आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कभी-कभी आपको किसी भारी भरकम रिपोर्ट के हर पृष्ठ की जरूरत नहीं होती है या यह भी सम्भव है कि रिपोर्ट इतनी बड़ी हो कि आपके थम्ब-ड्राइव में आ ही न पाये। यह भी हो सकता है कि ऐसे केवल आधे दर्जन पृष्ठ ही हों जो वास्तव में आपके काम के हों, इसलिये सबसे अच्छा तो यही होगा कि आप केवल इन्हीं पृष्ठों को सेव करके एक अपनी फाइल बना लें। इस तरह आपके पास एक पतला पीडीएफ फाइल रह जायेगा और उस बड़े रिपोर्ट से पीछा छूट जायेगा।

विधि 1
विधि 1 का 6:

पीसी या मैकॅ पर एक्रोबैट प्रोफेशनल (Acrobat Professional on PC or Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस डाक्युमेण्ट को खोलें जिसके कुछ पृष्ठ आपको एक्स्ट्रैक्ट (Extract) करने हैं।
  2. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    एक्रोबैट डाक्युमेण्ट विन्डो के बायीं ओर स्थित “पेजेज” (Pages) टैब पर क्लिक करें: पेजेज पेन (Pages pane) प्रदर्शित होगा जिसमें डाक्युमेण्ट के पृष्ठ के थम्बनेल इमेज दिखाई पड़ेंगे।
  3. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    जिन पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्ट करना है उनके थम्बनेल इमेजज को ड्रैग करके पेजेज पेन में इस तरह लायें कि वे क्रम से नज़र आयें।
    • उदाहरण के लिये यदि आपको डाक्युमेण्ट का पहला और तीसरा पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करना है तो तीसरे पृष्ठ के थम्बनेल इमेज तबतक ऊपर की ओर ड्रैग करें जबतक दूसरे पृष्ठ के थम्बनेल इमेज के ऊपर एक नीले रंग का बार न आ जाये। नीला बार, इमेज रिलीज होने पर, तीसरे पृष्ठ की नयी स्थिति दर्शायेगा।
    • पहले और तीसरे पृष्ठ को क्रम से लगाने के लिये इमेज को रिलीज करें। जिस तीसरे पृष्ठ को अभी आपने शिफ्ट किया है वह अब डाक्युमेण्ट का दूसरा पृष्ठ है।
  4. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    डाक्युमेण्ट मेन्यू में “पेजेज” आइकॉन पर क्लिक करके “एक्स्ट्रैक्ट“ सेलेक्ट करें: वैकल्पिक रूप से आप उसी मेन्यू के लिये चुने गये पृष्ठों में से किसी एक पर “राइट क्लिक” करें।
    • एक्स्ट्रैक्ट पेजेज' (Extract Pages) डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित हो जायेगा।
  5. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    यदि “एक्स्ट्रैक्ट पेजेज डायलॉग“ में दिख रहा पृष्ठ-रेन्ज सही नहीं है तो जिन पृष्ठों को आप एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं उनका सही पृष्ठ-रेन्ज एन्टर (enter) करें।
  6. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    एक्स्ट्रैक्टेड पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्शन के बाद ओरिजिनल डाक्युमेण्ट से खत्म (delete) करने के लिये “डीलीट पेजेज आफ्टर एक्स्ट्रैक्टिंग” (Delete Pages After Extracting) चेक बॉक्स को सेलेक्ट करें।
    • आप द्वारा एक्स्ट्रैक्ट किये जा रहे प्रत्येक पृष्ठ के लिये नयी फाइल बनाने के लिये “एक्स्ट्रैक्ट पेजेज ऐज सेपरेट फाइल्स“ (Extract Pages As Separate Files) पर क्लिक करें। सभी एक्स्ट्रैक्टेड पृष्ठों को एक नये फाइल में रखने के लिये इसे अन-चेक्ड (unchecked) छोड़ दें।
  7. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    एक्रोबैट, चुने हुए पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्ट करके एक नये पीडीएफ डाक्युमेण्ट में रखता है।
  8. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    आप नाम और लोकेशन बदलेंगे और उसके बाद ओरिजिनल डाक्युमेण्ट पर लौटेंगे। पीडीएफ फाइल को अटोमेटिकली सेव करने के लिये सेव (Save) या बहुत सारे विकल्पों जैसे पीडीएफ, पीएनजी, जेपीईजी, वर्ड डाक्युमेण्ट और भी कई अन्य में से कोई एक चुनने के लिये सेव ऐज..." (Save As...) सेलेक्ट करें।
  9. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    यदि आपने एक्स्ट्रैक्टेड पृष्ठों को ओरिजिनल डाक्युमेण्ट से खत्म (delete) न करने का चुनाव किया है और चाहते हैं कि हटाये गये (shifted) पृष्ठों को पुराना ही क्रम में रखा जाये तो फाइल मेन्यू पर “रिवर्ट” पर क्लिक करें। अन्यथा अपने एडिटेड पीडीएफ को सामान्य विधि से “सेव” करें।
विधि 2
विधि 2 का 6:

गूगल क्रोम का प्रयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पॉप-अप डायलॉग बॉक्स को ओपेन करने के लिये ctrl-o दबायें ताकि आप उस फाइल को प्राप्त कर सकें जिसमें से आप पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं:
  2. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    फाइल के नाम को ढूंढे या उसे टाइप करें और “ओपेन” पर क्लिक करें:
  3. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    अपने फाइल को देखते हुए, टूल बार के ऊपरी- दायें किनारे पर स्थित 3 काले बार वाले मेन्यू पर क्लिक करें।
  4. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
  5. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    “डेस्टिनेशन” के बगल में स्थित “चेन्ज” बटन पर क्लिक करें:
  6. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
  7. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    अब “आल” (All) बटन के नीचे स्थित बटन पर क्लिक करके अपना इच्छित पेज-रेन्ज टाइप करें:
  8. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
  9. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    इस जगह पर आकर आपको फाइल का नाम टाइप करने के लिये, फाइल लोकेशन सेलेक्ट करने के लिये और उसके बाद काम समाप्त करने के लिये “सेव” पर हिट करने के लिये (पॉप-अप डायलॉग बॉक्स के माध्यम से) प्रॉम्प्ट किया जायेगा:
विधि 3
विधि 3 का 6:

मॅकिन्तोश (Macintosh) पर प्री-व्यू करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस डाक्युमेण्ट को खोलें जिसमें से आप पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं उसके बाद विंडो के टॉप पर स्थित थम्बनेल बटल पर क्लिक करें। इससे थम्बनेल ट्रे निकल आयेगा और उसमें आपको डाक्युमेण्ट के सभी पृष्ठ दिखायी पड़ेंगे।
  2. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    जिन पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्ट करके आप एक फाइल में डालना चाहते हैं यदि वो पास-पास नहीं हैं तो उन्हें एक साथ इस तरह ड्रैग करें वो पास-पास हो जायें और नये डाक्युमेण्ट में आपके मन चाहे क्रम में दिखाई पड़ें। वैकल्पिक रूप से आप जिन पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट करने के लिये shift-click प्रयोग करें।
  3. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    जिन पृष्ठों को आप प्रिंट करना चाहते हैं उनके रेन्ज को “प्रिंट” डायलॉग में एन्टर (enter) करें। जिन पृष्ठों को आप प्रिंट करना चाहते हैं यदि आपने उनको साइड बार में सेलेक्ट कर रखा है तो साइड बार में “सेलेक्टेड पेजेज” को चुनें।
  4. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    “प्रिंट” डायलॉग के नीचे बायीं तरफ स्थित पीडीएफ (PDF) पर क्लिक करके सेव ऐज पीडीएफ..." (Save as PDF...) को सेलेक्ट करें।
  5. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    जहाँ फाइल को “सेव” करना चाहते हैं वहाँ पहुंचें, उसको नाम दें और “सेव” करें। बस! हो गया।
विधि 4
विधि 4 का 6:

स्माल पीडीएफ ऑन-लाइन टूल (आल प्लेट्फॉर्म्स)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने पसंदीदा ब्राउजर को प्रयोग करके http://merge.smallpdf.com पर जायें।
  2. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    उन डाक्युमेण्ट्स को चुनें जिनसे आप पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं: अपने पीडीएफ (या मल्टिपुल पीडीएफ फाइल्स) को ड्रैग करके साइट के ड्रॉप एरिया में ड्रॉप करें।
  3. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    अपने फाइल्स को “एडिट” करें और उनके क्रम को व्यस्थित करें: साइट पर “पेज मोड” (2.) पर जायें। इसके बाद आप प्रत्येक पृष्ठ को देख पायेंगें। प्रत्येक पिक्चर के नीचे के क्षेत्र में दाहिनी ओर आपको डाक्युमेण्ट का नम्बर मेलेगा (जिस पर कर्सर ले जाने से आपको शीर्षक दिखेगा) तथा बायीं ओर पृष्ठ संख्या दिखेगा। अब आप क्रम को पुनर्व्यवस्थित करके जिन पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं उन्हें चुनें और शेष पृष्ठों को, इमेज के कोने में “X” चिन्ह (X-symbol) कर क्लिक करके रिमूव (remove) कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    जब आपका कार्य हो जाये और अपलोड पूर्ण हो जाये तो आप प्री-व्यू एरिया के नीचे स्थित बटन पर क्लिक करके फाइनल पीडीएफ बना सकते हैं। एक नया पीडीएफ फाइल बन जायेगा जो स्वतः डाउनलोड हो जायेगा जिसे आप अपने ब्राउजर के डाउनलोड फोल्डर में पा सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 6:

क्यूटपीडीएफ राइटर (CutePDF Writer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्यूटपीडीएफ राइटर को सेलेक्ट करें। यह आपको डाउनलोड पेज पर ले जायेगा। क्यूटपीडीएफ राइटर एक मुफ्त प्रोग्राम है।
  2. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    आपको “क्यूटपीडीएफ इन्स्टॉलेशन फाइल” और “जीपीएल घोष्ट कन्वर्टर” को डाउनलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी। दोनों ही साइट पर लिन्क्ड हैं।
  3. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    कन्वर्टर को इन्स्टॉल करें और उसके बाद क्यूटपीडीएफ सॉफ्ट्वेयर को इन्स्टॉल करें। यह किसी ऐसे प्रोग्राम को इन्स्टॉल नहीं करेगा जिसे आप खोलते हैं बल्कि यह खुद ही एक प्रिंटर के रूप में इन्स्टॉल हो जाता है जिसे आप किसी भी प्रोग्राम के प्रिंट मेन्यू से सेलेक्ट कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    उस पीडीएफ को खोलें जिसमें से आप पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं: आप इसे किसी भी ऐसे प्रोग्राम में खोल सकते हैं हो पीडीएफ को पढ़ सकता है। प्रिंट मेन्यू को खोलें और पूरे डाक्युमेण्ट को प्रिंट करने के बजाय उन पृष्ठों को सेलेक्ट करें जिन्हें आप एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं। आप रेन्ज सेक्शन में मल्टिपुल पेजेज को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  5. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    उपलब्ध प्रिंटर्स में से क्यूटपीडीएफ को सेलेक्ट करें: प्रत्येक प्रिंट मेन्यू में किसी न किसी तरह का ड्रॉपडाउन मेन्यू या उपलब्ध प्रिंटर्स की लिस्ट होती है। क्यूटपीडीएफ को सेलेक्ट करके “प्रिंट” पर क्लिक करें।
  6. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    “प्रिंट” पर क्लिक करने के कुछ सेकेण्ड्स बाद एक विण्डो दिखेगा जो आपसे पूछेगा कि आप पीडीएफ को कहाँ “सेव” करना चाहते हैं और उसका क्या नाम रखना चाहते हैं। क्यूटपीडीएफ कुछ भी वास्तव में प्रिंट नहीं करता है बल्कि वह आपके द्वारा चुने गये पृष्ठों से एक नया पीडीएफ फाइल बनाता है।
विधि 6
विधि 6 का 6:

पीडीएफसैम ( PDFsam)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. " PDFsam website " से पीडीएफसैम ( PDFsam) डाउनलोड करें: अधिकारिक वेबसाइट पर जायें और अपने सिस्टेम के लिये पीडीएफसैम का उचित वर्जन डाउनलोड करें।
  2. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    विण्डोज़ (Windows) और मॅक (Mac) के लिये इन्स्टॉलर उपलब्ध रहता है जबकि जावा वाले किसी भी सिस्टेम के लिये “ज़िप बन्डल” का प्रयोग करें।
  3. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    मर्ज/एक्स्ट्रैक्ट पीडीएफ मॉड्यूल (merge/extract PDF module) को सेलेक्ट करें: पीडीएफसैम को खोलें और मर्ज/एक्स्ट्रैक्ट पीडीएफ मॉड्यूल को “सेलेक्ट” करें।
  4. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    उस पीडीएफ डाक्युमेण्ट को ऐड (Add) करें जिसमें से आप पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं: ऐड (Add) पर क्लिक करें और उस पीडीएफ डाक्युमेण्ट को “सेलेक्ट” करें जिसमें से पीडीएफसैम द्वारा आप पृष्ठों को एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं।
  5. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    जिन पृष्ठों को आप एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं उनकी पृष्ठ-संख्या “सेलेक्ट” करें: “पेज सेलेक्शन” (Page Selection) एडिटेबुल सेल (editable cell) पर डबल क्लिक करें और जिन पृष्ठों को आप एक्स्ट्रैक्ट करना चाहते हैं उनकी पृष्ठ-संख्या या पृष्ठ-रेन्ज लिखें। मल्टिपुल नम्बर्स या रेन्जेज को कामा (comma) द्वारा अवश्य अलग करें।
  6. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    फाइल का नाम और उसके पाथ (पहुंचने का मार्ग) को सेट करें।
  7. Watermark wikiHow to पीडीएफ डाक्युमेण्ट से पृष्ठ एक्स्ट्रैक्ट करके एक नया पीडीएफ डाक्युमेण्ट बनायें
    जैसे ही आपकी पीडीएफ फाइल एक्स्ट्रैक्ट हो जायेगी तो आपको एक जानी-पहचानी “डिंग” (ding) की अवाज आपको सूचित करेगी

सलाह

  • यदि सिक्योरिटी “पेज एक्स्ट्रैक्शन नॉट एलाउड” के लिये सेट की गयी है तो उपरोक्त विधि काम नहीं आयेगी। यदि भाग्य अच्छा होगा तो कम से कम आप पीडीएफ को प्रिंट कर पायेंगे।

चेतावनी

  • एक्रोबेट रीडर और एक्रोबेट-प्रो (both Acrobat Reader and Acrobat Pro), ये दोनों ही ऐप्लिकेशन्स पीडीएफ की प्रिंटिंग में बाधा पहुंचाता है। एक्रोबेट-प्रो केवल एक्स्ट्रैक्शन को सपोर्ट करता है जबकि एक्रोबेट रीडर न तो एक्स्ट्रैक्शन को सपोर्ट करता हे और न ही प्रिंटिंग को।

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
Excel में शीट्स को लिंक करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
पेंट में किसी बैकग्राउंड को ट्रांसपेरेंट बनाएँ (Make a Background Transparent in Paint)
Photoshop में लेअर्स को अनलॉक करें (Unlock Layers in Photoshop)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?