट पर एक असली मॉडेल, जो आपसे मेल खाता हो, को खोजें।
  2. फोन को बनाने में प्रयुक्त समान को वेरिफ़ाई करें: जिस कंपनी ने आपका फोन बनाया है, उसकी वैबसाइट पर जाएँ और उस पेज का पता करें जिसमे उसके बनाने के समान का जिक्र हो । लिस्ट किए गए बनाने के समान को आपके फोन से मिलना चाहिए।
    • उदाहरण के लिए, यदि मैन्यूफैक्चरर (manufacturer) ने कहा है कि स्क्रीन ग्लास की बनी हुई है और आपके नए हैंडसेट की स्क्रीन प्लास्टिक की है, तो आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन असली नहीं है।
  3. http://www.imeipro.info पर IMEI नंबर चेक करें: हर फोन का एक अनूठा IMEI नंबर होता है। उस नंबर को एक डाटाबेस में खोजने से आपको फोन की बाकी जानकारी मिल जाएगी। अगर IMEI नंबर में दी हुई जानकारी किसी दूसरे मॉडेल के बारे में है, तो आपको पता चल जाएगा कि आपके पास एक नकली फोन आ गया है।
    • IMEI को पता करने के लिए, कीपैड पर *#06# डायल करें या बैटरी के नीचे देखें।
  4. AnTuTu Benchmark जैसी कोई थर्ड पार्टी बेंचमारकिंग एप (benchmarking app) को चलाएं: यह एप आपके एंडरोइड पर कुछ टेस्ट रन करती है, और उसके स्पेसिफिकेशन्स संबन्धित जानकारी दिखाती है। अगर जो स्पेक्स और मॉडेल आप देख रहे हैं वे आपके मॉडेल के स्पेक्स से भिन्न हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि आपका फोन असली नहीं है। आप AnTuTu एप को Play Store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। [६]


संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,०७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?