आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप क्या देख रहे हैं और सबसे अच्छी वीडियो कौन सी है, यह अपने दोस्तों को बताने के लिए फ़ेसबुक पर वीडियो शेयर करना एक बहुत अच्छा तरीका है! यह शादियों या एक बच्चे के पहले शब्द जैसे महत्वपूर्ण जीवन की घटनाओं को शेयर करने के लिए भी एक बहुत अच्छा तरीका है । आप एक वीडियो के बारे में विशेष जानकारी भी संपादित कर सकते हैं जो इस लेख के अंत में "एक वीडियो की गोपनीयता और सूचना विवरण में संपादन करना" के अनुभाग में बताया गया है ।

विधि 1
विधि 1 का 5:

एक दोस्त की वीडियो पोस्ट को शेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने दोस्त की उस वीडियो को खोजें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं ।
  2. वीडियो पोस्ट करने के लिए "Share Link" पर क्लिक करें ताकि आपके दोस्त उसे देख सकें: वीडियो जानकारी और गोपनीयता सेटिंग्स को संपादित करने के बारे में, इस लेख के अंत में "एक वीडियो की गोपनीयता और सूचना विवरण में संपादन करना" अनुभाग में विस्तार से पढ़ें ।
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपने कंप्यूटर से अपनी व्यक्तिगत वीडियो अपलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. "Add Photos/Video" बटन पर क्लिक करें । यह लिंक पेज के शीर्ष पर, "Update Status" के बाद और "Create Photo Album" से पहले है ।
  2. अपने कंप्यूटर में अपलोड करने के लिए एक वीडियो का चयन करें ।
    • फ़ेसबुक आपको केवल इन फॉर्मेट (format) की वीडियो अपलोड करने की ही अनुमति देगा: 3g2, 3gp, 3gpp, asf, avi, dat, divx, dv, f4v, flv,m2ts, m4v, mkv, mod, mov, mp4, mpe, mpeg, mpeg4, mpg, mts, nsv, ogm, ogv, qt, tod, ts, vob, और wmv । आप फ़ाइल का फॉर्मेट देखने के लिए फ़ाइल पर राइट क्लिक करके विंडोज़ (Windows) में "Properties" और मैक ओएस एक्स (Mac OS X) में "Get Info" का चयन कर सकते हैं । आपको फ़ाइल का फॉर्मेट विंडोज़ में "File Format" के सामने और मैक ओएस एक्स में "Kind" के सामने दिखेगा ।
    • फ़ेसबुक वीडियो के आकार और अवधि को भी सीमित करता है । आप केवल 1 जीबी (GB) तक की वीडियो या फिर 20 मिनट या कम अवधि की वीडियो को ही अपलोड कर सकते हैं ।
  3. जिस फ़ाइल को आप अपलोड करना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें और फिर "Open" पर क्लिक करें ।
  4. वीडियो अपलोड होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन जब वह वीडियो देखने के लिए तैयार हो जाएगी तब फ़ेसबुक आपको सूचित कर देगा ।
विधि 3
विधि 3 का 5:

एक वीडियो का यूआरएल (URL) पोस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वीडियो के यूआरएल का पता लगाएं (आमतौर पर आपके ब्राउज़र के शीर्ष के बार में): यूआरएल को कॉपी करें ।
    • आप यूआरएल को चिन्हांकित करके और उसे राइट क्लिक करके "copy" चुन कर या फिर अपने कीबोर्ड पर CTRL + C दबा कर कॉपी कर सकते हैं ।
  2. फिर "Post" पर क्लिक करें । फिर आप देखेंगे कि आप सीधे फ़ेसबुक से ही वीडियो को चला सकते हैं ।
    • यूआरएल को पेस्ट करने के लिए, आप या तो राइट क्लिक करके "paste" चुन सकते हैं या फिर अपने कीबोर्ड पर CTRL + V दबा सकते हैं ।
विधि 4
विधि 4 का 5:

"शेयर" (Share) सुविधा का उपयोग करके एक वीडियो पोस्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी इच्छा की वीडियो साइट पर वह वीडियो खोजें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं ।
    • यूट्यूब (YouTube) में, वह बटन वीडियो के नीचे लिंक्ड टेक्स्ट (Linked Text) (यानी "Share") के रूप में दिखाई देता है ।
    • डेलीमोशन (DailyMotion) में, बटन वीडियो पर होता है और फ़ेसबुक के चिन्ह के साथ उस बटन का नाम "Facebook" होता है ।
    • यदि आप एक अलग वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको "Share" बटन के समान एक बटन खोजना पड़ सकता है ।
  2. फ़ेसबुक के साथ शेयर करने के लिए दिए गए आवश्यक कदमों का पालन करें ।
    • यूट्यूब में एक ड्रॉप-डाउन (drop-down) सूची दिखाई देगी । नीले और सफेद "f", फ़ेसबुक चिन्ह पर क्लिक करें ।
    • डेलीमोशन में, बस वीडियो के ऊपर मौजूद फ़ेसबुक चिन्ह को क्लिक करें ।
    • अन्य "Share" सुविधाओं के लिए आपको फ़ेसबुक चिन्ह के अन्य संस्करणों पर क्लिक करना हो सकता है ।
  3. फ़ेसबुक में लॉग इन करें और जो भी आप चाहें वह टिप्पणी लिखें ।
  4. आपकी वीडियो पोस्ट कर दी जाएगी और आप उसे फ़ेसबुक के ज़रिए देखने में सक्षम हो जाएंगे ।
विधि 5
विधि 5 का 5:

एक वीडियो की गोपनीयता और सूचना विवरण में संपादन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें

फ़ेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए, आप उसके बारे में अतिरिक्त जानकारी जोड़ सकते हैं । फ़ेसबुक में "Post" पर क्लिक करने से पहले या अन्य वेबसाइटों में "Share" सुविधा का उपयोग करने से पहले, विचार करें कि आप वीडियो के बारे में क्या अतिरिक्त जानकारी जोड़ना चाहते हैं ।

  1. लिखा है, वहां टाइप करके वीडियो के बारे में कुछ लिखें ।
  2. यह चयन करने के लिए कि कौन उस वीडियो को देख सकता है, "Custom" पर क्लिक करें: उदाहरण के लिए, यदि आप "Public" का चयन करते हैं तो इंटरनेट पर कोई भी उस वीडियो को देख सकता है या फिर आप "Friends" पर क्लिक करके उस वीडियो को केवल अपने फ़ेसबुक दोस्तों तक ही सीमित रख सकते हैं ।
  3. जो आइकन नीचे बाईं तरफ़ प्लस चिन्ह के साथ एक व्यक्ति की प्रोफाइल की तरह लगता है, उसपर क्लिक करके वीडियो में लोगों को टैग (Tag) करें: उनका नाम टाइप करें और फिर जब फ़ेसबुक सूची को प्रदर्शित करे तब उस व्यक्ति पर क्लिक करें ।
  4. जो आइकन एक उल्टी बूंद की तरह लगता है, उसपर क्लिक करके वीडियो के साथ एक स्थान जोड़ें: स्थान टाइप करें और जब सूची सामने आए तब उस स्थान पर क्लिक करें ।
  5. यह जोड़ने के लिए कि आप क्या महसूस कर रहे हैं या आप क्या कर रहे हैं, उस आइकन पर क्लिक करें जो एक मुस्कुराते हुआ चेहरे की तरह दिखता है ।
    • फ़ेसबुक के विकल्पों को देखें, जैसे कि "महसूस कर रहा/रही है" या "देख रहा/रही है" । आप फ़ेसबुक द्वारा प्रदान किए गए विकल्पों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं या अपनी खुद की प्रतिक्रिया टाइप कर सकते हैं । उदाहरण के लिए, यदि आप एक विशेष धारावाहिक देख रहे हैं, तो उसका नाम टाइप करें और संभावना है कि फ़ेसबुक उस धारावाहिक को प्रदर्शित करेगा, जिसे आप फिर क्लिक कर सकेंगे । यदि आपने अपने प्रियजन की एक छुट्टी की वीडियो शेयर की है, और आप कुछ ऐसा कहना चाहते हैं कि "मैं अपने परिवार को देख रहा हूं" तो फिर आपको वह सीधे ही टाइप करना होगा । क्योंकि फ़ेसबुक के पास "परिवार" का एक प्रीसेट (preset) नहीं है, आपको प्रीसेट विकल्पों में सबसे नीचे स्क्रॉल करना होगा और अपने विशिष्ट टेक्स्ट पर क्लिक करना होगा (जैसे कि इस उदाहरण में "परिवार") ।
  6. सुनिश्चित करें कि "Post" पर क्लिक करने से पहले आप "Say something about this..." की जांच कर लें ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक फ़ेसबुक अकाउंट
  • इंटरनेट

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?