आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने विंडोज (Windows) या macOS कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) अपडेट को इन्स्टाल करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पर क्लिक करें।
  2. पर क्लिक करें: आपके वर्ड के वर्जन के आधार पर नाम अलग हो सकता है।
  3. मेनू पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होता है।
  4. पर क्लिक करें: यह लेफ्ट कॉलम के बॉटम की तरफ होता है।
  5. पर क्लिक करें: यह “Office Updates” के साइड में होता है।
  6. पर क्लिक करें: विंडोज अब माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड अपडेट के लिए ऑनलाइन चेक करेगा। यदि अपडेट मिलते हैं, तो वे डाउनलोड और इंस्टॉल करेंगे।
  7. फ्युचर में विंडोज के वर्ड और दूसरे माइक्रोसॉफ़्ट सॉफ़्टवेयर को ऑटोमेटिक अपडेट करने का तरीका यहां बताया गया है:
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैकओएस (macOS)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर आप इसे Applications फोल्डर के साथ-साथ लॉन्चपैड पर भी पाएंगे।
  2. मेनू पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के टॉप पर होता है।
  3. पर क्लिक करें: इसे माइक्रोसॉफ़्ट ऑटोअपडेट नाम के एक टूल को ओपन करना चाहिए।
    • यदि आप इस टूल को नहीं देखते हैं, तो अभी इन्स्टाल करने के लिए https://support.microsoft.com/en-us/help/3133674 पर जाएँ: पेज के नीचे तक स्क्रॉल करें और पैकेज डाउनलोड करने के लिए “Microsoft Download Center” के अंतर्गत लिंक पर क्लिक करें।
    • ऑटोअपडेट को ऑटोमेटिकली वर्ड और दूसरे ऑफिस (Office) प्रॉडक्ट को अपडेट करने के लिए Automatically Download और Install को सिलैक्ट करें। यदि आपको अपडेट ऑटोमेटिकली डाउनलोड करने के बजाय इन्स्टाल करने के लिए कहा जाए, तो इसके बजाय Automatically Check को सिलैक्ट करें।
    • वर्ड को मैन्युअली अपडेट रखने के लिए Manually Check को सिलैक्ट करें।
  4. पर क्लिक करें: यदि माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड अपडेट पाए जाते हैं, तो आपको उन्हें इन्सट्रक्शन के साथ अप्लाई करने के लिए वेबसाइट पर लाया जाएगा।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?