आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पानी की बॉटल को खोलना शायद थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस ब्रांड के पानी के बॉटल को खरीदा है। कुछ तरह की कंपनी दूसरे के मुक़ाबले मोटे प्लास्टिक का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप पहली कोशिश में बॉटल को न खोल पाएँ, तो इसे लेकर निराश मत हो जाएँ। बस कुछ ही समय में आप बॉटल के पानी को पी रहे होंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

बॉटल के कैप या ढक्कन को ढीला करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गरम पानी को कई तरह के लिड्स को ढीला करने के लिए जाना जाता है। पानी को गरम करने के दौरान और लिड पर लगाते समय सावधानी बरतें। [१]
    • आगर ढक्कन पकड़ने के हिसाब से बहुत ज्यादा गरम हो जाता है, तो एक टॉवल का यूज करें।
    • पानी को बहुत ज्यादा भी गरम मत करें और उसे ढक्कन के ऊपर बहुत ज्यादा देर के लिए भी न डालें। इसकी वजह से आपकी बॉटल का ढक्कन शायद पिघल जाएगा या बॉटल डैमेज हो जाएगी।
  2. पानी की बॉटल को अपने हाथ में पकड़ें और कैप को किसी ठोस सतह के ऊपर हिट करें। [२] आप कैप को थोड़ा ज़ोर से हिट कर सकते हैं और आपको बॉटल के फूटने के बारे में चिंता भी नहीं करना पड़ेगी। सस्ते बॉटल पर, ये बहुत आसानी से एक्सप्लोड हो सकता है।
  3. देखें अगर आपका कोई फ्रेंड या पड़ोसी आपके लिए कैप को ढीला कर सके। हालांकि इसमें आपके ईगो या सम्मान को ठेस जरूर पहुंचेगी, लेकिन बॉटल के खुलने पर आपको पीने के लिए पानी भी मिल जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

सील को तोड़ना (Breaking the Seal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बॉटल कैप की सील को प्लास्टिक कैप के ठीक नीचे मौजूद होना चाहिए। सील एक धार वाली लाइन (perforated line) होती है।
  2. कैंची का इस्तेमाल करना सबसे आसान और सबसे सेफ तरीका होता है, लेकिन आप चाहें तो एक पतले चाकू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। [३] तेज धार की ब्लेड्स का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें।
  3. ब्लेड को सील की लाइन के साथ में चलाकर, सील को काटने वाले मोशन की शुरुआत करें। सील के पूरे टूटने तक इसे जारी रखें।
  4. सील के एक पोर्शन के टूट जाने के बाद, आपके लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा। कैप को आराम से काउंटर-क्लॉकवाइज़ डाइरैक्शन में घुमाएँ।
  5. अगर आप अपने हाथों से सील को नहीं घुमा पा रहे हैं, तो फिर ब्लेड से ही सील को काटना जारी रखें। एक बार फिर से अपने हाथों को यूज करने से पहले पूरी सील को काट लें। [४]
  6. जैसे ही सील पूरी कट जाए, फिर आप बॉटल को बहुत आसानी से खोल पाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 4:

रबर बैंड से खोलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको ये आपके घर में शायद कहीं भी रखा मिल सकता है, लेकिन अगर ये नहीं है, तो फिर लोकल स्टोर पर जाकर एक पैक खरीद लें।
  2. [५] कैप को रबर बैंड से सिक्योर करना शुरू करें। ये रबर बैंड एक एक्सट्रा ग्रिप की तरह काम करेगा।
  3. रबर बैंड के कैप के ऊपर पूरे लपेटे जाने का और टाइट होने का ख्याल रखें। रबर बैंड की लंबाई को एक-बराबर दूरी पर करके रखा जाना चाहिए। [६]
  4. सील को तोड़ने पर अपना प्रैशर लगाएँ। काम पूरा होने के बाद, इसे टूट जाना चाहिए।
  5. जैसे ही सील टूट जाती है, फिर आप बॉटल के कैप को बहुत आसानी से निकाल पाएंगे। अब बॉटल के पानी को एंजॉय करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ट्रेडीशनल अप्रोच का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके किसी भी ब्रांड के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, बस आपके लिए जो भी आसान लगे, उसी का यूज करें।
  2. पानी के बॉटल के नीचे के भाग को अपने बाएँ हाथ से या अगर आप लेफ्ट-हैंडेड हैं, तो दाएँ हाथ से पकड़ें। उसे ज़ोर से पकड़ें।
  3. इसे भी ज़ोर से पकड़ें।
    • अगर कैप के ऊपर बनी रिंग बहुत पैनी या नुकीली हैं, तो अपने शर्ट को अपने हाथ और कैप के बीच में एक बफर की तरह यूज कर्ण, लेकिन केवल कुछ ही तरह की शर्ट काम करेंगी।
  4. कैप के ढीले होने तक अपनी स्ट्रेंथ के साथ घुमाएँ। ध्यान रखें कि आप बॉटल को मजबूती से पकड़े हैं, ताकि बॉटल नहीं, केवल कैप ही घूमे।
    • आपकी बॉटल की पोजीशन किस एंगल में हैं, को लेकर सावधान रहें। आप भी नहीं चाहेंगे कि पूरा पानी नीचे गिर जाए और फिर आप उसे साफ करते बैठें।
  5. जैसे ही आप ढक्कन की सील को तोड़ लें, फिर अपनी उंगली की मदद से लिड को खोल दें।
  6. अब आपके पास में पानी की एक खुली हुई बॉटल है।

सलाह

  • पानी की बॉटल को ठंडा करने के लिए, उसे 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखें।
  • रबर बैंड मेथड के लिए एक हेयर टाई का भी यूज किया जा सकता है।
  • नॉन-स्लिप मैट का यूज करना भी मदद कर सकता है।

चेतावनी

  • अपने दांतों का इसस्तेमाल न करें। ये आपके दांतों और कैप के लिए बुरा होता है। आप शायद आपके दांतों की फिलिंग को खो देंगे।
  • अगर आप बहुत टाइट पकड़ेंगे, तो पानी शायद बाहर भी निकल सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,१५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?